Kidney Stones या पथरी क्यों होती है ? जानिए इसके कारण , लक्षण , निदान , इलाज, बचाव और 11 घरेलु उपचार ? | What is Kidney Stones? Know its causes, symptoms, diagnosis, treatment, prevention and 3 Home Remedy Tips in Hindi?

Must Read

Dr. Pranav Bhardwaj
Dr. Pranav Bhardwajhttp://goodswasthya.com
Pranav Bhardwaj has been in health blogging for the last couple of years with writeups for different magazines and articles. He holds a Doctor of Pharmacy ( PharmD ) degree and having experience in drug administration and control drug delivery system. His hobbies include Reading magazines, Netflixing. Pranav is a very calming person and you will always enjoy his company and is a charm to talk to.
पथरी या Kidney Stones Table of contents:

पथरी क्यों होती है ? जानिए इसके कारण , लक्षण, निदान, इलाज, बचाव और 11 घरेलु उपचार ? – Kidney Stones? Know its causes, symptoms, diagnosis, treatment, prevention and 3 Home Remedy Tips in Hindi?

आज के समय में दिन-प्रतिदिन लगातार गुर्दे की पथरी या kidney stone की समस्या बढ़ती जा रही है। यह समस्या सिर्फ बुजुर्गों में ही नहीं बल्कि कम उम्र के लोगों में भी देखा जाएगा है, जिसके कारण लोगों को पेट दर्द और उल्टी जैसे परेशानियां होती है। Kidney stone में मूत्रपथ, मूत्राशय, मूत्रवाहिनी में पथरी हो जाती है जो काफी अवरोध उत्पन्न करती है, जिससे असहनीय पीड़ा होता है।

कई लोग गुर्दे की पथरी की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आइए इस लेख के माध्यम से हम आपको kidney stone full details के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे types of kidney stones , symptoms of kidney stones, kidney stone causes and kidney stone is dangerous for health आदि के बारे में भी बताने वाले हैं। यदि आप किडनी स्टोन से संबंधित सभी जानकारियों को उपलब्ध करना चाहते हैं तो यह देख आपके लिए बेहतर साबित होगा।

गुर्दे की पथरी एक क्रिस्टलीय खनिज पदार्थ है जो minerals और नमक से बनी होती है। अधिकांशतः पथरियां अनुवांशिकी और पर्यावरणीय कारणों के संयोजन के कारण बनती है। पथरी होने के अनेक कारण है – यूरिन में मौजूद केमिकल, यूरिक एसिड, फॉस्फोरस, कैल्शियम, ऑक्जेलिक एसिड के मिलने से भी पथरी बनते हैं। गुर्दे की पथरी या kidney stone को नेफ्रोलिथीआरिश भी कहते हैं। इनका आकार छोटे से लेकर बड़ा तक होता है। इसमें वात दोष मूत्राशय में आए हुए शुक्र सहित मूत्र को या पित्त के साथ कफ को सूखा देता है तब वह पथरी बन जाती है। आयुर्वेद में पथरी को अश्मरी कहा जाता है।

अधिकांशत लोगों को इस बीमारी के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है, जिस कारण वे इसका सही इलाज नहीं करा पाते है। यदि उन्हें इस बीमारी के बारे में पूर्ण जानकारी हो, तो शायद वे इससे जल्द ही निजात पा सकते हैं। आईए हम आपको kidney stones से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इसके लक्षण इलाज, कारण ,घरेलू उपचार तथा चिकित्सक संबंधी सलाह के बारे में इस लेख के माध्यम से बताएंगे।

आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो हर साल लगभग हजारों लोग इस बीमारी से परेशान रहते हैं। एक अध्ययन के अनुसार भारत में लगभग 15% लोगों को गुर्दे में पथरी की समस्या है और जिनमें से 50% लोगों में इस बीमारी का अंत किडनी का खराब होने के साथ ही होता है। आज केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में kidney stone से संबंधित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

Types of kidney stones:-

किडनी स्टोन मुख्यता चार प्रकार के होते हैं-

Calcium Stones (कैल्शियम स्टोन)

Uric acid stone (यूरिक एसिड स्टोन)

Satruvita stone (सट्रूविटा स्टोन)

Sistine Stone (सिस्टिन स्टोन)

इसमें से कैल्शियम स्टोन और यूरिक एसिड स्टोन आमतौर पर सबसे ज्यादा देखे जाते हैं।

What is Kidney Stones in Hindi?

