Home दवा और इलाज अंग्रेजी दवा A - Z Nicip Plus Kya Hai – निसिप प्लस के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां...

Nicip Plus Kya Hai – निसिप प्लस के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Nicip Plus – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

0
Nicip Plus Kya Hai – निसिप प्लस के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Nicip Plus – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi
Nicip Plus Table of Contents:

Nicip Plus Kya Hai – निसिप प्लस के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Nicip Plus – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

दर्द एक ऐसी समस्या है जिसका सामना ज्यादातर बढ़ती उम्र के साथ-साथ व्यक्तियों को करना ही पड़ता है वैसे तो दर्द हर किसी को हो जाता है। यदि हम ज्यादा भागदौड़ कर लेते हैं तो उसके कारण भी हमारी कमर या घुटनों में दर्द हो जाता है, अगर बढ़ती उम्र के साथ किसी व्यक्ति के शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है तो उसके कारण भी उस व्यक्ति को जोड़ों में दर्द कमर दर्द आदि रहने लगता है।

आज हम आपको एक ऐसी दवाई बताएंगे, जो कि विभिन्न प्रकार के दर्द में आराम दायक साबित होती है। इसी के साथ-साथ यह दवाई बुखार को ठीक करने में भी सक्षम होती है और इस दवाई का नाम Nicip Plus है। आज हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे कि :-

निसिप प्लस क्या है – What Is Nicip Plus In Hindi ?

यह एक ऐसी दर्द निवारक दवाई है जो कि हर एक मेडिकल स्टोर पर टेबलेट के रूप में उपलब्ध रहती है। Nicip Plus दवाई आप भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं। इस दवाई को आमतौर पर दर्द निवारक गोली की तरह इस्तेमाल किया जाता है। यदि किसी व्यक्ति को थकान हो रही है या फिर दांत में दर्द हो जाता है हाथ में दर्द हो जाता है, तो इस प्रकार की समस्या में Nicip Plus दवाई का सेवन किया जा सकता है।

हम आपको बता दें कि दर्द निवारक होने के साथ-साथ निसिप प्लस दवाई बुखार होने पर भी असरदार साबित होती है और इसके अतिरिक्त की है दवाई और भी बहुत सी बीमारियों में इस्तेमाल की जाती है, जिनके बारे में हम आपको आगे विस्तार से बताएंगे।

निसिप प्लस दवाई में कौन सी सामग्री होती है – Active Ingredient In Nicip Plus Medicine In Hindi ?

इस दवाई में मुख्य रूप से दो तरह की सामग्रियां पाई जाती हैं, जैसे कि Paracetamol तथा Nimesulide होती हैं। इन दोनों सामग्रियों का ही अलग-अलग महत्व होता है जैसे कि पेरासिटामोल दर्द निवारक सामग्री है, जोकि एंटीपायरेटिक दवाई है और निमेसुलाइड एक (non steroid anti-inflammatory drugs है, जोकि प्रोस्टाग्लैंडइन ( Prostaglandin ) के उत्पादन को रोकते हैं। निमेसुलाइड सामग्री अक्सर सूजन तथा दर्द के लक्षणों पर काफी ज्यादा असरदार साबित होती है, इसीलिए जब यह दोनों सामग्री मिलाकर nicip Plus दवाई तैयार होती है, तो बहुत सी बीमारियों से व्यक्ति को आराम दी जाती है।

और पढ़ें – Bay leaf or Tej Patta क्यों लोगों को पसंद है, जानिए इससे होने वाले 8 लाभ।

निसिप प्लस दवाई के फायदे – Benefits Of Nicip Plus Medicine In Hindi ?

