Coronavirus:- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के केवल 36 नए मामले आए सामने, इस साल एक दिन में सबसे कम केस
भारत की राजधानी दिल्ली में जहां Coronavirus कोरोना के केसेस एक समय बढ़ते ही जा रहे थे वहीं अब कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 1,000 की तादाद में कोरोना के केसेस आने की जगह अब बीते 24 घंटे में 50 से भी कम केसेस देखने को मिले हैं। गौरतलब है कि इस साल दिल्ली में कोरोना के सबसे कम मामले बीते 24 घंटे में पाए गए हैं और वहीं कोरोना से मरने वालों को संख्या केवल 3 रही।
हालांकि अब तक कोरोना से मरने वालों को संख्या 25,000 से पार हो गई है और संक्रमित मरीजों की संख्या केवल 567 बची है। वहीं होम आइसोलेशन से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या 183 है। बीते 24 घंटों में 58 कोरोना संक्रमित लोगों को ठीक होकर घर भेजा गया है। बीते 8 दिनों में संक्रमित लोगों की दर में 0.04 फीसदी की गिरावट हुई है और चार दिनों में 98.21 फीसदी लोग रिकवर हुए हैं।
केवल राजधानी दिल्ली की बात करें तो अब तक कुल 1435565 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे जिसमें 1409968 लोग रिकवर कर चुके हैं। बीते दिन कोरोना की टेस्टिंग लगभग 59410 लोगों की हुई और वहीं कोरोना से मृत्यु की दर 1.74 फीसदी हो गई है।
केवल दिल्ली की ही नहीं बल्कि पूरे भारत के Coronavirus कोरोना से संक्रमित मरीजों के संख्या एवं आंकड़ों को देखा जाए तो कोरोना से संक्रमित लोगों में कमी आईं है। अभी कोरोना केसेस की संख्या भारत में 40 हजार के आसपास है और उससे होने वाली मौतें भी कम हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटों में केवल 38164 कोरोना संक्रमित लोग मिले जबकि 499 मरीजों की मृत्यु हुई।
Pink Booth For Women:- उधमपुर जिला अस्पताल में महिलाओं के लिए पिंक बूथ की हुई स्थापना, जानें खबरें
Coronavirus कोरोना की घटती केसेस को देख लोगों और प्रशासन में काफी तसल्ली हुई है। कोरोना की दूसरी लहर आने पर जब ऑक्सीजन और बेड की कमी से लोग परेशान हो रहे थे तो वहीं अभी दिल्ली में 13000 बेड खाली है जो काफी खुशी की बात है। दिल्ली में कोरोना एप के मुताबिक ऑक्सीजन वाले 11429 बेड और आईसीयू में 1249 बेड खाली हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट्स के आधार पर जीटीबी अस्पताल में 411 बेड, एलएनजेपी अस्पताल में कुल 750 में 299 बेड, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट में 133 बेड खाली हैं, वहीं आईसीयू की खाली बेडों की संख्या एम्स अस्पताल में 6 और सफदरगंज अस्पताल में 10 है।
हालांकि बीते दिनों कोरोना Coronavirus के मामलों में गिरावट जरूर आईं है लेकिन फिर भी डॉक्टरों का कहना है कि इस स्थिति को हल्के में न लिया जाए बल्कि स्थिति अब भी गम्भीर ही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रिकवरी रेट 97.32 हो गई है जबकि साप्ताहिक कोरोना से संक्रमित पॉजिटिविटी रेट 2.08 हो गई। यदि पिछले 28 दिनों के रिपोर्ट्स को देखा जाए तो प्रतिदिन करीब 2.61 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे वेक्सिनेशन अभियान के अंतर्गत 40.64 करोड़ लोगों को टीका के दोनों ही डोजेज दिया जा चुका है। बीते 24 घंटों में करीब 1363123 लोगों को वैक्सीन दी गई।