Home स्वास्थ्य समाचार पाकिस्तान में मचा कोरोना का कहर: कोविड-19 Corona Virus की चौथी लहर...

पाकिस्तान में मचा कोरोना का कहर: कोविड-19 Corona Virus की चौथी लहर आने की संभावना, प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया सचेत

0
पाकिस्तान में मचा कोरोना का कहर: कोविड-19 Corona Virus की चौथी लहर आने की संभावना, प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया सचेत

बुरे दौर से गुज़र रहे पाकिस्तान की मुश्किले और बढ़ी Corona Virus की चौथी लहर आने की संभावना, प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया सचेत

देशभर में Corona Virus फैला हुआ है । जहां बड़े-बड़े देश इस कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं एवं इस खतरनाक वायरस का सामना कर रहे हैं वहीं पाकिस्तान की बढ़ती हुई संक्रमित लोगों की संख्या देखकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने बृहस्पतिवार को सतर्क करते हुए कहा कि यदि हम नियमों का उल्लंघन करते हैं तो कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना हो सकती है।

हाल ही में कोविड-19 की संख्या में लगातार वृद्धि के कारण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने कहा कि Corona Virus का डेल्टा स्वरूप अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में मौत की दर को बढ़ा सकता है। इसके अलावा इस डेल्टा के कारण लोगों को अधिक कोरोनावायरस का संक्रमण हो सकता है। अफगानिस्तान और इंडोनेशिया का उदाहरण देकर उन्होंने अपने देशवासियों को सतर्क कर कहा कि हमें सावधान रहना चाहिए वरना हमारी हालत भी उन देशों की तरह बुरी हो जाएगी। उनका कहना है कि हर जगह मास्क पहन कर निकले एवं अपनी बारी आने पर वैक्सिन जरूर लगाएं।

Corona Alert :- कोरोना को लेकर केंद्र हुआ अलर्ट, सीएम ने किया केंद्र सरकार से 700 टन ऑक्सीजन की मांग

केवल 24 घंटे में पाकिस्तान में Corona Virus के 1,638 मामले सामने आए। 9,67,633 लोग पाकिस्तान के इस कोरोनावायरस की चपेट में आए हुए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, इस अवधि में बीमारी से 22 अन्य लोगों की मौत हो गई है, जिससे COVID-19 से मरने वालों की संख्या 22,493 हो गई है।

class="wp-block-image size-large">

25 जून को दैनिक मामलों की संख्या चार अंकों से घटकर तीन अंकों पर आ गई और 29 जून तक 1,000 से नीचे रही। हालांकि, दैनिक मामलों की संख्या में फिर से वृद्धि देखी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि पिछले 24 घंटों में 30 मरीजों की मौत हुई और 907 नए मामले सामने आए। अब, मरने वालों की संख्या 22,007 और राष्ट्रीय केसलोएड 949,175 है। 907 नए मामलों में से अधिकांश 595 मामलों में सिंध प्रांत से सामने आए। प्रांत पर कोरोना वायरस का गहरा असर पड़ा है। सिंध में अब तक 3.07 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

SinoVac खुराक प्राप्त करने के बाद, योजना मंत्री और NCOC प्रमुख, असद उमर ने ट्वीट किया कि पिछले सप्ताह में 2.3 मिलियन से अधिक खुराक प्रति दिन 332,877 शॉट्स की दर से प्रशासित किया गया था, जो कि “किसी भी सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक” था। प्रशासित टीके की खुराक की संख्या के संदर्भ में कहा। लगभग 13 मिलियन टीके की खुराक दी जा चुकी है। अधिकारियों ने कहा कि इस साल के अंत तक 70 मिलियन लोगों को टीके की दोनों खुराक देने का लक्ष्य है।

पाकिस्तान Corona Virus को लेकर सतर्क तो है लेकिन उसके साथ साथ सभी नियमों का पालन करना भी आवश्यक हैं। वैक्सिन तो लगभग उपलब्ध दिखाई दे रही है लेकिन सभी देशवासियों को वितरित करने में थोड़ा समय लगेगा और इस बीच कोरोनावायरस की फैलने की संभावना हो सकती है। इसलिए प्रधानमंत्री ने कहां कि हमें अपनी स्वास्थ्य की जिम्मेदारी खुद से रखनी होगी। इसके अलावा व्यायाम और योगा की सहायता से हमें अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखना होगा तभी हम इस Corona Virus की जंग से लड़ सकते हैं।

Brazil Earlier Allowed 324 Million Covaxin Import: ब्राजील ने दी थी 324 मिलियन डॉलर कोवैक्सीन के आयात के लिए मंजूरी, ANVISA ने आपातकालीन उपयोग के लिए लगाया COVAXIN पर लगाया रोक

http://www.canva.com

पाकिस्तान सरकार द्वारा 70% आबादी को Corona Virus इन मुफ्त में देने की योजना बनाई गई ऐसा बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया है। पाकिस्तान को कई देशों से वैक्सीन प्राप्त हो रही है जिसमें ब्रिटेन, रूस से लेकर चीन आदि देश शामिल है।

पाकिस्तान में COVID-19 की बिगड़ती स्थिति के बीच, चिकित्सा अधिकारियों ने चौथी कोरोनोवायरस लहर के बारे में चेतावनी दी है जो जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में देश में आने की संभावना है और एक बार फिर संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर अपनी चिंता जताई है।

Exit mobile version