Home स्वास्थ्य स्वास्थ्य समस्या A - Z Hepatitis A क्या होता है – जानिए हेपेटाइटिस ए के लक्षण, कारण...

Hepatitis A क्या होता है – जानिए हेपेटाइटिस ए के लक्षण, कारण बचाव और इलाज? | What is Hepatitis A? Its Symptoms, Causes, Prevention, and Best Treatments In Hindi

0
Hepatitis A क्या होता है - जानिए हेपेटाइटिस ए के लक्षण, कारण बचाव और इलाज? | What is Hepatitis A? Its Symptoms, Causes, Prevention, and Best Treatments In Hindi
Hepatitis A in Hindi Table Of Content :-

Hepatitis A क्या होता है – जानिए हेपेटाइटिस ए के लक्षण, कारण बचाव और इलाज? | What is Hepatitis A? Its Symptoms, Causes, Prevention, and Best Treatments In Hindi

नमस्कार सभी लोगों का स्वागत है, हमारे ब्लॉग में आज हम आपके लिए बहुत ही बेहतरीन पोस्ट लेकर आए हैं जैसे कि आपको पता ही है, कि आज के समय में ज्यादातर सभी लोगों की ही जीवन शैली बहुत खराब हो चुकी है, जिसके कारण से उन्हें अक्सर किसी न किसी बीमारी का सामना करना ही पड़ता है आज के समय में लीवर के रोग व्यक्तियों को बहुत ही ज्यादा होने लगे हैं, और वह इन लोगों से लड़ नहीं पाते जिसके कारण उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है हम आपको लीवर की एक ऐसी ही बीमारी का नाम बताएंगे, जिसका नाम है Hepatitis

A आज के समय में यह बीमारी लोगों में बहुत ही आम बीमारी है।

आज इस पोस्ट के द्वारा अब यही जानेंगे कि :-

  • Hepatitis A Kya Hai?
  • Hepatitis A के चरण?
  • Hepatitis A के लक्षण?
  • Hepatitis A के कारण?
  • Hepatitis A Kaise Falta Hai?
  • Hepatitis A Se Bachne Ke Upay?
  • Hepatitis A का परीक्षण?
  • Hepatitis A Ka ilaj?

हेपेटाइटिस ए के कितने चरण होते हैं – Stages Of Hepatitis A In Hindi?

तीव्र चरण (First Stage)

जब आपको यह बीमारी होती है, तो शुरुआत के 6 महीनों में तकलीफ बहुत ही ज्यादा तीव्र होती हैं और इसके लक्षणों के रूप में आपको थकान तथा भूख की कमी चमड़ी के रोग और आंखों का पीला पड़ना आदि हो सकते है यदि आपका इम्यून सिस्टम अच्छा है तो अधिकतर मामलों में तो कुछ ही सप्ताह में इसके लक्षण खत्म हो जाते हैं। परंतु इस बीमारी को हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी नहीं रोक सकती बस वह इसको कुछ दिनों तक टाल सकती है।

क्रॉनिक चरण(Chronic Stage)

बहुत से लोग जिन्हें इस बीमारी का इंफेक्शन हो जाता है, तो उनके शरीर में बीमारी अपना घर बना लेती है और उन्हें इस बीमारी के लक्षण नजर आने में सालों साल लग जाते हैं, परंतु इसकी शुरुआत लीवर में सूजन से हो जाती है और बाद में यकृत की कोशिकाएं भी मरने लगती हैं, यह बीमारी ज्यादातर 15 से 20 साल बाद ही अपना असर दिखाना शुरू करती है।

लिवर सिरोसिस(Liver Cirrhosis)

जब इस बीमारी के कारण स्वस्थ यकृत उत्तर को का स्थान स्थाई रूप से गांव वाले उत्तक ले लेते हैं, तो हमारे शरीर में यकृत को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है और इसके चलते हमारे शरीर में ग्रास नली की नसों में से खून भी बहने लगता है साथ ही जब उत्तर हमारे शरीर के भीतर से विषैले पदार्थों को नहीं निकाल पाते, तो वह खून में भी भूल जाते हैं और हमारे मस्तिष्क को भी क्षति पहुंचा सकते हैं।