इस दवाई के बहुत फायदे होते हैं जैसे कि :-

  • अगर किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा थकान हो रही है, जिसके कारण उसका बदन दर्द हो रहा है, तो इस समस्या में भी Nicip Plus फायदेमंद सिद्ध होती है।
  • अगर किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा सिर दर्द हो रहा है, तो सिर दर्द की समस्या में भी है दवाई ली जा सकती है।
  • अगर किसी व्यक्ति को मांसपेशियों में दर्द तथा हड्डियों में दर्द हो रहा है, तो इस समस्या में भी निसिप प्लस रोगी के लिए बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होती है।
  • अगर किसी व्यक्ति को पीठ दर्द या ओस्टियोआर्थराइटिस का दर्द हो रहा है, तो इस समस्या में भी निसिप प्लस काफी आरामदायक सिद्ध होती है।
  • मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को दर्द होने पर निसिप प्लस अगर खाई जाए, तो दर्द में काफी आराम मिलता है।
  • अगर किसी व्यक्ति के दांत में दर्द हो जाता है, तो दांत दर्द की समस्या में भी निसिप प्लस को लिया जा सकता है।
  • अगर किसी व्यक्ति को बुखार हो रहा है तो वह निसिप प्लस का सेवन कर सकता है। निसिप प्लस बुखार में भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती है, क्योंकि निसिप प्लस में पेरासिटामोल सामग्री होती है।
  • अगर किसी व्यक्ति के जोड़ों में दर्द हो रहा है या फिर गठिया का दर्द हो रहा है, कोई समस्या में भी किया जा सकता है।

निसिप प्लस दवाई की खुराक – Dosage Of Nicip Plus Medicine In Hindi ?

  • Nicip Plus की खुराक आप डॉक्टर की सलाह के बिना स्वयं भी ले सकते हैं, परंतु यदि आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी बीमारी है या फिर आप किस बीमारी की दवाई खा रहे हैं, तो इन परिस्थितियों में निसिप प्लस का सेवन आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। हम आपको बता दें कि, एक सामान्य इंसान कोई अधिक दर्द हो रहा है तो वह 1 दिन में 2 बार निसिप प्लस को खा सकता है। इस दवाई कि टेबलेट को 1 दिन में 2 बार से अधिक नहीं खाया जा सकता, अन्यथा वह आपके लिए साइड इफेक्ट का कारण बन सकता है।

निसिप प्लस का इस्तेमाल कैसे किया जाता है – How To Use Nicip Plus In Hindi ?

  • आप इस दवाई को खाना खाने के पश्चात खा सकते हैं, लेकिन यदि आपको काफी ज्यादा पेट दर्द हो रहा है, तो उस परिस्थिति में आप Nicip Plus को खाली पेट भी खा सकते हैं लेकिन कभी-कभी निसिप प्लस खाली पेट नुकसान कर देती है। इसीलिए ज्यादातर निसिप प्लस को खाना खाने के पश्चात ही खाने की सलाह दी जाती है।
  • Nicip Plus को आप गर्म पानी के साथ खा सकते हैं, लेकिन अगर आपको इसे को खाने के पश्चात उल्टी हो जाती है तो इस परिस्थिति में आपको तुरंत ही डॉक्टर को बताना चाहिए।

Nicip Plus दवाई के नुकसान – Side – Effect Of Nicip Plus Medicine In Hindi ?

इस दवाई का अधिक मात्रा में सेवन करने से बहुत से साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे कि :-

  • इस दवाई का अधिक मात्रा में सेवन करने से व्यक्ति को दस्त लग सकते हैं और उल्टियां भी लग सकती हैं।
  • Nicip Plus का अधिक सेवन करने से व्यक्ति को त्वचा संबंधित बीमारियां भी हो सकती है, जैसे कि स्किन इन्फेक्शन होना या त्वचा पर खुजली होना और लाल चकत्ते निकलना।
  • निसिप प्लस का अधिक मात्रा में सेवन करने से व्यक्ति को चक्कर भी आ सकते हैं और मति भ्रम की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
  • निसिप प्लस के साइड इफेक्ट के रूप में व्यक्ति को कुछ ज्यादा थकावट भी हो सकती है और पेट में गैस भी बन सकती है।
  • निसिप प्लस का अधिक मात्रा में सेवन करने से व्यक्ति को खाली बैठे हुए भी काफी अधिक पसीना आ सकता है।
  • निसिप प्लस के साइड इफेक्ट के रूप में व्यक्ति की दिल की धड़कनें भी बढ़ सकती हैं।

Nicip Plus की ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए – What to do in case of overdose of Nicip Plus Medicine In Hindi ?

