Home दवा और इलाज आयुर्वेदिक दवाएं पौरुष जीवन कैप्सूल के 14 फायदे – उपयोग, खुराक, सावधानियां तथा साइड...

पौरुष जीवन कैप्सूल के 14 फायदे – उपयोग, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट |Paurush Jeevan Capsule 14 Best Benefits and Uses, Dosage, Precaution & Side effects in Hindi

0
Paurush Jeevan Capsule Table Of Contents – पौरुष जीवन कैप्सूल के 14 फायदे और नुकसान :

Paurush Jeevan Capsule Introduction in Hindi – पौरुष जीवन कैप्सूल क्या है ?

नमस्कार दोस्तो, क्या आप थकान, कमजोरी, सिर दर्द आदि समस्याओं से परेशान रहते है?

आज के युग में जहां न तो ठीक से खान पान होता है ना ही दैनिकचर्या, ऐसी जो स्वास्थ्य के लिए हितकर हो ।

ऐसे में स्वास्थ्य को लेकर अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इन्हीं मे से कुछ है शारीरिक कमजोरी,सिर दर्द, थकान और नपुसंकता

जी हां, जैसा कि आज का आहार विहार ओर पर्यावरण विपरीत होता जा रहा है, यह विपरीत स्थिति शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी अनेक विपरीत प्रभाव डालता है।

आजकल हर किसी को हृदय रोग, पेट रोग, श्वसन संबंधित रोग आदी बीमारियों ने घेर रखा है।

आप मे से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हे शारीरिक कमजोरी के साथ साथ लैंगिक कमजोरी भी होती होगी।

शरीर के लैंगिक अंगो द्वारा बनने वाले शुक्र का कम होना, लिंग का सही से स्तंभित ना होना, कामोत्तेजना मे होने वाली कमी ओर लिंग के आकार आदि से संबंधित सभी परेशानियां लैंगिक कमजोरी मे आती है, जिसका कारण है विपरीत, अस्वास्थ्यकर आहार विहार और अनावश्यक चिंता

दोस्तो इसी प्रकार की बीमारियों का समाधान लेकर हम आए है, जिसमे आज हम बात करेंगे आयुर्वेदिक नुस्खे से बने कैप्सूल जिसे पौरुष जीवन कैप्सूल कहा जाता है, के बारे में।

जैसा कि नाम से स्पष्ट होता है, यह Paurush Jeevan Capsule पौरुष(libido) को बरकरार रखने के साथ साथ शारीरिक बल, ऊर्जा, थकान आदि से निजात हेतु बनाया गया नुस्खा है।

Paurush Jiwan Capsule Uses से पुरुषों की कमजोरी, लैंगिक परेशानियों के उपचार हेतु प्रयोग किया जाने वाला आयुर्वेदिक नुस्खों पर आधारित एक कैप्सूल है जिसका वर्णन हम आज के लेख मे करेंगे।

आज के लेख मे हम आपको बताएंगे:

  • पौरुष जीवन कैप्सूल निर्माण मे उपयोगी तत्व
  • इसके गुण कर्म
  • लाभ एवं उपयोग
  • सेवन हेतु मात्रा
  • प्राप्ति हेतु
  • दुष्प्रभाव
  • सावधानियां

पौरुष जीवन कैप्सूल शारीरिक सुरक्षा के साथ शरीर को तंदुरुस्त और सक्रिय बनाए रखता है।यह कैप्सूल लाल रंग में उपलब्ध होता है, जिससे इसकी वास्तविक पहचान करना आसान हो जाता है।

Paurush Jeevan Capsule Composition in Hindi – पौरुष जीवन कैप्सूल के घटक ?

पौरुष जीवन कैप्सूल निम्नलिखित 22 आयुर्वेदिक औषधि के सम्मिश्रण से बनाया जाता है:

1.शतावरी

2.अश्वगंधा 

3.केवांच 

4.सफेद मुस्ली  

5.शिलाजीत 

6.मुलेठी 

7.हरीतकी 

8.आंवला 

9.अर्जुन 

10.भृंगराज  

11.जायफल 

12.पिप्पली 

13.जीरा 

14.झावुक 

15.केशर 

16.लौंग 

17.सोंठ 

18.चित्रक  

19.कुटज 

20.मकोय  

21.लौह भस्म  

22.वंग भस्म

और पढ़ें – Ferrogen XT Tablet: फेरोजेन एक्सटी टैबलेट क्या है? उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Ferrogen XT Tablet: Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

How does Paurush Jeevan Capsule work in Hindi – पौरुष जीवन कैप्सूल कैसे काम करता है?

