Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati है सभी रोगों का नाश करने वाली । जानिए इसके सभी फायदे नुकसान साइड इफेक्ट्स और चेतावनियाँ | What is Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati? Its Top Benefits, Side Effects, Dosage and Precautions in Hindi

Must Read

Dr. Arti Sharma
Dr. Arti Sharmahttp://goodswasthya.com
Dr. Arti Sharma is a certified BAMS doctor with at least 2 years of article writing experience on various medication and therapeutic lines. She is known for her best work in ayurvedic medication knowledge and there uses. Her hobbies including reading books and writing articles. With a good grip in sports, she uses to play for her university cricket team as a captain. Her work for ayurvedic is well known.डॉ आरती शर्मा एक प्रमाणित BAMS डॉक्टर है जिन्हे कम से कम 2 साल का विभिन्न दवाइयों और चिकित्सीय रेखाओं पर लेखन का अनुभव है। वह आयुर्वेदिक दवाओं के ज्ञान और उनके उपयोग में अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाती हैं। उनका शौक किताबें पढ़ना और लिखना है। खेलों में अच्छी पकड़ के साथ, वह एक कप्तान के रूप में अपनी विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुकी हैं। आयुर्वेद के क्षेत्र में उनका काम अच्छी तरह से जाना जाता है।
Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Table of Contents:

Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati है सभी रोगों का नाश करने वाली । जानिए इसके सभी फायदे नुकसान साइड इफेक्ट्स और चेतावनियाँ

आयुर्वेद एक अत्यंत प्राचीन एवं स्व प्रमाणित शाखा है जिसका उद्गम स्वयं ब्रह्मा से हुआ है।
आयुर्वेद मे वर्णित आहार विहार, दिनचर्या रितुचर्या आदि की नियमानुसार पालन करने से व्यक्ति रोग से मुक्त हो जाता है ओर दीर्घायु होकर स्वास्थ्य जीवन व्यतीत करता है।
दोस्तो, आयुर्वेद का प्रयोजन स्वस्थ पुरुष के स्वस्थ्य की रक्षा करना ओर विकार से ग्रसित रोगियों को स्वास्थ्य बनाना है।
इस दिव्य शास्त्र में वर्णित सभी औषधीय योग सर्वोपरि एवं बेहद उत्कृष्ठ होते है। आयुर्वेद वर्णित इन्हीं औषधीय योग मे एक प्रमुख योग है सिद्ध मकरध्वज।
सिद्ध मकरध्वज एक ऐसी औषधि है जो सभी रोगों का नाश करती है।
Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati से जुड़े इस लेख में आज आप पढ़ेंगे:

• क्या है बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी? – What is Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati ?
• बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी के घटक तत्व क्या है? – Composition of Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati
• बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी का क्या उपयोग है? – Benefits of Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati
• बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी का इस्तेमाल कैसे करे? -Uses of Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati
• बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी को प्राप्त कहां से करे? – Where to Buy and Price of Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati
• बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी के दुष्प्रभाव क्या है? – Side Effects of Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati
• बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी से सबंधित चेतावनियां? – Precautions of Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati

दोस्तो, आयुर्वेद शास्त्र में वर्णित सिद्ध मकरध्वज वटी एक बेहद लाभदायक अब सिद्ध की हुए आयुर्वेदिक औषधि योग है जो सभी रोगों का नाश करती है।

इससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने हेतु इस लेख को अंत तक पढ़िए।

आइए बिना आपका समय गवाएं हम बात करेंगे सिद्ध मकरध्वज वटी के बारे में :-

क्या है बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी |
What is Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati in Hindi?

सर्व रोग नाशिनी के नाम से जिसे जाना जाता है, वह है सिद्ध मकरध्वज वटी।
आयुर्वेद शास्त्र में यथावत वर्ण के अनुसार निर्मित की जाने वाली ,अनेक दोष का शमन कर शरीर को स्वास्थ्य प्रदान करने वाली औषधि है सिद्ध मकरध्वज वटी।

दोस्तो शारीरिक स्वास्थ्य, शरीर के कमजोर, बलहीन ओर शक्तियों को कमी के कारण बिगड़ता है। अगर शरीर को आवश्यक शक्ति, ऊर्जा, बल आदि मिल जाए तो शरीर कभी बीमार नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसके साथ ही शारीरिक गतिविधियों की समस्त क्रियाएं सही ओर नियमित हो जाएंगी।

मकरध्वज नामक महौषध संसार में सर्व रोग नाशिनि के नाम से जानी जाती है जिसके जैसी औषधि किसी भी चिकित्सा पद्दति में नहीं है। इसका खासकर इस्तेमाल यौन संबंधी रोगों के उपचार हेतु किया जाता है,इसके अलावा यह त्रिदोष शामक भी होती है। बड़े-बड़े डॉक्टर भी यह बात स्वीकार कर चुके है कि मकरध्वज के जैसे कोई दूसरी दवा नहीं है।
इस औषधि के प्रयोग द्वारा अनगिनत प्राणी काल के मुहँ से बचाए जा सकते है एवं अपना शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रख सकते है।

बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी के निर्माण तत्व क्या है?
Ingredients of Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati

बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी को निर्मित करने के लिए निम्न लिखित आयुर्वेदिक औषधि द्रव्य की आवश्यकता होती है:

  1. मकरध्वज
  2. जायफल
  3. काली मिर्च
  4. कस्तूरी
  5. जल

बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी के उपयोग क्या है? |
Therapeutic usase of Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati

इस बात से तो आप सभी लोग वाकिफ है कि ताकत बढ़ाने से प्रत्येक रोग में फायदा होता है और शरीर स्वास्थ्य बनता है। मकरध्वज के सेवन से मनुष्य की ताकत आसानी से बढ़ जाती है । इस वटी का इस्तेमाल यौन रोग, मैथुन संबंधित विकार, ह्रदय विकार आदि मे किया जाता है।
यह वटी तीनों दोषों का शमन करने वाली है, अतः इसका उपयोग वात, पित्त एवं कफ दोष से उत्पन्न सभी रोगों का निवारण करने में किया जा सकता है।

आइए आपको बताते इसका इस्तेमाल करने से होने वाले लाभ:

वजन बढ़ाने में मददगार(Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati Helps in Gaining Weight for Thin Person)

मकरध्वज के सेवन से शरीर का वजन निश्चित रूप से बढ़ाया जा सकता है। यह औषधि आपके पाचन को सही करती है ओर शरीर में अधिक आसानी से पोषक तत्वों का अवशोषण करवाती है जिससे वजन आसानी से बढ़ जाता है।

बलदायक(Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati increases your stamina and strength)

यह औषधि शारीरिक बल देने वाली होती है।इसके नियमित सेवन से शारीरिक बल, ऊर्जा, शक्ति की भरपूर मात्रा बनी रहती है ओर शरीर तेजवान, ऊर्जावान ओर कान्तिवान हो जाता है।

यौन कमजोरी दूर करे(Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati helps get rid of Sexual Problems)

सिद्ध मकरध्वज वटी का सेवन शारीरिक बल के साथ साथ यौन कमजोरी को भी दूर करता है। इसके सेवन से पुरुषों में होने वाली यौन कमजोरी, कमजोर यौन शक्ति, लिंग मे ढीलापन, वीर्य दोष, नपुंसकता, आदि रोगों को दूर किया जा सकता है।

जीवन वर्धक(Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati regular usage increases your life and age)

सिद्ध मकरध्वज ना केवल शारीरिक बल आदि बढ़ाता है, अपितु यह जीवन वर्धक औषधि के रूप में भी कार्य करता है। अगर मरणासन्न रोगी को किसी दवा से लाभ नहीं होता है, तब यही मकरध्वज दिया जाए तो उसके प्राण की रक्षा हो जाती है।
मकरध्वज की महत्ता इसी से जानी जा सकती है कि जो औषधि मरते हुए रोगी को देने से उत्तम फायदा करती है, वह साधारण, साध्य और कष्टसाध्य रोगों में कितनी जल्दी ओर आसानी से लाभ कर सकती है।

रक्त की कमी दूर करे(Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati helps get rid of Anaemia)

शरीर में किसी कारणवश होने वाली रक्त की कमी को दूर करने के लिए मकरध्वज का सेवन करने की सलाह दी जाती है। सिद्ध मकरध्वज वटी में अमृत के समान गुण करता है। किसी भी रोग के कारण शरीर में होने वाली कमजोरी , रक्त की कमी आदि आ जाने पर मकरध्वज के सेवन से बहुत आराम मिलता है।

शरीर की सुन्दरता बढ़ाए(Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati clears Acne, Pimples and make your Skin brighter)

इस औषधि के सेवन से चेहरे की झुर्रियाँ, दाग धब्बे, काले निशान, कांतिहीन चेहरा, बालों का सफ़ेद होना आदि रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से शैरिर्ल सुंदरता बढ़ती है ओर अधिक उम्र में भी जवान जवान सा लगता है। जो इस वटी अथवा रस का सेवन करते है वे बेहद खुबसरत एवं मनमोहक रूप प्राप्त कर सकते हैं।

राज यक्ष्मा (tuberculosis) में लाभदायक(Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati helps in Tuberculosis)

यह औषधि विशेष कर राजयक्ष्मा और कफजन्य बिमारियों को बहुत शीघ्र दूर कर सकती है। रज्यक्षमा या tuberculosis बहुत पीड़ादायक रोग है जिससे जूझ रहा व्यक्ति अनेक परेशानियों का सामना करता है। सिद्ध मकरध्वज वटी या रस के सेवन से इस रोग से मुक्ति मिल जाती है ओर शारीरिक स्वास्थ्य पुन लौट आता है।

हृदय के लिए बेहद फायदेमंद(Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati Strengthen your Hearts)

