- Ivermectin 12 mg Tablet Full Information In Hindi – Ivermectin 12 mg Ke Benefits Kya Hai.
- What Is Ivermectin 12 Mg In Hindi – Ivermectin 12 Mg Kya Hai ?
- Ivermectin 12 Mg Ke Fyade Kya Hai – Benefits Of Ivermectin 12 Mg In Hindi ?
- Ivermectin 12 Mg Ke Side effect – Side effect Of Ivermectin 12 Mg in Hindi
- Ivermectin 12 Mg का इस्तेमाल किस तरह करें? How To Use Ivermectin 12 Mg In Hindi?
- Ivermectin 12 Mg की सामग्री क्या है – What is the active ingredient In Ivermectin 12 Mg In Hindi ?
- Ivermectin 12 mg Use करने के लिए क्या क्या Precautions लेनी चाहिए ? – What Are The Precautions For using Ivermectin 12 mg Tablet
- Ivermectin 12 Mg Tablet interaction with food and alcohol in Hindi
- Ivermectin 12 mg Conclusion –
Ivermectin 12 mg Tablet Full Information In Hindi – Ivermectin 12 mg Ke Benefits Kya Hai.
जब भी हमें किसी प्रकार की बीमारी होती है, तो हम डॉक्टर के पास चले जाते हैं l डॉक्टर हमारा अच्छे से ट्रीटमेंट कर देता है l परंतु कभी-कभी ऐसा होता है, कि हमें अचानक कुछ शारीरिक समस्या आ जाती है तो ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि आप कौन से दवाई ले जिससे आपकी समस्या दूर हो सके l कुछ घरेलू नुस्खे भी होते हैं जिनकी सहायता से शरीर में होने वाली छोटी-मोटी परेशानियों को आसानी से दूर किया जा सकता है l
यदि आपको किसी भी दवा के बारे में जानकारी नहीं है, तो यह आपके लिए घातक हो सकता है l कभी-कभी हम जल्दबाजी में घर पर रखी हुई दवाइयां ले लेते हैं कि हमें आराम आ जाए l परंतु हमें जानकारी नहीं होती है और हम गलत दवाई का सेवन कर लेते हैं l
दवाई का सेवन करने के कारण हमारे शरीर पर काफी दुष्प्रभाव हो जाता है इसलिए आपको दवाई के बारे में जानकारी होना जरूरी है l इसीलिए आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है l इस पोस्ट में आज हम Ivermectin 12 mg Tablet के बारे में बात करने वाले हैं l हम आपको इस दवाई की Full Information In Hindi ,Iske Benefits Kya Hai aur Iske Nuksan Kya Hai उनके बारे में भी बताएंगे।
What Is Ivermectin 12 Mg In Hindi – Ivermectin 12 Mg Kya Hai ?
- Ivermectin 12 Mg एक बहुत ही महत्वपूर्ण दवा है l इसका उपयोग मुख्यतः परजीवी(Parasite ) के संक्रमण के उपचार के लिए किया जाता है l इसका उपयोग अन्य दवाइयों के इलाज के लिए भी किया जाता है l इस दवाई का उपयोग खाज एवं खुजली के लिए भी किया जाता है l
- यदि आपको खाज की समस्या है, तो आप Ivermectin 12 Mg का सेवन कर सकते हैं l लेकिन हम आपको बता दें, कि यदि आप कोई भी दवाई का सेवन करते हैं तो सबसे पहले आप डॉक्टर से सलाह अवश्य लें l यदि डॉक्टर आपको दवाई का सेवन करने की सलाह देता है, तो आप दवाई का सेवन कर सकते हैं l
और पढ़ें – घमौरिया या (Prickly heat) क्या है इसके लक्षण एवं बचाव सम्बन्धी सभी जानकारी हिंदी में
Ivermectin 12 Mg Ke Fyade Kya Hai – Benefits Of Ivermectin 12 Mg In Hindi ?
