Becon Plus Capsule : बेकन प्लस कैप्सूल उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Becon Plus Capsule: Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Nick Kumar Jaiswal
Dr. Nick Kumar Jaiswalhttp://goodswasthya.com
He is a professional blog writer for more than 2 years, he holds a degree in Doctorate in Pharmacy(Pharm D) with experience in medicine dispensing and medication ADRs. His interest in medicine makes him excellent in his research project. Now he prefers to write blogs about medications and diseases. His hobbies include football and watching Netflix. He loves reading novels and gain knowledge about more medication ADRs. He is very helpful in nature and you will often find him helping others in the treatment.डॉ जयसवाल 2 से अधिक वर्षों से एक पेशेवर ब्लॉग लेखक है, ये दवा वितरण और दवा एडीआर में अनुभव के साथ एक फार्म डी डिग्री होल्डर है। चिकित्सा में उनकी रुचि उन्हें अपनी शोध परियोजना में उत्कृष्ट बनाती है। अब वह दवाओं और बीमारियों के बारे में ब्लॉग लिखना पसंद करते हैं। उनके शौक में फुटबॉल और नेटफ्लिक्सिंग, उपन्यास पढ़ना और अधिक दवा एडीआर के बारे में ज्ञान प्राप्त करना शामिल है। वह प्रकृति में बहुत मददगार है और अक्सर आप इन्हे दूसरों की इलाज में मदद करते हुए देख पाएंगे ।
What is Becon Plus in Hindi Table of Content :-

बेकन प्लस कैप्सूल क्या है? इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स क्या है : What is Becon Plus Know Its Uses, dosage best benefits and Side effects in Hindi

हेलो दोस्तो आज हम आपको Becon Plus के बारे सभी जानकारी देनेवाले है। जैसे की, बेकन प्लस कैप्सूल कैसे इस्तेमाल करते है। साथ ही बेकन प्लस कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते है।

Becon Plus के बारे में जानकारी :

Becon Plus Capsule में आपको तीन तत्व पाए जाते है। जैसे की, मल्टीविटामिन, मिनरल और बीटा-कैरोटिन पाए जाते है। बीट-कैरोटिन विटामिन ए का Protetamine है जो हमारी आंखों की दृष्टि में सुधार और त्वचा की उचित कार्यप्रणाली में सुधार लाती है। बेकन प्लस कैप्सूल एक मल्टीविटामिन कैप्सूल होने के कारण इसका उद्देश सिर्फ हमारे स्वास्थ्य को बढ़ावा देना होता है। अगर हम इसके महत्वपूर्ण उद्देश के बारे में बात करे तो यह हमारे मस्तिष्क और शरीर के उचित स्वास्थ्य बनाए रखने में मदत करता है।

Becon Plus के बारे में जानकारी | What is Becon Plus | Becon Plus Images

अपनी स्तिथि में सुधार लाने के लिए Becon Plus का इस्तेमाल कितने समय तक करना सही रहेगा? | Dosage Duration of Becon Plus in Hindi

जो लोग इस दवाई का इस्तेमाल करते है वह कहते है की, Becon Plus की Help से कुछ ही दिनो में सुधार देखने के मिलता है। पर इसमें आपकी जरूरत और टाइम में फरकोड सकता है। इसके लिए बेहतर यही होगा की, आप डॉक्टर की सलाह ले।

Becon Plus को दिन में कितनी बार लेने की जरूरत है? Dose of Becon Plus in a day

Becon Plus को इस्तेमाल करनेवाले में से लोगो का कहना है की, इसे आपको दिन में एक से दो बार करना चाहिए। पर सभी लोगो को अपनी जरूरतों के हिसाब से डॉक्टर से बात करके इसका इस्तेमाल दिन में कितनी बार करना चाहिए यह पूछना चाहिए।

Becon Plus को खाने से पहले या फिर खाने के बाद खाना चाहिए? :

Becon Plus को खुद के मन से खाने से पहले आप डॉक्टर से बात करिए। उनसे सलाह लेने के बाद ही आप इसका सेवन करिए।

क्या Becon Plus का इस्तेमाल करना एकदम से रोक देना चाहिए या फिर दिन धीरे धीरे रोकना चाहिए? | How to stop using Becon Plus Capsule

किसी भी दवाई का इस्तेमाल करना एकदम बंद करना हानिकारक हो सकता है। इसलिए इसे एकदम से बंद करना अच्छा नहीं रहेगा। क्युकी इसका असर बढ़ भी सकता है। आप अपनी मेडिकल हालत देखकर अपना डॉक्टर से बात करिए उसके बाद ही Becon Plus बंद करने की सोचिए।

