Home स्वास्थ्य समाचार Lockdown in Karnataka: कर्नाटक में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण दक्षिण...

Lockdown in Karnataka: कर्नाटक में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण दक्षिण कन्नड में लगाया जा सकता है फिर से लॉकडाउन, जानें खबरें

0

Lockdown in Karnataka: कर्नाटक में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण दक्षिण कन्नड में लगाया जा सकता है फिर से लॉकडाउन, जानें खबरें

पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है। कई ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रभाव कम है और कुछ राज्यों में दूसरी लहर अपना शक्तिशाली प्रभाव दिखा रही है। घटते मामलों को देख कर केंद्र सरकार ने लॉकडाउन हटा दिया था लेकिन कुछ ऐसे राज्य हैं जहां मामलों में वृद्धि के कारण समय-समय पर लॉकडाउन को बढ़ाया या लगाया जा रहा है। उन्हीं राज्यों में एक कर्नाटक भी शामिल है जहां दोबारा लॉक डाउन लगाने की संभावना जताई जा रही है।

बीते गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के कई जिलों के अधिकारियों से कोरोना महामारी के बारे में बातचीत करते हुए अधिक से अधिक सावधानियां बरतने और कोरोना को नियंत्रित करने का आदेश दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस लॉकडाउन में कई सख्त कदम और पाबंदियां लगाई जाएंगी।

Lockdown in Karnataka

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने कहा कि केरल राज्य की सीमा से जुड़े कर्नाटक के कन्नड जिले में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और यदि इसे जल्द से जल्द नियंत्रित नहीं किया जाएगा तो यहां लॉकडाउन लगाने की पूरी संभावना जताई गई है। मुख्यमंत्री बोम्मई ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखकर एक बैठक के दौरान जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया और कहा कि कोरोना को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जाए और कोरोना से संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन की जगह कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती करा कर उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने का भी निर्देश जारी किया है।

कर्नाटक के वैनलॉक मेडिसिन गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एक आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया गया जिसके बाद वहां के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि व दक्षिणी कन्नड़ जिलों में कोरोना महामारी को पूरी तरह से नियंत्रण में रखना चाहते हैं जिसके लिए दूसरे राज्यों की सीमा से जुड़े जगहों पर ज्यादा सावधानियां बरतना जरूरी है।

Corona Vaccine: Gurugram District ने हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की खुराक में प्राप्त किया प्रथम स्थान, जानें खबरें

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को कर्नाटक राज्य में आने की अनुमति तभी दी जाएगी जब उनका कोविड-19 जांच होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह अन्य राज्यों से जुड़े जिलों या जगहों की यात्रा कर वहां के कोरोना रिपोर्ट के बारे में जानकारी लेंगे। आपको बता दें कि उन्होंने अब तक मैसूर और बीते गुरुवार को उडुपी और मंगलुरू जैसे जगह का दौरा किया था।

मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने बताया कि उनकी सरकार राज्य में एक नई योजना शुरू कर रही है। इस योजना का नाम वात्सल्य योजना रखा गया है जिसके अंतर्गत बच्चों के लिए स्वास्थ्य केंद्र को स्थापित किया जाएगा और उनकी स्वास्थ्य जांच आसानी से की जा सकेगी।

image source:- http://www.canva.com

मुख्यमंत्री बोम्मई ने बताया कि फिलहाल यह योजना केवल उडुपी और उसके आसपास की जगहों पर शुरू की गई है लेकिन जल्द ही पूरे राज्य में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। वही बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने पर मुख्यमंत्री से सवाल किए जाने के बाद उन्होंने जवाब के तौर पर कहा कि वह बच्चों के शारीरिक, नियमित और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नौवीं, दसवीं और विश्वविद्यालय या कॉलेज को वैकल्पिक दिनों की आधार पर खोलने पर बात की जा रही है जिसके बाद आगे सभी कक्षाओं के बारे में कदम उठाए जाएंगे। वही कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने मुंबई की मौजूदगी में मीडिया को बताया कि जिन लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाले टीके की खुराक लिए हैं, उन लोगों में कोरोना से संक्रमित होने के मामले बहुत कम है।

मीडिया से बातचीत के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि वह लोगों को दोबारा लॉक डाउन करके परेशान या चिंतित नहीं करना चाहते हैं लेकिन केवल यही रास्ता है जिसके कारण कोरोना वायरस को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि इलाज से कई बेहतर है कि इस महामारी को समय रहते नियंत्रित किया जाए।

Exit mobile version