- आज के समय में इतनी दवाइयां मार्केट में उपलब्ध है, की यह बता पाना भी मुश्किल है कि कितनी संख्या में उपलब्ध हैं l सभी दवाइयों का अलग-अलग फायदा होता है l अलग-अलग बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयों का सेवन किया जाता है l आइए जानते हैं Ivermectin 12 Mg ke Fyade Kya Hai ?
- Ivermectin 12 Mg दवाई का उपयोग खाज की समस्याओं के लिए किया जाता है l अक्सर आपने देखा होगा, कि कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें खाज की दिक्कत होती है l उनके शरीर पर हर जगह खाज होती है l डॉक्टर के द्वारा मरीज को Ivermectin 12 Mg दवाई का उपयोग करने की सलाह दी जाती है l
- काफी बार कोई मरीज ऐसे हैं, जिनको परजीवी संक्रमण से संबंधित शारीरिक समस्या हो जाती है l इस समस्या के उपचार के लिए भी डॉक्टर के द्वारा दवाई का सेवन करने की सलाह दी जाती है l
- कभी-कभी ऐसा होता है, कि बालों की साफ सफाई ना रखने के कारण बालों में जू हो जाती हैं l इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी दवाई का सेवन किया जाता है l
Ivermectin 12 Mg Ke Side effect – Side effect Of Ivermectin 12 Mg in Hindi
- जब भी कोई दवाई यूज़ की जाती है, तो उस दवाई का उपयोग करने से हमें साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं l इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Ivermectin 12 Mg Benefits के बारे में बताया है l अब हम आपको Ivermectin 12 Mg Side effects के बारे में बताते हैं l
- Ivermectin 12 Mg का सेवन करने से कभी-कभी यह देखा गया है, कि मरीज को पेट में कब्ज की समस्या भी हो सकती है या फिर दस्त भी हो सकते हैं l दवाई का सेवन करने से कई बार मरीज को चक्कर भी आते हैं और तेज दर्द ऐसे ही समस्या भी हो सकती हैं l
- Ivermectin 12 Mg का सेवन करने से कभी-कभी मरीज के पेट में दर्द हो जाता है l मरीज को काफी समय तक भूख ना लगने जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है l इस दवाई का सेवन करने से जब कभी-कभी भूख नहीं लगेगी, तो व्यक्ति मैं दुर्लभता भी आ सकती है l
- Ivermectin 12 Mg का सेवन करने से कभी- कभी तरह तरह की शारीरिक समस्या हो जाती है l किसी-किसी मरीज को तो त्वचा में खुजली और आंखों में जलन जैसी समस्या भी हो जाती है l
- कभी-कभी मरीज को अपनी त्वचा सूखी भी लगती है l पेरीफेरल एडिमा जैसी समस्या का सामना भी मरीज को करना पड़ सकता है l
- कभी-कभी ऐसा होता है, कि मरीज को इस दवाई का सेवन करने के बाद हल्का बुखार होने लगता है l अगर आपको कुछ ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो आपको हम यही सलाह देंगे कि आप इस दवाई का सेवन करने से पहले किसी डॉक्टर की सलाह अवश्य ले l डॉक्टर की सलाह लेने के पश्चात ही आप किस दवाई का सेवन करें l
Ivermectin 12 Mg का इस्तेमाल किस तरह करें? How To Use Ivermectin 12 Mg In Hindi?
- यदि आप भी Ivermectin 12 Mg का सेवन करना चाहते हैं, तो आपको इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानी बरतनी चाहिए l आपको सबसे पहले डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपनी शारीरिक समस्या के बारे में डॉक्टर को बताना चाहिए l यदि डॉक्टर आपको इस दवाई का सेवन करने की सलाह देता है तभी आप Ivermectin 12 Mg दवाई का सेवन करना चाहिए l
- हमने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हर दवाई का उपयोग करने का तरीका अलग होता है l डॉक्टर के द्वारा मरीज की आयु तथा लिंग के आधार पर ही दवाई का सेवन करने की सलाह भी दी जाती है l
Ivermectin 12 Mg की सामग्री क्या है – What is the active ingredient In Ivermectin 12 Mg In Hindi ?
