(Corona Third Wave) तीसरी लहर को देखते हुए सरकार की तैयारिया हुई तेज़ इंदौर के सरकारी अस्पताल बच्चों के लिए 700 बिस्तर तैयार करेंगे
जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण ने राज्य में कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से पहले चल रही तैयारियों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के पांच सहित सात सरकारी सुविधाओं में बच्चों के लिए 700 बिस्तर लगाने की योजना को अंतिम रूप दिया है। सरकार के इस फैसले से ये साफ़ जाहिर हो रहा है है की सरकार कोरोना तीसरी लहर को किसी भी हाल में हलके में नही लेना चाह रही है उधर पिछले कुछ दिनों में कम हुए कोरोना केस एक रहत का विषय बन सकते है पर विशेषज्ञों की माने तो तीसरी लहर को झुठलाया नही जा सकता यह कभी भी उग्र रूप ले सकती है।
अब जानिये किन किन अस्पतालों में Corona Third Wave को लेकर तैयारिया जोरो से चल रही है अगर बात करे कुल बिस्तरों की तो 700 बिस्तरों में से 250 स्वास्थ्य विभाग के पांच अस्पतालों पीसी सेठी, सिविल अस्पताल महू, सांवेर और देपालपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हुकुमचंद पॉलीक्लिनिक में होंगे। बाकी बचे हुए बेड की सरकारी चाचा नेहरू अस्पताल और महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के एमटीएच- दो सहयोगी अस्पतालों में है।
कोविड-19 जिला नोडल अधिकारी डॉ अमित मालाकार ने कहा, “इंदौर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में स्टॉक की समीक्षा के बाद, बुनियादी ढांचे के उन्नयन और मानव संसाधन आवश्यकताओं के साथ एक विस्तृत योजना भोपाल में वरिष्ठ स्वास्थ्य प्राधिकरण को भेजी गई थी।”
मालाकार ने कहा, Corona Third Wave “तीसरी लहर में बच्चों के लिए सरकारी सुविधाओं में सात सुविधाओं में 700 बिस्तर लगाने की योजना को अंतिम रूप दिया गया है।”
“स्वास्थ्य विभाग की पांच सुविधाओं में, बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर (BiPAP) मशीन, वेंटिलेटर, डॉक्टरों और आवश्यक कर्मचारियों की मांग भेजी गई थी। अनुमान के अनुसार, सुविधाओं के लिए 40 वेंटिलेटर, 71 BiPAP, 150 ऑक्सीजन पॉइंट, 47 डॉक्टर, 121 नर्स और 150 अन्य कर्मचारियों की आवश्यकता होगी”, डॉ मालाकार ने कहा।
अप्रैल-मई के महीनों में दूसरी लहर के दौरान कोविड -19 के कहर के बाद समर्पित बाल चिकित्सा इकाइयों की स्थापना की तैयारी शुरू हुई।
और पढ़े :- टैक्स में छूट और Ex-Gratia Payment : कोविड के दौर में सरकार के तरफ से तोहफा
वही इसके अलावा सरकार का सरहनीय कार्य राज्य में जारी है
इस हफ्ते सोमवार से लेकर शनिवार तक चले वैक्सीन महाअभियान में इंदौर ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जिनमे एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने से लेकर सबसे ज्यादा लक्षित आबादी को एक डोज लगाने के मामले में भी 75 फीसदी के साथ पूरे भारत में नंबर 1 पर है। सिंगल डोज की कुल संख्या में भी इंदौर 11वें से अब 8वें नंबर पर आ गया है।
देखे या भी अद्भुद रिकार्ड बनाया
एक टीकाकरण केंद्र पर 29 घंटे तक लगातार टीकाकरण अभियान जारी रहा है जो के एक अद्भुद रिकार्ड है। आपको बता दे के ज्ञानशिला सुपर सिटी में 26 जून को सुबह 8 बजे से लेकर 27 जून दोपहर 1 बजे तक निरंतर यहां 1100 लोगों को टीका लगाया गया। इसका आयोजन बीइंग आर्यवर्ते, अनुनाकी विकास सेवा समिति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया था। इसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने किया।