  • पौरुष जीवन कैप्सूल में ऊर्जा देने वाले तत्वों का प्रयोग किया जाता है, जो विशेषकर यकृत (liver) और जठरांत्र संबंधी रोगों के इलाज में सहायक होते है।
  • इसमें उपस्थित शतावरी और अश्वगंधा इस दवा के मुख्य घटक है।
  • ये पतलापन दूर करने का कार्य करते है। साथ ही, ये दोनों घटक तत्व शारीरिक ताकत(power) और स्फूर्ति बनाए रखने मे मददगार होते है।
  • पौरुष जीवन कैप्सूल मे उपस्थित केवांच पुरुषों के लिए ऊर्जावर्धक औषधि है। यह तत्व यौन संबंधी कार्यों को नियमित कर कामोत्तेजना बढ़ाने में सहयोगी है। 
  • Paurush Jiwan Capsule तनाव को दूर कर मानव के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने का कार्य करता है।
  • इसमें उपस्थित सफेद मूसली शारीरिक वजन और टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने के लिए एक उत्तम साधन है। 
  • इसके अतिरिक्त, Paurush Jiwan Capsule वीर्य(sperm) की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में भी मददगार है।
  • Paurush Jeevan Capsule मे मिलाया जाने वाला शिलाजीत हर रोग के इलाज में उपयोगी माना जाता है। यह एक कायाकल्प रसायन है, जो प्रतिरक्षा शक्ति(immunity power) में सुधार कर शारीरिक, मानसिक और लैंगिक रूप से मानव को मजबूत बनाता है।
  • शिलाजीत प्रजनन अंगों(reproductive organs) के लिए भी फायदेमंद होता है।
  • Paurush Jiwan Capsule में उपस्थित मुलेठी पेट की परेशानियों जैसे अपच(indigestion), पेट दर्द, एसिडिटी आदि को ठीक करने में मददगार है। इसके अलावा इसमें हल्के दर्दनिवारक गुण(pain reliever) होते है और यह सांसों की समस्याओं के लिए भी प्रभावशाली होता है।
  • हरीतकी अतिसंवेदनशीलता(hypersenstivity) पैदा करने वाले तत्वों(agents) को बढ़ने से रोकने का कार्य करता है जो की Paurush Jiwan Capsule का एक महत्वपूर्ण घटक है।
  • आंवला रसायन कर्म करने वाला तत्व है जो anti oxidents गुणों वाला होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है तथा बाहरी संक्रामक कारकों से स्वास्थ्य की रक्षा करता है। 
  • Paurush Jiwan Capsule में मौजूद अर्जुन(Terminalia arjuna) शरीर में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रण में लाने और लिपिड की मात्रा को कम करने में कारगर है। यह यकृत(liver) के कार्यों में सुधार कर उसे सामान्य कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।

Read More – HEMFER-XT Tablet: हेमफर एक्सटी टैबलेट क्या है? उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | HEMFER-XT Tablet: Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Paurush Jeevan Capsule Uses and Benefits in Hindi – पौरुष जीवन कैप्सूल के 14 फायदे।

Paurush Jiwan Capsules Uses and 14 Fayde.

Paurush Jeevan Capsule को निम्न विकार में उपचार हेतु उपयोग किया जाता है।ये हैं पौरुष जीवन कैप्सूल से होने वाले 14 फायदे :-

1. शारीरिक कमजोरी मे

पौरुष जीवन कैप्सूल का प्रयोग शरीर स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है, यह आपके शरीर की थकान, कमजोरी को दूर कर शरीर में एक नई ऊर्जा उत्पन्न करता है। यह आपके शरीर में उत्साह एवं उमंग को नई किरण जगाता है।

2. कामेच्छा में सुधार

जो लोग लैंगिक रूप से अस्वस्थ्य है, या जिनकी कामोत्तेजना के कमी हो चुकी है, उन्हे Paurush Jiwan Capsule Use अवश्य करना चाहिए। 

दरसअल, रोजमर्रा की जिंदगी के साथ भागदौड़ मे इंसान का मानसिक स्वास्थ्य तो तनाव मे रहता ही है, यह तनाव उनके लौंगीक स्वास्थ्य पर भी हानिकारक प्रभाव डालता है।

