Melacare Cream : मेलाकेयर क्रीम क्या है? उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Melacare Cream: Uses, Best Benefits, Dosage, Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Nick Kumar Jaiswal
Dr. Nick Kumar Jaiswalhttp://goodswasthya.com
He is a professional blog writer for more than 2 years, he holds a degree in Doctorate in Pharmacy(Pharm D) with experience in medicine dispensing and medication ADRs. His interest in medicine makes him excellent in his research project. Now he prefers to write blogs about medications and diseases. His hobbies include football and watching Netflix. He loves reading novels and gain knowledge about more medication ADRs. He is very helpful in nature and you will often find him helping others in the treatment.डॉ जयसवाल 2 से अधिक वर्षों से एक पेशेवर ब्लॉग लेखक है, ये दवा वितरण और दवा एडीआर में अनुभव के साथ एक फार्म डी डिग्री होल्डर है। चिकित्सा में उनकी रुचि उन्हें अपनी शोध परियोजना में उत्कृष्ट बनाती है। अब वह दवाओं और बीमारियों के बारे में ब्लॉग लिखना पसंद करते हैं। उनके शौक में फुटबॉल और नेटफ्लिक्सिंग, उपन्यास पढ़ना और अधिक दवा एडीआर के बारे में ज्ञान प्राप्त करना शामिल है। वह प्रकृति में बहुत मददगार है और अक्सर आप इन्हे दूसरों की इलाज में मदद करते हुए देख पाएंगे ।
Melacare Cream In Hindi Table Of Content:-

Melacare Cream क्या है? साथ ही इसके फायदे और नुकसान क्या होते है :

दोस्तो आज हम आपको Melacare Cream के बारे में जनवरी देनेवाले है। जैसे की, Melacare क्रीम क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या होते है। साथ ही इसके अलावा हम आपको Melacare क्रीम के Side Effects के बारे में भी बतानेवाले है। अगर आप भी इस क्रीम के बारे में जानने के लिए यहां पर आए है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। क्युकी आज के इस आर्टिकल में आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होनेवाली है।

दोस्तो अगर आप Melacare Cream का इस्तेमाल कर रहे है या फिर आप Melacare Cream का इस्तेमाल करनेवाले है तो आप सभी के लिए यह आर्टिकल बहुत खास होगा। इस आर्टिकल से आपको Melacare Cream के बारे सभी जानकारी मिलेगी जो शायद ही आपको कही और जगह पर मिले। अगर आप सभी को इस आर्टिकल में बताई जानेवाली जानकारी अच्छी लगे तो अंत में हमे Comment में बताना मत भूलिए। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए हम अपने टॉपिक की ओर बढ़ते है।

Melacare Cream क्या है? :

Melacare Cream क्या है?| What is Melacare Cream in Hindi?

Melacare Cream एक तरह से मलहम है जो की, मेलाज्मा के इलाज के लिए इस्तेमाल होता है। जब किसी को मेलाज्मा हो जाता है तो उसके चेहरे पर गाढ़े और हल्के रंग के पैचेस या चकत्ते आजाते है। Melacare Cream तीन Generic Formula के मिलने के बाद बनती है। जैसे की,

  • ट्रेटिनोइन
  • हाइड्रोक्विनोन
  • मोमेटासोन

हाइड्रोक्विनोन हमारी त्वचा पर होनेवाली पिग्मेंटेसन को कम करता है। साथ ही ट्रेटिनोइन हमारी त्वचा को परिपक्व होने से बचाने का काम करती है। मोमेटासोन हमारी त्वचा पर जो सुजन होती है उसे और इरिटेशन को कम करने का काम करता है। साथ ही उसे सामान्य रंगत देने का काम भी करता है। ट्रेटिनोइन, हाइड्रोक्विनोन और मोमेटासोन इन तीनो के कॉम्बिनेशन से बनी यह Melacare Cream हमारी त्वचा को सामान्य रखने का काम करती है।

Melacare Cream का डोस कितना है? :

दोस्तो इस Melacare Cream के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से बात करनी होगी। क्युकी बिना अपने डॉक्टर की सलाह के आपको किसी भी दवाई का सेवन या फिर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

अगर Melacare Cream की खिराल छूट जाते तो क्या करना चाहिए :

