- Allercet DC Kya Hai – उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Allercet DC – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi.
- Allercet DC क्या है? | What is Allercet DC Tablet in Hindi?
- Allercet DC काम कैसा करती है? | How does Allercet DC Tablet Works in Hindi?
- Allercet DC टैबलेट का एक सामान्य डोज कितना है? | What is the dose of Allercet DC Tablet in Hindi?
- ओवरडोज या फिर Emergancy Situation मे क्या करना चाहिए? | What to do in case of Overdose or Emergency in using Allercet DC Tablet in Hindi?
- Allercet DC का डोज़ मिस हो जाता है तो क्या करना चाहिए? | What to do in case you miss the dose of Allercet DC in Hindi?
- Allercet DC का इस्तेमाल कैसे करते है? | How to use Allercet DC in Hindi?
- क्या सच में Allercet DC के साइड इफेक्ट्स हो सकते है? | What are the Side Effects of Allercet DC ?
- Allercet DC का इस्तेमाल करने से पहले इन बातो को का रखे ध्यान | Precautions to take before using Allercet DC Tablet.
- क्या Allercet DC टैबलेट खाने और अल्कोहल के साथ रिएक्शन करती है? | Does Allercet DC react with Alcohol?
- Allercet DC किस Form में Available है? | Allercet DC is available in which Form.
दोस्तो आज हम आपको Allercet DC के बारे में बताने वाले है। आज को जो हमारा Title है, उससे कही ज्यादा इंफॉर्मेशन आपको आज के इस आर्टिकल में जानने के लिए मिलने वाली है। अगर आपको Allercet DC के बारे में थोड़ा बहुत पता है और आप उसके बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए आए है तो आप एकदम सही जगह पर आए है। क्युकी आपको आज Allercet DC के बारे में पूरी जानकारी मिलनेवाली है। तो चलिए बिना देरी किए हम Allercet DC के बारे में जानने की कोशिश करते है।
Allercet DC क्या है? | What is Allercet DC Tablet in Hindi?
Allercet DC एक कॉम्बिनेशन दवाई है जो जिसका इस्तेमाल एलर्जी के लक्षणों से बचने के लिए किया जाता है। जैसे की, छींक आना, नाक बहना, सांस लेने में परेशानी होना या फिर गले में खुजली होना। आंखो से पानी आने के वक्त भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। हम सभी ने यह तो जान लिया की, यह क्या होती है। अब हम जानेंगे की, यह काम कैसे करती है।
और पढ़ें – Weight Loss कैसे करे या मोटापा कैसे कम करे जानिए 8 घरेलु उपाय।
Allercet DC काम कैसा करती है? | How does Allercet DC Tablet Works in Hindi?
एल्लेरसेट डीसी टैबलेट एक कॉम्बिनेशन दवाई है, जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है। इसमें आपको सिट्रीजीन+फैनीलेफ्रीन की Adjustment मिलती है। जिसका इस्तेमाल सर्दी के साथ बंद नाक से जुड़ी जो समस्याएं है उनसे राहत पाने के लिए किया जाता है। साथ ही इसमें बदन दर्द होना और आंखो से पानी आने जैसी लक्षणे भी शामिल हो सकती है।
अब हम आपको फैनीलेफ्रीन और सेट्रीजीन क्या काम करते है, इसके बारे में जानते है। हमारी नाक जाम होने के भी कुछ कारण होते है, उन्हे खतम करने का काम फैनीलेफ्रीन करता है। वही अगर हम सेट्रीजीन की बात करे तो यह हमारी बहती नाक से राहत पाने के लिए काम करता है।
Allercet DC टैबलेट का एक सामान्य डोज कितना है? | What is the dose of Allercet DC Tablet in Hindi?
Allercet DC टैबलेट का डोज देने से पहले Doctor सबसे पहले हमे कौन से लक्षण हुए है, इसके बारे में जांच करते है। यह देखने के बाद वह आपको कितनी खुराक देनी है वह तय करते है। अगर आपके घर में बच्चे है फिर वयस्कर लोग है तो उन्हे यह दवाई देने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर बात करले। वयस्को से मुकाबले बच्चो को इसका डोज देते वक्त कम होता है।
ओवरडोज या फिर Emergancy Situation मे क्या करना चाहिए? | What to do in case of Overdose or Emergency in using Allercet DC Tablet in Hindi?
