Home स्वास्थ्य समाचार Britain Latest Corona News: ब्रिटेन दे रहा है लॉकडाउन में ढील, 2.61...

Britain Latest Corona News: ब्रिटेन दे रहा है लॉकडाउन में ढील, 2.61 लाख संक्रमित होने के बावजूद खोले जाएंगे गैर-जरूरी रिटेल दुकानें।

0
Britain Latest Corona News: London Symbolic Tower and Bridge Featured Image

Britain Latest Corona News – Lock down Eases, Shops Will Open

कोरोनावायरस के दूसरे लहर के दौरान आज कई देश लॉकडाउन में ढील दे रहे हैं। इसके साथ ही जरूरत के मुताबिक दुकान, उद्योग धंधे आदि खोले जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं मुख्य रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की, जिसके अंतर्गत बता दें कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस के डेल्टा वैरीएंट के बढ़ते हुए केसेस चौका देने वाले हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर वहां लॉकडाउन खत्म करने को लेकर लगातार खबरें आ रही है।

कुछ ही समय में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन लॉकडाउन को लेकर कुछ महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करने वाले हैं। साथ ही वह मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें भी बताने वाले हैं। गौरतलब है कि 19 जुलाई से लॉकडाउन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी करने के बाद लगाए गए कुछ पाबंदियों को हटा दिया जाएगा। 12 जुलाई को इस विषय पर अंतिम एवं महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बयान के दौरान हाल ही में कहा कि, ” कोरोनावायरस से दूसरे लहर के दौरान इस महामारी के साथ हम जीना सीख रहे हैं। कोरोना के खतरे से हमें आज भी सचेत रहना है।” इसके अलावा पीएम ने यह भी कहा कि “मैं इस बात पर अभी भी जोर दे रहा हूं कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है अर्थात सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि इस महामारी से बचा जा सके।

और पढ़ें – Bone Death or Avascular necrosis: बोन डेथ या एवैस्कुलर नेक्रोसिस क्या है ? इसके कारण, लक्षण, बचाव और इलाज।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा भले ही लॉकडाउन को खत्म करने को लेकर आदेश दिए जाएंगे लेकिन वहीं दूसरी ओर नए नियम एवं दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। टीकाकरण में लगातार वृद्धि होने के कारण कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है। इतना ही नहीं इसके अलावा अस्पतालों में मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौत के मामले में भी कमी आई है।

कोरोनावायरस केसेस की बात करें तो ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के अंदर लगभग 27,714 नए मामले देखे गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रिटिश प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन भी कोरोना संक्रमित पाई गई है जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि केट वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी हैं। इनकी उम्र 39 वर्ष है।

गत वर्ष अप्रैल के महीने में प्रिंस विलियम भी कोरोना से संक्रमित थे लेकिन वह अब इस खतरे से बाहर हैं। वहीं दूसरी ओर हम आपको बता दें कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस के संक्रमण से 37,000 लोग मौत के चपेट में आ चुके हैं और वहीं 2.61 लाख लोग संक्रमित भी पाए गए हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ-साथ ब्रिटेन के कई दिग्गज नेता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

और पढ़ें – BHU Ganga Jal Phage Therapy: बीएचयू (BHU) के वैज्ञानिकों की एक और बड़ी सफलता, अब होगा फेज थेरेपी की सहायता द्वारा गंगाजल से कोरोना का इलाज।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पिछले दिनों दिए गए अपने दिशानिर्देश में गैर जरूरी रिटेल दुकानों को खोलने देने का ऐलान कर दिया है। लेकिन वहीं दूसरी ओर उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए यह भी कहा है कि खुदरा विक्रेताओं एवं अन्य दुकानदारों को यह ध्यान देने की बेहद आवश्यकता है कि वह कोरोनावायरस के प्रभाव से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य नियम तथा दिशा निर्देशों का पालन करें। इस दौरान प्रधानमंत्री जॉनसन ने यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ स्वच्छता मानकों को पूरा करने के लिए जो भी उपाय संभव हो सके उसे किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि बिजनेस सेक्रेटरी आलोक शर्मा का कहना है यदि हम इन व्यवसायों को खोलते हैं तो हमारे अर्थव्यवस्था को पुनः सुचारू रूप से चलाने के लिए यह बेहतर कदम होगा। बता दें कि इसके पहले जॉनसन ने 1 जून से प्राइमरी स्कूल को खोलने का ऐलान किया था। लेकिन यदि कोरोनावायरस के संक्रमण एवं इसके खतरे की बात करें तो इसके साथ ही उन्होंने यह बात भी साफ किया कि स्कूल यूनियन एवं हेड टीचर से राय परामर्श लेने के बाद ही यह फैसला लिया गया है।

इमेज क्रेडिट

Exit mobile version