Home दवा और इलाज जड़ी बूटी जानिए क्यों है Acacia(बबूल या कीकर ) लोगों की पसंद । इससे...

जानिए क्यों है Acacia(बबूल या कीकर ) लोगों की पसंद । इससे होने वाले 11 लाभ , उपयोग , खुराक , साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

0
जानिए क्यों है Acacia(बबूल या कीकर ) लोगों की पसंद । इससे होने वाले 11 लाभ , उपयोग , खुराक , साइड इफेक्ट्स और सावधानियां - Babool ke 11 benefits
Acacia or Babool and Its uses Content:

Acacia/Babool Introduction in Hindi

  • आपने ( Acacia )बबूल के बारे में तो सुना ही होगा बबूल का पेड़ प्राचीन काल से प्रसिद्ध है, ऐसे बहुत कम व्यक्ति होंगे जो बबूल के पेड़ के बारे में नहीं जानते होंगे अक्सर शहर में रह रहे व्यक्तियों में कुछ हो सकते हैं, जिन्होंने इसके बारे में ना सुना हो परंतु गांव में हर एक इंसान को Babool Ke Fayde पता होते हैं, क्योंकि गांव में अधिकतर घाव को भरने के लिए बबूल के पेड़ की पत्तियों का ही इस्तेमाल किया जाता है हम क्या सकते हैं कि गांव में काफी सारे घरेलू इलाज बबूल की पत्तियों से किए जाते हैं।
    class="wp-block-list">
  • गांव में अक्सर लोग बबूल के पेड़ की डंडी से दातुन भी करते हैं, दातुन के बारे में तो आपने सुना ही होगा गांव में अक्सर लोग किसको सुबह टूथ ब्रश की तरह इस्तेमाल करते हैं क्योंकि भूगोल में बहुत से उसके गुण पाए जाते हैं जो कि हमारे मुंह के सभी व्यक्ति रिया को नष्ट कर देते हैं और हमें मारियो से बचाते हैं, आयुर्वेद के अनुसार बबूल एक बहुत ही अच्छी होती होती है आज हम इसी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और हम जानेंगे कि Acacia Ke Fayde In Hindi और Acacia Meaning In Hindi तथा Babool Ke Patte Ke Fayde आप हमारी पोस्ट को आखिर तक पढ़ते रहेगा तभी आपको हर एक सवाल का सही जवाब मिल पाएगा।

Babool Kya Hai – What Is Babool In Hindi?

बबूल के पेड़ का इस्तेमाल औषधि के रूप में बहुत सालों से किया जा रहा है। बबूल के पेड़ की पत्तियां बहुत छोटी होती हैं। इस पेड़ में काफी कांटे होते हैं। गर्मियों के मौसम में इस पेड़ पर पीले रंग के गोला गुच्छों में फूल खिलते हैं और सर्दियों के मौसम में इस पेड़ पर फलियां आती हैं। बबूल की छाल तथा गोंद का व्यवसाय भी किया जाता है।

Babool Ke 11 Fayde – Acacia Ke Fayde In Hindi?

हमने आपको यह तो बता दिया कि बबूल एक प्राकृतिक औषधि है, जिसका उपयोग कई वर्षों से आयुर्वेद के द्वारा किया जाता है, अब हम आपको Babool Ke Fayde बताएंगे जोकि आपके लिए बहुत ही ज्यादा असरदार साबित होंगे :-

Babool ke use ka pehla fayda – अधिक पसीना आने पर बबूल है फायदेमंद

  • यदि आपको बहुत ही ज्यादा पसीना आता है, और पसीने के साथ साहब आपके शरीर में बहुत ज्यादा बदबू भी रहती है तो आपके लिए बबूल के पेड़ की पत्तियां बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकती हैं, क्योंकि बबूल में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कि आपके शरीर की बदबू और पसीने को हटाने में कामयाब साबित होते हैं।
  • यदि आपको पसीना अधिक आता है तो आपको बबूल की पत्तियों को पीसकर एक पेस्ट बना लेना है, और इस पेस्ट को आप हफ्ते में दो से तीन बार अपने शरीर पर लगाएं और उसके बाद कुछ देर इस पर धूप लगाएं और जब यह हैं अच्छे से सूख जाए तो उसके पश्चात आप नहा लीजिए।
  • यदि आप नियमित रूप से हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करते हैं, तो आपको अधिक पसीना आने से छुटकारा मिलेगा इसके साथ-साथ पसीने के कारण होने वाली बदबू से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा।

