Home स्वास्थ्य Hepatitis C क्या है जानिए इसके कारण लक्षण और कारगर उपचार What...

Hepatitis C क्या है जानिए इसके कारण लक्षण और कारगर उपचार What is Hepatitis C in Hindi Its Symptoms, Causes and Best Treatments?

0
Hepatitis C क्या है जानिए इसके कारण लक्षण और कारगर उपचार What is Hepatitis C in Hindi Its Symptoms, Causes and Best Treatments?

Hepatitis C क्या है जानिए इसके कारण लक्षण और कारगर उपचार What is Hepatitis C in Hindi Its Symptoms, Causes and Best Treatments?

हमें लीवर से संबंधित है बहुत सी ऐसी बीमारियां हो सकती हैं, जिनका हमें शुरुआत में इतनी आसानी से पता नहीं लगता परंतु जब हमें पता लगता है तो तब तक बहुत ज्यादा देर हो चुकी होती है, क्योंकि ज्यादातर लोग अपनी लीवर की ढंग से जांच ही नहीं करवाते, और ज्यादातर लोग तो लीवर की जांच ही तभी करवाते हैं, जब उन्हें लीवर से संबंधित कोई बहुत बड़ी बीमारी हो चुकी होती है।

लिवर हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है, इसलिए हमें इसकी काफी सुरक्षा करनी होती है। आज हम आपको लीवर संबंधी एक बीमारी के बारे में बताएंगे जिसका नाम है Hepatitis C, यह बीमारी काफी भयंकर बीमारी है यदि शुरुआत में हमें इस बीमारी को पकड़ लेते हैं, तो ही यह नियंत्रण में आ सकती है नहीं तो यह हमारे लिवर को बहुत ज्यादा क्षति ग्रस्त कर देती है, जिसके कारण हमारी मृत्यु हो सकती है।

इसलिए आज हम आपको इसी बीमारी के बारे में बताएंगे कि :-

  • Hepatitis C Kya Hota Hai?
  • Hepatitis C Ki Stages?
  • Hepatitis C Ke Lakshan?
  • Hepatitis C Kyu Hota Hai?
  • Hepatitis C Ke Karan?
  • Hepatitis C Se Bachne Ke Upay?
  • Hepatitis C Ka ilaj?
image source :https://www.canva.com/

Hepatitis C Kya Hai –  What Is Hepatitis C In Hindi?

यदि हम बात करें कि हैप्पी टाइटस से क्या होता है, तो हम आपको बता दें कि हेपिटाइटिस सी वायरस के कारण होने वाला एक संक्रमण है, जो कि हमारे शरीर के लिवर पर हमला करता है और लीवर में सूजन पैदा कर देता है, हेपेटाइटिस सी वायरस से संक्रमित ज्यादातर लोगों में इसके लक्षण बहुत कम दिखाई देते हैं और इसी कारण अधिकतर लोगों को पता ही नहीं लग पाता कि वह लोग हेपेटाइटिस सी से संक्रमित हैं,

और इसी के कारण उन लोगों का जिगर काफी ज्यादा क्षति ग्रस्त हो जाता है, क्योंकि ज्यादातर लोग बहुत सालों के बाद ही अपने लीवर का चेकअप कराते हैं, और इसी कारण उन लोगों के लिवर में इस तरह की परेशानी देखी जाती है।

हेपेटाइटिस सी को आमतौर पर सभी वायरस ओर से ज्यादा गंभीर माना जाता है, और हेपेटाइटिस सी दूषित खून के संपर्क में आने से फैलता है, और हेपेटाइटिस सी सबसे ज्यादा नशा करने वाले लोगों के द्वारा ही फैलता है मतलब कि जो लोग नशा करने के दौरान एक ही सोनी का इस्तेमाल बार-बार करते हैं, और यदि 4 से 5 लोग एक ही फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो हेपेटाइटिस सी का यह मुख्य कारण है।

हेपेटाइटिस सी के कितने चरण होते हैं – Stages Of Hepatitis C In Hindi?

