Home दवा और इलाज अंग्रेजी दवा A - Z Cheston Cold Kya Hai – उपयोग, फायदे, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? |...

Cheston Cold Kya Hai – उपयोग, फायदे, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Cheston Cold – Uses, Benefits, Precautions, Side effects in Hindi

0
Femilon Tablet Kya Hai – जानिए इसके उपयोग, फायदे, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Cheston Tablet & Syrup – Uses, Benefits ,Precautions, Side effects in Hindi

Cheston Cold Syrup & Tablet – Uses, Benefits, Precautions and Side effects in Hindi

नमस्कार सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम आपको Cheston

Cold Syrup & Tablet के बारे में बताने वाले हैं, आपने कभी ना कभी इस मेडिसन का नाम जरूर सुना होगा आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से सभी बातें बताएंगे।

आज आपको हमारे इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगा कि :-

Cheston Cold Kya Hai – What Is Cheston Cold In Hindi?

Cheston Cold भारत में व्यापक रूप से प्रयोग की जाने वाली दवाइयों में से एक है। यह मुख्य रूप से एलर्जी प्रतिक्रिया तथा बहती नाक जैसे लक्षणों की रोकथाम या उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है। चेस्टन कोल्ड दवाई को बार बार लेने या फिर ज्यादा लेने पर चक्कर आना तथा नींद ना आना आदि प्रमुख दुष्प्रभाव हैं। अस्थमा की बीमारी में और एलर्जी की प्रतिक्रिया वाले रोगियों को Cheston Cold लेने से पूरी तरह से बचना चाहिए।

class="wp-block-heading" id="1-cheston-cold-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80-cheston-cold-information-in-hindi-">Cheston Cold की जानकारी – Cheston Cold Information In Hindi?

  • Cheston Cold दवाई Cipla कंपनी के द्वारा बनाई जाती है, और यह दवाई गोलियों तथा सिरप के रूप में उपलब्ध है, और इस दवाई की एक्सपायरी निर्माण तिथि से 24 महीने बाद होती है।
  • Cheston Cold  मुख्य रूप से डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवा है, जो की सिरप तथा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। Cheston Cold को अन्य बीमारियों में भी लिया जा सकता है, जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है।
  • Cheston Cold की सही खुराक मरीज की उम्र और उसकी स्वास्थ्य संबंधी पिछली परेशानियों पर निर्भर करती है। चेस्टन कोल्ड की सही मात्रा इस पर भी निर्भर करती है, कि मरीज की मुख्य बीमारी क्या है और उस मरीज  को किस तरीके से दवा दी जा रही है।
  • इसके अतिरिक्त Cheston Cold के कुछ अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं, जो नीचे दिए गए हैं। Cheston Cold दवाई के इस तरह के साइड इफेक्ट ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहते और एक बार इलाज पूरा होने जाने के पश्चात अपने आप ही खत्म हो जाते हैं। यदि आपको इस दवाई से साइड इफेक्ट हो जाता है तो आप अपने उस डॉक्टर से संपर्क करें जिसने आपको यह दवाई दी है क्योंकि  एक बार यदि इस दवाई के साइड इफेक्ट  हम पर ज्यादा असर डाल देते हैं तो उसके पश्चात फिर वह काफी लंबे समय तक हमें प्रभावित कर सकते हैं।
  • Cheston Cold दवाई को महिलाएं गर्भावस्था के दौरान अगर लेती हैं तो इसका प्रभाव मध्यम होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए इसका प्रभाव काफी कम है।
  • अगर किसी भी व्यक्ति को गुर्दे की बीमारी, लिवर रोग तथा Drug Allergies जैसी कोई समस्या है, तो उस व्यक्ति को Cheston Cold दवाई नहीं लेनी चाहिए। क्योंकि इस प्रकार के व्यक्तियों को इस दवाई का सेवन करने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
  • इन परिस्थितियों के अतिरिक्त Cheston Cold कुछ अन्य दवाइयों के साथ लिए जाने पर गंभीर प्रतिक्रिया भी कर सकती है। नीचे ऐसी दवाओं की पूरी लिस्ट दी गई है।
  • इन सभी सावधानियों के अतिरिक्त याद रखें कि यदि आप वाहन चलाते समय चेस्टन कोल्ड दवाई ले लेते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल असुरक्षित होती है।

Cheston Cold Syrup के लाभ – Benefits Of Cheston Cold In Hindi?