Babool ke use ka dusra fayda – शारीरिक जलन में आराम

  • यदि आपके शरीर के किसी भी अंग पर जलन महसूस हो रही है या फिर आपका शरीर का कोई भी हिस्सा किसी कारणवश जल गया है, तो ऐसे में बबूल का पेड़ आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है, यह जलन को बहुत ही जल्दी कम कर देता है जिसके कारण आप अच्छा महसूस करते हैं।
  • शारीरिक जलन को कम करने के लिए आपको बबूल के पेड़ की छाल को पीसकर इसे गर्म पानी में अच्छे से गर्म कर लेना है, और उसके पश्चात इसमें थोड़ी मिश्री भी मिलानी है और जब यह ठंडा हो जाए तो तब इसे पीना है, यदि आप दिन में दो से तीन बार यही कार्ड आफ पिए तो आपको 2 से 3 दिन में ही जलन से छुटकारा मिल जाएगा।

Babool ke use ka 3rd fayda hai – बबूल है कमर दर्द में काफी असरदार

  • यदि आपको कमर दर्द है जिसके कारण आप बहुत परेशान हैं तो हम आपको बता दें कि वह बोल कमर दर्द में काफी ज्यादा असरदार होता है, यदि आप बबूल के पेड़ की छाल तथा बबूल की गोंद इन दोनों को ही बराबर मात्रा में पीसकर रोजाना दूध के साथ इसका सेवन करें, तो आप कुछ ही दिनों में कमर दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
  • परंतु आप बबूल के पेड़ की छाल तथा गोंद के मिश्रण का उपयोग केवल रात में ही करें क्योंकि रात में आप सोते हैं, और यदि आप इस मिश्रण के सेवन के पश्चात 5 से 6 घंटे का आराम कर लेते हैं तो यह आपके लिए और भी ज्यादा असरदार साबित होता है इसीलिए इसका सेवन आपको रात को ही करना चाहिए।

बबूल का चौथा फायदा है इसकी छाल का दाद तथा खुजली में प्रयोग।

  • गर्मियों के मौसम में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि हमें बहुत ज्यादा पसीना आने के कारण खुजली होने लगती है और काफी बार हमारे शरीर के काफी अंगों पर दाद भी होने लगते हैं तो हम आपको बता दें कि इससे छुटकारा पाने के लिए बबूल आपके लिए बहुत ही ज्यादा असरदार साबित हो सकता है।
  • यदि आप बबूल के फूलों को पीसकर सिरके में मिला ले और फिर उसके पश्चात खुजली वाले तथा दांत वाले स्थान पर इसका लेप लगाएं तो आपको बहुत जल्दी खुजली और दाद में आराम मिलेगा, परंतु इस नुस्खे का उपयोग भी आपको रात के समय करना चाहिए, क्योंकि रात में ज्यादातर थकान के कारण हम आराम से सोते हैं और सोते समय हमें इतनी ज्यादा खुजली महसूस नहीं होती इसीलिए इस औषधि का इस्तेमाल रात में करें।

Babool ke 5th Benefit hai – बबूल है खांसी में असरदार

यदि आपको खांसी हो जाती है, तो आपको डॉक्टर से दवाई लेने से पहले बबूल के पेड़ का यह घरेलू नुस्खा जरूर अपनाना चाहिए, बबूल के पेड़ से खांसी ठीक करने के लिए आपको बबूल की छाल को पीस लेना है और फिर एक चम्मच शहद में मिलाकर इसे खा लेना है, आप देखेंगे कि कुछ ही घंटों पश्चात आपकी खांसी ठीक हो जाएगी।

Babool ka 6th Benefit hai – बबूल करता है पाचन तंत्र को मजबूत

  • बबूल के पेड़ की छाल से आप का पाचन तंत्र भी मजबूत हो सकता है, बबूल के पेड़ की छाल से पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आपको बबूल की साल को अच्छे से पीस लेना है, और उसके पश्चात इसका काढ़ा बनाना है और जब यह पीने लायक हो जाए तो आप इसे पी लीजिए।
  • यदि आप रोजाना खाली पेट बबूल की छाल से बने इस काढे का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका पाचन तंत्र मजबूत होगा और उसके साथ साथ पेट से संबंधित बीमारियों से भी आपको छुटकारा मिलेगा।

Acacia और Babool ki 7th Benefit Hindi – भूख को बढ़ाता है बबूल

यदि आप भूख ना लगने की समस्या से परेशान हैं तो आपको बबूल का सेवन अवश्य करना चाहिए, क्योंकि बबूल की फलियों में कुछ ऐसे उसके गुण पाए जाते हैं, जो कि भूख लगने में सहायता करते हैं, यदि आप बबूल की फलियों को आचार में मिक्स कर लें और फिर प्रतिदिन खाना खाने के साथ इसका सेवन करें तो उसके पश्चात आपकी वह खुद ही बढ़ने लगेगी।

