- जानिए पैंक्रियाटिन क्या है? उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट व इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब हिंदी में | Pancreatin: Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi
- Pancreatin(पैंक्रियाटिन) क्या है? इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है | What is Pancreatin? What is it used for:
- Pancreatin दवाई का इस्तेमाल कैसे करते है? | How to use Pancreatin medicine? :
- पैंक्रियाटिन दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह बाते जरूर पता होनी चाहिए | Before using Pancreatin medicine, you must know these things:
- क्या प्रेगनेंसी या फिर ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पैंक्रियाटिन दवाई का इस्तेमाल करना सुरक्षित हो सकता है? | Is Pancreatin safe to use during pregnancy or breastfeeding?
- Pancreatin दवाई को इस्तेमाल करने के बाद इसके साइड इफेक्ट्स क्या देखने मिल सकते है? | What are the side effects of using Pancreatin medicine?
- कौन कौन सी दवाइयां है जो हम पैंक्रियाटिन दवाई के साथ नही ले सकते है? | Which are the medicines which we cannot take with Pancreatin medicine? :
- क्या Pancreatin दवाई खाने और अल्कोहल के साथ लेना सुरक्षित हो सकती है? |Is it safe to take Pancreatin medicine with food and alcohol?
- Pancreatin Conclusion:
जानिए पैंक्रियाटिन क्या है? उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट व इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब हिंदी में | Pancreatin: Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi
हेलो दोस्तो आज हम आपको Pancreatin के बारे में जानकारी देने वाले है। अगर आप भी Pancreatin के बारे में जानने के लिए यहां पर आए है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। क्युकी आज हम आपको Pancreatin के बारे सभी जानकारी आपके साथ शेयर करनेवाले है।
जैसे की, Pancreatin के फायदे, खुराक और इससे होनेवाले नुकसान के बारे में भी बात करनेवाले है। यही नहीं दोस्तो Pancreatin के बारे में आपको आगे बहुत सारी जानकारी जानने के लिए मिलनेवाली है। पर इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए दोस्तो बिना देरी किए हम Pancreatin के बारे में ज्यादा जानने की कोशिश करते है।
Pancreatin(पैंक्रियाटिन) क्या है? इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है | What is Pancreatin? What is it used for:
दोस्तो पैंक्रियाटिन की सबसे खास बात यह की, इसमें आपको पाचक एंजाइम्स मिलते है। जो हमारे शरीर खाने को पचाने और उसके साथ ही ब्रेकडाउन के लिए बहुत जरूरी होते है। यह तभी काम करते है जब पैंक्रियाज हमारे खाने को पचाने के लिए एक ठराविक मात्रा में पाचक एंजाइम्स को रिलीज नहीं करता है।
कुछ चिकित्सक स्तिथियां हमारे लिए एंजाइम की इस कमी का कारण भी बन सकती है। जैसे की,
- सिस्टिक फाइब्रोसिस
- अग्नाशयशोथ
- अग्नाशयी कैंसर
- अग्नाशय की सर्जरी
इस दवाई का इस्तेमाल स्टेथोरिया नाम की स्तिथि के इलाज के लिए भी किया जाता है।
दोस्तो कुछ ऐसे सप्लीमेंट्स भी होते है, जिसमे हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थ भी होते है। इसलिए आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फिर फार्मासिस्ट से बात करिए।
Pancreatin दवाई का इस्तेमाल कैसे करते है? | How to use Pancreatin medicine? :
दोस्तो आप Pancreatin दवाई को अपने डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही खाने या फिर स्नैक्स के साथ खाइए।
