Clobazam Tablet : क्लोबाजम क्या है? उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट हिंदी में | What is Clobazam Tablet Its Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Pranav Bhardwaj
Dr. Pranav Bhardwajhttp://goodswasthya.com
Pranav Bhardwaj has been in health blogging for the last couple of years with writeups for different magazines and articles. He holds a Doctor of Pharmacy ( PharmD ) degree and having experience in drug administration and control drug delivery system. His hobbies include Reading magazines, Netflixing. Pranav is a very calming person and you will always enjoy his company and is a charm to talk to.

Clobazam (क्लोबाजम टैबलेट) : उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट हिंदी में | Clobazam Tablet: Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Clobazam Tablets in Hindi का उपयोग मुख्य रुप से मस्तिष्क से सम्बन्धित बीमारियों के इलाज के लिए जानी जाने वाली दवाई है जिसका प्रयोग चिकित्सक में मरीजों के बीमारी में करते हैं। कई बार आपने इस दवाई का प्रयोग किया होगा लेकिन इसके बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं हुई होगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको क्लोबाजम

टैबलेट से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप इस दवाई के प्रयोग से होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में जान सकेंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से आप जिसके बारे में जानकारी चाहते हैं वह निम्नलिखित हैं –

• Clobazam tablet full information in Hindi

• Clobazam kis bimari ke liye hai?

• Clobazam tablet ke fayde kya hai?

• Clobazam की खुराक और इसे इस्तेमाल करने के तरीके क्या है?

• Clobazam tablet में प्रयोग किए जाने वाली सामग्री।

• Clobazam tablet ke side effects kya hai?

• Clobazam tablet के प्रयोग करने पर किन सावधानियों को बरतना आवश्यक है?

• Clobazam tablet दवाइयों के नकारात्मक प्रभाव क्या है?

• किन बीमारियों के होने पर Clobazam tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

Clobazam kya hai? | what is Clobazam in Hindi? | क्लोबाजम टेबलेट क्या है
image source :- https://www.canva.com/

Clobazam kya hai? – what is Clobazam in Hindi?

दोस्तों Clobazam Tablet के बारे में यदि आप जानना चाहते हैं तो आइए हम आपको इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत करवाते हैं।

क्लोबाजम टैबलेट मुख्य रूप से मस्तिष्क के तंत्रिका कोशिकाओं की आज सामान्य और अत्याधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले एक रासायनिक संदेश वाहक- जी ए बी ए की क्रिया को बढ़ाकर नींद को सामान्य करता है| Clobazam Tablet  दोरे तथा  मिर्गी को नियंत्रित करता है| Clobazam  नामक दवाओं की श्रेणी के साथ संबंध रखता है|

Clobazam में कौन-कौन सी सामग्री प्रयुक्त होती है? – major ingredients of Clingen forte in Hindi

Clobazam Tablets को बनाने के लिए कई ऐसी सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है जिसके बारे में लोग अनजान है। यहां हम बताने वाले हैं उन प्रमुख सामग्रियों के बारे में जिसका प्रयोग इस दवाई के निर्माण में किया जाता है।

Clobazam नमक सामग्री पर आधारित है|

क्लोबाजम टैबलेट वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार की गई है यह साल्ट(Salt) पर आधारित होती है|

और पढ़े :- Apcod Sachet – एप्कोड सैशे के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Apcod Sachet – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Clobazam टेबलेट एवं इसके विभिन्न पहलुओं की संपूर्ण जानकारी – full information about  Clobazam tablet in Hindi

Clobazam एक ऐसी दवाई है जिसका संपूर्ण जानकारी होना बेहद आवश्यक है अन्यथा आधी अधूरी जानकारी लेकर इसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है। Clobazam यह दवाई डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिली जाती है यह दवाई का खासतौर से लेनो कस- गैस्टॉट सिंड्रोम के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है|

Clobazam को लेने के लिए यह वजन ,लिंग ,आयु और पिछले चिकित्सक के इतिहास पर निर्भर करता है इसकी खुराक की मरीज समस्या और देने के तरीके वजन पर भी आधारित की जाती है|

Clobazam नीचे रूप से गंभीर ,चिंता ,और मिर्गी के इलाज के लिए निर्धारित है यह मस्तिष्क तंत्रिका कोशिकाओं की अत्यधिक और असामान्य गतिविधि को दबाकर अपना काम करने के लिए किया जाता है|

