Tamil Nadu Sero Survey: 66 फीसदी आबादी में पाई गई एंटीबॉडी, जुलाई के तीसरे सीरो सर्वे में दावा
कोरोनावायरस के मामले में लगातार वृद्धि होती जा रही है जिसके फलस्वरूप तीसरी लहर देखी जाने वाली है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और मामले में आ रही बढ़ोतरी के कारण देश भर में सरकार द्वारा वैक्सीन, टेस्टिंग और कई सर्वे किए जा रहे है। वहीं हाल ही में देश के अंदर किए गए सिरो सर्वे के अनुसार कई लोगों में सिरो पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक सरकार द्वारा कराए गए तीसरे सिरो सर्वे में पॉजिटिविटी रेट 66.2 फीसदी आईं है जिसके पीछे कई कारण हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उन्ही कारणों में एक कारण तमिलनाडु में आए कोरोना वायरस की दूसरी लहर को माना जा रहा है। गौरतलब है कि सामने आए बयान के अनुसार यह सिरो सर्वे तमिलनाडु में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रभाव की कमी आने के दौरान की है थी इसलिए इसकी पॉजिटिविटी रेट भी ऐसी आईं है।
इस सर्वे के अनुसार यह बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद वहां की आबादी के 66.2 फीसदी लोगों के अंदर एंटीबॉडी यानि रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई है। बता दें इस बात की जानकारी 26 हजार से अधिक सैंपलों को जांच के बाद जुलाई महीने के क्रॉस सेक्शनाल सिरो सर्वे द्वारा दी गई है। कोरोना वायरस संक्रमण की एक वजह SARS- CoV- 2 जैसी वायरस को भी माना जा रहा है।
इस साइट सर्वे से यह पता चला है कि करीब 26 हजार के सैंपल में लगभग 17 हजार 6 सौ 24 लोगों के अंदर आईजीजी नामक प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो पाई है जो SARS- CoV- 2 के खिलाफ है। बात करें सिरो सर्वे के दौरान हुए पॉजिटिविटी रेट की तो बता दें कि सिरो सर्वे की कुल पॉजिटिविटी रेट जहां 66.2 फीसदी रही वहीं केवल विरुधुनगर जिले में सबसे अधिक यानि सिरो पर्विलेंस 84 फीसदी थी। सबसे कम सिरो पर्विलेंस इरोड में देखी गई जो पश्चिम तमिलनाडु में स्थित है। जन स्वास्थ्य और एहतियाती चिकित्सा निदेशालय द्वारा राज्य के 888 कलस्टर में कराए गए सिरो सर्वे से जानकारी प्राप्त की गई है।
ICMR ने माइलैब के (Antigen Testing Kit)एंटीजेन टेस्टिंग किट को दी मंजूरी, जानें खबरें
सिरो सर्वे के अनुसार पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर हो गई 29 फीसदी :
चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्रालय के मंत्री सुब्रमण्यम ने स्वास्थ्य और एहतियाती चिकित्सा निदेशालय के निदेशक डॉ टी एस सेलवा विन्यंगाम और प्रधान स्वास्थ्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन की मौजूदगी में शनिवार को इस सिरो सर्वे के तीसरे चरण के परिणामों को जारी किया। उन्होंने बताया कि सिरो की पहले चरण जो 2020 के अक्तूबर और नवंबर महीने में किए गए थे, उस समय 31 फीसदी सिरो पॉजिटिविटी रेट थी जबकि 2021 के अप्रैल महीने में किए गए सिरो सर्वे के अनुसार यह पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 29 फीसदी हो गई और अब 2021 के तीसरे सिरो सर्वे में 66.2 फीसदी हो गई है।
वहीं इस सिरो सर्वे में आए बढ़ोतरी पॉजिटिविटी रेट के कई कारणों में तमिलनाडु राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कम होने के बाद हुए सर्वे को माना जा रहा है। हालांकि लगातार दो दिनों से तमिलनाडु में आ रहे अधिक कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए बीते शुक्रवार को अस्पतालों और अधिकारियों को नए संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने का आदेश जारी किया है।
तमिलनाडु के 17 से अधिक जिलों में कोरोनावायरस के नए मामले की बढ़ोत्तरी :
तमिलनाडु में बीते गुरुवार को करीब 1860 कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे जबकि बीते शुक्रवार को 1947 कोरोना वायरस के मामले सामने आए। तमिलनाडु के चेन्नई, कुड्डालोर, इरोड, कन्याकुमारी, कृष्णागिरि सहित अन्य 17 जिलों में कोरोनावायरस के ने मामलों में शुक्रवार को बढ़ोतरी हुई। वहीं अगर बीते शुक्रवार को कोरोनावायरस के मामले की आंकड़ों को देखा जाए तो कृष्णागिरि में 40, डिंडीगुल में 21, चेन्नई में 215, कुड्डालोर में 70, इरोड में 171, कोयंबटूर में 230, कन्याकुमारी में 230 नए मामले सामने आए