Nopile Capsule in Hindi: उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स, खुराक, सावधानियां और कीमत | Nopile Capsule Uses in Hindi

Must Read

Dr. Yogeshwar Krishan Kant
Dr. Yogeshwar Krishan Kanthttp://goodswasthya.com
He is a professional health and medicine blogger having a degree in Doctor of Pharmacy ( PharmD ). Has experience in blogging for health and medicine and its various other aspects. His hobbies include travel, blogging and patient counselling about different type of drug usage.

Nopile Capsule in Hindi

NoPile Capsule in Hindi एक ऐसी दवा है जो बवासीर और उससे होने वाले ब्लीडिंग, खुजली, दर्द और hemorrhoids यानी की गुदा द्वार से मांस का बाहर आना आदि कारणों में किसी रामबाण से कम नहीं।

यह No Piles Capsule बवासीर के आंतरिक और बाहरी दोनो कारणों के इलाज के लिए इस्तेमाल में आता है।

नोपाइल कैप्सूल क्या है? | What is No Pile Capsule in Hindi

NoPile Capsule in Hindi किसी भी प्रकार के इंटरनल एंड एक्सटर्नल यानी की आतंरिक और बहरी बवासीर से होने वाले परेशानियों में बेहद मददगार है।

No Pile Capsule बवासीर से होने वालों प्रॉब्लम्स जैसे की आपके मल या गुदाद्वार से खून निकलना , कब्ज , पेट में ऐंठन , दर्द , खुजली, पेट की समस्या, मधुमेह , ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस , एलर्जी और तनाव के इलाज में दिया जाता है।

नोपाइल कैप्सूल को आप किसी भी नार्मल मेडिकल शॉप या फिर ऑनलाइन शॉप से खरीद सकते हैं। इसे Rusi Pharmaceutical Pvt Ltd के द्वारा बनाया जाता है और बहुत सरे अन्य ब्रांड के भी नोपाइल कैप्सूल मार्केट में मौजूद हैं।

No Pile कैप्सूल कैसे काम करती है | How does Nopile Capsule works in Hindi?

NoPile Capsule जो की एक आयुर्वेदिक दवा है तीन तत्वों से मिलकर बनी है सुवर्ण गेरू, गुलवेल सत्वा और अर्शकुथार रस। ये तीनों तत्त्व अपने आप में काफी पावरफुल जड़ी बूटी है और बवासीर को नेचुरल तरीके से मिटाने में बहुत अच्छा काम करती हैं। नोपाइल कैप्सूल केमिकल रहित है जिससे इसके साइड इफेक्ट्स होने के भी चान्सेस काफी काम होते हैं।

  • NoPile Capsule एक दर्द निवारक कैप्सूल है जो आपके बवासीर के दर्द को कम कर मल त्याग को आसान बनाता है जिससे मल त्याग करने में काफी आसानी होती है।
  • नोपाइल कैप्सूल एक एंटी बायोटिक के जैसे भी काम करता है जिससे यह आपके मलद्वार में होने वाले बैक्टीरियल इन्फेक्शन से भी आपको बचता है जिसके कण्ट्रोल ना करने पे आपको बाद में काफी परेशानी हो सकती है।
  • NoPile Capsule आपके मलद्वार से होने वाले ब्लीडिंग , खुजली , स्किन रैशेस से भी आपको छुटकारा दिलाता है।
  • नोपाइल कैप्सूल पुराने कब्ज को भी ठीक करने का काम करता है जो की बवासीर का मुख्य कारण है और इसे दोबारा आने से रोकने में मदद करता है।
  • नोपाइल कैप्सूल का इस्तेमाल किसी भी अन्य बवासीर से होने वाले आतंरिक और बाहरी complications से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है।
  • इसके अलावा, इसे सर्जिकल प्रक्रियाओं के बाद रोकथाम के उपाय के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी तरह, अगर आपको मल निकासी से गुजरना पड़ता है तो यह आपकी परेशानी को दूर करेगा।
  • आपके पाइल्स के इलाज के अलावा, दवा आपको अन्य बीमारियों को ठीक करने में भी मदद करेगी जो मधुमेह, अस्थमा, गुर्दे की समस्याओं और अपच जैसी आंतों को खराब करती हैं।
  • इसके अलावा, यह एक वरदान साबित होगा यदि आपको कोई पुरानी बीमारी है जिससे आपके लिए घूमना या लंबे समय तक बैठना मुश्किल हो जाता है।