Melacare Cream का डोस अगर आपसे कभी छूट जाता है तो ऐसे में डरने की कोई जरूरत नही है। ऐसी स्तिथि में जब आपको डोज लेने के बारे याद आए तो तब इस क्रीम को लगा लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का टाइम हो जाता है तो आप किस हुए डोज छोड़ दीजिए और आनेवाली खुराक लगाइए। इससे आपको Overdose की परेशानी नहीं होगी।सबसे जरूरी बात आपको बतादे की, आप एक साथ ज्यादा क्रीम का इस्तेमाल ना करे।

Overdose या फिर आपात स्तिथि में आपको यह करना चाहिए :

अगर आपके साथ कभी ऐसा होता है की, डॉक्टर ने बताए गए डोज से ज्यादा आप इस क्रीम का इस्तेमाल करते है या फिर इसको ज्यादा लगा देते है और आपको कोई परेशानी हो जाती है को आप तुरंत अपने डॉक्टर के पास जाइए। क्युकी किसी भी दवाई का Overdose होना एक Medical Emergency हो सकती है। इसलिए किसी भी दवाईयां इस्तेमाल करते वक्त आप बहुत ही सावधानी बरसिये।

यह भी पढ़े :- Intagesic MR Tablet : इनटैजेसिक-एमआर टैबलेट क्या है? उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Intagesic MR Tablet: Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Melacare Cream का इस्तेमाल कैसे करते है? :

Melacare Cream का हमारे खाना खाने से कोई भी संबंध नहीं है। क्युकी Melacare Cream हमारे शरीर के बाहरी हिस्से पर इस्तेमाल की जाती है। इस दवाई का डोज लेते समय आपको डॉक्टर ने जो दिशा-निर्देश बताए है, उनका पालन जरूर करे।Melacare Cream का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने चहरे को साफ पानी से अच्छे से धोकर, उसके बाद s Cream को अप्लाई करना है।

दोस्तो आप इस बात का ध्यान जरूर रखिए की, डॉक्टर ने जितना डोज आपको लेने के लिए कहा है, उससे कम और ना ही उससे डोज से ज्यादा मात्रा में Melacare Cream का इस्तेमाल ना करे। क्युकी इस दवाई का इस्तेमाल करने के बाद कोई भी रिएक्शन देखने के लिए मिल सकती है। साथ ही आपको कोई भी स्वास्थ्य समस्या होने की संभावनाएं हो सकती है।

ऐसी परिस्थिति में आपको तुरंत अपने डॉक्टर के पास चले जाना चाहिए। साथ ही आपको हम फिर से बतादे की, आप बिना अपने डॉक्टर से पूछे इस दवाई को इस्तेमाल करना बंद ना करे। डॉक्टर से पूछने और उनकी जांच पड़ताल के बाद ही आप इस दवाई की खुराक को लेना बंद कर दीजिए। अपने मन से कोई भी चीज मत करिए। ऐसा करने से आप ही मुश्किल में पड़ सकते है।

Melacare Cream का इस्तेमाल इन स्वास्थ्य समस्याओं के लिए किया जाता है :

मेलाज्मा एक त्वचीय समस्या होने के कारण यह हमे होने के बाद हमारे चेहरे की त्वचा का रंग गाढ़ा हो जाता है। आपको बतादे की, ऐसा सिर्फ हॉर्मोन में बदलाव होने के कारण होता है। या फिर अगर हम ज्यादा देर धूप में रहते है तो ऐसा होता है।

Melacare Cream के कौन कौन से Side Effects देखने के लिए मिल सकते है? :
image source :- https://www.canva.com/

Melacare Cream के कौन कौन से Side Effects देखने के लिए मिल सकते है? :

इस दवाई का अगर आप इस्तेमाल करते है तो Melacare Cream के आपको निम्न Side Effects देखने के लिए मिल सकते है। जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

  • क्रीम लगाने वाले स्थान पर जलन होनि शुरू हो जाती है।
  • खुजली होने लगती है।
  • हमारी त्वचा रूखी पड़ जाती है।
  • सिरदर्द शुरू होने लगता है।
  • मुंह में सफेद पैचेस में दर्द महसूस होने लगता है।
  • त्वचा के रंग में बदलाव आने लगता है।
  • त्वचा पर लाल धब्बे पड़ना शुरू हो जाते है।

हमने आपको ऊपर जो साइड इफेक्ट्स बताए है, उनके अलावा भी कुछ और साइड इफैक्ट्स आपको देखने के लिए मिल सकते है जो को बहुत ही रेयर होते है। जैसे कि,