हेपेटाइटिस सी के चार चरण होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं :-

एक्यूट चरण (Acute phase )

जब आप हेपेटाइटिस सी के संक्रमण में आते हैं, तो उसके पश्चात 6 महीने तक एक्यूट चरण होता है, और इसके शुरुआती लक्षणों के रूप में आपको थकान तथा भूख ना लगना और त्वचा तथा आंखों में पीलापन दिख सकता है, और ज्यादातर मामलों में तो लक्षण कुछ ही हफ्तों में ठीक हो जाते हैं, अगर आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता इसका समाधान खुद ही नहीं करती, तो फिर उसके पश्चात आपको कई सालों तक इसके लक्षण अपने शरीर में दिख सकते हैं।

क्रॉनिक चरण ( Chronic Phase )

क्रॉनिक चरण में आपको हेपेटाइटिस सी के लक्षण दिखने में बहुत वर्ष लग जाते हैं, और इस चरण में लीवर के अंदर सूजन बढ़ने के कारण लीवर की कोशिकाओं की मृत्यु हो जाती है, जिससे कि आपका लिवर बहुत ज्यादा क्षति ग्रस्त हो जाता है और कई वर्षों में धीरे-धीरे आपके लीवर पर बहुत ज्यादा नुकसान होता है, और फिर 15 से 20 वर्षों में आपकी मृत्यु भी हो सकती है।

सिरोसिस (Cirrhosis )

जब धब्बे वाले उत्तर एक स्वस्थ लीवर की कोशिकाओं की जगह ले लेते हैं, तो उस परिस्थिति को हम सिरोसिस कहते हैं इस परिस्थिति में आपके लीवर में इतने ज्यादा धब्बे हो जाते हैं, कि आपका लीवर खुद को ठीक नहीं कर पाता और इसी के कारण बहुत ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं, जैसे कि पेट में तरल पदार्थ का निर्माण या फिर नसों में रक्त स्त्राव जब हमारा लीवर विषैले पदार्थों को फिल्टर करने में असफल हो जाता है, तो उसके पश्चात वह सभी विषैले पदार्थ हमारे खून में मिल जाते हैं,

खून के जरिए वह हमारे दिमाग तक पहुंचते हैं और उसके पश्चात वह दिमाग को क्षति पहुंचाते हैं, और इस प्रकार लीवर का कैंसर भी विकसित हो सकता है, जोकि ज्यादातर उन व्यक्तियों में होता है जो कि अत्यधिक मात्रा में शराब पीते हैं।

अंतिम चरण ( Last Stage )

यह हेपेटाइटिस सी का अंतिम चरण होता है, जिसके कारण लीवर फेल ( Lever Fail )  या फिर लीवर कैंसर ( Lever Cancer ) भी हो सकता है, और आप की मौत भी हो सकती है, इस परिस्थिति में आप का लीवर बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो जाता है, और वह ठीक से काम नहीं कर पाता और यदि आप हेपेटाइटिस सी के अंतिम चरण में है, तो फिर इसके कारण आप ज्यादा से ज्यादा 5 सालों तक ही जिंदा रह सकते हैं।

यह भी पढ़े Coronavirus Symptoms दिखने के बाद आपको किन बातो का ध्यान रखना है आइये जाने |

Hepatitis C Ke Lakshan – Symptoms Of Hepatitis C In Hindi?

हेपेटाइटिस सी के बहुत से लक्षण होते हैं, जिनसे आप इस बीमारी को शुरुआती चरणों में ही पहचान सकते हैं क्योंकि यह कैसी बीमारी है, यदि आप इसको शुरुआती चरण में पहचान लेते हैं तो आप इस बीमारी से बच सकते हैं और अपने शरीर का नुकसान होने से भी बचा सकते हैं, यदि आप इस बीमारी की ठीक समय पर जांच ना करवा पाए तो उसके कारण आपकी मृत्यु संभव है, तो चलिए अब हम जान लेते हैं Hepatitis C Ke Lakshan In Hindi

हेपेटाइटिस सी के लक्षण के रूप में आपको बहुत ज्यादा थकान हो सकती है और थकान भी आपको इतनी ज्यादा हो सकती है, कि आपका कुछ भी काम करने का मन नहीं करेगा और इसके साथ-साथ आपको भूख ना लगने की बीमारी भी हो सकती है, जिसके कारण आपको पूरा दिन भी कुछ खाने का मन नहीं करेगा।

इस बीमारी के लक्षण के रूप में आपका पेट बहुत ज्यादा दर्द हो सकता है, क्योंकि जैसे जैसे हमारे लीवर को क्षति पहुंचती रहती है तो उसी के कारण पेट में दर्द होने लगता है

यदि आपको बहुत ही गहरे पीले रंग का मूत्र आ रहा है, तो वह भी इसी का लक्षण हो सकता है क्योंकि जब हम लीवर की किसी बीमारी से ग्रसित होते हैं तो उस समय हमारा मूत्र गहरे पीले कलर का आता है।