अगर कोई भी व्यक्ति इस दवाई का अधिक मात्रा में सेवन कर लेता है, तो उसे बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए और तुरंत ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए क्योंकि इस दवाई के साइड इफेक्ट के कारण व्यक्ति की जान भी जा सकती है, इसीलिए निसिप प्लस को खाते ही अगर आपको कुछ भी साइड इफेक्ट महसूस होते हैं, तो इस परिस्थिति में तुरंत जी आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए और उसे बताना चाहिए कि, आपने Nicip Plus की ओवरडोज खाई है ताकि डॉक्टर तुरंत ही आपको इस दवाई के साइड इफेक्ट से बचा सके।

  • अगर किसी व्यक्ति को दवाइयों से एलर्जी है, तो वह व्यक्ति Nicip Plus दवाई का सेवन ना करें या फिर अगर आपको निसिप प्लस दवाई का सेवन करते ही कुछ अजीब महसूस होता है, तो जवाब तुरंत दें और डॉक्टर से सलाह लें।
  • गर्भवती महिलाओं को भी निसिप प्लस का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • जो लोग पहले से ही दूसरी स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की दवाइयां खाते हैं तो इस प्रकार के लोगों को निसिप प्लस का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • जिन लोगों को शराब पीने की लत लगी हुई है, उन्हें भी निसिप प्लस का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि शराब के साथ या दवाई नुकसान कर सकती है।
  • इस दवाई को फ्री के समय Nicip Plus एक्सपायरी डेट हमेशा चेक करके लें।
  • अगर आप कोई विटामिन या फिर हर्बल सप्लीमेंट आदि खाते हैं, तो उन परिस्थितियों में भी आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

किन बीमारियों में Nicip Plus दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए – Which Diseases Should Not Take Nicip Plus Medicine In Hindi ?

  • अगर किसी व्यक्ति को अस्थमा की बीमारी है, तो उसके लिए Nicip Plus दवाई का सेवन करना हानिकारक साबित हो सकता है।
  • जिन लोगों को लीवर संबंधित बीमारियां होती हैं या फिर जिन लोगों को मधुमेह की समस्या है, तो उन्हें भी निसिप प्लस दवाई के कारण नुकसान पहुंच सकता है।
  • किडनी संबंधित बीमारियों में भी निसिप प्लस दवाई नुकसान का कारण बन सकती है, इसलिए डॉक्टर को पहले ही अपनी बीमारियों के बारे में सूचित करें।
  • जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है, उनके लिए भी निसिप प्लस नुकसानदायक साबित हो सकती है।
  • जो लोग किसी गंभीर बीमारी का शिकार हैं उन्हें भी इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि गंभीर बीमारियों में डॉक्टर के द्वारा पहले ही मरीज को और भी बहुत सी दवाइयां दी जाती है, उन दवाइयों के साथ यह दवाई नुकसानदायक साबित हो सकती है।

Nicip Plus Conclusion :-

हम उम्मीद करते हैं कि आपको Nicip Plus Uses In Hindi से संबंधित हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Benefits Of Nicip Plus Medicine In Hindi तथा How To Use Nicip Plus Medicine In Hindi  के बारे में बताया है। इसी के साथ साथ हमने आपको Nicip Plus Tablet Uses In Hindi अगर अभी भी आपको हमसे Side Effect Of Nicip Plus In Hindi से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करें। धन्यवाद

Exit mobile version