Home दवा और इलाज अंग्रेजी दवा A - Z Clobetasol Cream: क्लोबेटासोल क्रीम के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट?...

Clobetasol Cream: क्लोबेटासोल क्रीम के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Clobetasol Cream: Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

0
Clobetasol Cream – क्लोबेटासोल क्रीम के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Clobetasol Cream – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi
Clobetasol Cream In Hindi Table Of Content:-

Clobetasol Cream In Hindi: इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे Clobetasol क्या है, इसके फायदे, side effects और उपयोग करने के आसान तरीके के बारे में। |What is Clobetasol Cream Its uses, best benefits and side effects in Hindi

 आपने इस दवाई का कई बार प्रयोग किया होगा, लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे इसके विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में, जिसमें हमने Clobetasol Cream से संबंधित जिन विषयों की आपको आवश्यकता है उसके बारे में जिक्र किया है।

• Clobetasol cream full information in Hindi.

• Clobetasol kis bimari ke liye hai?

• Clobetasol cream ke fayde kya hai?

• Clobetasol इस्तेमाल करने के तरीके क्या है?

• Clobetasol में प्रयोग किए जाने वाली सामग्री।

• Clobetasol cream ke side effects kya hai?

• Clobetasol के प्रयोग करने पर किन सावधानियों को बरतना आवश्यक है?

• Clobetasol दवाइयों के नकारात्मक प्रभाव क्या है?

किन बीमारियों के होने पर Clobetasol का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

image source :-https://www.canva.com/

Clobetasol kya hai? – what is Clobetasol in Hindi?

Clobetasol Cream एक बहुत अधिक शक्ति वाली मजबूत कॉर्टिकोस्टेरॉइड होता है। इसका मुख्य कार्य शरीर में पैदा होने वाले सूजन के रसायनों के क्रियाओं को कम करता है। इस दवा का उपयोग विविन्न रोगों में उपचार के लिए किया जाता है जैसे- एक्जिमा,चकत्ते, त्वचासोथ,छालरोग, एलर्जी  जैसी त्वचा में होने वाले परिवर्तन के कारण उत्पन सूजन खुजली और लालिमा के उपचार में काम करता है। क्लोबेटासोल कई ऑटोइम्यून जैसी बीमारियों के उपचार में काम करती है जैसे एलोपेसिया एरिटा, लीचेन स्क्लेरोसस विटिलिगो,लीचेन प्लेनस। यह दवा उन रोगियों के लिए अनुसंशित नही है जिनकी एलर्जी की ज्ञात पहले से हो। इस दवा को 12 बर्ष के कम उम्र के बच्चों से दूर रखना चाहिए।

Clobetasol में कौन-कौन सी सामग्री प्रयुक्त होती है? – major ingredients of Clobetasol in Hindi

Clobetasol Cream को तैयार करने के लिए कई महत्वपूर्ण सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है जिसके तहत दवाई के बनने की प्रक्रिया पूर्ण होती है। क्लोबेटासोल क्रीम की सामग्रियां निम्नलिखित है –

● Clobetasol

● Lactic Acide

Clobetasol एवं इसके विभिन्न पहलुओं की संपूर्ण जानकारी – Full information about Clobetasol Cream in Hindi

Clobetasol एक प्रिस्क्रिप्शन टॉपिकल स्ट्रोएड है इस दवा का इस्तेमाल त्वचा के स्थितियो होने वाले कई तरह के परिवर्तन जैसे एक्जिमा, एलर्जी, सोरायसिस के कारण होने वाली खुजली और सूजन के उपचार में किया जाता है। Clobetasol एक उच्च छमता वाली कॉर्टिकोस्टेरॉइड है।

क्लोबेटासोल क्रीम मेडिकल स्टोर्स में आम तौर पर निम्नलिखित ब्राण्ड नाम में उपलब्ध है:-

•        Temovate E

•        Cormax

•        Olux

•        Cormax

•        Clobex Sprey

•        Clarelux

•        Olux E

•        Olux E Foam

● इन दवाओं को स्टोर करने के लिए एक ठंडी सुखी जगह को ढूँढे और उसे उसके मूल पैक में ही रखे इसे बच्चों और जानवरों से दूर रखें।

● इस दवा का इस्तेमाल हमें मौखिक रूप से करना चाहिए। अगर इसे हम भोजन के साथ लेते है तो इसमें मौजूद नमक ठीक से प्रतिक्रिया करती है यदि इस दवा को खाली पेट लिया जाता है तो परेशानी देखने को मिल सकती है अतः इन दवाओं का इस्तेमाल करने से पहले हमें डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।