अंतिम चरण(Last Stage)

यदि आपको हेपेटाइटिस ए की बीमारी बहुत पुरानी है, तो इसके कारण आपका लीवर खराब हो जाता है, जिसके कारण लीवर का कैंसर भी हो सकता है और आपकी मृत्यु भी हो सकती है, इस बीमारी के अंतिम चरण में आपको डॉक्टर किसी भी हाल में नहीं बचा सकते। बस वह आपको कुछ ऐसी दवाइयां जरूर दे सकते हैं, जो कि आपका दर्द कम कर सकें इस बीमारी के अंतिम चरण में आपको भूख भी नहीं लगती और पेट में सूजन आ जाती है, तथा विचित्र विचित्र से विचार आने लगते हैं, और इसके साथ-साथ आपके मस्तिष्क तथा तंत्रिका तंत्र भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।

Hepatitis A Ke Lakshan – Symptoms Of Hepatitis A In Hindi?

अब हम आपको यह बताएंगे कि हेपेटाइटिस ए के क्या लक्षण होते हैं? इस बीमारी के बहुत से लक्षण हैं जो कि इस प्रकार हैं:-

  • यह बीमारी होने पर आपको बहुत ज्यादा थकान होती है, और यहां तक कि आपको इतनी ज्यादा थकान होती है कि आप बिस्तर से उठना भी पसंद नहीं करेंगे और आपका कुछ भी काम करने में मन नहीं लगेगा।
  • यदि आप का मूत्र बहुत ही गाढे़ पीले रंग का आ रहा है तो भी यह इसी बीमारी का लक्षण हो सकता है इसीलिए आपको तुरंत ही जांच करवानी चाहिए।
  • यदि आपको पीले रंग के मूत्र के साथ-साथ उल्टियां भी लगी हुई है, तो भी वह इसी बीमारी का लक्षण होता है।
  • यदि आपको भूख भी बहुत ज्यादा कम लग रही है तो भी वह हेपेटाइटिस ए के लक्षण है।
  • इस बीमारी के लक्षण के रूप में आपको बहुत ज्यादा पेट दर्द भी हो सकता है, और विशेष रुप से जहां आपका लीवर होता है वहां पर आपको बहुत ज्यादा दर्द हो सकता है।
  • इस बीमारी के लक्षण के रूप में है आप को हल्का बुखार भी हो सकता है, और इसके साथ-साथ आपके जोड़ों में भी बहुत ज्यादा दर्द हो सकता है।
  • हेपेटाइटिस ए के लक्ष्मण के रूप में आपकी त्वचा तथा आंखें भी पीली पड़ सकती है, क्योंकि जब हमारे लीवर में कमजोरी आती है या फिर हमें लीवर से संबंधित कोई बीमारी हो जाती है, तो उसके कारण हमारे पूरे शरीर में भी कमजोरी आने लगती है।

Hepatitis A Ke Karan – Causes Of  Hepatitis A In Hindi?

