Ascoril syrup in Hindi – एस्कोरिल सिरप के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Ascoril syrup – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Nick Kumar Jaiswal
Dr. Nick Kumar Jaiswalhttp://goodswasthya.com
He is a professional blog writer for more than 2 years, he holds a degree in Doctorate in Pharmacy(Pharm D) with experience in medicine dispensing and medication ADRs. His interest in medicine makes him excellent in his research project. Now he prefers to write blogs about medications and diseases. His hobbies include football and watching Netflix. He loves reading novels and gain knowledge about more medication ADRs. He is very helpful in nature and you will often find him helping others in the treatment.डॉ जयसवाल 2 से अधिक वर्षों से एक पेशेवर ब्लॉग लेखक है, ये दवा वितरण और दवा एडीआर में अनुभव के साथ एक फार्म डी डिग्री होल्डर है। चिकित्सा में उनकी रुचि उन्हें अपनी शोध परियोजना में उत्कृष्ट बनाती है। अब वह दवाओं और बीमारियों के बारे में ब्लॉग लिखना पसंद करते हैं। उनके शौक में फुटबॉल और नेटफ्लिक्सिंग, उपन्यास पढ़ना और अधिक दवा एडीआर के बारे में ज्ञान प्राप्त करना शामिल है। वह प्रकृति में बहुत मददगार है और अक्सर आप इन्हे दूसरों की इलाज में मदद करते हुए देख पाएंगे ।
What is Ascoril Syrup In Hindi Table Of Content :-

Ascoril syrup in Hindi – एस्कोरिल सिरप के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Ascoril syrup – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

तो दोस्तों आज हम इस post में आपको एस्कोरिल सिरप से संबंधित सारी जानकारी देंगे आप भी ये जानते है हमारी सेहत हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है। आज हमारे देश में प्रदूषण और बीमारियां इतनी बढ़ रही है जिसके चलते लोगों की सेहत बहुत बुरी तरह से बिगड़ रही है। आज इस कोविड ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है आज लोग अपनी सेहत का महत्व समझा रहे है एक स्वस्थ इंसान हमेशा बीमारियों से दूर रहता है।

तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको एस्कोरिल सिरप से संबंधित सारी जानकारी देंगे तो अगर आप एस्कोरिल सिरप के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए तो चलिए बिना समय गवाए शुरू करते है।

Ascoril सिरप क्या है?|What is Ascoril Syrup in Hindi?

Ascoril syrup एक ऐसी दवा है जो मुख्य रूप से हमारे गले कि एलर्जी और बीमारियों को दूर करने में हमारी मदद करता है। अगर आपको ब्रोंकाइटिस, अस्थमा, श्वसन पथ,सीने में जमाव, सामान्य सर्दी, गले में खराश, नाक बंद ऐसी कोई भी बीमारी है तो ये सिरप उस पर उपाय के तौर पर काम करती है। आज कई लोग दिल की धड़कन में वृद्धि और दिल के झटके से गुजर रहे है और ये कही मात्रा में लेने से होने वाले कुछ प्रमुख दुष्प्रभाव है।अगर आप गर्भावस्था और सीने की बीमारी में है तो इस से आपको बचना चाहिए।

Ascoril सिरप की जानकारी | Ascoril सिरप क्या है?|What is Ascoril Syrup in Hindi?

Ascoril सिरप की जानकारी |Ascoril Syrup Information

Ascoril सिरप में 2 मिलीग्राम ब्रोम्हेक्सिन+ 0.5 मिलीग्राम मेन्थॉल+ 1.25 मिलीग्राम टरबुटालाइन और 50 मिलीग्राम गुइफेनेसिन होता है। Ascoril सिरप को ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी ने बनाया है। इस सिरप को प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं है क्योंकि यह ओटीसी के रूप में उपलब्ध है। Ascoril syrup की कीमत है 94 रुपये में 100 मि.लि. की बोतल।  अगर एक्सपायरी डेट की बात की जाए तो  निर्माण की तिथि से 24 महीने तक आप इस सिरप को पी सकते है।Ascoril सिरप एक एंटी एलर्जिक दवा है।

एस्कोरिल सिरप के उपयोग |Uses of Ascoril Syrup

अब हम आपको एस्कोरिल सिरप के उपयोग बताएंगे ascoril सिरप कई स्थिति की रोकथाम और उपचार के लिए उपलब्ध की गई है। इसके कई सारी उपयोग है जैसे:

भरी नाक (stuffy nose)

कुछ ठंडा खाने के कारण हमारा नाक सर्दी से भर जाता है इस समय आपको ascoril सिरप ये दवा काम आ सकती है।  इस सिरप से आपके नाक को आराम मिलेगा

