- Amphotericin B क्या है? कैसे है ये ब्लैक फंगस पे कारगर| What is Amphotericin B for Black Fungus. Its Uses, Benefits, Side Effects, Dosage, Precautions In Hindi
- What Is Amphotericin B In Hindi – एम्फोटेरिसीन बी क्या है ?
- What is the amphotericin b Benefits In Hindi एम्फोटेरिसीन बी Benefits In Hindi क्या है ?
- What Is amphotericin b Use Sideeffects In Hindi- amphotericin b Use के साइड इफेक्ट क्या है ?
- amphotericin b की खुराक को इस्तेमाल करने का तरीका – amphotericin b Dosage And How to Take amphotericin b In Hindi
- बुजुर्ग या वयस्क , किशोरावस्था, व्यक्ति के लिए amphotericin b dose In Hindi
- नवजात शिशु जिसकी आयु 0 से 1 महीने की है, 2 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए amphotericin b Dose In Hindi.
- What are the Amphotericin b Use Related Warings In Hindi – Amphotericin b Use से संबंधित चेतावनी या कौन-कौन सी हैं ?
- यदि आप इन बीमारियों से पीड़ित हैं,तो आपको Amphotericin b use करने से पहले इन सावधानियों को बरतना अति आवश्यक है – Amphotericin B Contraindications In Hindi.
Amphotericin B क्या है? कैसे है ये ब्लैक फंगस पे कारगर| What is Amphotericin B for Black Fungus. Its Uses, Benefits, Side Effects, Dosage, Precautions In Hindi
आज के दौर में यदि किसी व्यक्ति को सबसे ज्यादा किसी बीमारी से डर है तो वह कोरोनावायरस है l दरअसल कोरोनावायरस एक संक्रमण है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेजी से फैल जाता है l कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सरकार के द्वारा वैक्सीन कार्यक्रम शुरू किया गया है, लेकिन अब कोरोनावायरस के कारण तरह-तरह के फंगस इंफेक्शन भी सामने आ रहे हैं l
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आज ब्लैक फंगस के इलाज के इस्तेमाल में होने वाले amphotericin B Full Information In Hindi देंगे l इसी के साथ साथ हम आपको एम्फोटेरिसीन बी Uses In Hindi, Amphotericin B Dosage In Hindi ,How to Take Amphotericin B यह सब भी बताने वाले हैं, चलिए शुरू करते हैं l
- What Is amphotericin b In Hindi – amphotericin b Kya Hai
- amphotericin b Benefits In Hindi – amphotericin b के लाभ In Hindi
- amphotericin b Sideeffects In Hindi –
- amphotericin b के साइडइफेक्ट क्या है ?
- amphotericin b Use Related Waring In Hindi- amphotericin b Use से संबंधित चेतावनी In Hindi.
- amphotericin b Interactions with Alcohol And Food In Hindi.
What Is Amphotericin B In Hindi – एम्फोटेरिसीन बी क्या है ?
हम सभी जानते हैं, कि कोरोनावायरस के कारण आज पूरे विश्व में हालात कितने बेकार हो चुके हैं l कोरोनावायरस के कारण अलग-अलग इन्फेक्शन सामने निकल कर आ रहे हैं l यह बीमारियां कोरोनावायरस के प्रभाव के कारण ही लोगों को हो रही है l हाल ही में ही कोरोना वायरस के कारण ब्लैक फंगस नाम से एक इन्फेक्शन लोगों को होना शुरू हो गया है l इसके बाद व्हाइट फंगस एवं वाइट फंगस के बाद
Aspergillosis फंगस भी अब बहुत चर्चा में है l आपको बता दें, कि amphotericin b मुख्य तौर से फंगल इन्फेक्शन को खत्म करने के लिए और नियंत्रित करने के लिए ही उपचार में लाई जाती है l आइए जानते हैं amphotericin b Benefits in Hindi , Sideeffects Of amphotericin b In Hindi.
What is the amphotericin b Benefits In Hindi एम्फोटेरिसीन बी Benefits In Hindi क्या है ?
amphotericin b का उपयोग फंगल इन्फेक्शन के उपचार में किया जाता है l फंगल इंफेक्शन कई तरह का होता है आजकल कोरोनावायरस के कारण ब्लैक फंगस और वाइट फंगस बहुत चर्चा में है l आइए जानते हैं, कि Benefits Of amphotericin b Kya Hai.
