Baby Traveling Tips: नवजात शिशु को घर से बाहर ले जाते समय किन बातों का ख्याल रखें ? |Tips and Things to keep in mind while taking a newborn out of the house?

Must Read

Nandita Sharma
Nandita Sharma
She is an experienced health and medicine blogger. She has done an MSc in Human Genetics. She is a profound health blogger. Her hobbies include different medicinal informative aspects of drug dealing and administration. She is known for her knowledge about drug interactions and usage with the human body.
Baby Traveling Tips in Hindi Table Of Content:-
class="wp-block-heading" id="0-baby-traveling-tips-%E0%A4%A8%E0%A4%B5%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A4-%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%81-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%98%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%B0-%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%AF-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%A8-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%96%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B0%E0%A4%96%E0%A5%87%E0%A4%82-">Baby Traveling Tips: नवजात शिशु को घर से बाहर ले जाते समय किन बातों का ख्याल रखें ?

नवजात शिशु को घर से बाहर ले जाते समय बहुत ही बातों का ख्याल रखना पड़ता हैं, क्योंकि नवजात शिशु को बाहर जाते समय कई कारणों से नुकसान भी पहुंच सकता हैं। इसीलिए नवजात शिशु को घर से बाहर कहीं सफर पर ले जाते समय हमें हजारों बार सोचना पड़ता हैं।

नवजात शिशु का शरीर बहुत ज्यादा कमजोर होता है अगर बच्चे के जन्म के पश्चात 1 या 2 महीने के अंदर-अंदर उसे कहीं पर भी अपने साथ बाहर ले जाया जा रहा हैं, तो बहुत ही सावधानियां बरतनी पड़ती है बच्चे के साथ-साथ बच्चे की माता को अपना ध्यान भी बहुत ज्यादा रखना पड़ता हैं, क्योंकि बच्चे की माता के गलत खानपान की वजह से भी बच्चे को घर से बाहर जाकर नुकसान पहुंच सकता हैं।

घर से बाहर ले जाकर शिशु को मैनेज करना भी काफी मुश्किल हो जाता हैं, क्योंकि आपका छोटा बच्चा बार बार पेशाब करता है या फिर मल त्यागता है जिसकी वजह से आपको उसकी साफ-सफाई भी करनी पड़ती है और ऐसे में यदि आप कहीं सफर कर रहे हैं, तो सफर के दौरान आपके लिए यह सब करना काफी मुश्किल हो सकता हैं। इसी वजह से आपको Tips For Traveling With Kids In Hindi के बारे में अच्छी तरह पता होना चाहिए लेकिन चिंता वाली बात नहीं हैं।

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Safety Tips For Traveling With Kids In Hindi तथा Bacho Ko Bahr Le Jaate Samay Kya Dhyan Rakhe इसी के साथ-साथ हम आपको Essential Tips For Travelling With Kids In Hindi तथा Healthy Tips For Traveling With Kids In Hindi के बारे में भी बताएंगे, ताकि आप अपने बच्चे के साथ सफर करते समय उसे बिल्कुल स्वस्थ रख सकें।

बच्चों के साथ सफर के दौरान किन चीजों को ध्यान में रखें - Tips For Traveling With Kids In Hindi ?

बच्चों के साथ सफर के दौरान किन चीजों को ध्यान में रखें – Tips For Traveling With Kids In Hindi ?

बच्चों के साथ सफर करते समय हमें बहुत सी चीजों का ख्याल रखना पड़ता हैं, जो कि बहुत ही आवश्यक होती हैं जैसे कि :-

1. शिशु के साथ पहली बार छोटी यात्रा करें

अगर आप अपने बच्चे के जन्म के पश्चात उसके साथ पहली बार सफर कर रही हैं तो आप कोशिश करें कि आप ज्यादा दूर का सफर ना करें शुरुआत में आप बिल्कुल फास्ट की यात्रा करें, क्योंकि पास की यात्रा करके आपको इस बात का पता चल जाएगा कि आपको अपने शिशु के साथ सफर में किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है और क्या दिक्कत आ सकती है और फिर उसी हिसाब से आप अगली बार सफर के दौरान उन चीजों को काफी ज्यादा ध्यान रखेंगी, क्योंकि जिन महिलाओं को पहला बच्चा हुआ है तो उन महिलाओं को बहुत सी चीजों के बारे में नहीं पता होता लेकिन जब वह पहली बार छोटी यात्रा करती हैं तो उन्हें बच्चों से संबंधित है इन छोटी-मोटी चीजों का पता लग जाता है।