Nopile Capsule के घटक | Nopile Capsule Key Compositions

नोपाइल कैप्सूल मुख्यतः 3 आयुर्वेदिक औषधी से मिल कर बना है जो की आपके बवासीर को जड़ से ख़त्म करने की क्षमता रखता है। इसके घटक पूरी रिसर्च करने के बाद ही Rusi Pharmaceuticals कंपनी ने बनाया है।

इसके घटक इस प्रकार है :

S.NoNopile Capsule ke 3 घटक
1.Suvarna Geru (400 mg)
2.Gulvel Satva (400 mg)
3.Arshakuthar Ras (200 mg)
Nopile Capsule Composition Hindi Pie Chart

Nopile Capsule Uses in Hindi | नोपाइल कैप्सूल के उपयोग

जैसे की नाम से ही पता चलता है Nopile Capsule Uses ज्यादातर बवासीर या इससे होने वाले परेशानियों से निजात दिलाने के लिए उपयोग किया जाता है। और सबसे अच्छी बात ये है की जिन्हे एलोपैथी दवाओं से प्रॉब्लम है वो इसका आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे बिना किसी साइड इफेक्ट्स के।

Nopile Capsule Uses in Disease Pie Chart

Nopile Capsule के मुख्य उपयोग इन बीमारी में हैं :

S.Noबीमारी एवं लक्षण
1.आतंरिक एवं बाहरी बवासीर
2.मलद्वार रक्तस्त्राव
3.कब्जियत
4.पेट के ऐंठन
5.ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस
6.हेपेटाइटिस
7.आतों की समस्या
8.बवासीर से होने वाली खुजली
9.मधुमेह समस्या
10.एलर्जी
11.तनाव
12.पाचन तंत्र की समस्या

Nopile Capsule Dosage Hindi | नोपाइल कैप्सूल की खुराक

नोपाइल कैप्सूल की खुराक आपके बवासीर की स्तिथि देखकर ही डॉक्टर सही से दे सकते हैं। डॉक्टर आपके उम्र,लिंग,खान पान, वजन, मधुमेह और अन्य बिमारियों को देखकर ही इसका निर्धारण करेंगे।

Nopile Capsule की खुराक दिन में एक गोली एक से दो बार हो सकती है लेकिन आप खुद से निर्णय लेने से बचें और डॉक्टर के ही सुझाव से इसे लें।

अगर आप पहले से किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं तो आपके लिए ये जरुरी है की आप अपने डॉक्टर से इस बारे में खुल कर बात करें और बताएं ताकि वो आपके खुराक को अच्छे से बना सके। अगर आप कुछ गलत इनफार्मेशन देंगे तो बाद में आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

अगर आप पहले से कोई दवाई ले रहे हैं तो भी आपको ये डॉक्टर को साफ़ बताना होगा ताकि इसका बाद में कोई साइड इफेक्ट्स ना हो।

अगर आप नोपाइल कैप्सूल की खुराक बार बार बदल रहे हैं या टाइम पर नहीं लेते हैं तो भी ये आपकी परेशानी बढ़ा सकता है।

नोपाइल कैप्सूल के बिना डॉक्टर के सलाह के लम्बे समय तक जारी न रखें ये भी आपकी परेशानी बढ़ा सकता है। अगर आपके लक्षण में सुधर नहीं हुआ है तो आप डॉक्टर से मिलें ना की इसे जारी रखें।

अगर आप इसकी खुराक भूल जाते हैं तो जैसे ही आपको याद आता है वैसे ही इसे ले लें बिना देरी किये। और अगर ये दूसरी खुराक के नजदीक आपको याद आता है तो बेहतर है आप उस खुराक को दोबारा ना लें।

नोपाइल कैप्सूल को कैसे स्टोर करें ? | Storage of Nopile Capsule Hindi

नोपाइल कैप्सूल के सूखे व ठन्डे जगह में धुप और गर्मी से दूर रखें। और कोशिश करें की ये नमी से दूर और खुले जगह में रहे। अगर आप Nopile Capsule को खोल देते है पत्ते से तो इसे तुरंत इस्तेमाल लकर लें या फिर पेपर में बांध के स्टोर कर लें और अगले दिन इस्तेमाल कर लें। ज्यादे दिन इसे पेपर में ना रखें उससे नमी का खतरा बना रहता है और बैक्टीरिया के होने का भी खतरा रहता है।