एम्फोटेरिसीन बी Use Black Fungus संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है l आज के समय में जितने भी फंगस कोरोनावायरस के कारण सामने आ रहे हैं वह बेहद ही खतरनाक हैं l तो इन से बचने के लिए अलग-अलग दवाइयों का इस्तेमाल किया जा रहा है l ऐसे में एम्फोटेरिसीन बी Use ब्लैक फंगस के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए किया जाता है l
amphotericin b Use का एक और लाभ यह भी है, कि इस दवाई का सेवन करने से कालाजार जैसी बीमारी व इंफेक्शन से छुटकारा मिल जाता है l
एम्फोटेरिसीन बी Use का एक और लाभ यह भी है, कि amphotericin b Use मयूकोरमाइकोसिस के लिए भी किया जा सकता है l इससे इंफेक्शन में भी यह काफी असरदार सिद्ध हो सकता है l हम आपको बता दें, कि यदि आप amphotericin b Use करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी बीमारी के चेकअप के लिए नजदीकी डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए l यदि आपके डॉक्टर आपकी बीमारी या इंफेक्शन के अनुसार आपको इसका सेवन करने के लिए कहे तभी आप इसका सेवन कर सकते हैं l यदि आपको कोई अन्य बीमारी है तो आप इसका सेवन नहीं कर सकते l
What Is amphotericin b Use Sideeffects In Hindi- amphotericin b Use के साइड इफेक्ट क्या है ?
एम्फोटेरिसीन बी Use करने से पहले हम आपको सलाह देंगे, कि आप एक बार किसी नजदीकी डॉक्टर से अपना चेकअप करवाएं l उसके बाद ही इसका सेवन करें l काफी बार ऐसा होता है कि हमें बीमारी तो कुछ और होती है परंतु हम गलत दवा का सेवन कर लेते हैं जिस वजह से हमें इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं l कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई दवा किसी व्यक्ति पर साइड इफेक्ट कर देती है इसीलिए आपको यदि इस दवाई का Use करना है, तो आपको इसके साइड इफेक्ट के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए l चलिए जानते हैं एम्फोटेरिसीन बी Use Side effects kya hai in hindi.
यदि कोई रोगी amphotericin b Use कर लेता है तो कभी-कभी उसके शरीर में बुखार होने लगता है l किसी व्यक्ति को अधिक हो सकता है एवं किसी व्यक्ति को बुखार कम भी हो सकता है l
amphotericin b Use करने से कभी-कभी व्यक्ति को उल्टी भी होनी शुरू हो जाती है और उल्टी के साथ साथ रोगी को काफी ठंड भी लगनी शुरू हो जाती है l
एम्फोटेरिसीन बी Use करने से कभी कभी किसी व्यक्ति को हुई है ट्रीटमेंट सूट नहीं आता है तो इसी वजह से रोगी के दिल की धड़कन बहुत अधिक बढ़ जाती है और रोगी को बहुत घबराहट भी होती है l
amphotericin b की खुराक को इस्तेमाल करने का तरीका – amphotericin b Dosage And How to Take amphotericin b In Hindi
एम्फोटेरिसीन बी Use करने का तरीका अलग अलग हो सकता है l हम आपको बता दें, कि हर डॉक्टर के द्वारा मरीज की सेहत और उम्र के आधार पर ही यह डोस दी जाती है l यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी है तो उसे यह Dose नहीं दी जाएगीl इसकी जगह कोई और डोस दी जा सकती है या फिर इस एम्फोटेरिसीन बी dose की मात्रा में थोड़ी कमी की जा सकती है l इसीलिए आप अपने मनमाने ढंग से इसका सेवन ना करें l इसका सेवन करने से पहले नजदीकी डॉक्टर के पास जाकर सलाह अवश्य ले यह सबसे जरूरी है l आइए जानते है, कि यह दवाई कैसे लेनी चाहिए l
बुजुर्ग या वयस्क , किशोरावस्था, व्यक्ति के लिए amphotericin b dose In Hindi
फंगस इंफेक्शन के लिए वयस्क और बुजुर्गों को इस डोज की अधिकतम मात्रा 0.5 mg/kg दी जाती है l इस दवा को इंजेक्शन के माध्यम से ही दिया जा सकता है l आपको बता दें, कि यह दवा एक बार ली जाती है और दवा 2 हफ्ते की अवधि में ली जाती है l
नवजात शिशु जिसकी आयु 0 से 1 महीने की है, 2 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए amphotericin b Dose In Hindi.
ऐसे बच्चों के लिए अधिकतम मात्रा 1 mg/kg डॉक्टर के द्वारा दी जाती है l आपको बता दें कि यह दवा और डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन के रूप में ही दी जाती है l इस दवा को सिर्फ एक ही बार दिया जाता है और इस दवा को लेने की अवधि 2 हफ्ते हैं l
यदि आपको कुछ बीमारी है तो आप डॉक्टर को जरूर बताएं l डॉक्टर के द्वारा उन मरीजों का अलग से ट्रीटमेंट किया जाता है जिन्हें कोई और बीमारी होती है l इसलिए डॉक्टर को पूरी जानकारी दें यही आपके लिए अच्छा होगा l
What are the Amphotericin b Use Related Warings In Hindi – Amphotericin b Use से संबंधित चेतावनी या कौन-कौन सी हैं ?