Allercet DC का एक ठराविक मात्रा से अधिक सेवन करने से कई प्रकार के दुष्परिणाम देखने के लिए मिल सकते है। इसलिए अगर आपको लगता है की, Allercet DC का निर्धारित मात्रा से अधिक ओवरडोज हो गाया है तो आप अपने चिकत्सक से कॉन्टैक्ट करिए। आपके लिए सबसे बेहतर जरिया यही होगा कि, दुष्परिणाम होने से पहले ही आप सावधानियां बरसे।
Allercet DC का डोज़ मिस हो जाता है तो क्या करना चाहिए? | What to do in case you miss the dose of Allercet DC in Hindi?
हमारी लाइफ में ऐसी समस्या बहुत बार आती है की, हम कभी कभी अपनी Medicines को टाइम पर लेना भूल जाते है। ऐसा में अगर कभी आप Allercet DC की खुराक टाइम पर लेना भूल जाते है तो जब आपको याद आए तब आप उसे तुरंत ले लीजिए।
खुराक लेने के वक्त अगर दूसरी खुराक का टाइम आजाता है तो आप अगली खुराक आपके दिए गए हुए पहले समय में लीजिए। साथ ही आपको बतादे की, एक साथ आप दो खुराको का इस्तेमाल मत कीजिए। इससे आपकी स्तिथि थोड़िसी बिगड़ भी सकती है।
हमने आपको जो ऊपर जनकरी दी है वह किसी भी चिकित्सा की सलाह नहीं है। इसलिए आप जब भी कोई दवाई या फिर सप्लीमेंट ले तो उसे इस्तेमाल करने से पहले Doctor से जरूर बात करे।
Allercet DC का इस्तेमाल कैसे करते है? | How to use Allercet DC in Hindi?
हमने आपको नीचे Allercet DC का इस्तेमाल कैसे करते है, इसके बारे में अच्छे से जानकारी दी है। अगर आपको दुष्परिणामों से बचना है तो आप नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शंस को अच्छे तरीके से पढ़िए और ध्यान रखिए।
- सबसे जरूरी बात यह है की, आपको Allercet DC टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर के बताए गए इंट्रक्शंस को फॉलो करके ही लेना चाहिए।
- साथ ही एलरसेट डीसी दवाई का इस्तेमाल आपको डॉक्टर से पूछ के करना चाहिए।
- डॉक्टर ने जितने दिन आपको इस दवाई का इस्तेमाल करने के लिए कहा है, उतने दिन ही आपको इस दवाई का इस्तेमाल करना चाहिए।
- इस दवाई को आप खाने के साथ ले सकते है। साथ ही इसको आप पानी के साथ निगल सकते है।
- आपकी स्तिथि जैसी है, उसके हिसाब से आपको खुराक दी जाती है। इसलिए आप कभी भी अपने मन से खुराक ज्यादा या फिर कम मत लीजिए।
- सबसे जरूरी बात यह की, आप इस दवाई का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा ठंडे पानी के साथ मत कीजिए। आप इसका इस्तेमाल हल्के वॉर्म पानी के साथ कीजिए।
- जब आप इस दवाई को लेंगे तब पानी का उपयोग अधिक मात्रा में कीजिए। साथ ही इस दवाई के बेहतर Results के लिए आप इसका इस्तेमाल हर दिन एक ही समय पर कीजिए।
- जब आप इस दवाई का इस्तेमाल करे तब अपने हाथो को अच्छे तरीके से साफ कर लीजिए।
- अगर आपको लगता है की, इस दवाई का इस्तेमाल करने से आपको अच्छा महसूस लगने लगा है तो फिर भी आप इस दवाई का इस्तेमाल करना बंद मत कीजिए। जब तक आपके डॉक्टर आपको इस दवाई को लेने के लिए ना कहे तब तक आप इसे लेना बंद मत कीजिए।
- दवाई का इस्तेमाल करने के कुछ समय बाद आप डॉक्टर से अपने लक्षणों की जांच जरूर करिए।
- कभी भी आप किसी अन्य व्यक्ति को अपनी दवा न दे।
क्या सच में Allercet DC के साइड इफेक्ट्स हो सकते है? | What are the Side Effects of Allercet DC ?