कमजोर हृदय या ह्रदय की दुर्बलता वाले लोगो को अक्सर अपने जीवन को खतरे से बचने के लिए तत्पर रहना पड़ता है। ऐसे में सिद्ध मकरध्वज वटी या रस का सेवन उनके हृदय विकार को नष्ट कर उसे ताकतवर बनाता है । यह रस, उनके शरीर में रक्त प्रसादन करता है ।

वीर्य की वृद्धि करे(Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati Increases Your Sperm Count)

अक्सर युवाओं मे, पुरुषों में अनेक कारणों से जैसे अधिक व्यसन, अधिक हस्तमैथुन, नशा ,अनियमित दिनचर्या आदि के कारण लैंगिक रोग उत्पन्न हो जाते है जिनमे वीर्य की कमी प्रमुख है। वीर्य की कमी हो जाने से नपुंसकता के साथ साथ बंजपान भी हो जाता है जिससे शादीशुदा ज़िंदगी मे अनेक तकलीफों का सामना करना पड़ता है। ऐसे सभी रोगों से बचने के सिद्ध मकरध्वज का इस्तेमाल करना लाभदायक होता है। इसके सेवन से वीर्य की वृद्धि होती है ओर शुक्राणुओं को शक्ति भी बढ़ती है।

उपरोक्त रोगों के अतिरिक्त सिद्ध मकरध्वज का इस्तेमाल निम्न रोगों से बचने के लिए किया जाता है:

यह तंत्रिका उत्तेजक, ह्रदय के लिए बलदायक, रक्त दोष को दूर कर वाला, कीटाणु नाशक होता है।
इसका सेवन शारीरिक कमजोरी,रक्त की कमी, वीर्य की वृद्धि, शीघ्रपतन, शरीर का वजन बढ़ाने, कमजोरी व बीमारी के कारण होने वाली नामर्दी व नपुंसकता को दूर करने ,मानसिक बल प्रदान करने,उन्माद रोग, मिर्गी जैसे कई लक्षणों से बचने के लिए किया जाता है।

बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी इस्तेमाल कैसे करे?
How to use Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati ?

सिद्ध मकरध्वज वटी का इस्तेमाल विशेषतया चिकित्सक के सुझाव अनुसार करना चाहिए। हर रोगी के लिए इसका इस्तेमाल ओर मात्रा , उसकी उम्र, शक्ति, लिंग ओर उसे होने वाले रोग के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकती है।

सामान्यतः मकरध्वज वटी का सेवन निम्न लिखित मात्रा में करना चाहिए

250 मिली ग्राम
इसे हमेशा आर्द्रक स्वरस, मधु, मिश्री, मक्खन, मलाई या दूध के साथ सेवन करे।

और पढ़ें – सुपारी पाक के अद्भुत फायदे।

बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी कहां से प्राप्त करे? |
Where to buy and Price of Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati

यह वटी आप किसी भी आयुर्वेदिक औषधि दुकान से इसी नाम से प्राप्त कर सकते हैं।

बाजार में अनेक कंपनियां इस दवा को निर्मित करती है जिनमे से कुछ प्रमुख है

Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Tablet
Price Rs 779.00

Dabut Siddha Makardhwaj Special 10 Pills Price Rs 665.00

Zandu Siddha Makardhwaj Vati
Price Rs 679.80

इसे आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। सिद्ध मकरध्वज वटी को ऑनलाइन मंगवाने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी के दुष्प्रभाव क्या है? |
Side effects of Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati

सिद्ध मकरध्वज आयुर्वेद का एक सर्वश्रेष्ठ रसायन है , जिसके इस्तेमाल से शारीरिक बल, शक्ति ओर स्वास्थ्य मिलता है। अतः इसका सेवन पूर्णतया लाभदायक है।

किन्तु अगर इसका इस्तेमाल अनियमित ओर अधिक मात्रा मे किया जाए तो इसके कुछ विपरीत प्रभाव भी देखने को मिल सकते।
अतः इसका प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए।

बैद्यनाथ सिद्ध मकरध्वज स्पेशल वटी के बारे में चेतावनी? |
Precautions of using Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati

यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जो शरीर के लिए बेहद लाभदायक होता है।

इसके सेवन से शारीरिक बल, ऊर्जा शक्ति बढ़ती है ओर शारीरिक स्वास्थ्य बने रहता है।

इसका सेवन नियमित ओर निर्धारित मात्रा अनुसार ही करना चाहिए।

इसके सेवन के पश्चात दूध, मलाई, अदरक रस आदि का सेवन अवश्य करे, जिससे बेहतर परिणाम मिल सके।

इसकी खुराक मे स्वयं से फेरबदल ना करे, अपने चिकित्सक से सलाह लेना जरूरी समझे।

इसकी खुराक छूट जाने पर याद आते ही तुरंत ले,किन्तु अगर अगली खुराक निकट है तो छूटी हुई खुराक ना ले।

गर्भवती महिलाओं को इसके सेवन से पूर्व अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करना चाहिए।

बच्चो मे इसके इस्तेमाल से पहले बाल रोग विशेषज्ञ की सलाह जरूरी समझे।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This