  • यदि आपको बुखार है, तो बुखार नहीं यह दवाई आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहती है इसीलिए बुखार होने पर भी डॉक्टर आपको इस दवाई को जरूर देता है।
  • यदि आपके सिर में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है, तो आप Cheston Cold दवाई का सेवन कर सकते हैं, यह आपको सिर दर्द में बहुत ही ज्यादा फायदा पहुंचाती है।
  • यदि आपके शरीर के किसी भी अंग में बहुत ज्यादा दर्द है तो भी आप इस दवाई को खा सकते हैं, यह आपको दर्द में काफी ज्यादा राहत पहुंचाती है बहुत से लोगों के ज्यादा काम करने की वजह से या फिर उम्र बढ़ने के साथ-साथ हाथ पैरों में दर्द रहने लगता है तो उस  समय आप ही दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि जुकाम के कारण आपका नाक बंद है तो इस प्रकार की समस्या में भी आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं, यह दवाई बंद नाक किस समस्याओं में आपको बहुत फायदा पहुंचाती है।
  • यदि आपके शरीर के किसी अंग में एलर्जी है, तो एलर्जी की बीमारी में भी डॉक्टर आपको यह दवाई जरूर देता है क्योंकि एलर्जी की समस्या में है दवाई बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है।

Cheston Cold Syrup को इस्तेमाल करने का तरीका – How To Use Cheston Cold Tablet?

  • यदि हम बात करेंगे कि इस दवाई का इस्तेमाल हम किस प्रकार कर सकते हैं या फिर इस दवाई को हम कैसे खा सकते हैं, हम आपको बता दें कि यह दवाई आपको डॉक्टर के द्वारा ही लिखी जाती है, और डॉक्टर ही आपको इस दवाई को खाने का तरीका भी बताता है क्योंकि यह दवाई हर उम्र के व्यक्ति को डॉक्टर अपने हिसाब से खाने के लिए बताता है।
  • और दूसरी बात यह है इस दवाई को खाने का तरीका बीमारी के ऊपर भी निर्भर करता है, कि आपको बीमारी कौन सी है जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया ही है कि यह बहुत सी बीमारियों में फायदेमंद साबित होती है, इस दवाई का इस्तेमाल काफी बीमारियों में किया जाता है इसीलिए डॉक्टर अपने हिसाब से ही Cheston Cold की खुराक देता है।

Cheston Cold Syrup की सामग्री – Cheston Cold Tablet Ingredients In Hindi?

Cheston Cold Tablet & Syrup दवाई 3 तरह के इंग्रेडिएंट्स से मिलकर बनती है :-

  • Citrazine
  • Paracetamol
  • Phenlephrine

Cheston Cold में Citrazine की मात्रा 5 मिलीग्राम होती है, तथा Paracetamol की मात्रा 500 मिलीग्राम होती है और Phenlephrine की मात्रा 10 मिलीग्राम होती है।

Cheston Cold Syrup Ke Nuksan – Cheston Cold Tablet Side Effect In Hindi?

यदि हम इस दवाई का सेवन ज्यादा मात्रा में कर लेते हैं या फिर गलत ढंग से दवाई का सेवन करते हैं तो हमें कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जो कि अब हम आपको नीचे बता रहे हैं :-

