Corona Report :बीते 24 घंटों में करीब 40 हजार नए कोरोना मामले किए गए दर्ज, 585 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
दुनिया भर में वैज्ञानिक, डॉक्टर और सभी लोग महामारी कोरोना वायरस को लेकर काफी चिंतित है। हालांकि इस महामारी या वायरस से लड़ने के लिए कई देश अपने अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसके खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन को तैयार किया जा रहा है लेकिन प्रतिदिन आ रहे कोरोना के मामलों को देखने के बाद लोगों की चिंता घट नहीं रही है। वही कोरोना की नई वेरिएंट्स या रूप इस वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में रुकावट ला रही है क्योंकि कई वैक्सीन कोरोना की नई वेरिएंट्स पर अपना प्रभाव नहीं दिखा रही है।
आपको बता दें कि देश और दुनिया भर में प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। कोरोना से संक्रमित मामलों में अचानक से उछाल और गिरावट डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। साथ ही इस महामारी से हो रहे मृत्यु भी लोगों की चिंता को बढ़ाते हैं।
एक साल से कोरोना महामारी देश और दुनिया भर में अपना कहर बरसा रही है। वहीं भारत में भी अब तक कोरोना की दूसरी लहर और उसके नए-नए रूप या वेरिएंट्स सामने आ चुके हैं जिसकी काय चिंता और संक्रमितों की संख्या अच्छे सी नियंत्रित नहीं की जा रही है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में यानी बीते शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की आ रहे नए मामलों में छोटी सी गिरावट दर्ज की गई।
कोरोना महामारी का प्रभाव अब तक खत्म नहीं हुआ है बल्कि उसकी नए-नए रूप लोगों को संक्रमित और चिंतित कर रहे हैं। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा यह जानकारी दी गई कि संक्रमित कोरोना मामलों में बहुत कम गिरावट देखी गई। बीते 24 घंटों में करीब 40 हजार 1 सौ 20 नए कोरोना संक्रमित लोगों के मामले दर्ज किए गए।
इस गिरावट को कम इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बीते गुरुवार को करीब 41 हजार 1 सौ 95 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए थे जो पिछले 7 दिनों के मुकाबले 40 हजार के आंकड़े को पार करने वाला दिन था। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को करीब 585 कोरोना संक्रमित लोगों की जान गई जिसके बाद मरने वालों की संख्या 4 लाख 30 हजार 2 सौ 54 हो गई।
हालांकि भारत रिकवरी दर में काफी आगे है और अभी के समय में भारत में कोरोना महामारी की रिकवरी दर करीब 97.46% देखी जा रही है। हालांकि अभी भारत में करीब 3 लाख 85 हजार 2 सौ 27 कोरोना के सक्रिय मामले हैं और बीते 24 घंटों में करीब 42 हजार 2 सौ 95 कोरोना वायरस से स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर भेजा गया है जिसके साथ ही कोरोना महामारी से ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या 3 करोड़ 13 लाख 2 हजार 3 सौ 45 हो गई।
भारत में इसी बीच टीकाकरण अभियान का भी काम चल रहा है। बीते गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए जानकारी के अनुसार 24 घंटों में करीब 57 लाख 31 हजार 5 सौ 74 करुणा के खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई जिसके बाद टीकाकरण अभियान की मदद से अब तक 52 करोड़ 95 लाख 82 हजार 9 सौ 56 खुराक दी जा चुकी है।
आपको बता दें कि इन्हीं कोरोना वायरस के आ रहे मामलों के बीच मुंबई में कोरोना के नए वेरिएंट यानी डेल्टा प्लस वैरीअंट से पहली मौत का मामला दर्ज किया गया तो कर्नाटक में कोरोना से संक्रमित करीब 200 बच्चों की मृत्यु 5 दिनों के भीतर दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोविड बुलेटिन के अनुसार 31 जुलाई के बाद महाराष्ट्र में पहली बार करीब 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु को दर्ज किया गया है। हालांकि बीते 24 घंटों में केरल राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों में कमी देखी गई है जिसके बाद 18वें दिन भारत में दैनिक कोरोना वायरस संक्रमित दर 3 प्रतिशत से कम रहा।