खासी (cough)

अब आती है खांसी इस सिरप के चलते आपकी खासी पूरी तरह से कम हो जाती है और आपके गले को भी आराम मिलता है।आपके खांसी का प्रबंधन करने के लिए ये सबसे अच्छी दवा है।

जुकाम (common cold)

सामान्य जुकाम को आराम देने के लिए भी इस सिरप का उपयोग किया जा सकता है।

एलर्जी (Allergies)

इस सिरप का मुख्य फायदा यह है की आप इस सिरप से एलर्जी के लक्षणों से आराम पा सकते है।

इस सिरप की मदद से आप ऊपर दी गई सारी बीमारियों से आराम पा सकते है साथ ही ascoril सिरप और कई सारी स्थिति का इलाज करता है जैसे अस्थमा और पथ के संक्रमण और कई सारी बीमारियां आप इस सिरप से दूर कर सकते है।

और पढ़ें – Hifenac P Kya Hai – हिफैनक पी का बुखार में उपयोग

Ascoril सिरप काम कैसे करता है? |How does Ascoril Syrup work?

यह ascoril सिरप म्यूको पॉलीसेकेराइड तंतुओं को खत्म करने में मदद करता है और बलगम को पतला बनाता है जिसके कारण खांसी को दूर करने में आसानी होती है।

एस्कोरिल सिरप में ब्रोमेक्स प्रेजेंट होता है को की एक म्यूकोलाईटिक एजेंट है।

इस सिरप में गुइफेनेसिन नामक एक्सपेक्टोरेंट भी मौजूद होता है को ब्रोन्कियल स्राव को बढ़ाने में आपके शरीर को मदद करता है।

यह एस्कोरिल सिरप आपके नाक और गले की चिपचिपाहट को कम करने में आपकी मदद करता है और खांसी के चलते बलगम भी हटाता है।

एस्कोरिल सिरप terbutaline ब्रोंकोडाइलेटर का भी काम करता है जिसके चलते आपको सांस लेने में कोई परेशानी नहीं होती।

Ascoril के सामान्य खुराक |Usual Dosage of Ascoril

इस सिरप की खुराक हर इंसान के वजन,आयु,मानसिक स्थिति,एलर्जी के इतिहास और रोगी के स्वस्थ के अनुसार डॉक्टर द्वारा तय की जाती है।

एक middle age इंसान के लिए इसकी खुराक  5 से 10 मिलीलीटर रोजाना 2 से 3 खुराक है।

अगर किसी दो वर्ष से कम बचे को ये सिरप देना है तो आप बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले।

अगर कभी आप एस्कोरिल सिरप लेने जाए तो ओवर द काउंटर ड्रग के रूप में इस सिरप का उपयोग किया जाए तो पैक के लीफलेट को अच्छे से पढ़ ले।

Ascoril सिरप को कैसे ले|How to take Ascoril Syrup

आपको ascoril सिरप को लेने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा।

Ascoril एक सिरप के तौर पर ही मिलता है।

अगर आपके डॉक्टर ने कहा तो ही आप इसे बिना पानी के ले।

आक्सोरिल सिरप को आपको तय किए गए समय पर ही पीना है और आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप अपनी doctor की सलाह जरूरी ले।

इस बोतल को पीने से पहले उस बोतल को अच्छी तरह से हिला एलएस और उसको सही मात्रा में लेने के लिए हमेशा मापने वाले कप का इस्तेमाल करें।

आपकी बलगम को हटाने के लिए आपको ये सिरप बहुत सारे तल पदार्थ के साथ लेना चाहिए इस से आपका बलगम जल्दी दूर हो पाएगा।

आपके डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा में ही इस सिरप का सेवन करें।

अगर आपको किसी भी दवा के बारे में जानना हो तो हमेशा उस दवा की लीफलेट को पढ़े।

एस्कोरिल सिरप को इस समय पर न ले | Ascoril सिरप को कैसे ले| How to take Ascoril Syrup

एस्कोरिल सिरप को इस समय पर न ले |Do not take Ascoril Syrup at the same time of

नीचे बताई गई स्थितियों में इस सिरप का सेवन न करे :

किडनी या लीवर की बीमारी |kidney or liver disease

जब भी कोई रोगी किडनी और लिवर की बीमारी से गुजर रहा हो तब उसे गलती से भी इस सिरप का सेवन नहीं करना है

किसी भी प्रकार की एलर्जी |Any kind of allergy

जब आप कोई एलर्जी से जुंज रहे है तब आपको इस दवा का सेवन नहीं करना है।एलर्जी और ऐसे तत्व के मामले में आपको इसके सेवन नहीं करना है।

गर्भावस्था |pregnancy

गर्भावस्था के समय कही सारी दवाइयों के बीच  आपको इस दवा का सेवन नहीं करना है। स्तनपान कराने वाली औरतों को इसका सेवन नहीं करना है।

अगर सिरप ज्यादा मात्रा में ले लिया तो क्या होगा |What happens if the syrup is taken in excess?