  • इस दवाई के दुष्प्रभाव के कारण हमें आंखों से संबंधित समस्या भी हो सकती है, जैसे की आंख आना तथा आंखों की दृष्टि कम होना या फिर आंखों से धुंधला दिखाई देना इसीलिए डॉक्टर से सलाह मशवरा करने के पश्चात इस दवाई का सेवन करें।
  • चेस्टन कोल्ड के दुष्प्रभाव स्वरूप हमारा सिर दर्द भी हो सकता है, और चक्कर भी आ सकते हैं और हमें बहुत ज्यादा थकान भी महसूस हो सकती है
  • इस दवाई के साइड इफेक्ट के रूप में हमारा मुंह भी सूख सकता है तथा उल्टी भी आ सकती है, और हमें काफी ज्यादा खांसी भी हो सकती है।
  • दवाई के नुकसान के रूप में हमारे पूरे शरीर पर लाल रंग के Rashes भी हो सकते हैं, और हमारे पूरे शरीर पर बुरी तरह की खुजली भी हो सकती है।
  • इस दवाई का ज्यादा सेवन करने से हमें लीवर संबंधित बीमारी भी हो सकती है, क्योंकि इस बीमारी का ज्यादा सेवन हमारे लीवर को बहुत ज्यादा हानि पहुंचाता है।
  • इस दवाई के ज्यादा सेवन से अमित कब्ज भी हो सकती है, तथा दस्त भी लग सकते हैं और इसके साथ-साथ हमारा पाचन तंत्र भी खराब हो सकता है।
  • यह दवाई के ज्यादा सेवन से हमें भूख कम लगने की समस्या भी हो सकती है, इसके साथ साथ हमें सांस लेने में भी काफी कठिनाई हो सकती है।
  • इस दवाई के दुष्प्रभाव के रूप में हमें एनीमिया और एडिमा जैसे रोग भी हो सकते हैं।
  • हमें पीलिया भी हो सकता है तथा हमारे शरीर की त्वचा पर लाल लाल दाने भी हो सकते हैं।
  • इस दवाई के नुकसान के रूप में हमारी दिल की धड़कन तेज हो सकती हैंस तथा में बेचैनी भी हो सकती है, और हमारा रक्तचाप भी बढ़ सकता है जिसके कारण हमें हार्टअटैक भी आ सकता है।
  • वैसे तो गर्भवती महिलाएं इस दवाई को डॉक्टर के परामर्श के पश्चात खा सकती हैं, परंतु यदि फिर भी कुछ महिलाएं इस दवाई को खाने के पश्चात बेचैनी महसूस करती हैं तो उन्हें इस दवाई को नहीं खाना चाहिए।
  • कभी-कभी यह दवाई हमारी किडनीयों को भी काफी सारा नुकसान पहुंचा सकती हैं।
  • यदि डॉक्टर के परामर्श के बाद कोई दिल का रोगी इससे दवाई को खा रहा है, और उसे इस दवाई को खाने के पश्चात बेचैनी होती है, या फिर दिल की धड़कन बढ़ने लगती है तो उस व्यक्ति को इस दवाई का सेवन तुरंत बंद कर देना चाहिए।
  • यदि आप किसी गंभीर बीमारी के शिकार हैं, और आप इस दवाई का सेवन करते हैं और सेवन करने के पश्चात आपको कुछ बेचैनी सी महसूस होती है तो आप इस दवाई का सेवन ना करें।

Cheston Cold Syrup and Tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव ?

यदि आपके शरीर में रक्तचाप बढ़ा हुआ रहता है, और आप रक्तचाप को ठीक करने के लिए कोई दवाई खा रहे हैं तो उसके साथ आपको Cheston Cold दवाई नहीं खानी चाहिए।

  • यदि आप मधुमेह के रोगी हैं और आप मधुमेह की दवाई खा रहे हैं, तो मधुमेह की दवाई के साथ आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए और यदि सेवन करना भी है तो आपको पहले डॉक्टर से अवश्य पूछना चाहिए।
  • यदि आपके शरीर में किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी है और आप एलर्जी ठीक करने की दवाइयां खा रहे हैं तो उस समय आपको Cheston Cold दवाई नहीं खानी चाहिए, क्योंकि यह भी एक प्रकार की एलर्जी को ठीक करने की दवाई होती है परंतु यदि आप इसके साथ कोई और दवाई खाते हैं तो यह आप को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • यदि किसी महिला ने बच्चे को जन्म दिया है और उसके पश्चात उसकी दवाइयां चल रही हैं तो उसे उन दवाइयों के साथ चेस्टन कोल्ड की दवाई नहीं खानी चाहिए।
  • यदि आपको लीवर से संबंधित कोई भी बीमारी है, और आप लीवर संबंधी बीमारियों की दवाइयां खा रहे हैं तो उन दवाइयों के साथ भी आपको चेस्टन कोल्ड दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि आपको शराब पीने की लत लग गई है, और आप शराब के नशे में इस दवाई को खाते हैं तो यह आप पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं।
  • यदि आप थायराइड बीमारी की दवाइयां खा रहे हैं, तो उन दवाइयों के साथ भी आपको चेस्टन कोल्ड की दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।

किन बीमारियों में Cheston Cold Syrup & Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए?

बहुत सी बीमारियां ऐसी हैं जिनमें आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए जो कि इस प्रकार हैं:-

  • गुर्दे की बीमारी
  • लीवर संबंधित रोगों में
  • मधुमेह के रोग में
  • एंजाइना रोग में
  • हृदय संबंधित रोगों में
  • काले मोतियाबिंद में
  • कैंसर की बीमारी में
  • न्यूट्रोपेनिया की बीमारी में

Conclusion:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Cheston Cold मेडिसिन के बारे में विस्तार से बताया है की Cheston Cold Kya Hai?  Cheston Cold की जानकारी? Cheston Cold के लाभ?Cheston Cold की खुराक तथा इस्तेमाल करने का तरीका? Cheston Cold Ke Nuksan? Cheston Cold का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव? यदि अब भी इस दवाई से संबंधित आपको कोई भी प्रश्न हम से पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपको उस प्रश्न का जवाब जरूर देंगे। धन्यवाद

Exit mobile version