- जाने पीरियड्स के दौरान सेक्स करना कितना ख़तरनाक और कितना मज़ेदार। (know about sex during periods is it dangerous or enjoyable)
- पीरियड्स के दौरान सेक्स करने के फायदे (advantages having sex during periods) :
- समय सीमा कम होना (Reduction of period time span):
- ज़्यादा कामोत्तेजना (High libido) :
- सिर दर्द से आराम (Relief from headache) :
- एक बेहतरीन लुब्रिकेशन (A better lubrication) :
- दर्द में कमी (Reduction in pain) :
- चिड़चिड़ापन कम हो जाना (Relief from mood swings) :
- गर्भ ठहरने का खतरा कम (Low chances of pregnancy) :
- पीरियड्स में सेक्स करने के नुकसान (Disadvantages having sex during periods) :
- पीरियड्स के दौरान सेक्स करने में इन बातो का रखे खयाल (Points to remember) :
- पीरियड्स के दौरान कंडोम का प्रयोग करना ज़रूरी क्यों है ? (Why is it necessary to use condom during sex ? )
- क्या पीरियड में सेक्स करने पर प्रेग्नेंसी की संभावना है? (Is there any chance of pregnancy if I do sex during menstruation? )
- निष्कर्ष (Sex During Periods Conclusion) :
जाने पीरियड्स के दौरान सेक्स करना कितना ख़तरनाक और कितना मज़ेदार। (know about sex during periods is it dangerous or enjoyable)
अगर आप एक स्वस्थ महिला है तो पीरियड्स आपको महीने में एक बार जरूर आते होंगे। इस पीरियड्स को ले के कर के लोगो ने कई गलतफहमियां पाल रखी है खासकर भारत में। कुछ लोगों का कहना है के दौरान सेक्स करना सही है कुछ लोगो का कहना है के पीरियड्स के दौरान सेक्स करने के काफी नुकसान है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप अपने रिप्रोडक्टिव सालो में है तो आपको पीरियड्स के दौरान सेक्स करना आपके लिए फायदेमंद है या नुकसानदेह।
किसी की भी ज़िन्दगी में सेक्स की बहुत महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है चाहे वह महिला हो या पुरुष। लेकिन महिलाओं में एक परेशानी ये आती है के वो हर महीने 1 सप्ताह के लिए मासिक धर्म से गुजरती है। और इस मासिक धर्म को ले कर के बहुत है कन्फ्यूजन रहता है के इसमें सेक्स करे या नहीं क्या इसमें कोई नुकसान तो नहीं तो सब से पहले आपको यह बता दें कि आप पीरियड्स के दौरान सेक्स कर सकते है जैसे आम दिनों में करते हैं।
डॉक्टर्स का कहना है के अगर आप और आपका पार्टनर सेक्स के लिए तैयार है तो आप पीरियड्स में भी सेक्स कर सकते है। लेकिन एक बात का ख्याल रखे की अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स कर रहे है तो इसमें इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। तो मेल पार्टनर प्रोटेक्शन यानी कि कंडोम जरूर इस्तेमाल करे तो के किसी भी इंफेक्शन से वह बच सके।
पीरियड्स के दौरान सेक्स करने के फायदे (advantages having sex during periods) :
पीरियड्स के दौरान सेक्स करने के अनेक फायदे है उनमें से कुछ इस प्रकार है ।
समय सीमा कम होना (Reduction of period time span):
दोस्तो अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करते है तो पीरियड्स की समय की सीमा कम हो जाती है। आपको सेक्स के दौरान को और्गेज्म होता है तो इससे आपके वाजेइना का मसल कॉन्ट्रैक्ट होता है, जिससे के आपका गर्भाशय तेज़ी से भरने लगता है और आपके पीरियड्स की सीमा कम हो जाती है।
ज़्यादा कामोत्तेजना (High libido) :