2. अपने शिशु का पेट भरने के पश्चात ही बाहर निकाले

आप यदि अपने बच्चे के साथ यात्रा कर रही हैं तो यात्रा करने से पहले आपको अपने शिशु का पेट भर देना चाहिए,। क्योंकि खाली पेट अगर आप अपने शिशु को सफर कर आएंगे तो उसके कारण उसका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है, क्योंकि शिशु पहली बार सफर कर रहा है और पहली बार सफर करने में उसे काफी अजीब सा महसूस होगा इसलिए बच्चे को दूध पिला कर ही अपने साथ घर से बाहर ले जाएं।

Boost Baby’s Brainpower: अगर करना है बच्चे का दिमाग तेज तो करनी होंगी यें चीजें 

3. अपने साथ बच्चों का जरूरी सामान रखें

अगर आप अपने नवजात शिशु के साथ कहीं पर सफर कर रही हैं तो सफर के दौरान आपको नवजात शिशु से संबंधित सभी चीजें अपने साथ लेकर जानी होंगी जैसे कि नवजात शिशु के डायपर, छोटा तोलिया, बोतल, खिलौने, Baby Vipes आदि क्योंकि यह चीजें बच्चे के लिए बेहद ही आवश्यक है। बच्चा सफर के दौरान पेशाब जरूर करता है या फिर मन भी त्याग सकता है इसीलिए आपको अपने साथ बच्चे के डायपर या बेबी वाइप्स भी जरूर रखनी होगी ।

4. बच्चे के कपड़े

अगर आप अपने बच्चे के साथ कहीं पर सफर कर रही हैं तो सफर के दौरान आपको बच्चे के कपड़े भी साथ में ले जाने होंगे। क्योंकि बच्चे का कुछ पता नहीं लगता कि कब वह मल त्याग दें और उसके कपड़े गंदे हो जाएं इसीलिए आपको उसके दूसरे कपड़े भी अपने साथ ले जाने होंगे यदि रास्ते में ही बच्चा पेशाब कर देता है या फिर अपने कपड़े गंदे कर देता है, तो उस समय आपको बच्चे के कपड़े तुरंत ही बदलने पड़ेंगे क्योंकि कपड़े ना बदलने के कारण बच्चे का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है।

5. दवाइयां

आपको घर से बाहर यात्रा करने पर अपने साथ बच्चे की दवाइयां भी ले जानी पड़ती है क्योंकि बच्चों को समय पर दवाइयां देनी अति आवश्यक होती है। इसीलिए बच्चों की दवाइयों को अपने साथ ले जाना ना भूलें यात्रा के दौरान आपके बच्चे को उल्टी आ भी लग सकती हैं या फिर सर्दी जुखाम और बुखार आदि के लक्षण भी आपके बच्चे में दिखाई दे सकते हैं इसीलिए आपके पास पहले से ही यह दवाइयां मौजूद होनी चाहिए।

6. क्विक बेबी फूड

अगर आप बच्चे को घर से बाहर अपने साथ कहीं पर ले जा रही हैं तो आपके बच्चे को किसी भी वक्त भूख लग सकती है अगर आप कहीं पर बाहर हैं, तो आपको अपने बच्चे को दूध पिलाना काफी मुश्किल हो जाता हैं। इसीलिए आपको अपने बच्चों के लिए ड्राई फ्रूट्स को पीसकर उन्हें दूध में मिला लेना चाहिए और फिर जब बच्चे को भूख लगती है तो बच्चे को यह पिलाना चाहिए। इस प्रकार आपके बच्चे का पेट भी काफी लंबे समय तक भरा रहता है क्योंकि ड्राई फूड्स में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है।