इस दवाई के कुछ मामूली साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते है, जो खुद-ब-खुद ठीक हो जाते है। इसके कुछ साइड इफेक्ट्स आपको बहुत गंभीर हो सकते है। हमने आपको नीचे इससे होनेवाले कुछ Side Effects बताए है।
- उल्टी
- थकान
- मुंह में सूखापन
- सिर दर्द
- जी मिचलाना
- चक्कर
- हाई ब्लड प्रेशऱ
- धुंधली दृष्टि
- बहती नाक
- खांसी
यह साइड इफेक्ट्स साधारण है। अगर इस दवा को लेने के बाद आपको कुछ असाधारण इफेक्ट्स देखने के लिए मिलते है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे। अगर कुछ प्रोब्लम हो जाती है तो वह उसे सॉल्व करने में आपको हेल्प करेंगे।
Allercet DC का इस्तेमाल करने से पहले इन बातो को का रखे ध्यान | Precautions to take before using Allercet DC Tablet.
- सबसे जरूरी बात की, आप Allercet DC या फिर किसी भी दवाई को इस्तेमाल करने से पहले उसकी Expiry Date जरूर चैक किया करिए।
- अगर Allercet का पैकेज कही से फटा हुआ मिलता है तो आप उस इस्तेमाल मत कीजिए।
- अगर आप पहले से कोई दवाई खा रहे हो या फिर किसी हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हो तो Allercet DC का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में जरूर बताए।
- इस दवाई का इस्तेमाल रोगी की स्तिथि को देखकर किया जाता है। साथ ही इस दवाई के गंभीर साइड इफेक्ट्स को देखते हुए बुजुर्गो में सावधानी से इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
- जिन्हे मधुमेह जैसी समस्या है, उन्होंने इस दवाई का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए।
- सबसे जरूरी बात की, अगर आपको या फिर आपके घर में किसी की हृदय की समस्या है तो आप उन्हे यह दवाई देने के वक्त सावधानी बरसे।
- इसके गंभीर प्रभाव के कारण जिन्हे लिवर और किडनी की प्रोब्लम है, उन्हे इस दवाई को देते वक्त सावधानी बरसे। क्युकी रोगियों को यह दवाई देते वक्त खुराक बहुत मायने रखती है।
- प्रोस्टेट वाले रोगियों में इस दवाई को देते वक्त बहुत ही सावधानी रखनी चाहिए। क्युकी यूरीन पास में दिक्कत आ सकती है।
क्या Allercet DC टैबलेट खाने और अल्कोहल के साथ रिएक्शन करती है? | Does Allercet DC react with Alcohol?
दोस्तो आप कभी भी किसी भी खाने के साथ या फिर किसी भी अल्कोहल के साथ आप Allercet DC दवाई का इस्तेमाल मत करिए। अगर आपको यह दो चीजे के साथ दवाई का इस्तेमाल करना है तो आप डॉक्टर से एक बार बार कर लीजिए।
इस दवाई के इस्तेमाल के साथ साथ आपको मसालेयुक्त पदार्थ खाने से बचना चाहिए। डॉक्टर आपको हमेशा Allercet DC दवाई को अल्कोहल के साथ खाने की सलाह नहीं देते है और आपको कभी खाने के लिए भी नही कहते है।
Allercet DC किस Form में Available है? | Allercet DC is available in which Form.
Allercet DC दवाई आपको सिर्फ और सिर्फ दो Form में Available मिलेगी।
- टैबलैट
- सिरप
दोस्तो आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी चिकत्सा सलाह नहीं है। इसलिए आप कोई भी दवाई और सप्लीमेंट का इस्तमाल करते वाल्ट अपने डॉक्टर या फिर फार्मासिस्ट से एक बार जरूर बात करले।
Allercet DC Conclusion in Hindi:
दोस्तो आपको Allercet DC क्या है? इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स क्या है आर्टिकल कैसा लगा हमे Comment करके जरूर बताए। साथ ही अगर आपको इस आर्टिकल से एक अच्छी जानकारी मिली हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो और फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए।
अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई समस्या आती है या फिर इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई Question हो तो आप आप हमे कॉमेंट बॉक्स में बता सकते है। हम आपकी समस्या को Solve करने की पूरी कोशिश करेंगे।