● इस दवा का सेवन तब तक करना चाहिए जब तक कि रोग ठीक न हो जाये या फिर डॉक्टर के द्वारा दी गई अवधि तक ही इसका इस्तेमाल करे अनयथा निर्धारित समय से अधिक इस्तेमाल कर लेने से रोगी में हमें अपर्याप्त परिवर्तन देखने को मिल सकते है अतः अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर ले।

● Clobetasol Cream दवा के उपयोग के दौरान हम अपने सामान्य आहार का पालन कर सकते है इसके इस्तेमाल करते समय किसी भी खाश खाद्य सामग्री से बचने की आवश्यकता नही है।

इस दवा का इस्तेमाल आम तौर पर 2 हप्ते के लिए ही  किया जाता है।

और पढ़े :- Calcircol – कैल्सिरोल के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Calcirol Sachet – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Clobetasol ke fayde – Benefits of Clobetasol Cream in Hindi

जैसा कि हम सभी जानते हैं किसी भी प्रकार की आम समस्या होने पर हम स्वयं दवाइयां ढूंढते हैं परंतु हमारे स्वास्थ्य के लिए यह आवश्यक होता है कि हम चिकित्सक सलाह लें। इसके पहले हम आपको बता दें Clobetasol Cream किसी भी प्रकार से हानिकारक दवाई नहीं है बल्कि इसके कई फायदे हैं और चिकित्सक भी इससे जुड़े सलाह देते हैं। Clobetasol Cream ke fayde निम्नलिखित हैं –

• क्लोबेटसोल के क्रीम त्वचा में होने वाले एलर्जी से उत्पन्न सूजन और खुजली के प्रभाव को खत्म कर देता है जैसे दरमेटाइसिस और एक्जिमा।

• यह शरीर के उन रसायनों को समाप्त कर देता है जो त्वचा के सूजन का कारण बनते है ।

• यह त्वचा में होने वाले परिवर्तन से जो लाल, रैस, दर्द, खाज खुजली को कम करता है।

• यह आपके शरीर मे होने वाले परिवर्तन में सकारात्मक प्रभाव डालता है और शरीर को आत्मविश्वास तथा आत्मसम्मान से भर देता है।

• हमें इस क्लोबेटसोल क्रीम का इस्तेमाल डॉक्टर के सलाह के बाद ही लेना चाहिए साथ ही उसे उतनी मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए जितनी बताई गई हो। साथ उतनी अवधि तक ही करनी चाहिए जब तक कि डॉक्टर बोले।

Clobetasol Cream kaise kaam karti hai? – How does Clobetasol Cream work in Hindi?

 Clobetasol का संबंध कॉर्टिकोस्टेरॉइड से जुडा है। यह सबसे पहले फस्फोलाइपेस ए 2 को अबृद्ध कर देती हैं। साथ ही आराचीडोनिक अम्ल के चय पचय को अबृद्ध कर के एंटी इंफ्लेमेटरी के रूप में कार्य करता है। इस प्रकार से काम कर के प्रोस्टाग्लेडिन और लियोकोट्रीएस जैसी सूजन के उत्पादन को रोकता है।

Clobetasol Cream से होने वाले नुकसान? – what are the side effects of Clobetasol Cream in Hindi?

Clobetasol से होने वाले कुछ इस प्रकार के साइड एफ्फेक्ट्स देखने को मिल सकते है:-

  • सूजे हुए बाल का होना
  • चहरे पर दाने आ जाना
  • खिचाव के निशान आना
  • मकड़ी नश का हो जाना
  • फफोले
  • मुँहासे
  • मुँह के आस-पास की त्वचा पर जलन या चकते का होना
  • त्वचा का मुलायम या अत्यधिक पतला हो जाना
  • बालों का झड़ जाना
  • अनौपचारित त्वचा का रंग बदल जाना
  • खुजली का होना
  • लालपन होना
  • जलन
  • खुजली
  • शुष्कता
  • अधिवृक्क दमन
  • मुँहासे रूप घाब
  • उच्च रक्तचाप
  • शर्करा

