Vaccination: स्मार्ट सिटी भुवनेश्वर में 100% वैक्सीन टीकाकरण के लिए तैयार है बीएमसी, जानें खबरें
कोरोना महामारी समय के साथ फैलती ही जा रही है और इससे बचने का केवल एक मात्र उपाय कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन लगवाना ही है। इस उपाय को अपनाते हुए दुनिया भर में अपने अपने स्तर पर अलग-अलग देश लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं। हमारे देश भारत में भी उचित मात्रा में अलग-अलग राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
वहीं भारत की राज्य ओडिशा में केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए और इसी उपलब्धता के साथ भुनेश्वर की बीएमसी ने 100 प्रतिशत लोगों को टीकाकरण अभियान से जोड़ने और उन्हें कोरोना वायरस खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन देने की पूरी योजना तैयार की है। अब तक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में करीब 11 लाख 82 हजार लोगों को कोरोना महामारी की वैक्सीन दी जा चुकी है और 20 दिन के अंतर्गत बाकी बचे लोगों को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन देने का लक्ष्य भुवनेश्वर के बीएमसी ने बनाया है।
कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन को एक मात्र उपाय माना गया है और इसी के साथ भुवनेश्वर में रहने वाले शत-प्रतिशत लोगों को बीएमसी द्वारा यह वैक्सीन देने की योजना बनाई गई है। ओडिशा के भुवनेश्वर प्रशासन की तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक करीब 9 लाख 7 हजार 194 लोगों को कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन के दो खुराक देने होंगे।
इसी तैयार किए गए आंकड़ों के अनुसार बीएमसी ने 18 लाख 14 हजार 388 कोरोना वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराने का टारगेट बनाया है। सूत्रों की जानकारी के हिसाब से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत केवल कोवैक्सीन नामक टीका को लगाया जा रहा है। और इस अभियान के तहत सभी उम्र के लोग या सभी वर्ग के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।
वैक्सीन को प्राथमिकता मानते हुए सभी लोगों को यह उपलब्ध कराया जा रहा है। भुनेश्वर के लोगों को वहां के निर्धारित टीकाकरण केंद्रों में डॉक्यूमेंट जमा कराने के साथ ही टीका दिया जा रहा है। टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 12 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है और आने वाले 20 दिनों में भुवनेश्वर के बाकी बचे हुए लोगों को टीका देने का लक्ष्य बनाया गया है।
ओडिशा के भुवनेश्वर के के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब केवल युवा वर्ग की संख्या ज्यादा है जिन्हें कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने वाले टीका लगाया जाएगा। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भुवनेश्वर में 45 वर्ष से ज्यादा आयु वाले या वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का टीका पहले ही दिया जा चुका है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कुल मिलाकर 61 स्थानों को टीकाकरण के केंद्र के रूप में तैयार किया गया है और उन केंद्रों में करीब 500 चिकित्सक कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जो लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराते हैं।
प्रशासन की जानकारी के अनुसार टीकाकरण अभियान शुरू होने से लेकर अब तक के समय में भुवनेश्वर में करीब 7 लाख 42 हजार 742 लोगों को कोरोनावायरस की पहली खुराक मिल चुकी है जबकि 4 लाख 39 हजार 340 ऐसे लोग हैं जिन्हें कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन की दोनों खुराक मिल चुकी है। प्रशासन द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार करीब 30 हजार लोगों को 61 टीकाकरण केंद्रों में प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा रही है।
बीएमसी द्वारा बनाए गए लक्ष्य के अनुसार बीएमसी अब मोबिलाइजेशन सेंटर की संख्या बढ़ाने की योजना कर रही है जिसके कारण बस्तियों के लोगों पर फोकस करते हुए उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए जा सके। भुवनेश्वर के बीएमसी आयुक्त संजय सिंह ने जानकारी दी कि राजधानी की प्रथम व्यक्ति को टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।