Home स्वास्थ्य लिवर पेट किडनी एवं पाचन सम्बंधित रोग Cholera or (हैजा) क्या होता है ? जानिए हैजा के लक्षण, कारण...

Cholera or (हैजा) क्या होता है ? जानिए हैजा के लक्षण, कारण और उपचार? | What is Cholera and its symptoms, causes and best treatments in Hindi

0
Cholera or (हैजा) क्या होता है ? जानिए हैजा के लक्षण, कारण और उपचार? | What is Cholera and its symptoms, causes and best treatments in Hindi

Cholera (हैजा) Kya Hota Hai – जानिए हैजा के लक्षण, कारण और उपचार?

आपने अक्सर सुनाई होगा कि दूषित पानी के कारण बहुत सी बीमारियां हो जाती हैं और वह बीमारी बहुत ही खतरनाक होती हैं जो कि इंसान को मृत्यु के मुंह तक ले जा सकती है आज हम आपको एक ऐसी ही बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है हैजा ( Cholera )

आज हम हैजा के बारे में विस्तार से जानेंगे कि:-

  • हैजा क्या है – What Is Cholera In Hindi?
  • हैजा के लक्षण क्या होते हैं – Cholera Symptoms In Hindi?
  • हैजा के कारण – Causes Of Cholera In Hindi?
  • हैजा से बचने के उपाय – Prevention Of Cholera In Hindi?
  • हैजा की जांच कैसे कराएं – Diagnosis Of Cholera In Hindi?
  • हैजा का इलाज कैसे कराएं – Cholera Treatment In Hindi?
  • हैजा के लिए घरेलू उपाय – Home Remedies For Cholera In Hindi?

हैजा ( Cholera ) क्या होता है – What Is Cholera In Hindi?

हैजा एक प्रकार का संक्रामक रोग होता है, जोकि गंभीर रूप से दस्त के कारण बनता है जिसके कारण निर्जलीकरण ( Dehydration ) भी हो सकता है, और अगर इस बीमारी का समय पर इलाज ना हो तो इस बीमारी के कारण मृत्यु निश्चित है, यह बीमारी  विब्रियो कोलरा  ( Vibrio Cholerae )नाम के जीवाणु के कारण दूषित भोजन तथा पीने के पानी के कारण फैलती है, जिस स्थान पर ज्यादा भीड़ होती है या फिर अकाली से ग्रस्त स्थानों पर यह रोग आमतौर पर पाया जाता है, और यदि इस बीमारी का बिल्कुल सही इलाज हो, तो 5 से 7 दिन के अंदर अंदर इस बीमारी का रोगी ठीक हो सकता है।

हैजा के लक्षण क्या है – Cholera Symptoms In Hindi?

अब हम आपको Cholera Ke Lakshan बताएंगे, जिनसे आप आसानी से इस बीमारी का पता लगा सकते हैं, उस समय रहते ही इस बीमारी का इलाज करवा सकते हैं :-

  • जब आप हैजा बीमारी से संक्रमित हो जाते हैं तो आपको सबसे पहले तो दस्त लगते हैं, और दस्त आपको इस प्रकार लगते हैं कि आपको 1 दिन में 8 से 10 बार शौचालय जाना पड़ता है, वैसे तो दस्त लगना और भी बीमारियों का लक्षण हो सकता है, परंतु हैजा का भी मुख्य लक्षण दस्त लगना ही होता है इसलिए इस स्थिति में तुरंत ही डॉक्टर से जांच कराएं।
  • हैजा होने पर आपको बार बार उल्टी आती है और आपको चक्कर भी आने लगते हैं, उसके साथ साथ आपका सिर भी बहुत ज्यादा तेज दर्द होता है।
  • जब आप हैजा बीमारी से संक्रमित हो जाते हैं, तो आपकी दिल की धड़कनें भी तेज होने लगती हैं और आपको छाती में दर्द भी हो सकता है और आपको छाती में दर्द भी हो सकता है।
  • यह बीमारी होने पर आपको बहुत ज्यादा प्यास लगती है, और इसके साथ साथ आपके शरीर में ब्लड प्रेशर भी लो होने लगता है।
  • हैजा होने पर आपकी त्वचा का लचीलापन भी कम हो जाता है, और आपको बहुत ज्यादा बेचैनी रहती है तथा चिड़चिड़ापन भी आपको बहुत ज्यादा हो जाता है, और आपको बहुत ज्यादा गुस्सा भी आता है।
  • हैजा होने पर आपकी मांसपेशियों में भी बहुत ज्यादा दर्द रहता है, और जोड़ों में भी बहुत ज्यादा दर्द हो सकता है, जिसकी वजह से आपको पूरा दिन बहुत ज्यादा थकान महसूस हो सकती है।
  • यदि आपके शरीर में हैजा गंभीर रूप ले लेता है, तो उसके कारण आपकी किडनी भी फेल हो सकती है और आप कोमा में भी जा सकते हैं, इसके साथ साथ आपके शरीर के अंगों में ऑक्सीजन तथा खून भी सही मात्रा में नहीं पहुंच पाएंगे, जिसके कारण भी हो सकती है।