डॉक्टर्स का मानना है कि पीरियड्स के दौरान आपका सेक्स लिबिडो की साइकिल बदलती रहती है और इससे आपके हार्मोन में बदलाव होता रहता है। ऐसा माना जाता है कि पीरियड्स के 2 हफ्ते पहले सेक्स ड्राइव बढ़ जाती है। कुछ लोग ऐसा भी मानते है की पीरियड्स के दौरान उनकी कामोत्तेजना काफी बढ़ी हुई रहती है।
सिर दर्द से आराम (Relief from headache) :
ज्यादातर महिलाओं में पीरियड्स के वक़्त सिरदर्द की समस्या से गुजरना पड़ता है। बहुत सी महिलाएं इस दौरान सेक्स से दूरी बना लेती है । लेकिन पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से सिर दर्द से काफी आराम मिलता है।
एक बेहतरीन लुब्रिकेशन (A better lubrication) :
सेक्स के दौरान आमतौर पर लुब्रिकेशन की जरूरत पड़ती है लेकिन जब आप पीरियड्स में सेक्स करते है तो ब्लड एक प्राकृतिक (natural) लुब्रिकेशन का काम करता है।
दर्द में कमी (Reduction in pain) :
पीरियड्स के दौरान महिलाओं को काफी दर्द से गुजरना पड़ता है। लेकिन अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करते है तो आपको दर्द से काफी राहत मिलती है। जैसा कि आप जानते है कि सेक्स करने से दोपामाइन, एंडोर्फिन हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है जिससे के सेक्स मज़ा आता है। ये हार्मोन्स पीरियड्स के दौरान पेन किलर का काम करते है। पीरियड्स के दौरान महिलाओं में को दर्द होता है उसे मेंस्ट्रुअल पेन कहते है। सेक्स करने से मेंस्ट्रुअल पेन से राहत मिलती है।
चिड़चिड़ापन कम हो जाना (Relief from mood swings) :
पीरियड्स के समय पर महिलाओं को चिड़चिड़ापन और मूड स्विंग (mood swing) जैसी परेशानी होने होने लगती है। अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करते है तो शरीर से डोपामाइन, एंडोर्फिन, ऑक्सीटोसिन जैसे हार्मोन निकलते है जिससे के ओर्गास्म होता है जो के एक अच्छा एहसास देते है जिससे कि चिड़चिड़ापन और मूड स्विंग से काफी आराम मिलता है। अगर आप भी उन महिलाओं में से है जो के पीरियड्स में चिड़चिड़ापन या मूड स्विंग की शिकार है तो पीरियड्स में सेक्स आनंद जरूर ले।
गर्भ ठहरने का खतरा कम (Low chances of pregnancy) :
बहुत से लोगो का मानना है कि अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करते है तो आपके गर्भवती (pregnant) होने के चांसेस ख़तम हो जाते है, लेकिन दोस्तो ऐसा नहीं है। अगर आप पीरियड्स में सेक्स करते है तो गर्भवती (pregnant) होने के चांसेस काफ़ी कम हो जाते है, पर पूरी तरह से ख़तम नहीं होते। पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से गर्भवती होने की संभावना सिर्फ 15 प्रतिशत रह जाती है।
ये तो हो गई पीरियड्स में सेक्स करने के फायदे चलिए अब बात करते है कि अगर आप पीरियड्स में सेक्स करते है तो किं बातो का खयाल रखना पड़ेगा और पीरियड्स में सेक्स करने से क्या क्या नुकसान हो सकते है |
पीरियड्स में सेक्स करने के नुकसान (Disadvantages having sex during periods) :
संक्रमण का खतरा (Danger of infection) :
अगर आप पीरियड्स में सेक्स करते है तो आपको संक्रमण (infection ) का खतरा रहता है। पीरियड्स के दौरान आपको इंफेक्शन जैसे कि एचआईवी या दूसरे डिजीजेज (sexually transmitted diseases) का खतरा रहता है इसलिए जब भी आप पीरियड्स में सेक्स करे तो कंडोम जरूर पहनें। बिना कंडोम पीरियड्स में सेक्स करना काफी खतरनाक हो सकता है।
जीवाणु संक्रमण का खतरा (Danger of bacterial infection) :
