Home दवा और इलाज Calcircol – कैल्सिरोल के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट?...

Calcircol – कैल्सिरोल के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Calcirol Sachet – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

0
Calcircol – कैल्सिरोल के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Calcirol Sachet – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

कैल्सिरोल के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Calcirol Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Calcirol Sachet डॉक्टर के द्वारा लिखी जाने वाली दवाई है, यह दवाई एक जैसे के रूप में होती है इस दवाई को मुख्य रूप से कैल्शियम की कमी के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है, अन्य स्थितियों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, परंतु वह डॉक्टर के ऊपर निर्भर करता है आज हम आप को Calcirol

Sachet के बारे में विस्तार से बताएंगे की

  • Calcirol Sachet Kya Hai?
  • Calcirol Sachet Kaise Kaam Karta Hai?
  • Calcirol Sachet Ke Fayde?
  • Calcirol Sachet को इस्तेमाल कैसे करें?
  • Calcirol Sachet Ke Nuksan aur Side Effect?
  • Calcirol Sachet से संबंधित कुछ चेतावनी?
  • Calcirol Sachet किन दवाइयों के साथ नहीं लेनी चाहिए?
  • किन बीमारियों में Calciron Sachet नहीं लेना चाहिए?

Calcirol Sachet Kya Hai | What Is Calcirol Sachet In Hindi?

Calcirol Sachet एक दवाई है जो कि डॉक्टर के द्वारा लिखी जाती है और यह दवाई हमारे शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए होती है। यह दवाई रूपों में उपलब्ध है जो कि हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे।

Calcirol Sachet Kaise Kaam Karta Hai | How Does Cacirol Sachet Work?

  • Calcirol Sachet में Cholecalciferol Granules होता है जिसे हम साधारण भाषा में विटामिन D3 भी कहा जाता है यह हमारे शरीर में संपूर्ण विकास व वृद्धि के लिए उपयोग किया जाता है। Calcirol Sachet का इस्तेमाल Calcium Absorption को बढ़ाने के लिए ही किया जाता है।
  • इसमें मौजूद Cholecalciferol पदार्थ एक प्रोविटामिन की तरह काम करता है, इस दवाई का सेवन करने के पश्चात हमारे शरीर में आंतों तथा गुर्दे में Calcium Absorption को बढ़ावा मिलता है, वैस तो डॉक्टर अपने हिसाब से किसी और बीमारी में भी आपको इस दवाई की सलाह दे सकते हैं।

Calcirol Sachet Ke Fayde – Benefits Of Calcirol Sachet In Hindi?

  • यदि किसी भी व्यक्ति के शरीर में कैल्शियम की कमी है, तो उस कमी को पूरा करने के लिए Calcirol Sachet का सेवन किया जाता है, इस दवाई में मौजूद पोषक तत्व हमारे शरीर में कैल्शियम की कमी को बड़ी आसानी से पूरा कर देते हैं, और हमारी हड्डियों तथा दांतों को बहुत ज्यादा मजबूत बनाते हैं।
  • Hyperparathyroidism की बीमारी में भी Calcirol Sachet का इस्तेमाल किया जाता है, परंतु डॉक्टर आपको अपने हिसाब से इसको लेने के तरीके बताता है।

Calcirol Sachet Ka Upyog Kaise Kare – कैल्सिरोल की खुराक? | Dosage of Calcirol in Hindi