हैजा के कारण – Causes Of Cholera In Hindi?

हैजा होने के बहुत से कारण होते हैं, जैसे कि :-

  • नगरपालिका के द्वारा जो पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, यदि वह अशुद्ध है तो इस कारण भी ऐसा फैल सकता है, क्योंकि कभी-कभी नगर पालिका के द्वारा उपलब्ध कराया गया पानी भी शुद्ध हो सकता है।
  • यदि आप बाहर से बर्फ खरीदते हैं और वह बर्फ अशुद्ध पानी से जमाई गई है, और आप उस बर्फ का सेवन करते हैं तो इस प्रकार भी आपको हैजा हो सकता है।
  • सड़क किनारे बेची जाने वाली बाकी तथा अशुद्ध खाने की चीजें भी हैजा का कारण हो सकती हैं, यदि हम सड़क किनारे दूषित खाने का सेवन करते हैं, तो हैजा होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है।
  • यदि आप मछली का सेवन करते हैं और वह मछली यदि दूषित पानी में रहती थी, तो फिर भी उसका सेवन करने से आपको हैजा जैसी बीमारी हो सकती है।
  • जब कोई व्यक्ति है दूषित भोजन का या फिर पानी का सेवन करता है, तो उसमें मौजूद जीवाणु हमारे शरीर की आंतों में अपना जहर छोड़ देते हैं, जोकि कबीरदास का कारण बन जाते हैं और इसी कारण हमें दस्त भी लगते हैं।
image source : https://www.canva.com/

हैजा से बचने के उपाय – Prevention Of Cholera In Hindi?

  • यदि आप किसी ऐसे स्थान पर जाते हैं जहां पर ज्यादा प्रदूषण आया फिर दूषित वातावरण है, तो इस प्रकार के इलाकों में जाने से पहले आपको हैजा का टीका लगवा लेना चाहिए, क्योंकि ऐसा का टीका लगवाने के पश्चात आपको हैजा होने का खतरा नहीं रहता।
  • आप जब भी खाना खाते हैं, तो खाना खाने से पहले आपको एंटीबैक्टीरियल साबुन से अपना हाथ धोना चाहिए।
  • आप अपने घरों में जो पानी भी पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं पहले उस पानी को अच्छी तरह गर्म कर लेना चाहिए, और जब वह उबलने लगे तो फिर उसको ठंडा करने के लिए रख दीजिए और उसके बाद ही उसे पीना चाहिए, क्योंकि पानी को उबालने के पश्चात पानी के अंदर मौजूद सभी बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं जिसके कारण वह बीमारी नहीं फैला पाते।
  • आपको अपने घर के बर्तन अच्छी तरह धोने चाहिए, और हो सके तो घर के बर्तनों को थोड़ी देर गर्म पानी में भी रखना चाहिए, जिसके कारण उन पर जमे बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं।
  • आप जब भी बाहर से फल तथा सब्जियां खरीद कर लाते हैं, तो पहले उन्हें अच्छी तरह साफ पानी में धोए उसके पश्चात ही उनका इस्तेमाल करें।
  • कभी भी कच्चे भोजन का सेवन ना करें या फिर यदि आप मांस का सेवन करते हैं, तो कभी भी आधे कच्चे मांस का सेवन नहीं करना चाहिएष जब मांस पूरी तरह पक जाए तभी उसका सेवन करना चाहिए।
  • बिना उबला हुआ दूध कभी भी नहीं पीना चाहिए क्योंकि दूध में भी कई प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं, जो आप को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए दूध हमेशा उबालकर इस्तेमाल करें।
  • आपको बाजार की चीजें खाने से बचना चाहिए चौकीदार में मिलने वाला झूठ भी दूषित हो सकता है, और वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
  • आप कभी भी खुले में मल मूत्र ना करें, क्योंकि खुले में मल मूत्र करने से भी बहुत प्रकार की बीमारियां फैलती हैं, जो कि हमें नुकसान पहुंचा सकती हैं।

हैजा की जांच कैसे करवाएं – Diagnosis Of Cholera In Hindi?

