Home स्वास्थ्य Diabetes Type 1 Kya Hai – जानिए डायबिटीज Type 1 के कारण...

Diabetes Type 1 Kya Hai – जानिए डायबिटीज Type 1 के कारण लक्षण, बचाव तथा 4 घरेलु इलाज? | What Is Diabetes Type 1? Its Symptoms, Causes, Prevention, Diagnosis, 4 Home Remedies, and Best Treatments in Hindi

0
Diabetes Type 1 Kya Hai - जानिए डायबिटीज Type 1 के कारण लक्षण, बचाव तथा 4 घरेलु इलाज? | What Is Diabetes Type 1? Its Symptoms, Causes, Prevention, Diagnosis, 4 Home Remedies, and Best Treatments in Hindi
What is Diabetes in Hindi Table Of Content

Diabetes Type 1 Kya Hai – जानिए डायबिटीज Type 1 के कारण लक्षण, बचाव तथा 4 घरेलु इलाज? | What Is Diabetes Type 1? Its Symptoms, Causes, Prevention, Diagnosis, 4 Home Remedies, and Best Treatments in Hindi

डायबिटीज की बीमारी के बारे में तो हम सब जानते ही हैं, कि डायबिटीज की बीमारी कितनी खतरनाक बीमारी है डायबिटीज के भी दो टाइप होते हैं, जैसे कि टाइप 1 और टाइप 2 यह दोनों ही काफी खतरनाक होते हैं।, परंतु यदि इन पर नियंत्रित रखा जाए तो यह व्यक्ति का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते, ज्यादातर लोग तो यह समझते हैं कि, टाइप 1 मधुमेह बचपन में ही होने वाला रोग है। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह बचपन में होने वाला रोग नहीं है।

यह रोग किसी भी उम्र में व्यक्ति को हो सकता है, वास्तव में बच्चों के मुकाबले वयस्कों में यह बीमारी ज्यादा पाई जाती है। टाइप 1 मधुमेह के इलाज के लिए मरीज को इंसुलिन देना होता है और इसी वजह से उसकी जीवन शैली में भी बहुत से बदलाव आ जाते हैं। टाइप 1 मधुमेह होने के कारण बहुत सी जटिलताएं पैदा हो जाती हैं, जैसे कि पैरों में दर्द रहना आंखों में दर्द रहना या फिर किडनी को क्षति पहुंचना आदि Diabetes type 1 के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे कि :-

    class="wp-block-list">
  • डायबिटीज type 1 क्या होता है – What Is Diabetes type 1 In Hindi?
  • डायबिटीज type 1 के लक्षण क्या है – Symptoms of Diabetes type 1 In Hindi?
  • डायबिटीज type 1 के कारण क्या होते हैं – Causes of Diabetes type 1 In Hindi?
  • डायबिटीज type 1 से बचने के लिए क्या करें – Prevention of Diabetes type 1 In Hindi?
  • डायबिटीज type 1 का परीक्षण – Diagnosis of Diabetes type 1 In Hindi?
  • डायबिटीज type 1 का इलाज – Treatment of Diabetes type 1 In Hindi?
  • डायबिटीज type 1 का घरेलू इलाज – Home Remedies of Diabetes type 1 In Hindi?

Diabetes type 1 क्या होता है – What Is Diabetes type 1 In Hindi?

Diabetes type 1 का मतलब यह होता है, इस प्रकार में कोशिकाओं में ग्लूकोस पहुंचने के लिए इंसुलिन नहीं होता और इसी कारण हमारे शरीर के खून में शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है। हम आपको बता दें कि इंसुलिन हार्मोन होता है, जिसकी मदद से हमारा शरीर कौन से ग्लूकोस को निकालकर शरीर की कोशिकाओं में डाल देता है। टाइप 1 मधुमेह एक इस प्रकार का मधुमेह होता है, जो व्यक्ति के लिए एक बहुत ही घातक स्थिति तक पैदा कर सकता है, Diabetes type 1 में रोगियों को इंसुलिन के इंजेक्शन लगाए जाते हैं।

Diabetes type 1 के लक्षण क्या है – Symptoms of Diabetes type 1 In Hindi?

