जानिए एस्पिरिन क्या है? उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट व इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब हिंदी में | What is Aspirin its Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Puneet Boora
Dr. Puneet Boorahttp://goodswasthya.com
Dr. Puneet Boora holds a Doctorate in Pharmacy (Pharm D) degree and have at least 1.5 years of writing experience in Health and Medicine related domains. He was a former writer for pharma magazines and articles. His hobbies including cricket, table tennis, and other sports. He is well known for his work in medicine dispensing and medical checkups. He prefers his work more and always tries to learn new therapeutic ways of medication dispensing.डॉ. पुनीत बोरा के पास फार्मेसी में डॉक्टरेट (फार्म डी) की डिग्री है और स्वास्थ्य और चिकित्सा से संबंधित डोमेन में कम से कम 1.5 वर्ष का लेखन अनुभव है। वह फार्मा पत्रिकाओं और आर्टिकल्स के पूर्व लेखक थे। क्रिकेट, टेबल टेनिस और अन्य खेल खेलना उनका शौक है। वह दवा वितरण और चिकित्सा जांच में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। वह अपने काम को अधिक पसंद करते हैं और हमेशा दवा वितरण के नए चिकित्सीय तरीके सीखने की कोशिश करते हैं।
What is Aspirin In Hindi Table Of Content:-

जानिए Aspirin क्या है? उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब हिंदी में | What is Aspirin its Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Aspirin क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करे : दोस्तो आज हम आपको Aspirin टैबलेट के बारे में जानकारी देने वाले है। अगर आपको भी इस टैबलेट के बारे में जानकारी जानने थी तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। क्युकी आज हम आपको एस्पिरिन टैबलेट से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ Share करने वाले है। तो चलिए दोस्तो बिना कोई देरी किए हम एस्पिरिन टैबलेट के बारे में जानते है।

Aspirin क्या है? | What is Aspirin in Hinndi ?
image source :- https://www.canva.com/

एस्पिरिन क्या है? | What is Aspirin in Hindi?

Aspirin एक कॉमन दवाई है, जिसे डॉक्टर्स लिखकर देते है। इस दवाई का इस्तेमाल एजाइना के इलाज के लिए किया जाता है। साथ ही अगर अलका कभी बुखार हो जाता है या फिर दिल का दौरा पड़ता है तो यह दवाई दी जाती है। इसके अलावा एस्पिरिन मेडिसिन का इस्तेमाल कुछ अन्य समस्याओं के लिए भी किया जाता है।

डॉक्टर्स इसकी खुराक आपकी Age, Gender और आपके स्वास्थ्य की पिछली जानकारी देख कर देते है। इस खुराक जो मरीज है उनकी परेशानी और दवा देने के तरीके पर ज्यादा निर्भर करती है। इसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

इस दवाई के जो दुष्परिणाम है, उनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है। साथ ही आपको बतादे की, इस दवाई के Side Effects ज्यादा देर एक नही रहते है।

सबसे अच्छी बात यह है की, जब आपका इलाज खत्म हो जाता है तो इसके Side Effects भी खत्म हो जाता है। अगर इसके Side Effects बहुत ही ज्यादा बिगड़ जाते है या फिर लंबे समय तक बने रहते है तो आप इसके बारे में Doctor को बता सकते है।

जब आप गाड़ी चलानेवाले हो तो Aspirin का इस्तेमाल मत कीजिए। क्युकी गाड़ी चलाते वक्त एस्पिरिन को लेना खतरनाक हो सकता है। साथ ही इसकी आपको लत भी लग सकती है।

एस्पिरिन सबसे ज्यादा इन बीमारियों में काम आती है | Uses of Aspirin in Disease

  • Aspirin का इस्तेमाल बुखार कम करने के लिए किया जाता है।
  • अगर आपके जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द है तो उसे कम करने के लिए भी Aspirin दवाई का इस्तेमाल किया जाता है।
  • Rheumatoid Arthritis (रूमेटाइड आर्थराइटिस)
  • Osteoarthrite (ऑस्टियोआर्थराइटिस)
  • खून का अगर थक्का जमता है तो उसे ठीक करने के लिए भी Aspirin का इस्तेमाल किया जाता है।
  • Kawasaki disease (कावासाकी रोग)
  • अगर आपके टांगो में दर्द हो रहा है या फिर आपको Weakness महसूस हो रहा है तो इसके लिए भी आपको Aspirin दी जाती है।
  • Migraine (माइग्रेन)
  • कभी कभी अचानक से सिरदर्द चालू होता है। तो उसे कम करने के लिए भी Aspirin दवाई को दिया जाता है।
  • दिल का दौरा पड़ने पर एस्पिरिन इस्तेमाल में आती है।
  • Heart Fail होने पर भी एस्पिरिन को इस्तेमाल में लाया जाता है।
  • एनजाइना होने पर भी Aspirin दी जाती है।
  • स्ट्रोक हो जाता है तो भी एस्पिरिन दी जाती है।
  • अगर आपको कही पर भी दर्द महसूस हो रहा है तो Aspirin दी जाती है।
  • प्रीक्लेम्पसिया और एक्लेम्पसिया होने पर भी एस्पिरिन का इस्तेमाल होता है।