जिसके फलस्वरूप उनमें कामोत्तेजना मे कमी हो जाती है, जिसके उपचार हेतु पौरुष जीवन कैप्सूल का इस्तेमाल लाभदायक होता है।

3. तनाव और अवसाद का इलाज

अक्सर ऑफिस वर्क या काम काज में ज्यादा उलझने वाले लोगों को मानसिक थकावट(mental retardation) का सामना करना पड़ता है, जिससे दिमागी संतुलन खोने लगता है और अनेकों बीमारियों जैसे अवसाद, माइग्रेन आदि से घिरने का खतरा भी बढ़ने लगता है। ऐसे लोगों के लिए पौरुष जीवन कैप्सूल बेहद फायदेमंद साबित हुआ है। इसके सेवन से शारीरिक ओर मानसिक तनाव आदि दूर हो जाते है। 

4. पोषक तत्वों की आपूर्ति

पौरुष जीवन कैप्सूल एक ऐसी दवा है जिसमे शरीर को आवश्यक सभी पोषक तत्व सम्मिलित होते है। अतः इसके सेवन से शरीर में पोषक तत्वों की आपूर्ति हो जाती है।

5. लीवर की समस्याओं से निजात

बढ़ती उम्र के साथ साथ शरीर के अंगो मे भी कमजोरी आती है, जिसकी वजह से अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है, इनमें से एक है लीवर को कमजोरी जो आगे चलकर अनेक बीमारियों का कारण बन सकती है।

इसे मे पौरुष जीवन कैप्सूल का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। यह आपके लीवर की क्रिया प्रणाली को सुधारता है।

6. भूख की कमी को दूर करे

पौरुष जीवन कैप्सूल का प्रयोग आपकी उपापचय क्रिया को सुचारू करता है ओर समस्त पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है जिससे आपके भोजन का अच्छे से पाचन होता है ओर आपकी भोजन के प्रति रुचि बढ़ती है। तो भूख की कमी दूर करने के लिए Paurush Jiwan Capsule Use अवश्य करें।

7. वजन बढ़ाने में लाभदायक

पौरुष जीवन कैप्सूल आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है जिससे भोजन का पूर्ण पाचन हो जाता है ओर शरीर को सभी पोषक तत्वों की प्राप्ति हो जाती है, जिससे शरीर तंदुरुस्त रहता है ओर शरीर का वजन भी बढ़ जाता है।

8. त्वचा में लाए निखार

पौरुष जीवन कैप्सूल मे उपस्थिति आंवला आदि द्रव्य शरीर के अंग के साथ साथ त्वचा के लिए भी अत्यंत लाभदायक होते है। इसमें उपस्थित anti oxydents आदि त्वचा की रक्षा करते है ओर चहरे पर होने वाले दाग धब्बे, झुर्रियां आदि से निजात देते है।

9. प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाए

पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे बाहरी कारकों द्वारा होने वाले संक्रमण का खतरा नहीं रहता।

10. श्वास की समस्याओं का निवारण

Paurush Jeevan Capsule ना केवल शारीरिक कमजोरी को दूर करता है, अपितु इसका सेवन श्वास संबंधित विकारों मे भी मददगार होता है।

11. तलवे के जलन और दर्द में

बहुत बार आपके तलवे में जलन होता है जिसे दूर करने में पौरुष जीवन कैप्सूल काफी कारगर है। इसका इस्तेमाल आपको काफी फायदा पहुंचा सकता है।

12. घुटने के दर्द में आराम

बहुत बार शारीरिक कमजोरी के कारन आपके घुटनों में दर्द होने लगता है क्योंकि ब्लड फ्लो सही से नही हो पाता है। Paurush Jiwan Capsule Use से आपका ब्लड फ्लो सही हो जाता है और घुटनो का दर्द काफी हद तक काम हो जाता है।

13. मेटाबोलिज्म बढाकर फैट लॉस करना

Paurush Jiwan Capsule Use मेटाबोलिज्म को एक्टिव करता है जिससे की आपका शरीर फैट को अच्छे से metabolize कर पाता है और यही आपके फैट लॉस में मदद करता है।

14. एलर्जी में है मददगार

हरीतकी एक बहुत ही चमत्कारी जड़ी है जो अतिसंवेदनशीलता(hypersenstivity) पैदा करने वाले तत्वों(agents) को बढ़ने से रोकने का कार्य करता है यानि की आपके एलर्जी जो शरीर का एक रिस्पांस होता है उसे unnecessary activate नहीं करता है।

इसके अलावा, Paurush Jeevan Capsule Uses मन न लगना, सिर दर्द, त्वचा की समस्याओं, कमजोर पाचन शक्ति, मानसिक थकावट, कामेच्छा में कमी आदि सभी परेशानियों के उपचार हेतु किया जाता है।

Read More – हिमालया सिस्टोन टेबलेट – उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट | Himalaya Cystone Tablet Uses, Benefits, Dosage, Precaution & Side effects in Hindi

Paurush Jeevan Capsule Dosage in Hindi – पौरुष जीवन कैप्सूल की खुराक क्या है ?