7. समय का ध्यान रखें

आपको समय का पूरा ध्यान रखना चाहिए अगर आप यात्रा भी कर रही हैं तो आपके बच्चे के सोने का आज जो समय है उस समय अपने बच्चे को सुला देना चाहिए। जैसे कि अगर आप अपने बच्चे को दोपहर 12:00 बजे सुलाती हैं तो आप अगर यात्रा कर रही हैं तो आपको दोपहर के 12:00 बजे बच्चे को सुला देना चाहिए। इस प्रकार आपके बच्चे का शेड्यूल खराब नहीं होता और बाकी के दिन भी वह इसी समय अपने आप ही सोने लगता है अगर आप इस समय पर बच्चे को नहीं खिलाएंगे तो उसका शेड्यूल खराब हो जाएगा।

8. बेबी कैरियर

आज के समय में बच्चे को संभालने के लिए बहुत ही आधुनिक चीजें आ गई हैं जिनकी सहायता से बच्चों को आसानी से संभाला जा सकता है। आपने बहुत बार Baby Career देखा ही होगा इसमें आप अपने बच्चे को अपनी कमर पर आसानी से रख सकती हैं जिसकी वजह से आपका बच्चा आसानी से सो भी जाएगा और वह आपकी कमर पर ही रहेगा। इसीलिए सफर के दौरान बेबी कैरियर को भी आप अपने साथ में ले सकते हैं क्योंकि यह आपके काफी काम आएगा।

9. रुक-रुक का सफर करें

अगर आप अपने छोटे बच्चे के साथ कोई काफी लंबा सफर तय कर रही हैं, तो आपको उस समय एक खास बात का ध्यान रखना होगा कि आप लगातार काफी लंबा सफर ना करें आप रुक रुक कर सफर करें इस प्रकार आपके बच्चे को अजीब महसूस नहीं होता और ना ही उसे उल्टियां लगने का खतरा होता, इसीलिए आपको हमेशा रुक रुक कर सफर करना चाहिए।

10. स्वच्छता बनाए रखें

आपको अपने बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता का भी पूरा ख्याल रखना पड़ता है, इसलिए आपको अपने साथ एंटीसेप्टिक लिक्विड भी लेकर जाने चाहिए और अपने साथ सैनिटाइजर भी रखना चाहिए अगर आप गाड़ी से बाहर उतरती हैं या बच्चे के मुंह पर हाथ लगाने से पहले अपने हाथों को सैनिटाइजर से अच्छी तरह साफ करना चाहिए उसके पश्चात ही बच्चे के मुंह पर हाथ लगाने चाहिए। बच्चे के खिलौनों को भी सैनिटाइजर से अच्छी तरह साफ करना चाहिए और उसके पश्चात तूने कॉटन के कपड़े से साफ करके बच्चे को खेलने के लिए देनी चाहिए।

Tips For Traveling With Kids In Hindi

11. मौसम के अनुसार कपड़े पहनाए

आपको अपने बच्चे को सफर के दौरान मौसम के अनुसार कपड़े पहनाने चाहिए अगर सर्दियों का मौसम है तो बच्चे को मोटे कपड़े पहनाने चाहिए , ताकि बच्चे को ठंड लगना किसी भी तरीके से संभव ना हो और अगर गर्मियों का मौसम है तो फिर आप अपने हिसाब से बच्चे को कपड़े पहना सकती हैं, लेकिन याद रहे कि गर्मी के मौसम में सफर के दौरान बच्चे को ज्यादा मोटे कपड़े भी नहीं पहनाने चाहिए, क्योंकि ज्यादा मोटे कपड़े पहनने से गर्मी के कारण बच्चे को शरीर पर घमोरियां हो सकता है।

बच्चे को सफर के दौरान अपने साथ ले जाते समय कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए – What Precautions Should Be Taken While Taking a Child With You During Travel In Hindi ?

जब आप अपने बच्चे के साथ सफर कर रहे होते हैं तो आपको बहुत सी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं जिनसे कि आपके बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है जैसे कि :-

1. भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहिए

जब आप अपने नवजात शिशु को लेकर पहली बार सफर कर रही होती हैं या फिर किसी स्थान पर जा रही हैं, तो उस समय आपको भीड़ वाली जगह से बिल्कुल दूर रहना है क्योंकि भीड़ वाली जगह पर जाने से आपके बच्चे को नुकसान भी पहुंच सकता हैं  क्योंकि किसी भी व्यक्ति के माथे पर यह बात नहीं लिखी होती कि उसे कोई बीमारी हैं। अगर आपका बच्चा किसी भी छोटी मोटी बीमारी के बैक्टीरिया के संपर्क में आ जाता है तो वह तुरंत ही बीमार हो जाता हैं, क्योंकि उसके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अभी तक इतनी मजबूत नहीं हुई है कि वह बीमारियों से लड़ सकें। इसीलिए अपने बच्चे को आप भीड़ वाले स्थान पर मत लेकर जाइए।