  • सबसे पहली बात तो यह है कि जब डॉक्टर आपको यह दवाई देता है तो उस समय वह आपको इसे उपयोग करने का तरीका भी बताता है क्योंकि डॉक्टर हर उम्र के व्यक्ति को उसी के हिसाब से तथा उसके अंदर की बीमारियों के अनुसार ही उसको सेवन करने का तरीका भी बताता है।
  • Calcirol की खुराक इसके विभिन्न रूपों के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकती हैं। आप इस दवाई का इस्तेमाल कैसे भी करें परंतु जरूरी है कि डॉक्टर की सलाह के पश्चात ही आपको इसका सेवन करना चाहिए।
  • यदि बच्चों को आप इसका सेवन करवा रहे हैं तो बाल रोग विशेषज्ञ की देखरेख में ही बच्चों को इसका सेवन करवाएं।
  • इस दवाई के साथ आप बिल्कुल भी छेड़खानी ना करें और इसमें कुछ भी ना मिलाएं आप सीधा इस पैकेट को फाड़ कर एक गिलास पानी में डालकर इसे एक ही बार में निगल जाएं।
  • जिस तरीके से आपको यह दवा लेने के लिए कहां जाए आपको उसी तरीके से या दवा लेनी चाहिए ,या फिर कुछ समय अंतराल पर ही यह दवाई लेनी चाहिए, यदि आप अपनी मर्जी से ही इस दवाई का सेवन ज्यादा करते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
  • जब आप इस दवाई का सेवन करें, तो उससे पहले आपको इस दवाई के पैकेट पर लिखे हुए सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए, और एक बार इस दवाई की Expiry Date जरूर चेक कर लेनी चाहिए ।
  • यदि आपको डॉक्टर दिन में दो बार इसका सेवन करने के लिए कहता है जैसे कि मान लीजिए, अभी डॉक्टर ने आपको कहा है कि आपको इसका सेवन दोपहर के 1 बजे और शाम को 5 बजे करना है तो यदि आप दोपहर की खुराक भूल जाते हैं, तो आपको सिर्फ काम की ही खुराक लेनी चाहिए अपनी मर्जी से समय नहीं बदलना चाहिए।
  • यदि आप इस दवाई की ओवरडोज ले लेते हैं, तो आपको तुरंत ही अपने नजदीकी किसी भी अस्पताल में जाना चाहिए।

यह भी पढ़े :- Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati है सभी रोगों का नाश करने वाली । जानिए इसके सभी फायदे नुकसान साइड इफेक्ट्स और चेतावनियाँ |

Calcirol Sachet Ke Nuksan | Side Effect Of Calcirol Sachet In Hindi?

Calcirol Sachet के बहुत से साइड इफेक्ट भी देखे जा सकते हैं यदि हम इसका गलत तरीके से सेवन करते हैं या फिर ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो बहुत से नुकसान हो सकते हैं जैसे कि :-

  • Calcirol Sachet का गलत तरीके से सेवन करने से आपका मुंह भी सूख सकता है और आपको कब जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
  • इस दवाई का अधिक मात्रा में सेवन करने से आपको उल्टी भी हो सकती है और इसके साथ-साथ आपकी छाती में भी बहुत ज्यादा दर्द हो सकता है
  • इस दवाई का गलत सेवन करने से आपको बहुत ज्यादा सुखी भी महसूस हो सकती है और इसके साथ-साथ आपको भूख ना लगने की बीमारी भी हो सकती है
  • इस दवाई के अधिक सेवन से या फिर गलत ढंग से किए गए सेवन के कारण आप को चक्कर भी आ सकते हैं
  • इस दवाई के गलत प्रयोग करने से आपको नुकसान स्वरूप सिर दर्द भी हो सकता है, और आपका बहुत ज्यादा पेट दर्द भी हो सकता है।
  • कैलशिरोल के गलत सेवन से आपकी मांसपेशियों तथा हड्डियों में भी थोड़ी देर के लिए दर्द हो सकता है।
  • इस दवाई के ज्यादा सेवन करने से आपको त्वचा संबंधी रोग भी हो सकते हैं, जैसे कि आपके पूरे शरीर की त्वचा पर बहुत ज्यादा खुजली भी हो सकती है, और इसके साथ-साथ आपको पूरे शरीर की त्वचा पर बहुत ज्यादा जलन भी हो सकती है।
  • जो महिलाएं गर्भधारण करना चाहती हैं उन महिलाओं को कैलशिरोल का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि कैलशिरोल का सेवन गर्भधारण करने के दौरान मुसीबतें खड़ी कर सकता है और डॉक्टर भी आपको यही सलाह देगा, इसलिए आप एक बार डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।
  • यदि कोई महिला अपने छोटे बच्चे को स्तनपान कराती है, तो उस महिला को भी Calcirol Sachet का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि आपके पेट में दर्द है तो उस दर्द के दौरान भी आपको कैलशिरोल का सेवन नहीं करना चाहिए ।
  • यदि आप किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, और उस बीमारी की दवाई ले रहे हैं तो उस दौरान भी आपको कैलशिरोल का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि आपके शरीर की त्वचा पर एलर्जी है तो भी आपको कैलशिरोल का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके सेवन से आपको एलर्जी जैसी बीमारी में और भी ज्यादा परेशानी हो सकती है इसलिए आप एक बार डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं

Calcirol Sachet किन दवाइयों के साथ नहीं लेनी चाहिए? | What medicines should not be taken with Calcirol Sachet?