Paurush Jeevan Capsule की खुराक मरीज़ की उम्र, लिंग,शरीर में होने वाले रोग ओर शारीरिक शक्ति पर निर्भर करती है।

एक सामान्य व्यक्ति के लिए, इसके सेवन हेतु एक एक टैबलेट दिन में तीन बार पानी के साथ लिया जाना चाहिए। 

कुछ मामलों में, पौरुष जीवन कैप्सूल को दिन में दो बार भी लिया जा सकता है दो दो कैप्सूल।

Paurush Jeevan Capsule, बच्चों को देने से पहले एक बार बाल रोग विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लेवे।

Paurush Jeevan Capsule Side Effects in Hindi  – पौरुष जीवन कैप्सूल के दुष्प्रभाव क्या है ?

पौरुष जीवन कैप्सूल का प्रयोग नियमित और निर्धारित मात्रा में किया जाए तो किसी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं होते, किन्तु अनियमित ओर अतिमत्रा मे सेवन करने से या किसी व्यक्ति विशेष के साथ निम्न विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकते है।

अपच

पेट फूलना

कब्ज

मुंहासे अत्यधिक गर्मी होना आदी।

Read More – डिपीव्हाइट क्रीम क्या है? उपयोग, फायदे, सावधानियां व इस्तेमाल के तरीके तथा साइड इफेक्ट | What is Depiwhite cream? Its Uses, Best Benefits, Precautions, Side effects in Hindi

Paurush Jeevan Capsule Precautions  in Hindi – पौरुष जीवन कैप्सूल की सावधानियां क्या है ?

Paurush Jeevan Capsule का सेवन अपने चिकित्सक द्वारा निर्धारित मात्रा अनुसार ही करे।

पौरुष जीवन कैप्सूल को बिना तोड़े, कुचले, चबायें या चूसें एक बार में पानी के साथ पूरा निगलना चाहिए।

Paurush Jiwan Capsule तीन महीनों तक लगातार इस्तेमाल के बाद एक विराम की आवश्यकता होती है; जरूरत होने पर कुछ सप्ताह के बाद इसकी खुराक को पुनः शुरू किया जा सकता है।

गर्भावस्था,अतिसंवेदनशीलता, आदि स्थिति मे इसका सेवन करने से बचें है सेवन से पूर्व अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।

Where to buy Paurush Jeevan Capsule in Hindi – पौरुष जीवन कैप्सूल कहाँ से खरीदें ?

Paurush Jeevan Capsule आप किसी भी आयुर्वेदिक औषधि दुकान से इसी नाम से प्राप्त कर सकते हैं।

बाजार में अनेक कंपनियां इस दवा को बनातीं है जिनमे से कुछ प्रमुख है

बैद्यनाथ पौरुष जीवन कैप्सूल

देव फार्मेसी का पौरुष जीवन कैप्सूल

डाबर पौरुष जीवन कैप्सूल

पतंजलि पौरुष जीवन कैप्सूल

इसे आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। पौरुष जीवन कैप्सूल को ऑनलाइन मंगवाने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.1mg.com/otc/dev-pharmacy-s-paurush-jiwan-capsule-otc324125

https://www.flipkart.com/paurush-jiwan-pack-2/p/itm2c6e7a8d03fba

https://pharmeasy.in/health-care/products/paurush-jiwan-capsule-60-2976291

Amazon Link for Paurush Jiwan Capsule Buying – Not Sponsored

पौरुष जीवन कैप्सूल की प्राइस और कीमत। Paurush jiwan capsules price

पौरुष जीवन कैप्सूल की 60 कैप्सूल की कीमत 211 रुपये 1mg.com पर और 222 रुपये netmeds.com है। इसके 10 कैप्सूल की क़ीमत 35 से 37 रुपए हैं। लोकल शाप पर आप इसके 60 कैप्सूल के पैक को 180-190 रुपए में भी ख़रीद सकते हैं।

पौरुष जीवन कैप्सूल के फायदे नुकसान और इस्तेमाल के Frequently Asked Questions

पौरुष जीवन कैप्सूल के क्या फायदे हैं ?