  • हैजा की जांच सिर्फ एक ही तरीके से हो सकती है और वह तरीका है, की मल के नमूने में बैक्टीरिया की जांच करना, वैसे तो हैजा के रोगाणुओं के कारण हुए संक्रमण की वजह से ही आप को दस्त लगते हैं, और वह 10 काफी पतले होते हैं, और इसीलिए इसके लिए मल की जांच की आवश्यकता होती है।
  • हैजा के निदान के लिए Rapid Cholera Dipstick Tests का इस्तेमाल किया जाता है, और ऐसे क्षेत्रों में जहां पर हैजा की बीमारी काफी आम है, वहां पर डिस्ट्रिक्ट प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध रहते हैं।

हैजा का इलाज – Treatment Of Cholera In Hindi?

  • जैसा कि आपको पता ही है कि इस बीमारी में दस्त लगने के कारण आपके शरीर में पानी की काफी कमी हो जाती है, जिसके लिए डॉक्टर आपको इस बीमारी में ओआरएस ( ORS ) देता है, और यह ORS आपको पानी के अंदर घोलकर पीना होता है और इससे आपके शरीर में पानी की कमी पूरी होती है।
  • शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए डॉक्टर आपको पर्याप्त मात्रा में पानी भी पीने के लिए कहता है।
  • इसके साथ-साथ आपको एंटीबायोटिक दवाइयां भी देता है, जो कि हैजा के लक्षणों को कम करती हैं क्योंकि दवाई तो आपको लेनी ही पड़ती है, इसीलिए कई तरह की एंटीबायोटिक दवाइयां आपको डॉक्टर के द्वारा दी जाती हैं।

यह भी पढ़े Clevira Tablet and Syrup उपयोग, फायदे, खुराक ,सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | 

हैजा होने पर बदले जीवन शैली? – Change your LifeStyle in Cholera.

जब आप हैजा रोग से ग्रसित हो जाते हैं, तो हैजा होने पर आपको सादा भोजन खाना चाहिए मतलब कि आपको ज्यादातर उबले हुए भोजन का सेवन करना चाहिए जैसे कि साधारण सी खिचड़ी या फिर दाल चावल आदि आप हरी सब्जियों का सेवन तथा ताजे फलों का सेवन भी कर सकते हैं यह आपको हैजा रोग में काफी फायदा पहुंचाएंगे।

इस बीमारी में आप ज्यादा पानी वाली चीजें खाएं तो बेहतर होगा, जैसे कि आप जीरे का सेवन कर सकते हैं तथा आप तरबूज का सेवन भी कर सकते हैं, तरबूज में भरपूर मात्रा में पानी होता है जो कि हमारे शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है, इसके साथ-साथ आप संतरा तथा मौसमी के जूस का सेवन भी कर सकते हैं, जोकि आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा और हैजा होने पर आप बाहर की चीजें बिल्कुल भी ना खाएं या फिर ज्यादा तला हुआ भोजन ना खाएं सिर्फ साधारण भोजन ही आपको खाना है।

जो लोग धूम्रपान करते हैं या फिर शराब पीते हैं वह लोग इस बीमारी के दौरान शराब तथा धूम्रपान का सेवन बिल्कुल भी ना करें क्योंकि शराब तथा धूम्रपान का सेवन आपके लिए हानिकारक हो सकता है। क्योंकि यदि आप धूम्रपान करते हैं तो आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है, और हैजा की बीमारी में तो आपके शरीर में पहले ही पानी की कमी रहती है इसमें यदि आप धूम्रपान करते हैं तो आपको बहुत परेशानी हो सकती है इसीलिए इस चीज का परहेज रखें।

हैजा या Cholera Conclusion –

हम उम्मीद करते हैं कि हैजा रोग से संबंधित हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया है कि Cholera kya Hai  तथा Cholera Kiske Karan Hota Hai और इसके साथ साथ हमने आपको हैजा से बचने के उपाय तथा हैजा के लक्षण भी बताए हैं, जिनसे आप इस बीमारी के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं, यदि अब भी आपको हैजा के कारण से संबंधित कोई भी सवाल हम से पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं। धन्यवाद

Exit mobile version