Becon Plus का इस्तेमाल करना क्या गर्भवती महिलाओ के लिए ठीक है? | Becon Plus for Pregnant Women

इसे इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें। उसके बाद ही आप इसका इस्तेमाल करना शुरू करे।

क्या Becon Plus का इस्तेमाल करना स्तनपान के टाइम सुरक्षित है? | Becon Plus for Breastfeeding Women

इसके बारे में ज्यादा जानकारी ना होने के कारण हम आपको गलत सलाह नहीं देंगे। आप इस दौरान Becon Plus का इस्तेमाल करने से पहले अपने Doctor से जरूर पूछे।

यह दवाई किन लोगो को दी जाती है? | Becon Plus is Advised for

आम तौर पर यह दवाई हर किसी को नही दी जाती है। यह दवाई सिर्फ उन्ही लोगो को दी जाती है, जिन्हे कुछ निम्न बीमारियां होती है। उन सभी बीमारियों के बारे में हमने आप सभी को नीचे बताया है।

  •  Cystic fibrosis
  • जिन्हे लंबे समय तक डायरिया रहता है।
  • कुछ लोग जो लंबे समय तक बीमार रहते है।
  • ऐसे लोग जिन्हे गंभीर इंजुरी होती है।
  • जिन्हे लिवर डिजीज होती है।
  • Malabsorption problems
  • Pancreas disease

Becon Plus दवाई का एक सामान्य डोज के होता है? | Dosage of Becon Plus Capsule in Hindi

इस दवाई को ऐसे ही किसी को नही दिया जाता है। इस दवाई को देने से पहले उम्र,हाइट और वजन के साथ जो मरीज है उनकी मानसिक और शारीरिक स्तिथि को देखने के बाद इस दवाई को उन्हे दिया जाता है। इसलिए आप सभी को हम बता रहे है की, इस दवाई को खुद से लेने से पहले यह बहुत जरूरी है की, आप डॉक्टर की सलाह ले। इस दवाई को बच्चो को देने से पहले आप किसी Child Expert की सलाह जरूर लीजिए।

Supplement के तौर पर इसका सेवन कैसे करते है? | How to use Becon Plus as a Supplement

व्यस्को और जो टीनएजर्स है वह 6 से 15 मिलीग्राम Becon Plus का Daily सेवन कर सकते है। इस मात्रा में आपको 10,000 हजार से लेकर 25,000 हजार तक विटामिन ए मिलता है।

अगर Becon Plus का Overdose हो जाता है गो ऐसे में आपको यह करना चाहिए | Overdose of Becon Plus Capsule in Hindi

अगर कभी गलती से आपसे Becon Plus का Overdose हो जाता है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से बात करिए। आपको ऐसी स्तिथि में कभी कभी Medical Emergency की भी जरूरत पड़ सकती है।

अगर Becon Plus की खुराक मिस हो जाती है तो क्या करना सही रहेगा | What to do in case you miss Becon Pluse Dose

अगर कभी ऐसी स्तिथि आजाति है, जिसमे आपसे Becon Plus की खुराक मिस हो जाती है तो आपको जब याद आए तब तुरंत आप उसे ले लीजिए। अगर आपकी अगली आने वाली खुराक का Time हो जाता है तो आप भूली हुई खुराक को मत लीजिए। इसकी बजाय आनेवाली खुराक Time पर लीजिए। साथ ही आपको हम बतादे की, चाहे कुछ भी हो जाए पर आप कभी भी एक साथ दोनो खुराक मत लीजिए। इससे आप परेशानी में पड़ सकते है।

Becon Plus दवाई का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? | Use of Becon Plus Capsule in Hindi

हमेशा याद रखिए की, Becon Plus का इस्तेमाल डॉक्टर की दी गई रिकमेंडेशन के नुसार कीजिए। Becon Plus का इस्तेमाल पानी के साथ किया जाता है। अच्छे नितिजो के लिए आपके लिए सबसे अच्छा यही होगा की, आप इसे खाने के साथ खाइए। साथ ही इसे दिए गए Time पर ही खाइए। सबसे जरूरी बात की ध्यान रखिए की, इसका ओवरडोज ना हो पाए। डॉक्टर ने आपको जब तक दवाई खाने के लिए कहा है, उसी Time तक आप इसे दवाई का सेवन करिए। क्युकी ज्यादा Time तक किसी दवाई को खाना हानिकारक हो सकता है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप डॉक्टर से बात करिए या फिर चिकित्सक की सलाह लीजिए।