अगर आप हर दिन इस सिरप को ले रहे है और अगर अपने इस सिरप को कभी ज्यादा मात्रा में ले लिए यानी की दिया गए कप से ज्यादा मात्रा में ले लिया तो कुछ गंभीर दुष्प्रभावों की संभावना बढ़ जाती है| इस सिरप को ज्यादा मात्रा में लेने पर यदि कोई लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

यदि खुराक लेना याद नहीं रहा तो क्या करे |What to do if I miss a dose

अगर आपने ascoril सिरप की खुराक किसी स्थिति में लेना भूल गए तो जब भी आपको याद आए उसे तुरंत ले लेना चाहिए। लेकिन इस बात का ध्यान रखिए के जब आपकी पहली खुराक छूट गई है तो आप दूसरी ज्यादा मात्रा में ना ले।

Ascoril syrup के side effects |Ascoril syrup side effects

हर दवाई के कुछ न कुछ साइड effects जरूर होते है एस्कोरिल सिरप के भी कुछ साइड effects है जिसको जान लेना जरूरी है।

आपको इस सिरप के चलते उनींदापन,पेट में दर्द,भूख में कमी,हृदय गति में वृद्धि, ट्रेमर्स,मुँह सूखना,मतली, उल्टी,त्वचा पर चकत्ते इस तरह के साइड इफेक्ट्स होने की शक्यता है।

कोई ऐसी प्रक्रिया है जो जो एस्कोरिल स्यूप का सेवन करने से होती है

एस्कोरिल सिरप का सेवन करने से आपको एलर्जी होने की लक्षण है

  • खुजली आपके शरीर में खुजली होना शुरू हो सकती है।
  • आपको सास फूल सकती है अगर आप ascoril syrup का सेवन करले तो
  • चकत्ते यानी आपके शरीर पर चकत्ते भी पढ़ सकते है।

अगर आपके शरीर पर ऐसे कोई भी एलर्जी इस एस्कोरिल सिरप का सेवन करने से होती है तो आपको अपने डॉक्टर की सहायता लेनी चाहिए।

आपके शरीर पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है अगर

एस्कोरिल कफ सिरप का उपयोग लीवर या किडनी के रोगियों द्वारा किया गया तो भी उन्हें एलर्जी होने के शक्यता है।

Ascoril syrup के side effects | Ascoril syrup के side effects |Ascoril syrup side effects
image source :- https://www.canva.com/

एस्कोरिल कफ सिरप लेते समय ये सावधानियां रखे |Precautions to be taken while taking Ascoril Cough Syrup

सीने की समस्या

अगर आपके गुर्दे या जिगर में कोई तकलीफ है या कोई बीमारी है तो आपको इस दवा को सावधानी से लेना है।

गर्भावस्था(Pregnancy)

अगर कोई रोगी गर्भावस्था में है तो इस सिरप का सेवन करने से आपको सावधानी रखनी है।

Ascoril लेते समय चेतावनी

जब भी आप एस्कोरिल सिरप का सेवन करे तो इस दवा के एलर्जी तत्वों के बारे में डॉक्टर से जरूर जान ले और डॉक्टर को हमेशा इस सूचित करें । अगर आप इस दवा के साथ कोई और दवाई का भी सेवन कर रहे है तो डॉक्टर को उस बात के लिए भी सूचित करे।

एस्कोरिल सिरप की शुरुआत का समय क्या है?|What is the start time of Ascoril syrup?

इस सिरप से होने वाला प्रभाव या परिणाम उपचार किए जाने की स्थिति पर पूरी तरह से निर्भर करता है।

इस सिरप का प्रभाव आपको 1 से 3 दिनों में दिखने लगेगा। इस ascoril सिरप का प्रभाव हर व्यक्ति के लिए अलग अलग अलग होता है।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में आपको ascoril syrup से संबंधित सारी जानकारी दी आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप इस सिरप का सेवन करते समय हर चीज को अच्छे से पढ़ ले और अपने डॉक्टर की सलाह बैगर इसका सेवन न करें। अगर आपको इस पोस्ट से कोई भी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई है तो इसे शेयर करना न भूले।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This