नोपाइल कैप्सूल के दुष्प्रभाव | Nopile Capsule Side Effects in Hindi

नोपाइल कैप्सूल एक आयुर्वेदिक दवा होने के कारण ज्यादा साइड इफेक्ट्स नहीं देता है लेकिन अगर आप पहले से ही किसी दवाई का सेवन कर रहे हैं तो इसे डॉक्टर को जरूर बताएं।

अगर इसे इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट्स महसूस होता है तो इसे घर पर इलाज करने से बेहतर है आप किसी डॉक्टर से जाकर मिलें।

नोपाइल कैप्सूल की कीमत | Nopile Capsule Price

नोपाइल कैप्सूल एक जैसे नाम से बहुत सारे ब्रांड्स में मिलता है। आप डॉक्टर की सलाह से ही सही ब्रांड का चुनाव करके इसे खरीदें।

नाम प्राइस (रुपये)मात्रायहाँ से खरीदें
Nopile Capsule210301mg
Nopile Capsule191 – 22530rajved
Nopile Capsule6030netmeds

नोपाइल कैप्सूल से पहले आपका ये जानना जरुरी है की इस दवा से रिलेटेड क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। अगर आप इनमे से कोई हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह से यह दवा इस्तेमाल न करें।

अन्य दवा के साथ नोपाइल कैप्सूल की प्रतिक्रिया | Nopile Capsule’s interaction with other drug

नोपाइल कैप्सूल वैसे तो अपने आप में सुरक्षित है लेकिन ये अन्य दवा के साथ रियेक्ट कर सकता है। हमने कुछ ऐसे ही दवा को निचे लिख रखा है।

  • Dulcoflex या कोई भी Bisacodyl IP: 5 mg दवाई इससे ओवरडोज़ हो सकता है।
  • डायबिटीज की दवा -Insulin
  • पैंक्रियास की कोई दवा
  • Basiliximab
  • Glimepiride
  • Azathioprine

Nopile Capsule के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Nopile Capsule क्या है ?

Nopile Capsule आपके बवासीर या उससे जुड़ी समस्यों में काम आता है।

Nopile Capsule कैसे काम करता है ?

Nopile Capsule बवासीर से जुड़ी समस्याओं को कम करके उसे जड़ से ख़त्म करने का काम करता है।

Nopile Capsule का इस्तेमाल कितने दिनों तक कर सकते हैं ?

Nopile Capsule का इस्तेमाल कब तक करना है यह आपकी बवासीर की समस्या में सुधार को देखकर ही किया जा सकता है।

क्या Nopile Capsule का उपयोग करना सुरक्षित है?

हाँ , आयुर्वेदिक दवा होने के कारण यह बहुत हद तक सुरक्षित है लेकिन आप पहले से कोई दवा ले रहे हैं तो यह दवा उसके साथ रियेक्ट कर सकता है।

क्या प्रेग्नेंट महिला Nopile capsule इसे ले सकती है ?

प्रेग्नेंट या गर्भवती महिला के लिए नोपाइल कैप्सूल का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के न करें।

क्या कब्ज में Nopile Capsule ले सकते हैं ?

केवल कब्ज के लिए Nopile Capsule को लेना आपके कंडीशन पर निर्भर करता है। केवल कब्ज के लिए और भी अच्छी दवाएं हैं जो कब्ज की जड़ पे काम करता है।

Nopile Capsule Hindi Summary | नोपाइल कैप्सूल का सारांश

नोपाइल कैप्सूल आपके बवासीर को ठीक करने का एक स्वच्छ, सुरक्षित और किफायती तरीका है। इसे दर्द रहित तरीके से आंतरिक और बाहरी बवासीर दोनों के इलाज के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा, यह एक रोगाणुरोधी के रूप में भी काम करता है, जो किसी भी माइक्रोबियल संक्रमण को होने से रोकेगा। इसके अलावा, इसे सर्जिकल प्रक्रियाओं के बाद रोकथाम के उपाय के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी तरह, अगर आपको मल निकासी से गुजरना पड़ता है तो यह आपकी परेशानी को दूर करेगा।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This