Clobazamयह दवा मौखिक रूप से लेना चाहिए ,या तो भोजन के साथ या बिना भोजन के साथ ,इसे पूरा निगल जाना है |यदि आप क्लोबाजम टैबलेट का पूरी तरह से निगल नहीं सकते हैं तो इसे एप्पल सॉस के साथ मिला ले और तुरंत निगल ले आप मिश्रण को धोने निगलने के लिए पानी पी सकते हैं किसी भी अतिरिक्त मिश्रण को संग्रहित नहीं किया जाता है|

Clobazamलेते समय कुछ सुरक्षा उपाय महत्वपूर्ण है उदाहरण के लिए वाहन ,चलाने से बचना चाहिए, क्योंकि दवा के दुष्प्रभाव में से एक चक्कर आना भी शामिल होता है |

Clobazam दवा को लेने पर शराब का सेवन करने से  नींद आना ,और अन्य दुष्प्रभाव को भी बढ़ा सकता है |क्लोबाजम को अचानक नहीं रोकना चाहिए |इससे दौरे पर सकते हैं या मानसिक खराब हो सकते हैं|

लेकिन अगर निम्न में से कोई भी दुष्प्रभाव गम बहुत गंभीर हो जाए तो डॉक्टर से संपर्क करना सुनिश्चित समझे|

Clobazam tablet ke fayde | Benefits of Clobazam Tablets in Hindi

Clobazam tablet ke fayde – Benefits of Clobazam Tablets in Hindi

Clobazam Tablets के कई महत्वपूर्ण फायदे हैं जिसके कारण ही चिकित्सक भी अपने मरीजों को इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं। इसके प्रमुख फायदे को निम्नलिखित रूप से देखा जा सकता है –

• Clobazam tablet का प्रयोग 2 साल या उससे अधिक उम्र के रोगियों में खिलौने जैसे- गैस्ट्रो सिंड्रोम से जुड़ी बरामदगी के सहायक उपचार के लिए होता है|

• Clobazam यह दवा को ले नोकस गैस्ट्रोनट सिंड्रोम से जुड़े दौरे में लाभ होता है

• Clobazam tablet इस दवा को जब हमारे मन में घबराहट होती है तो इस दवा को हम लोग इस्तेमाल कर सकते हैं इससे हमारे शरीर में लाभ होगा|

क्लोबाजम टैबलेट मिर्गी जैसी बीमारियों में यह दवा बहुत ही फायदेमंद होता है

• Clobazam tablet यह दवा  जिनको हार्ट पेशेंट, किडनी, लीवर का बीमारी हो तो यह टैबलेट्स खाने से हमारे लिए फायदेमंद  है|

Clobazam Tablets kaise kaam karti hai? – How does Calcimax forte Tablets work in Hindi?

स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याएं होती है जो दवाइयों के माध्यम से ठीक की जा सकती है। हम आपको बताने वाले हैं ClobazamTablets का प्रयोग किस काम में किया जाता है।

Clobazam tablet बैंजो डायजेपाम से संबंधित है।

यह जी ए बी ए को प्रभाव को बढ़ाकर काम करता है |जो एक निरोधात्मक न्यूरोट्रांसमीटर है, जिसके परिणाम स्वरूप न्यूरॉन में क्लोराइड आईनो की पारगम्यता बढ़ जाती है, जिसके परिणाम स्वरूप हाइपरपोलराइजेशन और न्यूरॉन का स्थिरीकरण होता है |

Clobazam tablet को खाने के लिए खाना खाने के बाद खाना चाहिए ,खाने के बाद कहीं बाहर नहीं निकलना चाहिए ,जिससे कि यह दवा हमारे शरीर के अंदर जाए और इससे कोई नुकसान ना हो|

अगर हम यह दवा समय पर ना खाए तो हमें यह दवा कोई काम नहीं करेगा और जब यह दवा हम छोड़े तो डॉक्टरों से जरूर मिले और उन से सलाह जरूर करें कि क्लोबाजम टैबलेट हमें छोड़नी है या नहीं अगर हम अपने मन से छोड़े तो यह दवा हमारे लिए कोई काम नहीं करेगा|

Clobazam Tablets se hone wale nuksan kya hai? – what are the side effects of Clobaza Tablets in Hindi?

