- डैजिट एम टैबलेट: उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Dazit M Tablet: Uses, Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi
- Dazit M क्या है – What Is Dazit M In Hindi?
- Dazit M की सामग्री – Ingredients of Dazit M Tablet In Hindi?
- Dazit M Ke Fayde – Benefits Of Dazit M In Hindi?
- Dazit M की खुराक – How To Take Dazit M Tablet In Hindi?
- डैजिट एम टैबलेट के नुकसान – Side Effect Of Dazit M Tablet In Hindi?
- Dazit M की ओवरडोज की स्थिति में क्या करें? | What to do in case of Overdose of Dazit M?
- कौन सी दवाइयां Dazit M के साथ रिएक्शन करती हैं – Which Medicines Reaction With Dazit M Tablet In Hindi?
- Dazit M से संबंधित कुछ चेतावनी – Warning Related To Dazit M Tablet In Hindi?
- Dazit M Conclusion –
डैजिट एम टैबलेट: उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Dazit M Tablet: Uses, Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है, हमारे ब्लॉग में आज आपको एक दवाई के बारे में जानकारी देने वाले हैं हम लोग अक्सर दवाइयां खाते हैं यदि बुखार हो जाता है या फिर कोई और बीमारी हो जाती है तो हम तुरंत ही डॉक्टर के पास दवाई लेने जाते हैं, अब ऐसे में कभी-कभी रात के समय हमारी तबीयत अचानक से खराब हो जाती है
या फिर हम किसी ऐसी जगह पर हैं जहां पर आसपास डॉक्टर नहीं हैं, तो ऐसे समय पर हमें दवाइयों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, कि इस दवाई का उपयोग हम किस बीमारी में ठीक ढंग से कर सकते हैं इसलिए आज हम यह पोस्ट लेकर आए हैं, इस पोस्ट में हम आपको Dazit M Tablet(डैजिट एम टैबलेट) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे की
- Dazit M Kya Hai – What Is Dazit M In Hindi?
- Dazit M की सामग्री – Ingredients of Dazit M In Hindi?
- Dazit M Ke Fayde – Benefits Of Dazit M In Hindi?
- Dazit M Ke Nuksan – Side Effect Of Dazit M Tablet In Hindi?
- Dazit M Ki Khurak – How To Take Dazit M In Hindi?
- Dazit M से संबंधित कुछ चेतावनी – Warning Related To Dazit M In Hindi?
- कौन सी दवाइयां Dazit M के साथ रिएक्शन करती हैं – Which Medicines React With Dazit M In Hindi?
Dazit M क्या है – What Is Dazit M In Hindi?
डैजिट एम टैबलेट मुख्य रूप से डॉक्टर के द्वारा लिखी जाने वाली टेबलेट है, जिसका उपयोग डॉक्टर एलर्जी तथा खाज खुजली ठीक करने में करता है, जब आपको त्वचा से संबंधित सामान्य बीमारियां हो जाती हैं जैसे कि त्वचा पर खुजली होना या फिर एलर्जी होना इन समस्याओं में डॉक्टर आपको यह दवाई अक्सर देता है, क्योंकि इस दवाई में दो तरह के इनग्रेडिएंट पाए जाते हैं जो की एलर्जी में काफी असरदार होते हैं।
Dazit M की सामग्री – Ingredients of Dazit M Tablet In Hindi?
- डैजिट एम टैबलेट में मुख्य रूप से दो इनग्रेडिएंट पाए जाते है, पहला तो है Dasloratadine और दूसरा इनग्रेडिएंट है Montelukast इन दोनों इनग्रेडिएंट के अलग-अलग कार्य होते हैं। आगे हम आपको इन दोनों इनग्रेडिएंट के बारे में विस्तार से बता देते हैं कि यह किस प्रकार काम करते हैं।
- Dasloratadine एक एंटी एलर्जी का होता है जोकि हिस्टामाइन ( Histamine )को अवरुद्ध करता है, मतलब की आपके शरीर में जो बैक्टीरिया एलर्जी फैलाते हैं, उनको यह हैं खत्म कर देता है इसीलिए जब हम यह दवाई खाते हैं तो कुछ ही घंटों में हमें एलर्जी की समस्या में काफी आराम आने लगता है।
- Montelukast एक ल्यूकोटरीअन एंटागोनिस्ट ( Leukotriene antagonist ) होता है जोकि एलर्जी फैलाने वाले तथा दूसरे गंदगी फैलाने वाले केमिकल मैसेंजर को ब्लॉक कर देता है और इसके साथ साथ ही यह है, नाक तथा अन्य अंगों में सूजन भी कम करता है और एलर्जी के लक्षणों में भी काफी जल्दी सुधार करता है।
Dazit M Ke Fayde – Benefits Of Dazit M In Hindi?