कुछ मामलों यह भी देखने को मिलता है कि इस दवा का इस्तेमाल लम्बे समय तक करने से बच्चो और किशोरों की बृद्धि में धीमापन आ जाता है इसका मुख्य कारण इसमें उपस्थित स्ट्रोएड होता है जो बृद्धि को कम करने में मुख्य भूमिका निभाता है। क्लोबेटासोल दवाई का इस्तेमाल करते समय बच्चो को ऊँचाई और वजन की कमी आने पर डॉक्टर इसकी निगरानी कर के उपचार करते है और इस तरह से यदि उनकी बृद्धि में किसी भी प्रकार की कमी आती है  तो उस मुद्दे को जल्दी से ठीक कर दिया जाता है।

यदि इस से अधिक इस्तेमाल से चिंता होती है तो डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए क्योंकि वे आसानी से आपके बच्चो में लाभ और जोख़िम की समीक्षा कर पाएंगे।

ऊपर दिए गए दुष्प्रभावों में कुछ दुष्प्रभाव अन्य भी हो सकते है जिसकी अत्यधिक जानकारी आपके चर्म चिकित्सक ही दे सकते है।

Clobetasol Cream का प्रयोग किन दवाइयों के साथ नहीं करना चाहिए? – what medicines should not be taken with Clobetasol Cream in Hindi?

अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट के सलाह से दी गई या फिर बिना सलाह के ली गई या फिर  हर्बल उत्पादों से जुड़ी दवाइयों के बारे में खाश तौर पर बताए यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते है जिनमे है- ओरल कॉर्टिकोस्टेरॉइड, साइक्लोस्पोरिन दवाई जो प्रतिरोधक छमता पर दवाब डालती है, अन्य लगाई जाने वाली हैड्रोकोटिसो कॉर्टिकोस्टेरॉइड।

Clobetasol Cream का इस्तेमाल अन्य किसी भी दवा ले साथ नही करना चाहिए क्योंकि इस से दवाओं के कार्य में परिवर्तन आ सकता है और इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है यदि हम किसी भी प्रकार के दवाओं से होने वाले जोख़िम को रोकना चाहते है तो हमें सबसे पहले उन इस्तेमाल होने वाली दवाओं की एक सूची बना कर रख लेनी चाहिए और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ साझा करनी चाहिए। आप किसी भी दवा को अपने आप ही न तो शुरू करे और न ही किसी भी दवा के खुराक को बंद करे अन्यथा हमें इसके विपरीत परिणाम देखने को मिल सकते है।

किन बीमारियों के होने पर Clobetasol Cream का प्रयोग नहीं करना चाहिए? | For what diseases should Clobetasol Cream not be used?

यदि आप नीचे दिए गए किसी भी बीमारी से ग्रस्त है तो इस दवा का इस्तेमाल न करे क्योकि इससे आपकी स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है ओर इस से तरह तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है। अगर आपके डॉक्टर आपको इन बीमारियों से ग्रस्त होने के बावजूद इस दवा का इस्तेमाल करने की इजाजत दे तो कर सकते है- लिवर रोग,शुगर,एलर्जी, सक्रमण, कुशिंग सिंड्रोम।

क्लोबेटसोल कैसे उपलब्ध है-

  • लोशन
  • क्रीम
  • आइटमेंट
  • शैम्पू
  • टॉपिकल सलूशन
  • जेल

Clobetasol Cream की इमरजेंसी में या फिर ओवरडोज़ होने के स्थिति में क्या करना चाहिए:

ऐसी स्थिति होने पर जल्दी से जल्दी अपने नजदीकी आपातकालीन सेवाओं पर कॉल करे या फिर हो सके तो नज़दीकी इमरजेंसी वार्ड में जाये।

अगर आप एक खुराक लेना भूल जाये तो क्या करना चाहिए-

अगर आप क्लोबेटासोल की खुराक लेना भूल जाते है तो आपको याद आने के बाद जल्दी से जल्दी अपनी खुराक ले लेना चाहिए। चूंकि कुछ समय बाद अगर आपकी अगली खुराक लेनी हो तो न ले और आप अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करे।

Clobetasol Cream Conclusion:

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी क्योंकि हमने इसमें Clobetasol Cream से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों आपके लिए उपलब्ध करवाई है। Clobetasol Cream से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों जैसे Clobetasol Cream full information in Hindi, Clobetasol Cream ke fayde aur side effects kya hai के बारे में बताया है। इस बाद का ख्याल रखें कि इस दवाई के प्रयोग से पहले चिकित्सक सलाह लेना ना भूलें क्योंकि ऐसे समय में चिकित्सक से सलाह बेहद आवश्यक होता है अन्यथा भयंकर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है जिससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

NO COMMENTS

Exit mobile version