Home स्वास्थ्य समाचार कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते 600 पूर्व मिलिट्री डॉक्टर को ड्यूटी...

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते 600 पूर्व मिलिट्री डॉक्टर को ड्यूटी पर बुलाया गया? – 600 Military Doctors Called for Corona Service.

0
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते 600 पूर्व मिलिट्री डॉक्टर को ड्यूटी पर बुलाया गया? - 600 Military Doctors Called for Corona Service.

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते 600 पूर्व मिलिट्री डॉक्टर को ड्यूटी पर बुलाया गया? – 600 Military Doctors Called for Corona Service.

आप सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते देश में तरह-तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। क्योंकि सरकार हर हालत में देश के लोगों को कोरोनावायरस से बचाना चाहती है। कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है।

हमारे देश के सेना अध्यक्ष ने भी रक्षा मंत्री को जानकारी देते हुए यह बताया है कि कोरोनावायरस की इस जंग से लड़ने के लिए 600 पूर्व Military Doctors को ड्यूटी पर वापस बुलाने का फैसला लिया गया है। यह सब वह डॉक्टर हैं जोकि 2 से 3 साल पहले रिटायर हो चुके थे या फिर जिन्होंने खुद ही रिटायरमेंट ले ली थी परंतु अब कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखकर यह फैसला लिया गया है कि कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए यह सभी पूर्व डॉक्टर भी जुट गए हैं। अब हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

class="wp-block-heading" id="1-%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A4%B8-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%9A%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A5%87-%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A5%81%E0%A4%85%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE-%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%A0%E0%A4%95-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%97%E0%A4%88-">कोरोनावायरस के चलते वर्चुअल समीक्षा बैठक की गई?

शनिवार को Defense Minister Rajnath Singh ने कोरोनावायरस जंग में सेना तथा रक्षा संस्थानों के प्रयासों के लिए भी Virtual Review Meeting की थी। इस बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है की कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए अब 600 पूर्व मिलिट्री डॉक्टर को फिर से ड्यूटी पर बुलाया जाएगा। इस बैठक में CDS General Bipin Rawat सेना के तीनों अंगों ( थल सेना वायु सेना तथा नौसेना ) के प्रमुख सहित DRDO Chairman तथा रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

600 पूर्व डॉक्टर्स को ड्यूटी पर वापस बुलाने के लिए लिया गया फैसला?

  • शनिवार को हुई मीटिंग के दौरान भारत के रक्षा मंत्री ने यह बताया है कि Armed Forces Medical Service ने 600 ऐसे Military Doctors को वापस ड्यूटी पर बुलाने का फैसला ले लिया है जो कि पिछले कुछ समय पहले ही रिटायर हो चुके थे या फिर जिन्होंने अपनी खुद की इच्छा से रिटायरमेंट ले लिया था। अब इन सभी को सेना के अस्पतालों में तैनात कर दिया गया है क्योंकि सेना के अस्पतालों को अब आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है, इसीलिए अब डॉक्टरों की आवश्यकता भी ज्यादा है इसीलिए यह फैसला लिया गया है।
  • मीटिंग के पश्चात यह जानकारी भी दी गई है कि नौसेना ने अपने 200 Battlefield Nursing Assistant को भी अलग-अलग अस्पतालों में तैनात कर दिया है और एनसीसी ( NCC ) के करीब 300 कैडेट ( Cadet ) को उत्तराखंड हरियाणा तथा महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के खिलाफ स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए लगाया गया है।
  • DRDO Chairman ने भी यह बताया है कि अगले दो-तीन दिन में लखनऊ में DRDO का कोविड-19 शुरू हो जाएगा। इसके अतिरिक्त वाराणसी में भी 5 मई को अस्पताल शुरू होने की संभावनाएं हैं। DRDO ने यह बताया है कि हैदराबाद में स्थित Dr. APJ Abdul Kalam Missile Complex से 200 Oxigen Cylinder आंध्र प्रदेश सरकार को सौंप दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त 50-50 सिलेंडर तिरुपति मंदिर संस्थान और सिकंदराबाद Cantonment Board को दे दिए गए हैं।

टेलीकंसल्टेशन सर्विस की शुरुआत भी की गई ?

  • इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त सेना ने सैनिकों पूर्व फौजियों तथा उनके परिवार वालों के लिए एक सेहतओपीडी नाम की एक ऑनलाइन Tele-Consultation Service भी शुरू की है जिसके माध्यम से वह घर पर बैठे ही डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं और अपनी बीमारी का सही इलाज कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त यह भी बताया जा रहा है कि नौसेना ने अपने साथ युद्ध पोतों को ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत अलग-अलग देशों में Liquid Oxygen लाने के लिए भेजा है INS Sword Ship तो Bahrain के मनाम बंदरगाह से 40 Metric ton of oxygen लेकर मुंबई के लिए भी निकल चुका है। इसके अतिरिक्त यह भी बताया जा रहा है कि INS Kolkata भी ऑक्सीजन लेने के लिए Bahrain पहुंच चुका है।
  • नौसेना के प्रवक्ता के मुताबिक INS Airavat Warship सिंगापुर पहुंचने वाला है और INS Jalash भी Bangkok के लिए काफी पहले ही निकल चुका है। इसके अतिरिक्त बाकी के जहाज भी समुद्र सेतु पर लगा दिए गए हैं ताकि यह विदेशों से भरे हुए ऑक्सीजन टैंकर को भारत ला सकें।
  • इसके साथ-साथ Air Force के Aircraft भी भारत के मित्र देशों से खाली Oxygen Tankers को लाने में जुटे हुए हैं। Ministry of Defence की सूचना के मुताबिक शनिवार को दोपहर तक Air Force के अलग-अलग विमान विदेशों के लिए 28 उडान भर चुके थे और 830 MT क्षमता वाले ऑक्सीजन टैंकर भारत ला चुके हैं। भारत में अब तक वायु सेना ने 158 उड़ान भर ली है और 2271 MT Oxygen Capacity वाले 109 टैंकर एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचा चुके हैं।

कोविड केयर सेंटर के लिए 150 वेंटीलेटर का आदेश दिया गया?

Defense Public Sector Units अब तक 28 ऑक्सीजन प्लांट का आर्डर कर चुके हैं ताकि Corporate Social Responsibility के तहत Oxygen Cylinder राज्य सरकार को दिए जा सके। इस बीच PMO ने Union Ministry of Health को ITBP के Sardar Patel Covid Care Center के लिए 150 Ventilator देने का आदेश दिया है। हम आपको बता दें कि Sardar Patel Covid Care Center दिल्ली में स्थित है यह सभी वेंटीलेटर PM Care Fund से ITBP Hospitals को दिए जाएंगे।

Exit mobile version