2022 में जनवरी से मिलेगी बच्चों को वैक्सीन जबकि व्यस्कों में Covovax अक्टूबर में मिलेगा, जानें खबरें
बीते शुक्रवार को गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला और भरोसा जताते हुए कहा कि को भी सील का उत्पादन बढ़ाया जाएगा।
देश दुनिया भर में कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए एक्सपर्ट्स, वैज्ञानिक और डॉक्टर वैक्सीन तैयार करने में लगे हुए हैं। अब तक कई वैक्सीन दुनिया भर में आकर लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए दी जा रही है। बीते दिनों देश के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। वही हाल ही में आई इस खबर ने यह जानकारी दी है कि Covovax नाम की एक और नई वैक्सीन तैयार की गई है जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ा जा सकता है।
रिपोर्ट की दी गई जानकारी के अनुसार साल 2021 के अक्टूबर महीने से 18 वर्ष के अधिक उम्र वाले लोगों को यह वैक्सीन दी जा सकेगी लेकिन 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इस वैक्सीन के लिए अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा।
बीते शुक्रवार को सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ ने उम्मीद जताते हुए कहा कि अक्टूबर के महीने तक कोरोना का एक दूसरा टीका Covovax नामक जारी किया जाएगा जिससे उनकी कंपनी द्वारा भारत में ही बनाया गया है। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि 2022 की शुरुआत में बच्चों के लिए भी यह वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा।
सीईओ अदार पूनावाला ने सरकार को उनकी कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट की सहायता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी कंपनी कोवीशील्ड के उत्पादन को बढ़ाने में लगी हुई है जिसके कारण देश भर में उस वैक्सीन की मांग पूरी की जा सके।
बीते शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह और सीईओ पूनावाला की मुलाकात हुई और उनके बीच 30 मिनट तक बातचीत चली। इस बातचीत के दौरान पूनावाला ने बताया कि उनकी पास किसी भी तरह की वित्तीय परेशानी नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा उन्हें हर तरह के समर्थन और सहयोग मिल रहे हैं जिसके कारण वह प्रधानमंत्री के प्रति आभारी है।
कोरोना के खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन के बारे में बच्चों से जुड़ी बात पूछी गई तो उन्होंने जवाब में कहा कि अगले साल के शुरुआती महीने यानी जनवरी फरवरी के महीनों में यह नई Covovax नामक वैक्सीन बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जा सकती है।
सीईओ पूनावाला ने उम्मीद जताते हुए कहा कि डीसीजीआई की मंजूरी के बाद इस साल के अक्टूबर महीने से लोगों को इस नए टीके Covovax दिए जाएंगे। उन्होंने इसकी कीमत के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी कीमत जारी करते वक्त ही बताई जाएगी और उन्होंने जानकारी दी कि इस टीके की दो खुराक होगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक एस्ट्रेजनेका और ऑक्सफोर्ड की लाइसेंस मिलने के बाद और उनके साथ किए गए समझौते के अंतर्गत भारत के सिरम इंस्टीट्यूट में कोवीशील्ड का उत्पादन किया जा रहा है। सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने जानकारी दी कि करीब 13 करोड़ कोवीशील्ड वैक्सीन हर महीने उत्पादित किए जाते हैं और इसकी मात्रा आगे बढ़ाने की कोशिश जारी है।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडपिया सेवी सीईओ पूनावाला ने मुलाकात थी जिसके बाद मंत्री ने को भी सील की आपूर्ति पर ट्वीट करते हुए पूनावाला के साथ सकारात्मक चर्चा के बारे में बताया और कहा कि इस उत्पादन में वह पूनावाला की प्रशंसा करते हैं और सरकार के सहयोग का भरोसा भी जताया।
सूत्रों के अनुसार यह कहा जा रहा है कि भारत की केंद्रीय औषधि प्राधिकरण में विशेषज्ञों की एक समिति दो से 17 वर्ष के लोगों के लिए Covovax नामक वैक्सीन की परीक्षण में दूसरे और तीसरे चरण की मंजूरी सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को पिछले महीने दी थी जिसमें 9 सौ 20 बच्चों को शामिल किया गया था और इस संख्या में हर वर्ग में करीब 4 सौ 60 बच्चों को रखा गया था।