  • नाक से खून निकलना शुरू हो जाता है।
  • चेहरे, होंठ, पलकों या जीभ सूजने लगती है।
  • त्वचा पर सूजन आने लगती है।
  • त्वचा छिल जाने लगती है।
  • प्रकाश के प्रति त्वचा में सेंसटिविटी हो जाने लगती है।

Melacare Cream का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह बाते जरूर पता होनी चाहिए |Before using Melacare Cream, you must know these things

अगर आपको हाइड्रोक्विनोन, मोमेटासोन और ट्रेटिनोइन से या फिर इन तीनो के कॉम्बिनेशन से आप में से किसी को Alergy है तो आपको Melacare Cream का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्युकी ऐसा करने से आपको सेहत से जुड़ी कोई भी समस्या हो सकती है।

अगर आप में से किसी को भी हालही में सनबर्न हुआ है तो आप इस दवाई का इस्तेमाल मत करिए।

क्या प्रेगनेंसी या फिर ब्रेस्टफीडिंग के दौरान Melacare Cream का इस्तेमाल करना सही होगा? :

कोई भी डॉक्टर आपको Melacare क्रीम प्रेगनेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते है। जब तक यह आपके लिए जरूरी ना हो तब तक आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर हां नहीं कहेंगे। क्युकी ऐसा करने से मां और उसके बच्चे के लिए परेशानी हो सकती है। वही अगर हम स्तनपान करनेवाली महिलाओ के बारे में बात करे तो उन्हे डॉक्टर की सलाह के बिना इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्युकी ऐसा करने से बच्चे में Side Effects देखने के लिए मिल सकते है।

कौन कौन सी स्तिथियों में सावधानी बरतनी चाहिए? |Under what circumstances should caution be exercised? :

  • यह एक मलहम होने के कारण इसे आपको मुंह के द्वारा खाना नही चाइए।
  • इसे आपको सिर्फ अपने शरीर के होंठ, वजायना, मुंह, नाक और पलको पर लगाना है।
  • Melacare Cream का इस्तेमाल 13 साल से कम उम्र के बच्चो ने नही करना चाहिए।
  • सबसे जरूरी बात की, इस क्रीम को लगाने के बाद आप धूप में ना जाए। क्युकी इसका आपको उल्टा Reaction देखने के लिए मिल सकता है

Melacare Cream को कैसे स्टोर करना चाहिए? |How should Melacare Cream be stored?

दोस्तो आप सभी कोशिश करे की, इस क्रीम को धूप में ना रखे। साथ ही Melacare Cream को कमरे के तापमान में रखना बहुत जरूरी है। सबसे जरूरी बात की, आप इस क्रीम को फ्रिज में रखने की गलती ना करे। इसके साथ ही आप इस क्रीम को अपने पालतू जानवर और छोटे बच्चो से दूर रखिए।

यह क्रीम Expire होने से पहले ही आप इसका इस्तेमाल करिए और साथ ही अगर यह क्रीम एक्सपायर हो जाती है तो अपने फार्मासिस्ट के पास जाकर इस दवाई को नष्ट करने की सलाह लीजिए। इस क्रीम के रैपर और ट्यूब को आप अपने डसबीन में डिस्पोज करिए ताकि बाद में यह रिसाइकल के लिए जा सके।

इन बीमारियों के साथ Melacare Cream रिएक्शन करती है :

इन बीमारियों के साथ Melacare Cream रिएक्शन करती है |Melacare Cream interacts with these diseases:

अगर आप में से किसी को भी एग्जिमा की शिकायत हो तो आपको हम यही सलाह देंगे की, आप इस क्रीम का इस्तेमाल ना करे। क्युकी यह आपकी त्वचा में खुजली और परेशानी को ज्यादा बढ़ा सकती है। ऐसी स्तिथि में Melacare Cream का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह लीजिए।

दोस्तो आपको किसी भी प्रकार का कोई Infection है तो आप Melacare Cream का इस्तेमाल मत कीजिए। क्युकी ऐसा करने से आपकी परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए आप अपने डॉक्टर से पूछे बिना इस दवाई का इस्तेमाल ना करे।

Melacare Cream Conclusion

दोस्तो आपको Melacare Cream क्या है? साथ ही इसके फायदे और नुकसान क्या होते है यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करिए। साथ ही इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमे कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

साथ ही यह आर्टिकल आपको सच में अच्छा लगा हो या फिर इसमें दी गई इनफॉर्मेशन आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। ताकि उन्हे भी Melacare Cream के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हासिल हो।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This