Becon Plus के Side Effects क्या हो सकते है? | Side Effects of Becon Plus Hindi

Becon Plus के Side Effects क्या हो सकते है? | Becon Plus Side Effects in Hindi

Becon Plus दवाई के आपको कुछ मेजर और कुछ माइनर साइड इफेक्ट्स देखने के मिल सकते है। इसके लिए सबसे बेहतर आपके लिए यही होगा की, आपको थोडासा भी कुछ महसूस होने के बाद आप तुरंत डॉक्टर को बतादे।

  • स्किन रैशेज, खुजली, घमौरी आपको हो सकती है।
  • चेहरे, होंठ और जीभ में सूजन आने लग सकती है।
  • थोड़ी बहुत सांस लेने में तकलीफ (breathing problems) महसूस हो सकती है।
  • चेस्ट पेन और सीने में जकड़न महसूस हो सकती है।
  • ज्वाॅइंट में दर्द महसूस होता है।
  • सिर चकराने लगता है।
  • असामान्य खून का रिसाव होने लगता है।
  • डायरिया होता है।
  • चेहरे का पीला पड़ना, हाथों के पंजों का पीला पड़ना, पांव के पंजों का पीला पड़ना जैसे साइड इफेक्ट देखने के मिलते है।

Becon Plus को स्टोर कैसे करते है? | Storage of Becon Plus Capsule

Becon Plus को आपको अपने घर में सामान्य टेंप्रेचर पर रखना है। साथ ही आपको इसे सूर्य की किरणों से बचाकर रखना है। इस दवाई के लिए 25 डिग्री तापमान बिलकुल सही है। लेकिन आपको बतादे की, आप इस दवाई को फ्रिज में रखने की गलती कभी मत कीजिए।

अगर आप इस दवाई को अच्छे तरीके से नहीं रखते है तो यह दवाई सामान्य रूप से काम करना बंद कर देगी। साथ ही इस दवाई को आप अपने बच्चो और पालतू जानवरों से दूर रखिए। सबसे जरूरी बात जिसका हर जगह पर इस्तेमाल होता है। मतलब की, आप इस दवाई को Expire होने से पहले खाइए।

Becon Plus का इस्तेमाल हो जाने के बाद या फिर यह Expire होने के बाद आप इसे Toilet में फ्लश मत कीजिए। ऐसा करने से पर्यावरण को हानि पहुंचा सकती है। जब दवाई Expire हो जाती है तो उसे कैसे मिटाना है उसके बारे में आप फार्मासिस्ट से सलाह लीजिए।

और पढ़े :-Doxinate in Hindi – डॉक्सीनेट के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट?

Becon Plus किस में Available है? :

Becon Plus जिस Category में Available है, उसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

  • टैबलेट
  • कैप्सूल

Becon Plus आपको इन दो Category में Available मिल जायेगा। अधिक जानकर के लिए आप डॉक्टर या फिर फार्मासिस्ट से बात कर सकते है।

क्या Becon Plus दवाई हेल्थ कंडीशन को influenced करती है? | Becon Plus Effects on Body
image source:- https://www.canva.com/

क्या Becon Plus दवाई हेल्थ कंडीशन को influenced करती है? : Use of Becon Plus If You have any disease

जो लोग स्मोकिंग करते है, वह अगर इस दवाई का इस्तेमाल करते है तो बहुत ज्यादा चांसेस है की, उन्हे लंग कैंसर हो सकता है। इसलिए जो लोग स्मोकिंग करते है वह इस दवाई को खाने से पहले डॉक्टर से जरूर बात करे। 29,000 हजार लोगो पर एक शोध किया गया था तब ऐसा पाया गया था की, ऐसे लोगो में बीटा कैरोटिन का इस्तेमाल करने से 18% लोगो को कैंसर होने की संभावनाएं ज्यादा है।

अगर वही लोग 20mg बीटा कैरोटिन 5 या फिर 8 सालो के लिए खाते है तो उन्हे ऐसी समस्या होने के बहुत ही ज्यादा चांसेस है। 18,000 लोगो पर एक शोध किया गया था। उसके ऐसा पाया गया की, जो सिगरेट पीने वाले लोग है, उन्हे सामान्य लोगो से 28% ज्यादा चांसेस है की इस दवाई को खाने से उन्हे लंग्स कैंसर हो सकता है। इस इस दवाई को खाने से पहले जो स्मोकिंग करनेवाले लोग है, उन्हे बहुत ही सावधानी बरखनी चाहिए।

Becon Plus Conclusion:

दोस्तो आपको Becon Plus क्या है? इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स क्या है यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताइए। साथ ही इस आर्टिकल से अगर आपको एक अच्छी नॉलेज मिली हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर Share करिए।

अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमे कॉमेंट में बता सकते है। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे की, आपको आपके सवाल का Answer मिल जाए।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This