Corona Vaccine: दिल्ली में आधी आबादी को लगी वैक्कसीन 1 करोड़ वैक्सीन पूरी : अरविंद केजरीवाल
कोरोना महामारी करीब 1 साल से देश दुनिया भर में अपना कहर बरसा रही है और तेजी से फैलती ही जा रही है और अब तक इस कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र उपाय उसके खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन ही है। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक अच्छी खबर आई है क्योंकि वहां के अधिकतर लोग इस महामारी से बचने के लिए तैयार हैं। वहां के 50 फ़ीसदी लोगों को करुणा महामारी के खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन दी जा चुकी है।
बीते शनिवार को भारत की राजधानी दिल्ली से अच्छी खबर सामने आई है। वहां की सौ प्रतिशत जनसंख्या में से एक करोड़ यानी 50 प्रतिशत से भी ज्यादा लोगों को कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने वाले टीके लगाए गए। वहां के प्रशासन का कहना है कि दिल्ली के करीब 50 फ़ीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है।
देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना टीकाकरण की जानकारी देते हुए शनिवार को ऑनलाइन सम्मेलन के दौरान बताया कि अब तक 50 फ़ीसदी दिल्ली की जनसंख्या को कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक खुराक दी गई है। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को एक करोड़ वैक्सीन में 74 लाख लोगों को पहली खुराक दी गई और वहीं 26 लाख लोगों को दूसरी डोज भी मिल चुकी है। केजरीवाल जी ने बताया कि दिल्ली के डेढ़ करोड़ जनसंख्या में करीब 50 प्रतिशत लोगो को वैक्सीन की एक खुराक लग चुकी है।
हालांकि राजधानी दिल्ली में अब भी कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले वैक्सीन की कमी की बात बताई जा रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे जानकारी देते हुए उम्मीद जताई है कि राजधानी में जल्द ही और वैक्सीन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो करोड़ जनसंख्या में डेढ़ करोड़ लोग टीका लगवाने के लिए सक्षम है जिनमें से करीब 74 लाख लोगों को यानी कि 50 फ़ीसदी लोगों को एक खुराक दी जा चुकी है जबकि उनमें से 26 लाख लोग वैक्सीन की दो खुराक ले चुके हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने के बाद दिल्ली में करीब 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गई है और इस सफलता के साथ उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को बधाई दी और कहा कि वैक्सीन की कमी होने के कारण इस अभियान में तेजी नहीं लाया जा सका। दिल्ली के मुख्यमंत्री का कहना है कि उनकी राज्य में या प्रशासन में प्रतिदिन करीब 50 हजार से 80 हजार लोगों को वैक्सिंग दी जाती थी जबकि उनके अस्पतालों और प्रशासन के पास तीन लाख लोगों को वैक्सिंग देने की क्षमता थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि भारत के केंद्र सरकार से उनका संपर्क जारी है और देश के अन्य राज्यों की तरह ही दिल्ली में भी पर्याप्त मात्रा में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन जल्दी ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑनलाइन सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन के पास दो चुनौतियां हैं जिनमें से एक चुनौती में ऐसे लोग हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक भी नहीं दी गई है और दूसरी चुनौती है कि जिन लोगों को पहली खुराक मिली है उन्हें दूसरी खुराक दी जाए।
वहीं बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के केवल 58 नए मामले पाए गए और कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हो गई। इसी के साथ दिल्ली में कोरोनावायरस अंकित लोगों के दर घटकर 0.08 फ़ीसदी तक हो गए हैं। वहीं शुक्रवार को दिल्ली में 63 कोरोनावायरस ले सामने आए थे और 3 लोगों की मृत्यु हुई थी जिसके कारण शुक्रवार को संक्रमण दर 0.09 फ़ीसदी तक पहुंच गया था। बीते शनिवार को कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु होने के बाद कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 25053 हो गई।