  • यदि आप हृदय संबंधी रोगों की दवाइयां खाते हैं तो आपको उन दवाइयों के साथ में कैल्सिरोल का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि आप कुछ ऐसी दवाइयां लेते हैं जिनमें स्टेरॉइड की मात्रा है तो आपको उन दवाइयों के साथ कैलशिरोल का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • यदि आप अपने शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी करने के लिए कुछ और दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन दवाइयों के साथ आपको कैलशिरोल का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह लेने के पश्चात ही करना चाहिए।
  • यदि आप जोड़ो या फिर घुटनों के दर्द की दवाइयां खा रहे हैं तो आपको उन दवाइयों के साथ भी कैलशिरोल का सेवन डॉक्टर से चला लेने के पश्चात ही करना चाहिए।
  • यदि गर्भवती महिलाएं अपने शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए कुछ दवाइयों का सेवन कर रही हैं तो उन दवाइयों के साथ गर्भवती महिलाओं को कैलशिरोल का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि कोई व्यक्ति कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो उस बीमारी में भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

किन बीमारियों में Calcirol Sachet नहीं लेना चाहिए – What diseases should not be taken in Calcironl Sachet?

बहुत ही बीमारियां ऐसी भी हैं जिनमें आपको Calcirol Sachet का सेवन नहीं करना चाहिए जैसे कि :-

  • यदि आप गुर्दों की बीमारियों से ग्रसित हैं, तो आपको इन बीमारियों में Calcirol Sachet का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि आपको फेफड़ों से संबंधित बीमारियां हैं तो उन्हें भी आपको Calcirol Syrup का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • दिल के रोगियों को भी कैलशिरोल का सेवन नहीं करना चाहिए।

Calcirol Sachet ओवरडोज की स्थिति में क्या करें – What to do in case of an overdose of Calcirol Sachet?

यदि आप इस दवाई की खुराक अधिक ले लेते हैं, तो आपको इस स्थिति में तुरंत ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए क्योंकि ओवरडोज की स्थिति में आपको बहुत से नुकसान हो सकते हैं, इसीलिए जितना जल्दी आप डॉक्टर के पास जाएंगे उतना ही आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा।

image source :- https://www.canva.com/

क्या Calcirol Sachet भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है – Does Calcirol Sachet react with food or alcohol?

  • कैलशिरोल का सेवन आपको खाना खाने के बाद करना होता है क्योंकि यदि आप खाना खाने से पहले इसका सेवन करते हैं, तो आपको कुछ खास असर देखने को नहीं मिलेगा मतलब कि आप को इस दवाई का फायदा नहीं होगा।
  • यदि आप शराब पीते हैं या फिर कोई और नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं, तो आपको उस नशीले पदार्थ के साथ कैलशिरोल का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस प्रकार आपको कोई भयंकर नुकसान भी हो सकता है।
  • खासकर जब आप ज्यादा तला हुआ खाना खाते हैं, तो आपको उस समय इस दवाई के लेने पर काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है हो सकता है, कि यह दवाई काम ही ना करें इसीलिए तले हुए खाने के साथ दवाई का सेवन ना करें।

Calcirol Sachet Conclusion :–

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Calcirol Sachet के बारे में विस्तार से बताया है कि Calcirol Sachet Kya Hai और Calcirol Sachet Ka Use Kaise Kare यह भी हमने आपको अच्छे से समझाया है और इसके साथ-साथ हमने आपको Calcirol Sachet Ke Fayde aur Nuksan भी हमने आपको बता दिए हैं ताकि आप इस दवाई से होने वाले नुकसान से बच सकें

आशा है कि आप को यह भी समझ आ गया होगा कि  किन-किन बीमारियों में Calcirol Sachet का सेवन नहीं करना चाहिए, यदि अब भी इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न रह गया हो तो आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं हम आपको उसका जवाब जरूर देंगे। धन्यवाद!

NO COMMENTS

Exit mobile version