Clobazam tablet निम्नलिखित संभावित दुष्प्रभावों की सूची है जो उन दवाओं से हो सकते हैं जिनमें क्लोबाजम शामिल होता है यह व्यापक सूची नहीं है यह दुष्प्रभाव संभव है लेकिन हमेशा नहीं होते हैं कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ लेकिन गंभीर हो सकते हैं यदि हमें निम्नलिखित में से किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है और यदि यह समाप्त नहीं होते तो अपने चिकित्सक से परामर्श लें।

क्लोबाजम टैबलेट दवा को 3 महीने से अधिक समय तक प्रयोग करने पर दीर्घकालिक दुष्प्रभाव अनुभव करते हैं|

• Clobazam tablet के निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स है, जैसे- चंद्रा ,बेहोशी ,थका, आसमन्वित शारीरिक गतिविधियां ,लड़खड़ाते बोलना ,यादास कमजोर होना, सिर दर्द करना ,मुंह खोलना, डिप्रेशन में जाना ,चिड़चिड़ापन होना ,नींद में बेचैनी, चिंता ,ऊर्जा की कमी यह सब क्लोबाजम के साइड इफेक्ट है|

• Clobazam tablet के प्रेग्नेंट महिलाओं के शरीर में विपरीत प्रभाव भी हो सकते हैं ,इसलिए इसको लेने से दवा के बारे में डॉक्टर से पूरी तरह जानकारी हमें लेना चाहिए ,ताकि इसके कोई साइड इफेक्ट ना पड़े|

क्लोबाजम टैबलेट का उपयोग बच्चों को दूध पिलाने वाली स्त्रियों का जो भी बुरा प्रभाव होता है, वह शरीर पर बहुत कम होता है|

क्लोबाजम टैबलेट– यह दवा से कब्ज भी होती है बुखार भी आता है ,अनिद्रा भी होती है, सुस्ती होती है ,बोलने में कठिनाई, और थकान भी लगने लगती है|

क्लोबाजम टैबलेट के इस्तेमाल करने से आपके शरीर में बहुत तरह के साइड इफेक्ट बढ़  सकते हैं|

Clobazam Tablets का प्रयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? | What should be kept in mind while using Clobazam Tablets?

Clobazam Tablets का प्रयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? –  What should be kept in mind while using Clobazam Tablets?

Clobazam tablet को को को खाने से पहले हमें डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए अगर हम कोई भी दवा खा रहे हो तो हमें डॉक्टर की सलाह लेकर के यह दवा खाना चाहिए। क्लोबाजम टैबलेट को अगर गर्भवती महिला का कोई दवा चल रहा हो तो उसको नहीं खाना चाहिए। जिन व्यक्ति को हर्निया या किसी तरह का ऑपरेशन हुआ हो तो  यह दवा उसके लिए हानिकारक है उन्हें कोई भी दवा लेने से डॉक्टरों की सलाह लें|

किन बीमारियों के होने पर Clobazam Tablets का प्रयोग नहीं करना चाहिए? |For what diseases should Clobazam Tablets not be used?

कुछ दवाइयां है जिसके साथ यह दवा का इस्तेमाल करने से हमारे स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। हम आपको कुछ ऐसी ही दवाइयों के बारे में बताएंगे, जिसके साथ इन्टाजेसिक एमआर टेबलेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए-

  • Codeine
  • Chlorpheniramine
  • Codeine
  • Paracetamol
  • Ticlopidine
  • Fluconazole
  • Fluvoxamine

Clobazam Tablets Conclusion:

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट से संबंधित जानकारियां पसंद आई होगी और लाभदायक भी रहेंगी क्योंकि हमने इसके माध्यम से Clobazam Tablets से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताया है। इसमें Clobazam tablets से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों आपके लिए उपलब्ध करवाई है। क्लोबाजम टैबलेट से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों जैसे Clobazam Tablets full information in Hindi, Clobazam Tablets ke fayde aur side effects kya hai के बारे में बताया है। यहां हमने उन विषयों को भी बताया है जिसका आपको विशेष ध्यान रखना आवश्यक है जैसे किन दवाइयों का सेवन इस दवाई के साथ नहीं करनी चाहिए।

इस दवाई का प्रयोग भले ही आप कर रहे हो लेकिन इसका विशेष ध्यान रखें कि चिकित्सक सलाह के बिना अधिक दिनों तक इसका सेवन ना करें अन्यथा समस्याएं बढ़ सकती है। स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न पहलुओं एवं दवाइयों से जुड़े जानकारियों के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं तथा इसे अपने ग्रुप में अधिक से अधिक शेयर करें ताकि उन्हें भी इससे जुड़ी जानकारियां उपलब्ध हो सके।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This