अब हम आपको इस बीमारी के कुछ कारण बताएंगे जिनकी वजह से यह बीमारी फैलती है :-

  • यदि आप दूषित पानी पीते हैं तो उसके कारण भी आपको हेपेटाइटिस ए ही बीमारी हो सकती है, क्योंकि जब वह दूषित पानी हमारे शरीर में जाता है तो वह लीवर के इंफेक्शन को जन्म देता है, और उसी के कारण हेपेटाइटिस ए भी हो सकता है।
  • यदि आप किसी को दूषित तालाब में नहा रहे हैं, और नहाते वक्त आपके मुंह के द्वारा दूषित पानी लीवर में चला जाता है, तो उसके कारण भी आपको यह बीमारी हो सकती है।
  • यदि आप मछली खा रहे हैं और वह मछली किसी दूसरी तालाब में रहती थी, तो आपको इस प्रकार की मछली खाने से भी हेपेटाइटिस ए रोग हो सकता है इसीलिए आप जब भी मछली का सेवन करते हैं, तो मछली को काटकर बिल्कुल अच्छे से धोना चाहिए जिसके कारण दूषितपन दूर हो सके।
  • यदि आप किसी के साथ यौन संबंध बना रहे हैं, और वह व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित है, तो फिर आप भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।
  • यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के हाथों से भोजन करते हैं, जो कि शौचालय के बाद अपने हाथ ही ना धोता हो, तो इस प्रकार भी आपको हेपेटाइटिस ए रोग हो सकता है, और यदि आप भी खाना खाने से पहले अच्छे से अपने हाथ नहीं धोते, तो उसके कारण इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

हेपेटाइटिस ए का खतरा कब बढ़ जाता है – When does the risk of hepatitis A increase?

  • यदि आपको खून के थक्के की बीमारी है तो भी आपके शरीर में इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है जैसे कि हीमोफीलिया बीमारी ( Hemophilia disease )
  • यदि आप इंजेक्शन वाले अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं, तो भी आपको इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। और इसके अतिरिक्त भी यदि आप कोई खतरनाक ड्रग्स का सेवन करते हैं तो भी आपको हेपेटाइटिस ए होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।
  • यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रह रहे हैं जिसे हेपिटाइटिस ए है और यदि आप उस व्यक्ति का झूठा खाते हैं तो फिर 90% संभावना है कि आपको भी यह रोग हो जाए।
  • यदि आप एचआईवी पॉजिटिव है तो भी आपको इस रोग के होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
  • यदि आप एक पुरुष हैं और आप पुरुष होकर भी किसी अन्य पुरुष के साथ यौन संबंध बनाते हैं, तो उसके कारण भी आपको हेपेटाइटिस ए ही बीमारी हो सकती है।

Hepatitis A Se Bachne Ke Upay – Prevention Of Hepatitis A In Hindi?

  • यदि आप हेपेटाइटिस ए से बचना चाहते हैं, तो सबसे पहला तरीका तो यह है, कि आप हेपेटाइटिस ए की वैक्सीन ले सकते हैं।
  • हेपेटाइटिस एक ही वैक्सीन में दो टीके शामिल होते हैं, और यह टीके 6 से 12 महीने के अंतराल पर लगाए जाते हैं यदि आप किसी ऐसे देश की यात्रा भी कर रहे हैं जो कि ज्यादा स्वच्छ नहीं है, तो आपको इस परिस्थिति में 2 सप्ताह पहले ही हेपेटाइटिस ए का टीका लगवा लेना चाहिए क्योंकि यदि आप हेपेटाइटिस ए का टीका लगवा लेते हैं। तो फिर आप इस रोग से बचे रहेंगे यदि आप संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो भी आपको इस बीमारी का खतरा नहीं रहेगा।
  • यदि आप टॉयलेट जाते हैं तो आपको अच्छे हैंड वॉश से अपने हाथ धोने चाहिए। और आपको किसी ऐसे हैंड वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि कीटाणुओं को मार सके।
  • आप जब भी खाना खाते हैं तो आपको खाना खाने से पहले अच्छे से अपने हाथ धोने चाहिए। क्योंकि दिन भर हम बहुत ही अच्छी चीजों को छूते हैं जिन पर बहुत सारा बैक्टीरिया जमा होता है, और फिर वह बैक्टीरिया मारे हाथों में आ जाता है इसीलिए खाना खाने से पहले हाथों को जरूर धोए।
  • यदि आप सब्जी मंडी में सब्जियां या फिर फल खरीदने जाते हैं, तो वहां पर किसी भी खुले हुए फल को ना खाएं, इस प्रकार भी आपको हेपेटाइटिस एक ही बीमारी हो सकती है।
  • यदि आप सड़क किनारे किसी भी ठेली पर भोजन करते हैं, तो भी आपको यह बीमारी हो सकती है क्योंकि सड़क किनारे थैलियों पर बहुत से ऐसे लोग आते हैं जो कि बिना हाथ धोए ही खाना भी खाते हैं, और उनके द्वारा झूठे किए गए बर्तन भी अच्छे से नहीं माने जाते और उन्हीं बर्ताव में आपको खाना दिया जाता है, इसीलिए सड़क किनारे थैलियों पर खाना खाने से बचें।