हर दवाई को बनाने के लिए अलग-अलग सामग्री का उपयोग किया जाता है l ऐसे ही Ivermectin 12 Mg को बनाने के लिए Ivermectin नामक सामग्री का उपयोग किया गया है l
Ivermectin 12 mg Use करने के लिए क्या क्या Precautions लेनी चाहिए ? – What Are The Precautions For using Ivermectin 12 mg Tablet
- यदि आप भी Ivermectin 12 mg ka Use करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ सावधानियां बता रहे हैं l यदि आप इन सावधानियों को ध्यान में रखते हुए दवाई का सेवन करेंगे, तो आपको इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होंगे l आइए जानते हैं Ivermectin 12 mg Precaution के बारे में पूरी जानकारी l
- यदि कोई ऐसी महिला जो प्रेग्नेंट है उसे इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए l क्योंकि कुछ दवाइयां ऐसी होती है यदि आपने प्रेगनेंसी के दौरान खाते हैं, तो वह आपकी सेहत को बहुत बिगाड़ सकते हैं l आपका बच्चा और आप दोनों ही बीमार भी हो सकते हैं, इसलिए दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना ना भूले l
- Ivermectin 12 mg ka use अगर स्तनपान कराने वाली महिला करती है, तो यह दवा उसके लिए खतरनाक हो सकती हैं l क्योंकि छोटा बच्चा मां का दूध पीता है, तो इसीलिए यह बच्चे के लिए भी खतरनाक हो सकती हैं l ऐसी महिला जो अपने बच्चों को स्तनपान कराती हैं वह इस दवाई का सेवन ना करें l
- Ivermectin 12 mg ka Use गुर्दे के मरीज करें या ना करें इस पर कोई भी शोध नहीं किया गया है l इसीलिए यह जानकारी प्राप्त नहीं है, कि इस दवा का उपयोग करने से गुर्दों पर असर पड़ता है l
- Ivermectin 12 mg आप के जिगर पर थोड़ा सा असर डाल सकता है l इसलिए पहले आप डॉक्टर से सलाह लें, उसके पश्चात इस दवाई का सेवन करें l
- Ivermectin 12 mg Use से संबंधित यह प्रश्न काफी बार पूछा जाता है कि क्या इस दवाई का सेवन करने से हमारे Heart पर कोई असर पड़ता है l आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि दवाई का सेवन करने से आपके Heart पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी l
Ivermectin 12 Mg Tablet interaction with food and alcohol in Hindi
- Ivermectin 12 mg Use यदि खाना खाने के साथ किया जाए तो इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हो सकता है l कभी-कभी ऐसे लोग भी इस दवा का सेवन कर लेते हैं, जो शराब या नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं l
- आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि ऐसे व्यक्ति इस दवाई का सेवन करेंगे, तो उनके स्वास्थ्य पर इसका बहुत हानिकारक प्रभाव पड़ेगा l इसलिए ऐसे लोगों को इस दवाई का सेवन करने से बचना चाहिए l यदि उन्हें कोई भी परेशानी है, तो डॉक्टर से सलाह लें और डॉक्टर की सलाह पर किसी अन्य दवाई का सेवन कर सकते हैं l
- यदि आपको किसी भी प्रकार की दूसरी बीमारी हैं फिर भी आपको इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से Suggestions जरूर लेनी चाहिए l यदि डॉक्टर आपको यह दवाई यूज करने की सलाह नहीं देता है, तो आपको इस दवाई का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए l
Ivermectin 12 mg Conclusion –
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Ivermectin 12 mg के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हहैl हम सभी जानते ही हैं, कि दवाइयां हमारे स्वास्थ्य को सही रखने के लिए काम करती हैं यदि आपको किसी भी दवाई के बारे में सही से जानकारी नहीं होगी तो आपके लिए जानलेवा हो सकती है इसीलिए हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Ivermectin 12 mg Ke Benefits, Side effects के बारे में बताया है l हम आशा करते हैं, कि आप इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेंगे और हमारे द्वारा बताएं गए Precautions का भी ध्यान रखेंगे l
धन्यवाद !