जब आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करते हैं तो इससे शरीर में यीस्ट की मात्रा तेजी से बढ़ती है जिससे कि वेजाइना का पीएच बढ़ जाता है, जिससे के यह देखा गया है की कुछ महिलाओं में संभोग के बाद मूत्र पथ में संक्रमण काफी बढ़ जाती है। लेकिन पीरियड के दौरान किसी भी समय हो सकता है।
ब्लड फ्लो (Blood flow) :
पीरियड्स के दौरान जब आप सेक्स करते हैं तो मिशनरी पोजिशन का ही उपयोग करें जिससे कि वेजइना में ब्लड फ्लो काम होगा और आप बेहतरीन सेक्स का आनंद ले पाएंगे।
चोट का डर (Danger of injury in internal parts) :
यदि आपकी गर्भाशय ग्रीवा सामान्य से नीचे है और आपको इस पर लिंग से चोट लगती है तो अपने पार्टनर के साथ बात करें और धीरे-धीरे सेक्स का आनंद लें। याद रहे कि अगर आप इस पर ध्यान नहीं देंगे तो ये चोट काफी गंभीर हो सकती है।
टेंशन (Tension) :
सेक्स के दौरान ब्लड फ्लो होता रहता है जिससे कि दिमाग में एक अलग तरह का टेंशन रहता है, अगर आप इससे बचना चाहते हैं पीरियड्स के समय जब भी सेक्स करें तो शॉवर में करें ताकि आप को साफ सफाई की प टेंशन कम हो।
पीरियड्स के दौरान सेक्स करने में इन बातो का रखे खयाल (Points to remember) :
- पीरियड्स के दौरान सेक्स करने में कोई नुकसान नहीं है, लेकिन अगर आपके पार्टनर को योनि में या फिर पेट में दर्द हो रहा है तो सेक्स करने से बचें।
- पीरियड्स के दौरान कंडोम का जरूर इस्तेमाल करे ताकि आप दोनों किसी भी तरह के संक्रमण से बच सके।
- सेक्स करने टाइम ऐसा बिल्कुल भी ना सोचे कि पीरियड्स में प्रेग्नेंट होने की संभावना ख़तम हो गई। काफी बार देखा गया है कि पीरियड्स में भी गर्भाशय हो सकता है इसलिए कंडोम का जरूर प्रयोग करे।
- पीरियड्स के दौरान अपने और अपने पार्टनर के यौन अंगों की साफ सफाई का खास खयाल रखें। सेक्स करने के बाद आप और आपका पार्टनर अपने प्राइवेट पार्ट्स को अच्छी तरह से पानी से जरूर धोए।
- पीरियड्स के दौरान अगर महिला में किसी भी तरह का संक्रमण है या संक्रमण होने की उम्मीद है तो सेक्स ना करे।
पीरियड्स के दौरान कंडोम का प्रयोग करना ज़रूरी क्यों है ? (Why is it necessary to use condom during sex ? )
अगर आप सेक्स के समय कंडोम उसे करते है तो आप कई तरह के इंफेक्शन से बच जाते है। मेंस्ट्रुअल ब्लड से संक्रमण की संभावना होती है इसलिए कंडोम का प्रयोग जरूर करे। साथ ही साथ आप अगर कंसीव करने का प्लान नहीं कर रहे है तो ये आपको प्रेग्नेंसी से भी बचाता है।
क्या पीरियड में सेक्स करने पर प्रेग्नेंसी की संभावना है? (Is there any chance of pregnancy if I do sex during menstruation? )
दोस्तों अगर आप पीरियड में सेक्स करते हैं तो प्रेग्नेंसी की संभावना काफी कम हो जाती है लेकिन फिर भी प्रेगनेंसी की संभावना थोड़ी बहुत रह जाती है। अगर आप कंसीव करने का प्लान नहीं कर रहे हैं तो पीरियड्स के समय सेक्स करने के लिए कॉन्डम का उपयोग जरूर करें।
निष्कर्ष (Sex During Periods Conclusion) :
दोस्तों हमने पीरियड्स के दौरान सेक्स करने के फायदे और उसके नुकसान दोनों के बारे में आपको पता है। अब आप खुद से अनुमान लगा सकते हैं कि आपको सेक्स करना है या नहीं।
पीरियड्स के दौरान अगर आपको सेक्स करने की इच्छा होती है तो इस पर रोक ना लगने दें। अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरतेंगे तो पीरियड्स में सेक्स और भी ज़्यादा मजेदार होगा।