अगर आप इस दवाई को टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर रहे है तो यह जरूर ध्यान रखिए इस दवाई को आपको अपने मुंह में बिलकुल भी नहीं रखना है। क्युकी इससे आपके मसूड़ों और गाल में परेशानी हो सकती है।
पैंक्रियाटिन की खुराक के बारे में अगर हम बात करे तो यह आपको Medical स्तिथि, इलाज और डायट के प्रति आप कितने Sensitive है, इसपर डिपेंड करती है।
अगर आपको इस दवाई का इस्तेमाल कैप्सूल की तरह करना है और अलका इस दवाई को निगलने में दिक्कत हो रही है तो आप इसके पाउडर को अपने खाने या फिर लिक्विड के साथ मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Pancreatin दवाई का ज्यादा फायदा लेने के लिए आप हमेशा इस दवाई को नियमित रूप से उपयोग करिए। साथ ही इस दवाई को आप हमेशा एक ही समय पर लीजिए। अगर आपके डॉक्टर ने आपको कोई खास डाइट प्लान फॉलो करने के लिए कहा है तो आप इस दवाई के बेहतर Results के लिए आप डॉक्टर द्वारा बताई गई डायट प्लान को फॉलो कर सकते है।
यह बात जरूर ध्यान में रखिए की, बिना अपने डॉक्टर की सलाह लिए आप इस दवाई की खुराक को और इसके ब्रांड को मत बदलिए। क्युकी मार्केट में ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट्स अवेलेबल है, जिनमे अलग अलग मात्रा में पाचक एंजाइम्स मिलते है।
अगर आपको स्तिथि ऐसी ही रहती है या फिर बहुत ही खराब हो जाती है तो आप इसके बारे में तुरंत अपने डॉक्टर को बताइए। क्युकी ऐसी स्तिथि में आपको अपने डॉक्टर को बताना और उनकी सलाह लेना बहुत जरूरी है।
पैंक्रियाटिन दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह बाते जरूर पता होनी चाहिए | Before using Pancreatin medicine, you must know these things:
- दोस्तो अगर आपको पैंक्रियाटिन से या फिर किसी और चीज की एलर्जी है तो आप इसके बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताइए। क्युकी इस दवाई में ऐसे निष्क्रिय पदार्थ हो सकते है, जिनका इस्तेमाल करने से आपको एलर्जी या फिर दूसरी समस्या हो सकती है। इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से बात करिए।
- इस दवाई को इस्तेमाल करने से पहले आप एकबार अपने डॉक्टर को आपकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जरूर बताइए। खासकर यह तब बताइए जब आपको कोई गंभीर पैंक्रियाज की कोई सुजन हो या फिर आपको पैंक्रियाज से जुड़ी कोई भी लंबी बीमारी हो।
- सर्जरी होने के बाद आप जो भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे है उसके बारे में आप अपने डॉक्टर या फिर डेंटिस्ट को जरूर बताइए।
क्या प्रेगनेंसी या फिर ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पैंक्रियाटिन दवाई का इस्तेमाल करना सुरक्षित हो सकता है? | Is Pancreatin safe to use during pregnancy or breastfeeding?
महिलाओ को प्रेगनेंसी या फिर ब्रेस्टफीडिंग के दौरान Pancreatin दवाई का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर इसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी अवेलेबल नही है। इसलिए हम आपको इसके बारे में ज्यादा जानकर नही दे सकते है।
हम आपको यही सलाह देंगे की, आप इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को इस दवाई के फायदे और नुकसान के बारे में एक जरूर पूछ लीजिए।
पैंक्रियाटिन ब्रेस्टमिल्क में मिलती है की नहीं इसके बारे में भी अभी तक कोई जानकर प्राप्त नहीं है। इसलिए आपको हम यही सलाह देंगे की, आप ब्रेस्टफीडिंग करने से पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में जरूर पूछिए।
Pancreatin दवाई को इस्तेमाल करने के बाद इसके साइड इफेक्ट्स क्या देखने मिल सकते है? | What are the side effects of using Pancreatin medicine?