Acacia or Babool’s 8th Benefit Hindi – मुंह के छालों पर है असरदार बबूल

यदि आप बबूल की छाल से बने कांटे से दिन में चार से पांच बार गरारे करें तो इस प्रकार गरारे करने से आपके मुंह के छाले भी ठीक हो सकते हैं, यदि आपके मुंह में छाले हैं तो एक बार बबूल के पेड़ की छाल का काढ़ा अवश्य इस्तेमाल करें।

Acacia or Babool’s 9th Benefit Hindi – दातों के लिए है काफी असरदार बबूल।

यदि आपके मुंह से बहुत ज्यादा बदबू आती है या फिर आपके मसूड़ों में कोई रोग है जैसे कि मसूड़ों से खून आता है या फिर मसूड़ों में सूजन है, तो आपको बबूल के पेड़ की टाइनी की डंडी से दातुन करना चाहिए क्योंकि बबूल के पेड़ की टहनी की डंडी से दातुन करने से हमारे मुंह के अंदर उपस्थित सभी बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं इसके साथ-साथ यदि आपके मुंह में लार बनना कम हो गया है तो यह उसमें भी बहुत ज्यादा असरदार साबित होता है, इसीलिए आपको बबूल की डंडी से दातुन अवश्य करना चाहिए ताकि आपको दांतो की हर प्रकार की समस्या से छुटकारा मिल सके।

Acacia or Babool’s 10th Benefit Hindi – बबूल आंखों के लिए है फायदेमंद

  • यदि आप अपनी आंखों से परेशान हैं या फिर आपकी आंखों की दृष्टि बहुत ही जल्दी कम हो रही है तो आपको अपनी आंखों का उपाय बबूल के पेड़ की पत्तियों से अवश्य करना चाहिए क्योंकि बबूल के पेड़ में कुछ ऐसे प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं जो हमारी आंखों की रोशनी को करने में काफी फायदेमंद होते हैं
  • बबूल के पेड़ से अपनी आंखों को सही करने के लिए आपको बबूल की पतियों से रस निकाल लेना है, और उसके पश्चात इन पत्तियों के रस को अपनी आंखों में रात के समय 3 से 4 बूंद डालनी है यदि आप प्रतिदिन ऐसा करते हैं, तो आपकी आंखों की रोशनी तीरे तीरे वापस आने लगेगी इसके साथ-साथ यदि आपकी आंखों में कोई और रोग जन्म ले रहा है तो आपको उससे भी छुटकारा मिल जाएगा।

Acacia or Babool’s 11th Benefit Hindi – पुरुषों के लिए है काफी असरदार

  • आजकल हमारी जीवनशैली ही ऐसी हो गई है जिसके कारण पुरुषों में वीर्य हैं की कमी आ जाती है, यह आज के समय में आम बात है परंतु यदि आप बबूल के पेड़ की फलियों का सेवन करें तो इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • बबूल की फलियों से अपने वीर्य को गाढ़ा करने तथा बढ़ाने के लिए आपको बबूल की फलियों को छाया में सुखा लेना है उसके पश्चात आपको इसे अच्छे से पूछ लेना है, और फिर इसमें मिश्री मिलाकर एक से 2 ग्राम रोजाना रात के समय दूध के साथ सेवन करना है यदि आप प्रतिदिन ऐसा करते हैं तो बहुत ही जल्दी आपको वीर्य की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Acacia ya Babool Ke Nuksan – Side Effect, precaution and dosage Of Babool In Hindi?

  • यदि आप बबूल के पेड़ की छाल गोंद तथा पतियों का सेवन कुछ ज्यादा ही करते हैं जैसे कि अगर आपको बताया गया है, कि आपको 1 से 2 ग्राम बबूल की गोंद का इस्तेमाल करना है और यदि आप 4 से 5 ग्राम गोंद का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह आपके शरीर में स्तन संबंधित बीमारियां पैदा कर सकता है, इसके अतिरिक्त इस का ज्यादा सेवन आपके शरीर में ज्यादा गर्मी भी बढ़ा सकता है जिसके कारण आपको मूत्र में खून भी आ सकता है।
  • इसीलिए आपको बबूल का सेवन जैसे कहा जाए और जितनी मात्रा में कहा जाए आपको सिर्फ उतना ही करना है, यदि आप इसका सेवन अपनी मर्जी के अनुसार करेंगे तो आपको नुकसान भी उसी हिसाब से भयानक हो सकता है।

Conclusion

आशा है कि आप को हमारी पोस्ट बहुत ही फायदेमंद लगी होगी यदि आप भी बबूल के पेड़ के बारे में सोच रहे थे, तो आप को Babool Ke Fayde पता लग गए होंगे और यदि आप अधिक मात्रा में बबूल का सेवन करते हैं, तो आपको Babool Ke Nuksan, dosage भी हमने बता दिए हैं अब यदि आपको हमसे कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

Exit mobile version