- प्रेग्नीडोक्सीन एन टैबलेट(Pregnidoxin NU Tablet) – उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट
- Pregnidoxin NU Tablet क्या है – What Is Pregnidoxin NU Tablet In Hindi ?
- Pregnidoxin NU Tablet में कौन सी सामग्री होती है – Active Ingredient In Pregnidoxin NU Tablet Medicine In Hindi ?
- Pregnidoxin NU Tablet दवाई के फायदे – Benefits Of Pregnidoxin NU Tablet Medicine In Hindi ?
- Pregnidoxin NU Tablet दवाई की खुराक – Dossage Of Pregnidoxin NU Tablet Medicine In Hindi ?
- Pregnidoxin NU Tablet का इस्तेमाल कैसे किया जाता है – How To Use Pregnidoxin NU Tablet In Hindi ?
- Pregnidoxin NU Tablet के नुकसान – Side – Effect Of Pregnidoxin NU Tablet In Hindi ?
- Pregnidoxin NU Tablet से संबंधित कुछ चेतावनी – Some Warning Related To Pregnidoxin NU Tablet In Hindi ?
- किन बीमारियों में Pregnidoxin NU Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए – Which Diseases Should Not Take Pregnidoxin NU Tablet In Hindi ?
- Pregnidoxin NU Tablet Conclusion :-
प्रेग्नीडोक्सीन एन टैबलेट(Pregnidoxin NU Tablet) – उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट
अगर हमारे शरीर में विटामिन की कमी हो जाए, तो उसके कारण हमें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर पर अगर बचपन में या फिर बढ़ती उम्र में शरीर में विटामिन की कमी हो जाए, तो इसके कारण शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर भी काफी फर्क पड़ता है और धीरे-धीरे व्यक्ति कमजोर होने लगता है, इसीलिए हमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व का सेवन करना पड़ता है। परंतु उम्र बढ़ने के साथ-साथ अपने जीवन में बहुत ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं, जिसके कारण वह अपने खान-पान पर ध्यान नहीं देते और उन्हें स्वास्थ्य संबंधित बहुत सी बीमारियां अपना शिकार बना लेती है।
हमारे शरीर के लिए विटामिन बहुत ही जरूरी होते हैं क्योंकि यह शारीरिक गतिविधियों के लिए भी आवश्यक होते हैं। आज हम आपको एक ऐसी दवाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हमारे शरीर में Vitamin B6 की कमी को पूरा करने के साथ-साथ और भी बहुत सी बीमारियों में ही लाभदायक साबित होती है। इस दवाई का नाम Pregnidoxin NU Tablet है। आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि :-

Pregnidoxin NU Tablet क्या है – What Is Pregnidoxin NU Tablet In Hindi ?
यह दवाई मुख्य रूप से डॉक्टर के द्वारा दी जाती हैं, प्रेग्नीडोक्सीन एन टैबलेट दवाई सभी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध रहती है। Pregnidoxin NU Tablet Tablet को बहुत सी बीमारियों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है, मुख्य तौर पर तो इस दवाई को Vitamin B6 की कमी को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अतिरिक्त और भी बहुत सी बीमारियां हैं जिनमें Pregnidoxin NU Tablet Tablet हमारे लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहती है। अगर किसी व्यक्ति को उल्टियां लगी हुई है या फिर बहुत ज्यादा थकान महसूस हो रही है, तो इस प्रकार की समस्याओं में भी यह दवाई काफी फायदेमंद रहती हैं। परंतु इस दवाई को डॉक्टर के द्वारा ही मरीज को दिया जाता है, क्योंकि Pregnidoxin NU Tablet Tablet के बहुत से साइड-इफेक्ट भी हो सकते हैं।
और पढ़ें – Weight Loss कैसे करे या मोटापा कैसे कम करे जानिए 8 घरेलु उपाय
Pregnidoxin NU Tablet में कौन सी सामग्री होती है – Active Ingredient In Pregnidoxin NU Tablet Medicine In Hindi ?
- इस दवाई में मुख्य रूप से दो तरह की सामग्रियां होती हैं, जैसे कि Doxylamine Succinate तथा Pyridoxine Hydrochloride IP, यह दोनों सामग्रियां है अलग-अलग महत्व रखती हैं।
- Doxylamine Succinate सामग्री एक एंटीहिस्टामाइन सामग्री है, जो की एलर्जी पैदा करने वाले प्राकृतिक रसायनिक रिसेप्टर को खत्म करती है।
- Pyridoxine Hydrochloride IP सामग्री विटामिन बी6 होती है, जो कि हमारे शरीर में विटामिन बी6 की कमी को पूरा करती है।
- यह सामग्रियां इस दवाई के अतिरिक्त और भी बहुत सी दवाइयों में इस्तेमाल की जाती है। खासतौर पर जो दवाइयां विटामिन बी6 की कमी को पूरा करती हैं उनमें तो Pyridoxine Hydrochloride IP सामग्री को इस्तेमाल किया जाता है।