इस दवाई को अगर आप इस्तेमाल करते है तो आपको पेट में दर्द/खिंचाव या फिर कहे तो मिचली हो सकती है। अगर आपको यह Side Effects बने रहते है और आपकी स्तिथि बहुत ही खराब हो जाती है तो आप इसके बारे में तुरंत अपने डॉक्टर को बताइए या फिर फार्मासिस्ट को बताइए।
आपके डॉक्टर ने Pancreatin दवाई का प्रिस्क्राइब किया है क्युकी वह जानते है की, इस दवाई के नुकसान से भी ज्यादा इस दवाई के फायदे ज्यादा होते है। इस दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग मौजूद है जो इस दवाई का इस्तेमाल करते है पर उन्हे अभी तक इस दवाई से कोई भी Side Effect नहीं हुआ है।
हमने आपको नीचे कुछ Side Effects बताए है। अगर आप में से किसी को भी यह Side Effects होते है तो आप इसके बारे में अपने डॉक्टर को तुरंत बताइए। जैसे की,
- पेट में आराम न मिलना।
- यूरीन पास करते वक्त दर्द महसूस होना।
- जोड़ो में दर्द महसूस होना।
हमने आपको ऊपर जितने भी साइड इफेक्ट्स बताए है वह अगर आपको होते है या फिर वह गंभीर रूप धारण करते है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताइए।
दोस्तो अगर आपको पैंक्रियाटिन के इस्तेमाल से कुछ भी एलर्जिक Reactions दिखाई देती है तो आप तुरंत मेडिकल सहायता लीजिए। हमने आपको नीचे कुछ रिएक्शन बताई है जो इस दवाई के इस्तेमाल से आपको हो सकती है। जैसे की,
- चकते पद सकते है।
- खुजली हो सकती है।
- चेहरे, जीभ या फिर गले में सूजन आ सकती है।
- सांस लेने में दिक्कत महसूस हो सकती है।
ऊपर बताई गई Reactions अगर गंभीर रूप लेती है तो आप तुरंत मेडिकल सहायता लीजिए और इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताइए। क्युकी ऐसी स्तिथि में ज्यादा रहना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
दोस्तो सभी लोगो को ऐसे Side Effects महसूस नहीं होते है। इसलिए आप ज्यादा टेंशन मत लीजिए। साथ ही हमने आपको यहां पर कुछ ही Side Effects बताए है। अगर आपको इन Side Effects को लेकर कोई भी परेशानी है तो आप इसके बारे में अपने डॉक्टर से बात कर सकते है।
कौन कौन सी दवाइयां है जो हम पैंक्रियाटिन दवाई के साथ नही ले सकते है? | Which are the medicines which we cannot take with Pancreatin medicine? :
दोस्तो अगर आप अभी कोई दवाई का इस्तेमाल कर रहे है तो Pancreatin दवाई इसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जिससे दवाई की एक्शन प्रभावित हो सकती है या फिर इसके आपको गंभीर Side Effects देखने के लिए मिल सकते है।
इसलिए उन सभी चीजों को रोकने के लिए आप अपनी सभी दवाइयों की एक लिस्ट बनाइए और उस लिस्ट को अपने डॉक्टर को दिखाइए। अगर आप जो दवाईयां ले रहे है, उनके साथ यह दवाई रिएक्शन करती है तो इसके बारे में आपके डॉक्टर आपको जानकारी दे देंगे।
खुद की सुरक्षा को देखते हुए आप बिना अपने डॉक्टर से पूछे किसी भी दवाई का सेवन करना शुरू मत करिए और साथ ही किसी भी दवाई को लेना बंद मत करिए। साथ ही आप उन दवाई को खुराक को भी मत बदलिए।
दोस्तो हमने आपको नीचे कुछ दवाइयां बताई है, जिनके साथ Pancreatin दवाई रिएक्शन कर सकती है।
- ऐकर्बोस
- मिगलिटोल
- विटामिन
- हर्बल प्रोडक्ट्स
क्या Pancreatin दवाई खाने और अल्कोहल के साथ लेना सुरक्षित हो सकती है? |Is it safe to take Pancreatin medicine with food and alcohol?
अगर आप Pancreatin(पैंक्रियाटिन) को कैप्सूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे है और इसको निगलने में आपको तकलीफ हो रही है तो कैप्सूल को खोल सकते है और उसकी पाउडर को अपने खाने में या फिर किसी तरल पदार्थ के साथ मिलाकर खा सकते है। आप इस दवाई को खाने और नाश्ते के साथ ले सकते है।
Pancreatin Conclusion:
दोस्तो आपको Pancreatin क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या होते है यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कॉमेंट के थ्रू जरूर बताइए। साथ ही अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो या फिर इसमें बताई गई सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल आप अपने दोस्तो और फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए।
अगर इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी या फिर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है। हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।