- Dazit M Tablet के बहुत से फायदे हैं, वैसे तो यह मेडिसन मुख्य रूप से एलर्जी जैसी बीमारियों में इस्तेमाल की जाती है, जब आपके शरीर पर किसी प्रकार की एलर्जी हो जाती है तो एलर्जी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए डॉक्टर आपको यह दवाई देता है।
- यदि कोई दमा का रोगी है तो इस बीमारी में भी डॉक्टर आपको यह दवाई देता है। क्योंकि डैजिट एम टैबलेट में पाए जाने वाले इनग्रेडिएंट इस बीमारी को भी ठीक करने में सक्षम होते हैं।
- इसके अतिरिक्त यदि आप किसी वायरस के संक्रमण में आ गए हैं, तो भी डॉक्टर आपको यह दवाई दे सकता है इसके अतिरिक्त भी और भी कई बीमारी है, जिनमें डॉक्टर आपको यह दवाई दे सकता है परंतु यह डॉक्टर के ऊपर निर्भर करता है।
Dazit M की खुराक – How To Take Dazit M Tablet In Hindi?
- यदि हम Dazit M Tablet की खुराक की बात करें मतलब कि आपको यह दवाई कितनी खानी चाहिए। तो हम आपको बता दें की जब डॉक्टर आपको यह दवाई देता है, तो उस समय डॉक्टर आपको अच्छे से बताता है, कि आपको इस दवाई का सेवन किस प्रकार करना है और कितनी मात्रा में करना है वैसे तो यह दवाई बाजार में भी उपलब्ध रहती है। परंतु आप डॉक्टर की सलाह लिए बिना इस दवाई का सेवन ना करें।
- क्योंकि कभी-कभी डैजिट एम टैबलेट बहुत ज्यादा नुकसान भी कर जाती है, यदि हम डॉक्टर की सलाह के अनुसार नहीं चलते तो हम इस दवाई की ओवरडोज भी खा सकते हैं, और आपको ना पता हो तो हम बता दें कि ओवरडोज के कारण आपके शरीर के अंदर बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है, यहां तक कि आप की मृत्यु भी हो सकती है, इसीलिए कभी भी अपनी मर्जी से कोई दवाई नहीं लेनी चाहिए।
डैजिट एम टैबलेट के नुकसान – Side Effect Of Dazit M Tablet In Hindi?
आपको पता ही है किसी चीज के फायदे होते हैं, उस चीज के नुकसान भी होते ही हैं यदि हम इस दवाई की ओवरडोज खा लेते हैं या फिर जिस हिसाब से डॉक्टर आपको यह दवाई खाने के लिए कहता है, उस हिसाब से आप यह दवाई नहीं खाते तो हमें बहुत से नुकसान हो सकते हैं, जैसे कि :-
- डैजिट एम टैबलेट के साइड इफेक्ट के रूप में आप को दस्त भी लग सकते हैं और बहुत ज्यादा चक्कर भी आ सकते हैं, इसके साथ-साथ आपको बहुत ज्यादा उल्टी भी लग सकती है, इसीलिए जिस हिसाब से डॉक्टर आपको कहीं बिल्कुल उसी हिसाब से इस दवाई का सेवन करें।
- इस दवाई के नुकसान के रूप में आपको बहुत ज्यादा थकान भी हो सकती है और सिर दर्द भी हो सकता है, इसके साथ-साथ आपको काफी देर तक कन्फ्यूजन भी रह सकती हैष जिसके कारण आपका दिमाग भी सही ढंग से काम करना बंद कर देगा।
- Dazit M की ओवरडोज के कारण व्यक्ति डिप्रेशन में भी जा सकता है , और यहां तक कि इस दवाई की ओवरडोज के कारण व्यक्ति की दिल की धड़कनें भी काफी बढ़ सकती हैं, जिसके कारण दिल का दौरा पढ़ने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है।
- डैजिट एम टैबलेट के साइड इफेक्ट के रूप में आपके शरीर की त्वचा पर बहुत ज्यादा एलर्जी भी हो सकती है, और लाल लाल दाने भी निकल सकते हैं यहां तक की आपकी छाती तथा जोड़ों में भी बहुत ज्यादा दर्द महसूस हो सकता है, जिसके कारण आप को सांस लेने में भी तकलीफ हो सकती है।
- इस दवाई के साइड इफेक्ट के रूप में आपको बुखार भी हो सकता है, क्योंकि जब हम किसी दवाई की ओवरडोज ले लेते हैं तो उस समय हमारे शरीर का पूरा सिस्टम हिल जाता है, हमारे शरीर के विभिन्न अंग भी सही ढंग से काम करना बंद कर देते हैं।
Dazit M की ओवरडोज की स्थिति में क्या करें? | What to do in case of Overdose of Dazit M?