एस्पिरिन के Side Effects क्या होते है? | Aspirin Side Effects in Hindi

Scientist ने जब एस्पिरिन के ऊपर रिसर्च की थी तो उन्हे इसके निम्न Side Effects देखने को मिले थे। हमने आपको नीचे Aspirin के कुछ साइड इफेक्ट्स बताए है, जिन्हे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्कम्फर्ट।
  • मतली या उलटी होना।
  • खाना अपचन होना।
  • पेट में सूजन होना।
  • रक्त के प्लेटलेट में कमी पड़ना।
  • आंत्र अल्सर होना।
  • हल्का सा पेट दर्द शुरू होना।
  • सीने में हल्की सी जलन महसूस होना।
  • दिल की धड़कन अनियमित होना।
  • एसिड रीफ्लक्स
  • थोड़ा सा कब्ज होना।
  • त्वचा पर थोड़े से चकत्ते उठना।
  • त्वचा कभी कभी पीली पड़ जाती है।
  • ब्रोन्कोस्पासम।
Aspirin के Side Effects क्या होते है? | Side Effects of Aspirin
image source :- https://www.canva.com/

अगर आपको यह बीमारियां है तो आप एस्पिरिन ना ले| Precautions of Aspirin Tablet in Hindi

हमने आपको नीचे कुछ बीमारियां बताई है। अगर आपको नीचे में से कोई भी बीमारी है तो आप Aspirin को मत लीजिए। क्युकी इससे अगर आपकी जो स्तिथि है वह ज्यादा भड़ने की संभावनाएं है। अगर आपके डॉक्टर आपको ऐसी स्तिथि में एस्पिरिन लेने के लिए खेते है तो ही आप इस दवाई का इस्तानल करिए।

  • अगर आपको किसी चीज की एलर्जी है तो आप Aspirin का इस्तेमाल मत कीजिए।
  • रक्तस्राव है तो भी aspirin का इसेमल मत कीजिए।
  • कुछ लोगो को दमा जैसी बीमारियां भी होती है। अगर आप में से किसी को दमा है तो आप Aspirin मत लीजिए।
  • गाउट है तो भी आप इसका इस्तेमाल मत कीजिए।
  • रेये सिंड्रोम है तो भी आप इसका इस्तेमाल मत करिए।
  • पेट में अल्सर होगा तो आप इसका इस्तेमाल मत कीजिए।
  • Glucose-6-Phosphate Dehydrogenase Deficiency
  • लिवर रोग कुछ लोगो को होता है। अगर आपको है तो आप इसका इस्तेमाल न ही करे तो आपके लिए अच्छा है।
  • गुर्दे की बीमारी होगी तो आप Aspirin का इस्तेमाल मत कीजिए।

Aspirin के खाना और शराब के साथ होनेवाले दुष्परिणाम? | Can We consume Aspirin with Alcohol in Hindi?

दोस्तो आप में से बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे यह सवाल अक्सर आता है की, क्या अगर हम Aspirin को कुछ खाने के पदार्थो के साथ लेंगे तो इसके कुछ दुष्परिणाम देखने के लिए मिल सकते है क्या? तो इसका जवाब है की इस पर रिसर्च की गई थी।

Research में इसपर कुछ हासिल ना होने के कारण इसके बारे में कुछ भी बता नहीं सकते है, की खाने के साथ Aspirin लेते है तो इसके कुछ दुष्परिणाम देखने के लिए मिल जाएंगे।

Aspirin लेने के बाद शराब पीना अच्छा हो सकता है क्या? ऐसा सवाल भी कुछ लोगो को बहुत बार सताता है। इसलिए आपको बता दे की, इसके बारे में भी कोई Research Available नहीं है, इसलिए एस्पिरिन लेने के बाद शराब पी सकते है क्या इसके बारे में कुछ भी नही कह सकते है।

आपके लिए हमारा Suggestion एक ही रहेगा की, Aspirin लेने के बाद शराब लेनी है की, इसके बारे में आप Doctor से सलाह लेंगे तो आपके लिए बेहतर होगा। क्युकी डॉक्टर के अलावा आपको कोई अच्छी सलाह नहीं दे पाएंगे।

क्या एस्पिरिन की लत लग सकती है? | Can a person get addicted to Aspirin?