गुर्दे की पथरी होने के लक्षण (Symptoms of kidney stones):-

Kidney stone होने के शुरुआती दौर में कई प्रकार के ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं जो पथरी होने के संभावनाएं देते हैं। अगर सभी शुरुआती दौर में ही इसके लक्षणों से अवगत हो जाए तो शायद उन्हें इस समस्या से जल्द ही छुटकारा मिल सकता है । वैसे तो गुर्दे में पथरी होने से पेट दर्द और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन इसके साथ-साथ कई और लक्षण भी होते हैं:-

मूत्र करते समय दर्द होना- 

यह kidney stones पथरी रोग होने का सामान्य लक्षण है, अगर ऐसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए। गुर्दे या मूत्रमार्ग में पथरी हो जाती है जिससे मूत्र त्यागने में अवरोध उत्पन्न होता है जिस कारण व्यक्ति को मूत्र करते समय काफी दर्द होता है। इस स्थिति में दर्द मूत्र के समाप्त होने से पहले होता है।

बार-बार मूत्र आना

यदि किसी व्यक्ति को बार-बार पेशाब करने जाना पड़ता है, तो उसे kidney stone हो सकता है। यह गुर्दे में पथरी होने का लक्षण है या नहीं, यह कहना थोड़ा मुश्किल है फिर भी अगर ऐसे लक्षण दिखाई देने पर व्यक्ति को इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए और इसकी सूचना डॉक्टर को तुंरत देनी चाहिेए।

बुखार का होना

बुखार का होना kidney stone का एक लक्षण ही है। यदि किसी व्यक्ति को बुखार होता है, और वह किसी भी दवाई से ठीक नहीं हो रहा है, तो उसे तुरंत इसकी सूचना डॉक्टर को देनी चाहिए क्योंकि यह किडनी स्टोन भी हो सकता है।

उल्टी आना

पथरी रोग होने पर पीड़ित को बार-बार उल्टियां होती है। कई लोग ऐसे होते हैं जो ऐसे समय में उल्टी आने पर ध्यान नहीं देते लेकिन उन्हें गंभीरता से इसका ध्यान रखना चाहिए और समय पर इलाज करवाना चाहिए।

मूत्र का रूक-रूक कर होना

यदि किसी व्यक्ति को मूत्र रूक-रूक कर होता है, तो यह गुर्दे की पथरी का लक्षण (kidney stones) हो सकती है क्योंकि यह भी पथरी के होने का संकेत देती है। इस कारण किसी भी व्यक्ति को इसे नज़रअदाज़ नहीं करना चाहिए और तुरंत मेडिकल सहायता ले लेनी चाहिए।

मूत्र में खून का आना

पथरी रोग का अन्य लक्षण मूत्र में खून का आना भी होता है।अतः किसी भी व्यक्ति को इस स्थिति में कोई भी कदम बिना डॉक्टर की सलाह से नहीं उठाना चाहिए क्योंकि ऐसा करना उसके लिए नुकसानदायक साबित भी हो सकता है।

पीठ के निचले हिस्से पेट में दर्द होना और ऐंठन

इस बीमारी में व्यक्ति को पेट दर्द के साथ-साथ पीठ के निचले हिस्से में दर्द और ऐंठन जैसी समस्याएं होने लगती है।

यहां बताए गए सभी लक्षण kidney stones symptoms in Hindi से संबंधित है, जो अक्सर kidney stone affected people में दिखाई देता है। अतः ऐसे लक्षण अगर किसी भी व्यक्ति में दिखाई दे ,तो उसे तुरंत डॉक्टर से जांच करा लेनी चाहिए। क्योंकि ऐसे में चिकित्सक इलाज ही बेहतर होता है और इसके जरिए ही बेहतर इलाज संभव है।

और पढ़ें – पित्ताशय की पथरी क्या होती है ? जानिए इसके कारण , लक्षण , निदान , इलाज, बचाव और 3 घरेलु टिप्स ?

गुर्दे में पथरी होने के प्रमुख कारण (Major Cause of kidney stones):-

आजकल गुर्दे में पथरी होना सामान्य हो गया है। गुर्दे में पथरी होने के कई कारण होते है ,जिसके बारे में व्यक्ति को पता होना चाहिए। यहां हमने कई ऐसे कारणों का जिक्र किया है , जिसके माध्यम से kidney stone जैसी भयंकर बीमारी हो सकती है।

ग्लूकोस युक्त डाइट अथवा प्रोटीन का सेवन

व्यक्ति को अधिक मात्रा में कभी भी प्रोटीन अथवा ग्लूकोस से युक्त डाइट नहीं लेनी चाहिए। इसका परिणाम यह होता है कि गुर्दे की पथरी होने की संभावना अधिक रहती है।

इसी कारण व्यक्ति को ऐसा भोजन करना चाहिए जिसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, नमक या ग्लूकोश इत्यादि हो।

थायराइड का होना

यदि किसी व्यक्ति को थायराइड की समस्या है, तो उसे किडनी स्टोन हो सकती है। अत: थायराइड से पीड़ित व्यक्ति को इस बात की जांच अवश्य करानी चाहिए ,की उसे कहीं kidney stones का खतरा तो नहीं ।

