Corona New Variant: नए वेरिएंट्स के कारण 2 महीने बाद आए सबसे ज्यादा कोरोना मामले, भारत में 47,000 नए केस
करीब एक साल से कोरोना वायरस भारत में अपना प्रभाव दिखा रही है। कोरोना की पहली लहर के दौरान कोरोना संक्रमित लोगों के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई थी। हालांकि समय के साथ साथ आ रहे संक्रमित मामलों में कमी आ गई थी। लेकिन साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद संक्रमित लोगों के मामले अचानक बढ़ने लगे थे जिसके पीछे का कारण कोरोना के नए-नए वेरिएंट्स को बताया गया था।
कोरोना कि दूसरी लहर के बाद बढ़ रहे मामलों में ज्यादातर केसेस उसकी वेरिएंट्स के कारण पाए गए थे जिसका इलाज डॉक्टरों द्वारा ढूंढा नहीं गया था। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं टीकाकरण अभियान के माध्यम से देश में लाखों करोड़ों लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाले टीके दिए गए हैं जिसके बाद कोरोना की मामलों में कमी देखी गई थी।
आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव हालांकि धीरे धीरे कम हो रहा है लेकिन भारत में दोबारा कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है जिसके द्वारा यह आशंका जताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही आ सकती है। बीते 2 महीनों में भारत ने सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण मामले दैनिक तौर पर दर्ज किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते 2 महीनों में दैनिक तौर पर 47000 ऐसे लोगों की पुष्टि की गई जो कोरोना से संक्रमित थे। इन नए मामलों के कारण भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,28,57,937 हो गई है। हालांकि 63 दिन पहले यानी 1 जुलाई 2021 को इससे ज्यादा दैनिक तौर पर मामले दर्ज किए गए थे जिसमें 48,786 कोरोना के मामले की पुष्टि की गई थी।
बीते गुरुवार को भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की जानकारी दी जाए। जारी किए गए जानकारी के आंकड़ों के अनुसार भारत में अभी 3,89,583 कोरोना के सक्रिय मामले हैं जो कि कुल संक्रमण मामलों का करीब 1.19 प्रतिशत है।
Covid-19 News: COVID-19 के दौरान मरीज में मिले मधुमेह और एनसीडी के लक्षण, रोगियों में मृत्यु दर 5.7%
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 24 घंटों में सक्रिय मामलों में करीब 11,402 मामलों की बढ़ोतरी देखी गई है। बीते गुरुवार को जारी किए गए सुबह के आंकड़ों के अनुसार करीब 509 लोगों की मौत कोरोना महामारी की वजह से हुई जिसके बाद में कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,39,529 हो गई। हालांकि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का दर राष्ट्रीय स्तर पर 97.48 प्रतिशत है।
वहीं अगर टीकाकरण अभियान की बात करें तो केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत हर राज्य में सक्षम लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले टीके दिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार भारत में अब तक करीब 66 करोड़ कोरोना की खुराक लोगों में दिए गए हैं।
बीते चौबीस घंटों के आंकड़ों के अनुसार करीब 81,09,244 लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन दी गई जिसके बाद टीका लेने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 66,30,37,334 हो गई है। केंद्र सरकार द्वारा दिए गए समय से पहले ही भारत में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होता नजर आ रहा है जिसके पीछे का कारण अगस्त महीने में बढ़े वैक्सीन की सप्लाई को माना जा रहा है।
वहीं भारत की मध्य प्रदेश राज्य में इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए हर रोज लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने अपने राज्य के हर जिला अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और प्राइमरी हेल्थ सेंटर में कोरोना के टीके उपलब्ध कराएगी। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में रविवार, शुक्रवार और मंगलवार को कोरोना की वैक्सीन नहीं दी जाती थी।
अगर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के साथ करें तो यूपी की राज्य सरकार द्वारा एक अलग अभियान चला रही है। यूपी की राज्य सरकार ने यह घोषणा की है कि 7 सितंबर से प्रदेश व्यापी सर्विलेंस नामक अभियान की शुरुआत की जाएगी जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बुखार के लक्षणों के आधार पर कोरोना की जांच कर संक्रमित लोगों के मामलों का पता करेंगे।