2. मौसम का ध्यान रखें

अपने छोटे बच्चे के साथ सफर करते समय आपको मौसम का पूरा ख्याल रखना चाहिए अगर बारिश वाला मौसम हो रहा हैं, तो बारिश के मौसम में आपको अपने बच्चे को घर से बाहर नहीं निकालना चाहिए, क्योंकि नवजात शिशु को यदि बारिश की 5-6 बूंदे भी लग गई तो समझ लीजिए कि उसका बीमार होना तय हैं।

इसीलिए मौसम का पूरी तरह ख्याल रखें। खराब मौसम में बच्चों को घर से बाहर कहीं भी लेकर ना जाएं अगर बच्चे को डॉक्टर के पास भी ले जाना हो, तो पूरी तरह से ढक कर तभी ले जाना चाहिए क्योंकि बारिश में अक्सर बहुत से बच्चे तुरंत ही बीमार पड़ जाते हैं, नवजात शिशु को तो बारिश में भीगने के कारण निमोनिया भी हो सकता है।

3. बच्चे को कॉटन के कपड़े पहनाए

सफर के दौरान आपको अपने बच्चों को कॉटन के कपड़े पहनाने चाहिए। क्योंकि कॉटन के कपड़े बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट होते हैं और वह बच्चों की त्वचा पर उन्हें महसूस भी नहीं होतें, लेकिन अगर आप उन्हें चुगने वाले कपड़े पहन आएंगे, तो वह बच्चों को त्वचा पर काफी ज्यादा महसूस होंगे, जिसके कारण उसे बार-बार खुजली भी हो सकती है इसीलिए बच्चे को बिल्कुल मुलायम कपड़े ही पहनाएं।

4. ज्यादा खाना ना खिलाएं

सफर के दौरान आपको अपने बच्चे को सिर्फ उतना ही खाना खिलाना चाहिए जिससे कि उसकी भूख शांत हो जाए, क्योंकि ज्यादा खाना खिलाने से सफर के दौरान बच्चे की तबीयत खराब हो सकती हैं, क्योंकि नवजात शिशुओं को सफर की आदत नहीं होती वह पहली बार सफर कर रहे हैं। अगर आप सफर के दौरान उनका पेट काफी ज्यादा भरकर रखेंगे तो वह उल्टी करने लगेगा यहां तक कि उसे पेट में गैस भी बन सकती है या फिर दस्त भी लग सकते हैं, इसीलिए नवजात शिशुओं को सफर के दौरान उचित मात्रा में ही खाना खिलाना चाहिए।

5. बच्चे को बाहर की चीजें ना खिलाए

नवजात शिशुओं को सिर्फ मां का दूध पीना चाहिए यही उनके लिए सही रहता हैं। अगर आप अपने शिशु को स्तनपान कराने की बजाय उसे बाजार का जूस या बाजार का दूध पिलाने लगती हैं, तो इसके कारण सफर के दौरान आपके बच्चे की तबीयत बिगड़ सकती हैं। इसीलिए बच्चे को भूख लगने पर उसे सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए, इस प्रकार आपका बच्चा सफर के दौरान बिल्कुल स्वस्थ रहेगा।

6. बच्चे के हाथ पैर ढके रखें

सफर के दौरान आपके छोटे बच्चे को कीड़े मकोड़े या फिर कोई गंदी बीमारी का मच्छर भी काट सकता हैं, इसलिए आपको अपने बच्चों को पूरे कपड़े पहना कर ही घर से बाहर ले जाना चाहिए। क्योंकि पूरे कपड़े पहनने के कारण आपके बच्चे के हाथ पैर ढके रहते हैं और फिर इस प्रकार के संक्रमण से भी आपके बच्चे बच जाते हैं, इसलिए अपने बच्चों को हमेशा पूरे कपड़े पहना कर ही घर से बाहर निकाले।