वजन अधिक होना

आजकल मोटापा एक आम समस्या है लेकिन लोगों को इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि मोटे लोगों में kidney stones होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में व्यक्ति को ऐसे भोजन करने चाहिए जो उसके वजन को मेंटेन करके रखें और संतुलन बनाए रखें।

बाइपास सर्जरी का कराना

kidney stones की समस्या उस व्यक्ति को भी हो सकती है, जिसने हाल ही में बायपास सर्जरी कराई है। ऐसा मुख्य रूप से इस सर्जरी के दुष्प्रभाव के कारण होता है।

डिहाइड्रेशन का होना

ऐसा माना जाता है कि शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी का होना काफी जरूरी होता है क्योंकि इससे आवश्यक तत्व मौजूद रहते हैं। यही कारण है कि पानी ना पीने से kidney stones रोग बढ़ने की संभावना हो सकती है।

इसके साथ-साथ गुर्दे में पथरी होने के कई और कारण भी है जैसे कि – यूरिन में केमिकल की अधिकता ,शरीर में मिनरल्स की कमी, विटामिन डी की अधिकता तथा जंक फूड का अधिक सेवन। अतः आप इन कारणों से बचें और kidney stones जैसी भयंकर समस्या से दूर रहे।

पथरी से बचाव के तरीके क्या हैं ?

Kidney stone को समाप्त करने के लिए किए जाने वाले उपचार (Treatments to eliminate kidney stone):-

Kidney stones को समाप्त करने के लिए बहुत से उपचार हैं, जिसमें से घरेलू उपचार तथा चिकित्सा द्वारा दिया गया सलाह बेहतर माना जाता है। इसके उपचार के लिए हमें कई बातों पर ध्यान देना विशेष रूप से आवश्यक है। जैसे कि किडनी में पथरी होने पर जल्द से जल्द इसका इलाज कराना चाहिए ताकि पथरी ज्यादा बड़ा ना हो तथा गुर्दे में पथरी ना हो इसके लिए हमें अपने आहार और जीवनशैली में कुछ परिवर्तन लाने की जरूरत है। पथरी को समाप्त करने के लिए हम आपको कुछ और उपचार बताएंगे:-

• ऐसे व्यक्ति जो कैल्शियम ऑक्जालेट गुर्दे की पथरी से पीड़ित होते है, वे ऑक्जालेट से भरपूर आहार लें। ऐसे आहार हैं- मूंगफली, पालक, चुकन्दर, शीशम के बीज, चॉकलेट, जिमीकंद (Sweet Potatoes)।

• अधिक मात्रा में प्रोटीन न लें।

• ऐसे समय में पालक, साबुत आदि का प्रयोग ना करें और इसके सेवन से बचें।

• टमाटर के बीज, बैंगन के बीज, कच्चा चावल, उड़द और चने का अधिक सेवन करने से स्टोन की समस्या बढ़ जाती है। अधिक से अधिक पानी पिएँ और कोल्ड ड्रिंक का सेवन न करें, इसमें मौजूद फॉस्फोरिक एसिड स्टोन के खतरे को और बढ़ाता है।

• शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने से यह बीमारी हो सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप मांसाहार का सेवन बिल्कुल भी ना करें जिससे कि आपके शरीर में यूरिक एसिड की अधिकता नहीं होगी।

गुर्दे की पथरी निकालने के घरेलू उपचार (Home remedies for kidney stones):-

गुर्दे की पथरी निकालने के लिए चिकित्सक सलाह के साथ-साथ घरेलू उपचार की भी आवश्यकता होती है।आइए जानते हैं इसको समाप्त करने के कुछ घरेलू उपचार:-

  • सौंफ का मिश्रण
  • तुलसी के पत्तों का सेवन
  • अपने आहार में चलाई की सब्जी का सेवन
  • बेलपत्र का सेवन
  • इलायची, खरबूजे के बीज, गिरी एवं मिश्री का मिश्रण
  • अत्यधिक पानी पिना
  • नींबू और ऑलिव ऑयल का मिश्रण
  • सेव का सिरका
  • अनार का जूस
  • नियमित रूप से राजमा का सेवन
  • प्याज का पानी

Kidney stones ke gharelu upay के माध्यम से हमने इसकी संपूर्ण जानकारी दी है ताकि आप किडनी स्टोन के इन उपायों द्वारा इन्हें समाप्त कर सकें।

पथरी या Kidney Stones Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपको kidney stones से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हो गई होंगी। इस लेख के माध्यम से हमने आपको kidney stones complete information, kidney stones health problems, main symptoms of kidney stones, kidney stone ke ramban gharelu upay संबंधी सभी चिकित्सक पहलुओं से अवगत कराने का प्रयास किया है। यदि इसके अतिरिक्त आप किसी अन्य रोग विशेष के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमें नीचे लिखे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This