इस बीमारी के लक्षणों के रूप में आपकी आंखें पीली पड़ सकती है, या फिर आपकी त्वचा पर भी पीलापन देखा जा सकता है और इसके साथ-साथ आपको बहुत ज्यादा बुखार भी हो सकता है, और बुखार भी इस प्रकार का होता है कि जब आप दवाई खाते हैं, तो वह सही हो जाता है परंतु कुछ समय में वह फिर से हो जाता है।

हेपेटाइटिस सी की बीमारी में आपके जोड़ो तथा मांस पेशियों में बहुत ज्यादा दर्द हो सकता है, क्योंकि जब भी हम किसी लीवर से संबंधित बीमारी से पीड़ित होते हैं, तो उस समय हमारे जोड़ों में दर्द होना शुरू हो जाता है, क्योंकि वह हमारे शरीर का मुख्य हिस्सा होता है।

इसके अतिरिक्त भी आपको बहुत से लक्षण देख सकते हैं, जैसे कि आपकी त्वचा में खुजली होना या फिर आपके पैरों में बहुत ज्यादा सूजन होना और आपके शरीर का वजन तेजी से घटना इसीलिए इस प्रकार के कोई भी लक्षण यदि आपको अपने शरीर में दिखते हैं, तो आपको तुरंत ही हेपेटाइटिस सी की जांच करवानी चाहिए।

Hepatitis C Ke Karan – Causes Of Hepatitis C In Hindi?

हेपेटाइटिस सी के बहुत से कारण हो सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं :-

यदि आपके शरीर में खून की कमी हो गई है, या फिर किसी एक्सीडेंट के दौरान आपके शरीर में खून की कमी हो गई है और डॉक्टर आपको अलग से खून चढ़ाता है, तो उस खून चढ़ाने के दौरान भी आप हेपेटाइटिस सी की बीमारी से संक्रमित हो सकते हैं ऐसा भी हो सकता है कि जो खून आपको चढ़ रहा है, वह किसी हेपेटाइटिस सी के संक्रमित व्यक्ति का हो।

यदि आप दूसरे हेपेटाइटिस सी के संक्रमित व्यक्तियों की निजी वस्तुओं इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि मेरे सर या फिर टूथब्रश तो इस कारण भी आपको यह बीमारी हो सकता है, क्योंकि किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर नहीं लिखा होता कि वह हेपेटाइटिस सी से संक्रमित है, इसीलिए आपको अपना रेजर तथा टूथब्रश हमेशा अलग रखना चाहिए, और किसी का भी निजी सामान इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

यदि किसी व्यक्ति को नशा करने की आदत है, और वह है इंजेक्शन के माध्यम से नशा करता है तो यदि वह व्यक्ति अपने किसी दोस्त या फिर दूसरे व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल की गई सुई का इस्तेमाल अपने शरीर में नशा करने के लिए करता है, तो इस प्रकार भी उसको यह बीमारी हो सकती है। क्योंकि हो सकता है कि उनमें से कोई व्यक्ति हेपेटाइटिस सी से संक्रमित हो, तो उसके कारण आप भी हेपेटाइटिस सी से संक्रमित हो सकते हैं।

यदि कोई गर्भवती महिला हेपेटाइटिस सी से संक्रमित है, और वह एक बच्चे को जन्म देती है तो उस बच्चे को भी हेपेटाइटिस सी हो सकता है।

यदि आप किसी से यौन संबंध बनाते हैं, तो यौन संबंध के दौरान यदि दोनों में से कोई भी व्यक्ति हेपेटाइटिस सी से संक्रमित है, तो फिर हो सकता है कि दूसरा व्यक्ति भी हेपेटाइटिस सी से संक्रमित हो जाए।

यदि आप अपने हाथों पर टैटू बनवाते हैं, तो टैटू बनवाने के माध्यम से भी आप हेपेटाइटिस से संक्रमित हो सकते हैं, क्योंकि टैटू बनाने में 1 ही सुई का इस्तेमाल बहुत ज्यादा लोगों पर किया जाता है, और इसीलिए यह अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, कि कौन व्यक्ति हेपेटाइटिस सी या फिर अन्य बीमारी से संक्रमित है, तो इसीलिए टैटू बनवाते समय इन बातों का ध्यान रखें।

Hepatitis C Se Bachne Ke Upay – Prevention Tips Of Hepatitis C In Hindi?