7. बच्चे की माता ख्याल रखें

बच्चे की माता को भी पूरा ख्याल रखना चाहिए अगर वह अपने बच्चे के साथ कहीं सफर पर जा रही हैं, तो उसे कोई गर्म चीज नहीं खानी चाहिए या फिर तले हुए खाने का सेवन भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि बच्चे की माता अगर कुछ उल्टी सीधी खाने की चीज का सेवन करती हैं, तो उसके कारण उसके बच्चे की तबीयत खराब होने के भी पूरे चांस होते हैं, क्योंकि सफर के दौरान मां को अपने बच्चे को दूध तो पिलाना ही पड़ेगा और जब माता अपने बच्चे को दूध पिलाएगी, तो उस समय बच्चे की तबीयत खराब हो जाएगी।

8. सफर के दौरान कोई सुगंधित परफ्यूम ना इस्तेमाल करें

आपको अपने बच्चे के साथ सफर करते समय किसी भी प्रकार का कोई परफ्यूम इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि आपके बच्चे को इस प्रकार के परफ्यूम या डिओडरेंट से एलर्जी भी हो सकती हैं, क्योंकि इन्हें बनाने के लिए अनेकों प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है और यह केमिकल बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं होतें, इसलिए आपको इस प्रकार के केमिकल युक्त परफ्यूम आदि का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

What Precautions Should Be Taken While Taking a Child With You During Travel In Hindi ?
image source:-http://www.canva.com

9. अजनबी व्यक्ति से बच्चे को दूर रखें

आपको सफर के दौरान बहुत से अजनबी व्यक्ति भी मिलते हैं जो बच्चों को देखकर बहुत ही खुश होते हैं और अक्सर बच्चे को अपनी गोद में लेना भी चाहते हैं। हम आपको बता दें कि आपको अगर इस प्रकार का कोई भी व्यक्ति मिलता हैं तो आपको उसे अपने बच्चे से दूर ही रखना चाहिए और अपना बच्चा किसी भी व्यक्ति के हाथों में नहीं देना चाहिए, क्योंकि किसी व्यक्ति को देखकर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि उसके मन में क्या चल रहा है, हो सकता है कि वह व्यक्ति आपके बच्चे को नुकसान भी पहुंचा दे इसीलिए आपको अपने बच्चे को सिर्फ अपने पास ही रखना चाहिए।

10. बच्चे को अपनी गोद में ही रखें

आपको सफर के दौरान अपने बच्चे को सिर्फ अपनी गोद में ही रखना चाहिए क्योंकि आपके बच्चे का शरीर बहुत ही कमजोर होता है जिसमें थोड़ा सा भी हिलने डुलने पर झटका भी आ सकता है या लचका सकती हैं। इसलिए आपको अपने बच्चे को सिर्फ अपनी गोद में रखना चाहिए अगर आप अपने बच्चे को गाड़ी की सीट पर लेटा देते हैं, तो फिर हिलने ढूंढने के कारण उसे नुकसान पहुंच सकता है जैसा कि हमने आपको बताया था कि आप सफर के दौरान बेबी कैरियर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इस प्रकार आपका बच्चा बिल्कुल स्वस्थ रहेगा।

Conclusion –

आप सफर के दौरान अपने बच्चे को किस प्रकार स्वस्थ रख सकती हैं और सफर के दौरान बच्चे के साथ-साथ आपको किन चीजों को अपने साथ ले जाना होता हैं। इससे संबंधित सभी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी हैं, ताकि आप अपने बच्चे के साथ आसानी से बिना परेशान हुए सफर कर सकें।

इसके अतिरिक्त आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने Tips For Traveling With Kids In Hindi तथा Bacho Ko Bahr Le Jaate Samay Kya Dhyan Rakhe के बारे में अच्छे से जाना हैं। इसी के साथ-साथ हमने Essential Tips For Travelling With Kids In Hindi तथा Healthy Tips For Traveling With Kids In Hindi के बारे में भी अच्छे से जान लिया हैं। ताकि सफर के दौरान बच्चे का अच्छे से ख्याल रखा जा सकें। यदि अब आपको हमसे Tips For Traveling With Kida In Hindi के बारे में कोई भी सवाल पूछना हों, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करें। धन्यवाद

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This