मधुमेह टाइप वन के बहुत से लक्षण होते हैं, जिनके माध्यम से आप इस बीमारी का शुरुआती लक्षणों में ही पता लगा सकते हैं जैसे कि :-

    class="wp-block-list">
  • हम आपको बता दें कि टाइप वन मधुमेह के लक्षण थोड़े अलग अलग हो सकते हैं, जैसे बहुत ही ज्यादा प्यास लगना खासकर रात के समय में व्यक्ति को बहुत ज्यादा प्यास लगती है।
  • टाइप 1 मधुमेह में व्यक्ति को बार-बार पेशाब आता है, यहां तक की यदि वह थोड़ा सा पानी पी लेता है तो उसको तुरंत ही पेशाब आता है।
  • इस बीमारी के लक्षण के रूप में व्यक्ति को बहुत ज्यादा थकावट भी हो सकती है और काफी सूची भी महसूस हो सकती है।
  • इस बीमारी में व्यक्ति को बहुत ज्यादा भूख लगती है और यदि वह कुछ खाता है, तो उसके थोड़ी देर पश्चात ही उसको फिर से भूख लग जाती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को चोट लग जाती है या फिर त्वचा पर कोई घाव हो जाता है, तो उसे ठीक होने में महीनों से भी ज्यादा समय लगता है।
  • इस बीमारी के लक्षण के रूप में व्यक्ति की दृष्टि में धुंध भी हो सकती है, क्योंकि मधुमेह टाइप 1 का बुरा असर हमारी आंखों पर भी पड़ता है।
  • इस बीमारी के लक्षण के रूप में त्वचा पर खुजली भी महसूस हो सकती है और त्वचा पर इंजेक्शन भी देखा जा सकता है।
  • डायबिटीज टाइप 1 के मरीजों मोड़ बार-बार बदलता रहता है, उनको काफी ज्यादा सिर दर्द तथा चक्कर आने की समस्या रहती है और उसकी टांगों में भी बहुत ज्यादा दर्द रहता है।
  • डायबिटीज टाइप वन के मरीजों को हाथ व पैर सुन्न होने की समस्या भी होती है।

यह भी पढ़े :- धुप से जली त्वचा या Sunburn क्या होता है जानिए इसके लक्षण एवं बचाव के 8 घरेलु नुस्खे

Diabetes type 1 के कारण क्या होते हैं – Causes of Diabetes type 1 In Hindi?

मधुमेह टाइप 1 के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे कि :-

  • मधुमेह टाइप वन होने का मुख्य कारण अनुवांशिक भी हो सकता है। यदि यह डायबिटीज की समस्या आपके पूर्वजों को थी, तो यह आपको भी हो सकती है इस बीमारी के होने का सबसे बड़ा कारण परिवारिक कारण है।
  • यदि छोटे बच्चे बाहर का तला हुआ ज्यादा खाते हैं, तो उसके कारण भी उनमें यह समस्या देखी जाती है खासकर 4 साल से लेकर 7 साल के बच्चों में इस बीमारी के अधिक मामले सामने आते हैं। कुछ मामले तो 10 साल से लेकर 14 साल के बच्चों में भी देखे गए हैं।
  • यदि बचपन में बच्चों को सही पोषक तत्व ना मिले तो उनके कारण भी Diabetes type 1 उन्हें हो सकता है, क्योंकि बचपन में बच्चों को पोषक तत्वों की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है।
  • बहुत बार वातावरण में पाए जाने वाले दूषित पदार्थों के कारण भी Diabetes type 1 हमें हो सकता है, क्योंकि वातावरण में बहुत से वायरस ऐसे हैं, जो अगर हमारे शरीर में प्रवेश कर ले तो यह बीमारी हमें आसानी से हो सकती है।

Diabetes type 1 से बचने के लिए क्या करें – Prevention of Diabetes type 1 In Hindi?

  • वैसे तो अभी तक ऐसी कोई भी थेरेपी उपलब्ध नहीं है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली में बदलाव कर सके और अग्नाशय की कोशिकाओं को भी क्षतिग्रस्त होने से बचा सके।
  • टाइप 1 मधुमेह की रोकथाम के लिए अभी तक किसी भी उपाय का पता नहीं चल पाया है, क्योंकि जिन लोगों का हाल ही में टाइप वन मधुमेह का प्रशिक्षण हुआ है, तो उनके लिए शोधकर्ता अभी भी टाइप वन मधुमेह को आगे बढ़ने से रोकने तथा अग्नाशय की कोशिकाओं को क्षति से बचाने के लिए उपाय खोज रहे हैं।

Diabetes type 1 का परीक्षण – Diagnosis Of Diabetes type 1 In Hindi?

