Covid Case Update: तमिलनाडु और कर्नाटक की सरकार हुई अलर्ट, केरल में एक हफ्ते में बढ़े 7 फीसदी मामले, जानें खबरें

Must Read

Ankit Kumar
Ankit Kumarhttp://goodswasthya.com
Ankit Kumar is a Health Blogger and Bachelor of Arts Graduate having experience working for various Multi-National Organizations as an Information Technology Specialist, Content Writer, and Content Manager. He loves blogging and right now he is enjoying his journey of exploring health and fitness-related news and stuff. He is actively involved in Yoga and other modes of fitness and has various certificates for the same.

Covid Case: तमिलनाडु और कर्नाटक की सरकार हुई अलर्ट, केरल में एक हफ्ते में बढ़े 7 फीसदी मामले, जानें खबरें

देश और दुनियाभर में कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने भारी तबाही मचाई है। ऐसे में अब कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है जिसे लेकर सभी राज्यों की सरकारें तथा प्रशासन बहुत अलर्ट दिख रही हैं।

कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार सुस्त पड़ रही है ऐसे में आशंका है कि तीसरी लहर जल्द ही आने वाली है। कोरोना की तीसरी लहर में इस बार सभी आपातकालीन वस्तुओं की अधिक से अधिक उपलब्धता रखने की जोरों शोरों से तैयारी चल रही है ताकि संक्रमण काल में किसी भी आवश्यक संसाधन की कमी ना हो।

कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही कई और वायरस और बीमारियां – डेल्टा वैरिएंट, डेल्टा प्लस वैरिएंट ,कप्पा और जीका वायरस ने दस्तक देकर लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी है।

Covid Case Update

जीका वायरस हवा में फैल कर हमारे नर्वस सिस्टम को डैमेज करता है। सुनने में आ रहा है कि जीका वायरस भी एक गंभीर समस्या के रूप में उभर रहा है एवं इससे भी सभी राज्यों व अन्य देशों में कई केस देखने को मिलें हैं जिसे लेकर सभी सरकारें सावधानियां बरत रही हैं। जिका वायरस एडिज प्रजाति के मच्छरों के काटने से होती है तथा ब्लड में फैल जाता है, इसलिए मच्छरों के काटने से यह एक संक्रमित से दूसरे व्यक्ति में चला जाता है।

अगर हम बात करें केरल की तो केरल से कई कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में केरल की सरकार नए नए कदम उठा रही है। साथ ही उन्होंने केरल की सीमाओं पर कड़ी जांच की व्यवस्था के साथ ई-पास भी अनिवार्य कर दिया है।

केरल में जीका वायरस से अब तक 15 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बीते 26 दिनों के दौरान कोरोना के सर्वाधिक मामले भी केरल से दर्ज किए गए। बीते 1 सप्ताह में कोरोना केस की संख्या में उछाला आ गया है। ऐसे में केरल की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है, यदि वक्त रहते सही से ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति काफी बिगड़ सकती है।

केरल से पिछले सप्ताह 28 जून से 4 जुलाई वाले सप्ताह में कुल लगभग 84,791 के सामने आए जिसके बाद बीच में संक्रमण की गति धीमी पड़ गई थी। अब फिर से वही स्थिति बन गई है।

भारत में Covid-19 के खिलाफ बन रही हर्ड इम्युनिटी (herd immunity), सीरो सर्वे में पाई गई 11 राज्यों की दो तिहाई से ज्यादा आबादी में एंटीबॉडी

पूरे देश भर से बीते मंगलवार को 43,994 केस सामने आए, जिसमें से 14,373 कोरोना के नए केस केरल से ही दर्ज किए गए जो कि पूरे देश की एक तिहाई माना जा रहा है। दुनिया भर में कोरोना से लाखों लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। हमारे देश में कोरोना से हुई मौत का सर्वाधिक मामला महाराष्ट्र से बताया जा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो महाराष्ट्र में लगभग 1,23,531 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। इसके बाद सर्वाधिक मौत के आंकड़ों में तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली का नाम आ रहा है।

Covid Case Update
image source:- http://www.canva.com

दक्षिण राज्यों में करवाना की रफ्तार तेज होने के कारण वहां सख्ती बढ़ाई जा रही है। तमिलनाडु के सरकारी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार , वालिया और मीनाक्षीपुरम में राजनीति बिंदुओं और जांच चौकियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा वाहनों की जांच भी तेज कर दी गई है। इसके साथ ही केरल से तमिलनाडु भ्रमण करने वाले लोगों के पास ई-पास होना भी अनिवार्य कर दिया है। केरल की स्थिति देखते हुए कर्नाटक सरकार केरल से आने वाले पर्यटकों की अच्छी तरह से परीक्षण करा रहे हैं।

जानकारी मिली है कि जीका वायरस भारत में पहली बार 2017 में आया था। इससे पहले जीका वायरस ब्राजील में 2015 में ही देखा गया, जिससे वहां लगभग 1600 से अधिक बच्चे संक्रमित हो गए थे। जिसके पश्चात 2018 में इस पर सफलता हासिल कर लिया गया था। अब फिर से देश में जीका वायरस संक्रमण फैला रहा है।

केरल की स्थिति देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रशासन इन परिस्थितियों से निपटने के लिए नियंत्रण करने वाली इकाइयों को मजबूत करने की योजना तैयार करेगी तथा बारीकी से नजर भी रखेगी।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This