पौरुष जीवन कैप्सूल के बहुत सारे फायदे हैं जिनमे से कुछ है शारीरिक कमजोरी को दूर करना, सेक्स लाइफ अच्छा करना, तनाव दूर करना, भूख बढ़ाना,वजन बढ़ाना।

पौरुष जीवन कैप्सूल के क्या साइड इफेक्ट्स हैं ?

पौरुष जीवन कैप्सूल वैसे तो सुरक्षित है लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की पिम्पल्स और मुहांसे, अपचन , कब्ज तथा पेट में गैस का बनना।

पौरुष जीवन कैप्सूल को कैसे खरीद सकते हैं ?

वैसे तो पौरुष जीवन कैप्सूल आपको नार्मल मेडिकल शॉप पे मिल जायेगा लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन लेना चाहते हैं तो 1mg, Netmeds ,Amazon पर से भी खरीद सकते हैं।

पौरुष जीवन कैप्सूल की क्या खुराक हैं ?

पौरुष जीवन कैप्सूल को आप दिन में दो बार तक ले सकते हैं। बच्चों को इसे देने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

क्या पौरुष जीवन कैप्सूल का इस्तेमाल महिलाएं भी कर सकती हैं ?

पौरुष जीवन कैप्सूल का मुख़्य रूप से इस्तेमाल पुरुषों के लिए है लेकिन महिलाओं के इस्तेमाल पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

पौरुष जीवन कैप्सूल के इस्तेमाल में क्या सावधानियां रखनी चाहिए ?

पौरुष जीवन कैप्सूल का इस्तेमाल एक समय तक ही करनी चाहिए जैसे की तीन महीने फिर आपको एक समय का गैप रखना चाहिए दोबारा इस्तेमाल से पहले।

क्या पौरुष जीवन कैप्सूल के इस्तेमाल से वजन बढ़ता है ?

पौरुष जीवन कैप्सूल में मौजूद 22 जड़ी बूटियां आपके लिवर और पाचन तंत्र को मजबूत करता है जिससे खाने मौजूद तत्व शरीर में अच्छे से अवशोषित होने लगते हैं जिससे की आपके वजन बढ़ने में मदद मिलती है।

कितने दिनों में पौरुष जीवन कैप्सूल का असर दिखने लगता है ?

10 दिनों में आपको पौरुष जीवन कैप्सूल का असर दिखना शुरू जायेगा अगर आप इसे एक गोली दिन में तीन बार लेना शुरू कर दें।

पौरुष जीवन कैप्सूल खुराक क्या है और इसे कब और कितने बार लेना चाहिए ?

पौरुष जीवन कैप्सूल को दिन में दो से तीन बार लिया जा सकता है। 1-1-1 दिन में तीन बार या फिर 2-0-2 दो बार सुबह शाम। इसे 3 महीने से ज्यादा एक बार में इस्तेमाल न करें।

पौरुष जीवन कैप्सूल खाने से क्या होता है ?

पौरुष जीवन कैप्सूल खाने से पाचन तंत्र में सुधार आता है जिससे खाना आपके शरीर को लगने लगता है और आपकी शारीरिक कमजोरी और पोषक तत्वों की कमी पूरी होती है।

पौरुष जीवन कैप्सूल की प्राइस क्या है ?

पौरुष जीवन कैप्सूल की 60 कैप्सूल की प्राइस 211 रुपये और 10 कैप्सूल की कीमत 35 रुपये है 1mg.com पर। नेटमेड्स पर इसकी प्राइस 60 कैप्सूल की 222 रुपये हैं।

Paurush Jeevan Capsule Conclusion in Hindi

हम उम्मीद करते हैं कि आपको Paurush Jeevan Capsule या Paurush Jiwan Capsule से संबंधित हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Paurush Jeevan Capsule Uses In Hindi तथा Paurush Jeevan Capsule  Ke Fayde In Hindi बताए हैं, और इसी के साथ साथ हमने आपको Paurush Jeevan Capsule Ke Side Effect In Hindi तथा How does Paurush Jeevan Capsule work In Hindi यह भी बताया है यदि अब भी आप को Paurush Jeevan Capsule In Hindi से संबंधित कुछ प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं, हम आपको उत्तर जरूर देंगे। धन्यवाद !

Exit mobile version