अब हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनकी सहायता से आप हेपेटाइटिस बी से संक्रमित होने से बच सकते हैं और वह उपाय इस प्रकार हैं :-

सबसे पहले तो यदि आप हेपेटाइटिस सी से बचना चाहते हैं, तो आपको ड्रग्स का सेवन करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि ड्रग्स की वजह से भी आपको हेपेटाइटिस सी हो सकता है।

यदि आप किसी से यौन संबंध बनाते हैं, तो कंडोम का इस्तेमाल करें क्योंकि बहुत से व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित हो सकते हैं, और आपको आसानी से नहीं पता लगता इसीलिए आप यदि किसी गैर व्यक्ति से संपर्क बनाते हैं, तो आपको कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए।

यदि आप अपने शरीर के किसी भी अंग पर टैटू बनवाना चाहते हैं, तो आपको टैटू बनवाने के लिए किसी अच्छी दुकान का चयन करना चाहिए और दुकान वाले को बोलना चाहिए, कि वह अपनी मशीन को किसी अच्छे सैनिटाइजर से साफ करें ताकि आपको हेपेटाइटिस सी बीमारी का खतरा ना रहे।

Hepatitis C Ka ilaj – Treatment Of Hepatitis C In Hindi?

हेपेटाइटिस बी का इलाज निम्नलिखित विकल्पों से हो सकता है जैसे कि :-

एंटीवायरल दवाइयां

हेपेटाइटिस सी के संक्रमण का इलाज एंटीवायरल दवाइयों से किया जाता है जिनका उद्देश्य है हमारे शरीर में से वायरस को बाहर निकालना होता है और यह उपचार कम से कम 12 हफ्तों का होता है, परंतु इन दवाइयों का सेवन आपको नियमित रूप से करना होता है तभी आप इस वायरस से बच पाते हैं और जब आपको अपने शरीर में हेपेटाइटिस सी के कुछ भी लक्षण दिखते हैं।

तो आपको तुरंत ही किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए या फिर आपको समय-समय पर अपने लिवर की जांच करवाते रहना चाहिए क्योंकि जब आप समय-समय पर अपनी लिवर की जांच करवाते रहते हैं, तो फिर आपको लीवर की बीमारियों का पता चल जाता है, और आप अच्छे से इलाज करवा पाते हैं।

लीवर प्रत्यारोपण – Lever Transplant

यदि हेपेटाइटिस सी के संक्रमण से आपके लीवर को बहुत ही ज्यादा क्षति पहुंच चुकी है, तो इस परिस्थिति में आपके पास सिर्फ एक ही विकल्प बचता है, और वह है Lever Transplant लिवर ट्रांसप्लांट में आप की सर्जरी की जाती है, और खराब लीवर को हटाकर इसकी जगह पर एक स्वस्थ लीवर रखा जाता है, और इसके लिए जीवित व्यक्ति भी अपने लीवर का कुछ हिस्सा दान कर सकते हैं, जिसकी सहायता से आप की जान बचाई जा सकती है।

जीवन शैली में परिवर्तन तथा घरेलू उपचार?

  • जब आप हेपेटाइटिस सी से संक्रमित होते हैं, तो उस समय आपको शराब का सेवन बिलकुल बंद कर देना चाहिए, क्योंकि शराब के सेवन से आपके लीवर को बहुत ज्यादा क्षति पहुंचती है।
  • और आपको बिल्कुल भी ऐसी दवाई नहीं लेनी चाहिए, जो कि लीवर को नुकसान पहुंचाती है क्योंकि यदि आप दर्द निवारक गोलियां खाते हैं, तो उनके कारण भी आपके लिए मेरे को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है।
  • और आपको किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी निजी वस्तुएं साझा नहीं करनी चाहिए जैसे कि टूथब्रश रेजर तो लिया आदि।
  • यदि आप किसी से यौन संबंध बनाते हैं तो इस दौरान कंडोम का इस्तेमाल करें।
  • आपको हमेशा हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए क्योंकि हरी सब्जियों में भरपूर मात्रा में सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि आपके शरीर को मजबूती प्रदान करते हैं।
  • आपको और रोज सुबह उठकर खाली पेट गर्म पानी जरूर पीना चाहिए, क्योंकि खाली पेट गर्म पानी पीने से हमारा लीवर काफी हद तक साफ हो जाता है।

Hepatitis C Conclusion –

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको हैप्पी टेक्टिस की के संक्रमण के बारे में विस्तार से बताया है, कि Hepatitis C Kya Hota Hai, Hepatitis C Ke Lakshan In Hindi, Hepatitis C Kyu Hota Hai, Hepatitis C Ke Karan, Hepatitis C Se Bachne Ke Upay, Hepatitis C Ka ilaj यदि अभी आपको हेपेटाइटिस सी से संबंधित कोई भी प्रश्न से पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, हम आपको समय मिलते ही उसका जवाब जरूर देंगे। धन्यवाद

Exit mobile version