अगर किसी भी व्यक्ति को इस बीमारी के लक्षण दिखते हैं तो बहुत से टेस्ट ऐसे हैं जिनके माध्यम से बीमारी के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है जैसे कि :-

Blood Test –

इस बीमारी का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट भी किया जाता है। उसके लिए सुबह खाली पेट आपके खून का नमूना लिया जाता है और फिर उस नमूने से जांच की जाती है। जांच के दौरान यह पता लगाया जाता है कि आपको किस प्रकार का डायबिटीज है तथा यह भी पता लगाया जाता है कि, आप के खून में शुगर की मात्रा कितनी है।

Hba1c Test –

  • डायबिटीज वन की जांच के लिए आपका hba1c टेस्ट भी किया जा सकता है। यह टेस्ट यह पता लगाने के लिए किया जाता है कि, कहीं आपके खून में काफी लंबे समय से ब्लड शुगर का स्तर अधिक तो नहीं हो रहा । इस टेस्ट की सहायता से यह पता लगाया जाता है, कि पिछले 2 या 3 महीनों में आपका शुगर लगभग कितना अधिक बड़ा है।
  • यदि किसी व्यक्ति को डायबिटीज के टाइप का नहीं पता, तो वह डॉक्टर के द्वारा इसका भी टेस्ट करा सकता है।

Diabetes type 1 का इलाज – Treatment Of Diabetes type 1 In Hindi ?

  • वैसे तो डायबिटीज को पूरी तरह से ठीक करना संभव नहीं है परंतु बहुत से इलाज ऐसे हैं, जिनके माध्यम से इसको नियंत्रित अवश्य किया जा सकता है और यदि व्यक्ति के शरीर में से नियंत्रित कर दिया जाए तो फिर व्यक्ति को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • को नियंत्रित करने के लिए रोजाना इसकी जांच करनी होती है और फिर उस जांच का जो भी रिजल्ट सामने आता है, उसके अनुसार ही हमें डॉक्टर के द्वारा विचार परामर्श करके दवाइयां लेनी होती है क्योंकि बहुत सी दवाइयां ऐसी हैं, जो इस बीमारी को नियंत्रित करने में काफी सहायता करती हैं।
  • Diabetes type 1 यदि अनियंत्रित हो जाता है तो बहुत से लोगों को इंसुलिन के टीके भी लगाए जाते हैं, क्योंकि फिर वही उनका एकमात्र इलाज बन जाता है।

Diabetes type 1 का घरेलू इलाज – Home Remedies Of Diabetes type 1 In Hindi?

बहुत से घरेलू उपाय ऐसे हैं जिनकी सहायता से हम Diabetes type 1 को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं जैसे कि :-

नियमित रूप से एक्सरसाइज करें

अगर किसी का भी हो जाती है नियमित रूप से एक्सरसाइज करनी चाहिए और एक्सरसाइज तरीके से करनी चाहिए, उसके शरीर से पसीना बाहर आए क्योंकि जब इस बीमारी के मरीज के शरीर से पसीना बाहर आता है, तो पसीने के साथ-साथ शरीर की गंदगी भी बाहर आती है और शरीर भी ऊर्जावान बना रहता है हम आपको बता दें कि, नियमित रूप से एक्सरसाइज करने पर व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। जिस प्रकार की बीमारियों से लड़ने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें।

लहसुन का सेवन करें

डायबिटीज के मरीजों को लहसुन का सेवन जरूर करना चाहिए, खासतौर पर उन्हें सुबह खाली पेट लहसुन की एक से दो कलियों का सेवन करना चाहिए और लहसुन उन्हें चबाकर खानी चाहिए क्योंकि लहसुन एक बहुत ही अच्छी औषधि है , जो हमारे रक्त में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करती है।

image source: https://www.canva.com/

हरी सब्जियां तथा दालों का सेवन करें

इस प्रकार की बीमारी के मरीजों को हमेशा पोस्टिक आहार का सेवन करना चाहिए, खासतौर पर हरी सब्जियों दालों का सेवन करना चाहिए।

जामुन तथा अमरुद

जामुन का सेवन करने से भी इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है, इसीलिए आप जामुन तथा अमरूद का सेवन भी कर सकते हैं।

Diabetes Conclusion :-

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Diabetes type 1 के बारे में विस्तार से बताया है, कि Causes Of Diabetes type 1 In Hindi तथा Symptoms Of Diabetes type 1 In Hindi के बारे में बताया है। इसी के साथ साथ हमने आपको Treatment Of Diabetes type 1 In Hindi तथा Home Remedies Of Diabetes type 1 In Hindi के बारे में भी बताया है। अगर अभी भी आपको डायबिटीज वन के बारे में कोई भी सवाल हम से पूछना हो तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में वह सवाल पूछ सकते हैं, हम आपको कुछ ही समय में आपको सवाल का उत्तर जरूर देंगे। धन्यवाद

Exit mobile version