Covid Cases in Kerala after Onam – ओणम के बाद कोविड-19 के मामलों में केरल की स्थिति गंभीर, पिछले 3 महीनों में सबसे अधिक नए मामले आए सामने।

Must Read

Dr. Pranav Bhardwaj
Dr. Pranav Bhardwajhttp://goodswasthya.com
Pranav Bhardwaj has been in health blogging for the last couple of years with writeups for different magazines and articles. He holds a Doctor of Pharmacy ( PharmD ) degree and having experience in drug administration and control drug delivery system. His hobbies include Reading magazines, Netflixing. Pranav is a very calming person and you will always enjoy his company and is a charm to talk to.

Covid Cases in Kerala after Onam: केरल में ओणम के बाद की कोरोना स्तिथि ख़राब। 

कोरोना की स्थिति जहां सामान्य होती दिखाई दे रही थी, वहीं केरल में हाल में ओणम सप्ताह मनाया गया , इस इस पर्व में कई कार्यक्रमों का आयोजन होने के कारण भीड़ भी हुई थी। जिसके कारण फिर से राज्य की स्थिति कोविड-19 के मामले में गंभीर होती हुई नजर आ रही है। लगभग 3 महीने में सबसे अधिक कोविड-19 के दैनिक मांगले मंगलवार को सामने आए। केवल 24 घंटे में कोरोना के मामले 24296 तक पहुंच गए। 11 दिनों के बाद बड़े पैमाने पर कोविड-19 की संख्या में उछाल देखा गया और कोरोनावायरस मामले में राष्ट्रीय गिनती 37000 और अधिक हो गई।

दक्षिण भारत के केरल में होने वाला पर्व ओणम 12 अगस्त से 23 अगस्त तक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। अच्छी फसल की उपज के लिए इस पर्व को मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि राजा बलि अपनी प्रजा को प्रतिवर्ष देखने आते हैं जिसके स्वागत के लिए इस पर्व को मनाया जाता है। इस पर्व में खूब स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर दावत समारोह किया जाता है। तथा जिसमें दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों को बुलाया जाता है। नृत्य, रेस, संगीत और महाभोज जैसे रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन इस पर्व में किया जाता है।

अन्य खबर पढ़ें – कोरोना में Clevira Tablet and Syrup उपयोग, फायदे, खुराक ,सावधानियां तथा साइड इफेक्ट?

ओणम के बाद के कोरोना मामले। 

ओणम सप्ताह के बाद 37642 नए कोविड-19 मामले मंगलवार को दर्ज किए गए, यह संख्या 1 दिन में 13 अगस्त के बाद सबसे अधिक हैं। पूरे कोविड-19 मामले का 65% नया संक्रमण केवल केरल राज्य से पाया गया है। जब पिछले दिन 24733 नए मामले सामने आए थे, उस समय भारत के कोविड गणना लगभग राज्य की संख्या के बराबर थी। ओणम पर्व के कारण केरल में स्पाइक परीक्षण कम किए गए। केवल 3 दिनों में केरल राज्य ने दैनिक मामले 17000 से कम दर्ज किये, इससे पहले कोविड-19 मामलों की संख्या इससे भी ज्यादा 20000 से भी अधिक थी।

मंगलवार के डाटा के अनुसार केरल के पॉजिटिविटी रेट 18.04 प्रतिशत तक हो गया, जो बीते कुछ सप्ताहों में सबसे अधिक सकारात्मकता दर हैं। मंगलवार को 26296 एवं 28498 नए मामले 26 मई को दर्ज किए गए। हालांकि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक महामारी कम होती हुई नजर आ रही थी। 173 मौत केरल में मंगलवार को हुई जिसके साथ किस राज्य द्वारा सबसे अधिक टोल दर्ज किया गया। भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 480 तक पहुंच गई, जो पिछले 5 दिनों में सबसे ज्यादा है, 119 कोविड-19 के मामले महाराष्ट्र में दर्ज की गई।

और पढ़ें – औसत सेक्स कितने समय तक चलता है ? महिलाओं को कितने देर तक सेक्स करना पसंद है ? जाने पूरी डिटेल्स

उड़ीसा की भी स्तिथि ख़राब। 

उड़ीसा में 67 लोगों की मृत्यु हुई, जिसके बाद तीसरी सबसे बड़ी कोविड-19 के कारण मृत्यु होने वाला राज्य बन गया। इसके बाद कर्नाटक में 29, तमिलनाडु में 27, आंध्र प्रदेश में 15, असम में 13 और पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई। तमिलनाडु के दैनिक संख्या में कोविड-19 के मामलों में कमी देखी जा रही है, जहां सोमवार को 1604 मामले थे वही अब 1585 नए दैनिक मामले दर्ज किए गए। इसी तरह की गिरावट असम में और उड़ीसा में भी सामने आई।
 
 जैसे ही ओणम सप्ताह खत्म हुआ वैसे ही महामारी के दैनिक मामले में बहुत बढ़ोतरी आ गई, जो हमारे देश के लिए भी एक गंभीर समस्या बन गई हैं। इतना ही नहीं बल्कि राखी पर्व के बाद भी कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। सोमवार को मेहराज में 3643 से 4355 तक नए मामले दर्ज हुए, वहीं 1259 नए मामले कर्नाटक में, आंध्र प्रदेश में 1248 नए मामले, 613 नए मामले बंगाल में एवं हिमाचल प्रदेश में 281 नए मामले देखे हैं। 
 

अन्य राज्यों में कोरोना के मामले। 


वहीं कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बंगाल और हिमाचल प्रदेश के मामलों की संख्या सोमवार को क्रमशः 1151, 1002, 510 और 233 तक मामले थे। हाल के दिनों में इन सभी मामलों में अधिकता आई। वही मिजोरम जैसे राज्य में भी कूल 845 नए मामले सामने आए। केरल के तिरुअनंतपुरम में पिछले 3 महीनों में सबसे अधिक परीक्षण पॉजिटिविटी रेट 17.73% सामने आई।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This