Hepatitis A का परीक्षण – Diagnosis Of Hepatitis A In Hindi?

  • यदि आप अपने शरीर में इस बीमारी का कोई भी लक्षण देखते हैं, तो इस परिस्थिति में आपको तुरंत ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए, और डॉक्टर आपके रक्त के द्वारा इस बीमारी का परीक्षण करता है, क्योंकि रक्त के माध्यम से ही वायरस की मौजूदगी का पता लगाया जा सकता है।
  • परंतु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनमें हेपेटाइटिस ए के सिर्फ कुछ ही लक्षण दिखाई देते हैं, और पीलिया का भी कोई संकेत नहीं दिखाई देता परंतु यदि आपके शरीर में हेपेटाइटिस ए का कोई भी लक्षण ना दिखाई दे, तो फिर शारीरिक परीक्षण के माध्यम से हेपेटाइटिस ए का निदान करना मुश्किल हो जाता है, इस परिस्थिति में हेपेटाइटिस ए का निदान नहीं हो पाता, और इस परिस्थिति में इस बीमारी के कारण जटिलताएं और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं।
image source :- https://www.canva.com/

यह भी पढ़े :- Hepatitis C क्या है जानिए इसके कारण लक्षण और कारगर उपचार

Hepatitis A Ka ilaj – Treatment Of Hapatitis A In Hindi?

  • हेपेटाइटिस ए की बीमारी का कोई विशेष इलाज नहीं होता, आपका शरीर हेपेटाइटिस ए की बीमारी को स्वयं ही ठीक करता है। अधिकांश मामलों में तो आपका शरीर लीवर को सिर्फ 6 महीनों में ही खुद ठीक कर लेता है।
  • हेपेटाइटिस ए सें संक्रमित रोगियों को पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिए। क्योंकि वह पूरा दिन थका हुआ महसूस करते हैं, और उनके शरीर में उर्जा की भी कमी रहती है।
  • हेपेटाइटिस ए के रोगियों को खाना खाने में बहुत परेशानी होती है। इसीलिए वह है छोटी छोटी मात्रा में खाना खाने का प्रयास करें, और इस बीमारी के रोगियों को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व का सेवन करना चाहिए पोषक तत्व का मतलब यह है कि फलों का जूस पीना चाहिए, और दूध पीना चाहिए और इसके साथ-साथ पानी भी पर्याप्त मात्रा में पीना चाहिए।
  • हेपेटाइटिस ए के रोगियों को धूम्रपान तथा शराब का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि धूम्रपान तथा शराब का सेवन करने से आपको लीवर की और भी ज्यादा समस्या हो सकती है।
  • सुबह के समय आपको पार्क में थोड़ी देर के लिए शेयर करनी चाहिए और लंबी लंबी सांसे लेनी चाहिए।

Hepatitis A Conclusion:-

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको हेपेटाइटिस ए के बारे में विस्तार से बताया है, कि Hepatitis A Ke Lakshan तथा Hepatitis A Kya Hota Hai, Hepatitis A Kyu Hota Hai, Hepatitis A Kaise Falta Hai, Hepatitis A Se Bachne Ke Upay और Hepatitis A Ka ilaj? यदि आप भी आपको हेपेटाइटिस ए से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है, तो आप कमेंट सेक्शन में अवश्य पूछें हम आपको उसका जवाब जरूर देंगे। धन्यवाद

NO COMMENTS

Exit mobile version