Lockdown: केरल के 4 जिलों में हो रहे हैं ट्रिपल लॉकडाउन, राशन और सब्जी की दुकानों पर भी इस बार बरती जाएगी सख्ती, जाने खबरें
कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए केरल राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य के कुछ जगहों पर 23 तारीख तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।
केरल राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए वहां के राज्य सरकार ने कोझीकोड जिले में बुधवार को 31 स्थानीय निकायों में ट्रिपल लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए लगा दिया है।
इस ट्रिपल लॉक डाउन का मतलब है कि प्रशासन मरीजों के घर पर निगरानी करती है और पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोरोना से संक्रमित पॉजिटिव लोगों या उनके परिवार का एक भी सदस्य घर से बाहर ना हो जिसके कारण कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है। इस ट्रिपल लॉकडाउन के तहत कई तरह की पाबंदियां और संक्रांतियां बरती जाएंगी। दो नगरपालिका और 29 गांव की पंचायत को इस लॉकडाउन के तहत रखा गया है। इन सभी जगहों पर 15 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षण पर कोरोना से संक्रमित लोगों के आंकड़े आए थे इसलिए इन सभी स्थानों को डी श्रेणी में शामिल कर यह कदम उठाया गया।
कायना, कडलूंडी, कुथाली, मदवुर, मवुर, मूदादी, चंगरोथ, चेमांचेरी, एरामाला, कोयिलैंडी और कोडुवल्ली जैसी नगर पालिका इन ट्रिपल लॉकडाउन के क्षेत्रों में शामिल है। वानिमेल, बलुसेरी, कोडंचेरी, पेरूमन्ना, पेरुवायाल, थमारसेरी जैसे के ग्राम पंचायतों को भी इस लॉकडाउन में शामिल किया गया है।
हालांकि पिछले सप्ताह के मुकाबले केरल में इस सप्ताह कोरोना के मामलों में सुधार आया है जिसके कारण जो लॉकडाउन 32 ग्राम पंचायतों और 70 स्थानीय निकाय से घटकर 29 ग्राम पंचायत और स्थानीय निकायों में बदल गई है।
कोझिकोड निगम के 28 गांव पंचायत और पांच नगरपालिका को जिला प्रशासन के द्वारा सी श्रेणी में रखा गया है। इन पंचायत और नगर पालिकाओं में वड़करा, मुक्कोम,चेरुवन्नुर, कट्टिपरा,कोडियाथुर, अथोली, नोचत, विलिपल्ली जैसे जगह शामिल है।
ऐसी जगह भी है जहां टीपीआर 5% से 10% के मध्य है और वहां आशंका जताते हुए लॉकडाउन लगाया गया है। हालांकि चिंता की बात यह है कि किसी भी स्थान में टीपीआर 5% से कम नहीं है जिसके कारण किसी भी स्थानीय निकाय को ए श्रेणी में नहीं रखा गया है। केरल की राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।
बीते बुधवार को केरल में 22056 कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए गए थे और इन्हीं आंकड़ों के साथ अब तक केरल में 33 लाख 27 हजार 301 कोरोना के मामले हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या केरल में 131 हो गई है जिसके कारण मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 16457 हो गया है। बीते बुधवार को 17761 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर अपने घर आए हैं जिसकी वजह से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3160804 हो गई। हालांकि 149534 सक्रिय मामले अब भी केरल में मौजूद हैं।
केरल राज्य में पलक्कड़, कोल्लम, कन्नूर,त्रिशूर, कोझिकोड, तिरुवंतपुरम जैसे कई ऐसे जिले हैं जहां लोग कोरोना से ज्यादा प्रभावित हुए हैं। बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमित लोगों में स्वास्थ्य कर्ताओं की संख्या 100 है जबकि 120 ऐसे लोग हैं जो राज्य के बाहर से आकर संक्रमित हुए थे।
केरल की मल्लपुरम, एर्नाकुलम और त्रिशूर में 3997 3855 और 3162 कोरोना के मामलों के साथ यह राज्य का सबसे ज्यादा संक्रमित जिला बन गया। इन तीनों जिलों में कोरोना से संक्रमित पॉजिटिविटी रेट 26.40 फ़ीसदी हो गई है।
हालांकि ट्रिपल लॉकडाउन के बीच भी केरल में कुछ छूट दी गई है। जैसे की राशन की दुकानें, खाने पीने से जुड़ी कोई दुकान या फल सब्जी की दुकानों को एक-एक दिन के अंतराल में खोला जाएगा। वहां की दुकानें केवल दोपहर के 2 बजे तक ही खुलेगी। वहां की सरकार ने यह आदेश दिया है कि अखबार और दूध केवल सुबह 8 बजे से पहले ही वितरित करने होंगे तथा मिल्क बूथ और सरकारी राशन की दुकानें प्रतिदिन शाम के 5 बजे तक खुलेंगे और रेस्टोरेंट या होटल को सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक केवल होम डिलीवरी करने के लिए खोला जाएगा।