Remdesivir की प्रोडक्शन को बढाकर 1 करोड़ 5 लाख हर महीने कर दिया गया है : Mansukh Mandaviya
यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट केमिकल एंड फ़र्टिलाइज़र श्री Mansukh Mandaviya ने मंगलवार को ये घोसना की कि Remdesivir Injection की प्रोडक्शन को बढाकर 1 करोड़ और 5 लाख प्रति महीने कर दिया गया है। आपको बता दे की Remdesivir की प्रोडक्शन जनवरी और फरवरी की महीने में लगभग न के बराबर हो गयी थी और अचानक आयी Corona की दूसरी आंधी में
जब हमे Remdesivir की बहुत जरुरत थी हमारे पास वो स्टॉक में ही नहीं था।
आपको बता की Remdesivir Drug का इस्तेमाल कोरोना के गंभीर मरीजों में किया जाता है।
Hydroxychloroquine , Fabiflu, स्टेरॉयड ड्रग्स भी ऐसे ही हैं जिनका कोरोना के गंभीर cases में उपयोग किया जाता है. और सरकार इनकी भी कमी पे नजर रखी हुई है।
Remdesivir की मांग हमारे देश में आज बहुत बढ़ी हुई है पर हमारे पास ये काफी मात्रा में उपलभ्द नहीं है और इससे काफी लोगों की जान भी जा रही है। इससे पहले Remdesivir की 38 लाख प्रति महीने की डोज़ बनती थी हर महीने। Mansukh Mandaviya जी ने ये भी बोलै है की इसकी प्रोडक्शन जरुरत के हिसाब से और भी बढ़ाई जा रही है।
हमारी गवर्नमेंट के मदद के कारण अभी हमरे देश में 57 प्लांट्स हैं जो Remdesivir का उत्पादन कर रहे है। यह संख्या पहले केवल 20 थी।
Black Marketing और जमाखोरी को रोकने के लिए भी हमारी गवर्नमेंट निरंतर प्रयास कर रही है जिसे काफी लोग बता रहे है। इंडियन गवर्नमेंट ने जमाखोरी और ब्लैक मार्केटिंग वालों को आगाह भी किया है की उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।
इंडिया के लिए एक आशा की किरण भी है की पिछले दो दिनों से कोरोना के आंकड़ों में कुछ कमी भी आयी है अभी के आंकड़े है 2,02,82,833 Total Cases जिसमे लास्ट 24 घंटों में 3,57,229 cases रिपोर्ट किये गए हैं।