यदि आप एम्फोटेरिसीन बी Use करना चाहते हैं तो आपको इसका सेवन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा l यदि आप बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकती है l आइए जानते हैं कि Amphotericin b Use करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए l
जब भी आप Amphotericin b Use कर रहे हो तो हम आप को यही सलाह देंगे कि आप इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर ही रखे l यदि आप इसे फ्रीज में रखेंगे तो फ्रिज में रखने से यह खराब हो जाएगी और जब आप इसका यूज करेंगे तो यह आपको साइड इफेक्ट कर सकती है l इसलिए इसे सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है l
एम्फोटेरिसीन बी Use करते समय आपको इस चीज का ध्यान रखना चाहिए कि आपके पास जो एक्स्ट्रा डोज रखी हुई होगी उसे सूर्य की किरणों से दूर ही बचा कर रखना है l सूर्य की किरणों के संपर्क में आने से यह दवाई खराब हो सकती है और खराब दवा का सेवन करने से आपके शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है l इसलिए आप इन तीन चीजों का ध्यान अवश्य रखें l
अक्सर यह देखा जाता है, कि घर में छोटे बच्चे होते हैं और हम उनके सामने ही यह दवा रख देते हैं l तो हम आपको यह सुझाव देना चाहते हैं कि आप Amphotericin b को हमेशा ही बच्चों की पहुंच से बाहर रखें l क्योंकि छोटे बच्चों को पता नहीं होता है गलती से वह इस दवा को सेवन करें लेते हैं तो उन्हें इसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं l इसलिए आपको इन सभी बातों का अच्छे से ध्यान रखना है l
यदि आप बिल्कुल स्वस्थ हो गए हो तो स्वस्थ होने के बाद आपको इस दवा का सेवन नहीं करना है l स्वस्थ होने के बाद आपको एक बार डॉक्टर से सुझाव लेना है l यदि डॉक्टर के द्वारा आपको अब आगे इस दवा का सेवन करने से रोका जाए, तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना है l
यह भी पढ़े :- Clevira Tablet and Syrup उपयोग, फायदे, खुराक ,सावधानियां तथा साइड इफेक्ट?
यदि आप इन बीमारियों से पीड़ित हैं,तो आपको Amphotericin b use करने से पहले इन सावधानियों को बरतना अति आवश्यक है – Amphotericin B Contraindications In Hindi.
अक्सर यह देखा गया है, कि कोई रोगी ऐसा होता है वह पहले ही किसी और बीमारी से पीड़ित होता है और उसे यह फंगल इंफेक्शन हो जाता है l लेकिन वह डॉक्टर को अपने शरीर से संबंधित पूरी जानकारी नहीं देता है कि उसे पहले भी कोई बीमारी है l यदि ऐसी स्थिति में अधूरी जानकारी देकर डॉक्टर से ट्रीटमेंट लिया जाए तो यह आपके लिए बहुत खतरनाक हो सकता हैl डॉक्टर के द्वारा हर रोगी को उसकी शारीरिक क्षमता के आधार पर ही दवाइयों का सेवन करने की सलाह दी जाती है l
हम आपको कुछ बीमारियां बता रहे हैं यदि आपको इन बीमारी में से कोई भी बीमारी है तो आप को Amphotericin b use नहीं करनी चाहिए l इसका Use करने से पहले आपको नजदीकी डॉक्टर के पास जाकर सुझाव जरूर लेना चाहिए l यदि आपके डॉक्टर आपको यह सलाह देते हैं, कि आप इन बीमारियों में Amphotericin b use कर सकते हैं तभी आप इसका सेवन करें अन्यथा ना करें l आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी बीमारियां हैं जिनमें इस दवा का सेवन करना खतरनाक हो सकता है l
यदि किसी व्यक्ति को एनीमिया है उसके शरीर में खून की कमी है तो उसे इस दवा का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए l पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए l
Amphotericin b use उन रोगी को नहीं करनी चाहिए जिन्हें गुर्दे की बीमारी होती है या गुर्दे में संक्रमण होता है l यदि गुर्दे में संक्रमण वाला व्यक्ति इस दवा का सेवन कर ले तो यह उसके लिए जानलेवा भी हो सकती है l इसलिए इस चीज का ध्यान जरूर रखें l
Amphotericin b use निर्जलीकरण के दौरान भी नहीं करना चाहिए l आपके लिए खतरनाक हो सकता है l