ऐसा तो नहीं है की, Aspirin की लत लगती है। पर जब भी आपको Aspirin लेनी हो तो आप Doctor से जरूर बात करले। डॉक्टर आपको एस्पिरिन के बारे में अच्छे से बताएंगे भी और एक अच्छी सलाह भी दी पाएंगे।

क्या एस्पिरिन खाने से हमारी लिवर को परेशानी हो सकती है? | Can Aspirin reacts or harm our Liver?

ऐसा नहीं है की, एस्पिरिन खाने से आपके लिवर को नुकसान होगा। Aspirin Safe है। इसलिए एस्पिरिन को खाने से आपके लिवर को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। साथ ही आपकी लिवर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा।

क्या एस्पिरिन लेने के बाद गाड़ी चलाना या फिर किसी मशीन पर काम करना सही है? | Can We Drive or use Heavy Machinery after consuming Aspirin?

Aspirin लेने के बाद आपको नींद आने की संभावना तो नही है। फिर आप अपने स्वास्थ्य को देखते हुए। जब भी आप गाड़ी चलाई या फिर किसी मशीन पर काम करे तो उस काम को आराम से करिए।

क्या एस्पिरिन को लेना सुरक्षित होगा? | How Safe to Use Asprin Tablet?

जी हां! आप Aspirin खा सकते है। साथ ही यह बिल्कुल सुरक्षित है। पर आप Aspirin को खाने से पहले Doctor की सलाह जरूर लें। ताकि आपको आगे चल कर किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

और पढ़े :- Alprazolam in Hindi – अल्प्राजोलम के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट?

क्या मानसिक समस्यायों के इलाज में एस्पिरिन ले सकते है? | Can We consume Aspirin in Mental Illness?

मस्तिष्क विकारों में Aspirin ठीक से काम नही कर पाती है। इसलिए आप ऐसे विकारों के इलाज में Aspirin ना ही ले तो आपके लिए बेहतर है।

एस्पिरिन के ज्यादा इस्तेमाल से क्या वजन बढ़ सकता है? | Aspirin Increases Your Weight?

तो आपको बतादे की, Aspirin खाने आपका थोड़ा सा भी वजन नहीं बढ़ता है। साथ ही Aspirin खाने से वजन बढ़ता है ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है, इसलिए कुछ कह नहीं सकते है। दोस्तो अगर फिर भी Aspirin को खाने के बाद आपका वजन बढ़ने लगा है तो आप अपने Doctor को बता सकते है।

क्या एस्पिरिन खाने से आपका पेट खराब हो सकता है? | Aspirin Causes Stomach Pain?

जी हां! Aspirin खाने से आपका पेट खराब होने Chances बहुत ज्यादा है। क्युकी यही इसका हानिकारक प्रभाव है। Aspirin दवाई को खाने के बाद अगर आपका पेट बहुत ही ज्यादा दुखता है तो आप Doctor को बताइए।

क्या हम सिरदर्द के लिए Aspirin दवाई ले सकते है? :

क्या हम सिरदर्द के लिए एस्पिरिन दवाई ले सकते है? | Use of Aspirin in Headache

जी हां! अगर अगर आपको कभी सिरदर्द होता है तो आप उसे मिटाने के लिए Aspirin का इस्तेमाल कर सकते है। क्युकी Aspirin खाने से सिरदर्द पूरी तरीके से गायब हो जाता है। हालाकि अभी तक यह नहीं पता चला है की, Aspirin सिरदर्द को कम कैसे करती है।

क्या हम दांत का दर्द कम करने के लिए एस्पिरिन खा सकते है? | Can we use Aspirin in Tooth Ache

वैसे तो दांत के दर्द से छुटकारा पाने के लिए बहुत सारी Medicines Available है। साथ ही दांत का दर्द भागने के लिए Aspirin नहीं खाते है। पर अगर आपको कोई Medicines Available नहीं मिल रही है और आपको दांत के दर्द से तुरंत राहत पानी है तो आप Aspirin का इस्तेमाल कर सकते है। दांत के दर्द से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर अलका Aspirin के बदले दूसरी दवाइया खाने के लिए देते है।

Aspirin Conclusion:

दोस्तो आपको यह Aspirin क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करे कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताए। साथ ही अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो या फिर इस आर्टिकल से आपको एक अच्छी जानकारी हासिल हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Social Media पर जरूर Share करिए।

अगर आपको इस आर्टिकल से Related कोई भी Question हो तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपके Question का Answer देने की पूरी कोशिश करेंगे।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This