यदि आप इस दवाई की ओवरडोज ले लेते हैं, सोजत सिटी में आपको तुरंत ही किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए। क्योंकि आप खुद घरेलू नुस्खे आजमाने लग जाएंगे तो आपको और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है इसीलिए जब आप इस दवाई की ओवरडोज ले लेते हैं, तो तुरंत ही अपने नजदीकी किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाकर उसकी सलाह लें।
कौन सी दवाइयां Dazit M के साथ रिएक्शन करती हैं – Which Medicines Reaction With Dazit M Tablet In Hindi?
- बहुत सी दवाइयां इस दवाई के साथ नकारात्मक प्रभाव भी डालती हैं, जैसे कि यदि आप गुर्दे की बीमारी के रोगी हैं, तो आप इस दवाई को डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं ले सकते और वैसे भी डॉक्टर आपको इस बीमारी में यह दवाई देगा भी नहीं।
- लीवर से संबंधित बीमारी के रोगी तथा कैंसर आदि के रोगी इस दवाई का सेवन नहीं कर सकते क्योंकि वह पहले ही इन गंभीर बीमारियों की दवाइयां ले रहे होते हैं, यदि उनके साथ इस दवाई को लेंगे तो यह दवाई नकारात्मक प्रभाव डालती हैं।
- यदि कोई व्यक्ति मधुमेह का रोगी है और वह मधुमेह को नियंत्रण में करने के लिए दवाइयां खाता है, तो इस प्रकार की दवाइयों के साथ भी आप Dazit M दवाई का सेवन नहीं कर सकते।
- यदि आप को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं और मिर्गी के दौरे पड़ने की याद दवाइयां खा रहे हैं, तो उन दवाइयों के साथ भी इस दवाई का सेवन नहीं किया जा सकता।
- यदि कोई महिला गर्भवती है तो उस महिला को डॉक्टर की सलाह के बिना यह दवाई नहीं खानी चाहिए। क्योंकि गर्भधारण के समय भी बहुत सी दवाइयां ऐसी होती है जो दुष्प्रभाव डालती हैं, और यह दवाई भी डाल सकती है और इसके साथ साथ जो महिलाएं अपने छोटे बच्चों को स्तनपान कराती हैं, वह भी इस दवाई को खाने से पहले डॉक्टर की सलाह ले यदि डॉक्टर आपको या दवाई किसी कारणवश देता भी है, तो आप डॉक्टर को बताइए कि अपने छोटे शिशु को स्तनपान कराती हैं।
- Note : भूल कर भी इस दवाई को शराब के साथ ना लें मतलब कि यदि आप ने शराब पी रखी है, तो फिर ऊपर से इस दवाई को ना खाएं क्योंकि यह दवाई शराब के साथ आपके शरीर में उल्टा रिएक्शन कर सकती है, जिसके कारण साइड इफेक्ट के रूप में आपको कोई भी बीमारी हो सकती है, जैसे कि हमने आपको पर बताया ही है।
Dazit M से संबंधित कुछ चेतावनी – Warning Related To Dazit M Tablet In Hindi?
यदि किसी भी व्यक्ति को डॉक्टर नहीं है दवाई दी हुई है, तो अगर रोगी को गाड़ी चलानी है या फिर वह कहीं पर मशीन चलाता है, तो उस दौरान इस दवाई को नहीं खाना चाहिए क्योंकि बहुत भारी है, अभी देखा गया है कि इस दवाई को खाने के बाद थोड़ी नींद भी आती है या फिर ज्यादा काम करने से चक्कर भी आ सकते हैं इसीलिए डैजिट एम टैबलेट को खाने के पश्चात थोड़ा सा आराम करना जरूरी होता है, तो यदि आपको अपना वाहन चलाकर कोई लंबा सफर करना है तो उस समय इस दवाई को ना खाएं।
Dazit M Conclusion –
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Dazit M दवाई के बारे में विस्तार से बताया है, कि Dazit M Ke Fayde तथा Dazit M Ke Side Effect और इसके साथ साथ हमने आपको Dazit M Ki Khurak तथा कौन सी दवाइयां Dazit M के साथ रिएक्शन करती है, यह भी बताया है, यदि अब भी आपको इस टेबलेट से संबंधित कोई जानकारी चाहिए हो तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद