- जानिए क्यों है Japanese Apricot लोगों की पसंद । इससे होने वाले 9 लाभ, उपयोग, खुराक, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां | What is Japanese Apricot Know its 9 Best Benefits, Uses and Side Effects in Hindi
- Japanese Apricot Kya Hota Hai – What Is Japanese Apricot In Hindi?
- Japanese Apricot Ke Fayde – Benefits Of Japanese Apricot?
- 1. हृदय के लिए लाभदायक(Apricot is good for your Heart)
- 2. सूजन में फायदेमंद(Apricot helps in overcoming Inflammation)
- 3. एंटीबैक्टीरियल होता है(Japanese Apricot is Antibacterial)
- 4. हड्डियों को मजबूत बनाता है(Apricot helps Strengthen your Bones)
- 5. त्वचा के लिए है फायदेमंद(Japanese Apricot is good for your skin)
- 6. कैंसर में है फायदेमंद(Japanese Apricot stops the growth of Cancer Cells)
- 7. फेफड़ों के लिए है फायदेमंद(Apricot Strengthen the Lungs)
- 8. अस्थमा के रोगियों के लिए फायदेमंद(Japanese Apricot is beneficial for Asthma Patients)
- 9. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है(Japanese Apricot is Immunity Booster)
- Japanese Apricot Ke Nuksan In Hindi – Side Effect Of Japanese Apricot In Hindi?
- Japanese Apricot Conclusion :-
जानिए क्यों है Japanese Apricot लोगों की पसंद । इससे होने वाले 9 लाभ, उपयोग, खुराक, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां | What is Japanese Apricot Know its 9 Best Benefits, Uses and Side Effects in Hindi
आपने Apricot के बारे में तो सुना ही होगा आपको जानकर हैरानी होगी कि एप्रीकॉट भी कई तरह के होते हैं, आज हम आपको Japanese
आज की हमारी इस पोस्ट में आप जानेंगे की Japanese Apricot Ke Fayde तथा Japanese Apricot Ke Nuksan इसके साथ-साथ आप यह भी जानेंगे कि Japanese Apricot Ko Kaise Khaye
Japanese Apricot Kya Hota Hai – What Is Japanese Apricot In Hindi?
Japanese Apricot एक छोटा सा पेड़ होता है यह पेड़ देखने में बहुत ही सुंदर होता है इस पेड़ का वनस्पति नाम Prunus Mume है। इसे चीनी बेर Chinese Pulm के नाम से भी जाना जाता है। इस पेड़ पर पीले रंग के फल लगते हैं। यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है और इसी के कारण इसके फलों, फूलों और शाखाओं सभी का प्रयोग आयुर्वेद के द्वारा दवाइयों में भी किया जाता है।
लोग Japanese Apricot का सेवन बुखार, कफ, पेट और इंटेस्टाइन डिसऑर्डर, Insomnia, तथा मेनोपोज के लक्षण, कैंसर तथा दिल से संबंधित बीमारियों को दूर रखने के लिए करते हैं। बहुत बार इसे सनबर्न होने पर Skin पर भी लगाया जाता है। जापान में इसका उपयोग Cosmetic Lotion बनाने के लिए भी किया जाता है।
Japanese Apricot Ke Fayde – Benefits Of Japanese Apricot?
अब हम आपको जापानी खुबानी के कुछ फायदे बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप बिल्कुल दंग रह जाएंगे इसीलिए अब आप हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़िए गा क्योंकि यह फायदे जाना आपके लिए काफी जरूरी है चलिए अब हम जानते हैं Japanese Apricot Ke Fayde
1. हृदय के लिए लाभदायक(Apricot is good for your Heart)
- जापानी खुबानी हमारे हृदय के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद रहती है, यदि किसी भी व्यक्ति को भेज दे से संबंधित कोई भी परेशानी है जैसे कि बढ़ती उम्र में अक्सर सीधे से संबंधित रोग हो जाते हैं जिनके कारण लोगों की मृत्यु भी जल्दी हो जाती है यदि किसी भी व्यक्ति को भेजें संबंधित रोग है, तो उस व्यक्ति को Japanese Apricot Ka Juice जरूर पीना चाहिए क्योंकि यह जो इतना ज्यादा फायदेमंद होता है कि हृदय संबंधित सभी रोगों में लड़ने के लिए यह सक्षम होता है।
- दिल के रोगियों के लिए जापानी खुबानी का जूस किसी वरदान से कम नहीं है, यह हृदय से संबंधित सभी रोगों में बहुत ही असरदार साबित होता है यदि कोई भी व्यक्ति प्रतिदिन इसका सेवन करता है तो वह कभी भी दिल से संबंधित बीमारी के कारण अपनी नहीं मर सकता।
2. सूजन में फायदेमंद(Apricot helps in overcoming Inflammation)
यदि किसी व्यक्ति को सूजन से संबंधित कोई परेशानी है तो उस व्यक्ति को जापानी खुबानी का सेवन अवश्य करना चाहिए क्योंकि इसमें anti-inflammatory गुण पाए जाते हैं, जो की सूजन में काफी असरदार होते हैं और इसके साथ साथ ही यदि आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर सूजन है तो उस पर यह किसी भी दवाई से ज्यादा असर दिखाते हैं और कुछ ही समय में पूरे हिस्से की सूजन को खत्म कर देते हैं।
3. एंटीबैक्टीरियल होता है(Japanese Apricot is Antibacterial)
- जापानी खुबानी के अंदर काफी सारे एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कि हमें कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं इसके साथ-साथ यदि आपके शरीर पर कहीं भी घाव हो जाता है तो उस घाव को भरने के लिए भी आप जवानी खूबानी का पेस्ट वहां पर लगा सकते हैं या फिर इसके जूस का सेवन भी कर सकते हैं।
- इसके साथ-साथ जापानी खुबानी हमारे शरीर के सभी बैक्टीरिया भी नष्ट करता है और हमारे शरीर से सभी विषैले पदार्थ भी बाहर निकालता है जिनके कारण हमारे शरीर को नुकसान नहीं पहुंच पाता इसके साथ साथ ही हैं, सर्दी जुखाम जैसी समस्याओं में भी बहुत फायदेमंद होता है यदि किसी भी व्यक्ति को सर्दी जुकाम जैसी समझते हैं तो घरेलू नुस्खे के रूप में इसका सेवन किया जा सकता है।
4. हड्डियों को मजबूत बनाता है(Apricot helps Strengthen your Bones)
- जापानी खुबानी के अंदर भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो कि हमारे शरीर की हड्डियों तथा दांतों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है यदि आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाए तो उसके कारण आपको हड्डियों से संबंधित बहुत से रोगों का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही आपको चलने फिरने में भी दिक्कत हो जाती है।
- अपनी हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आपको जापानी खुबानी का सेवन जरूर करना चाहिए जापानी खुबानी एक ऐसा फल है जिसका सेवन करने से आपको कभी भी हड्डियों से संबंधित परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- इतना ही नहीं बल्कि आप अपने बच्चों को भी इसका सेवन बेझिझक करा सकते हैं, क्योंकि जब बच्चों को बचपन से ही कैल्शियम की पूरी मात्रा मिलती है तो उनको आगे चलकर हड्डियों से संबंधित और दांतो से संबंधित कोई प्रॉब्लम होती ही नहीं है।
5. त्वचा के लिए है फायदेमंद(Japanese Apricot is good for your skin)
- यदि किसी भी महिला को या व्यक्ति को त्वचा से संबंधित कोई भी परेशानी है, जैसे कि अक्सर जब हमारे शरीर के खून में गंदगी जमा हो जाती है तो उसके कारण हमारे चेहरे पर फोड़े फुंसी होने लगते हैं या फिर मौसम में जब बदलाव होता है तो उसके कारण भी हमारी त्वचा फटने लगती हैं या फिर रुकी रुकी सी होने लगती है ऐसे में यदि हम जब पानी खूब बानी का इस्तेमाल करें तो इन समस्याओं से बचा जा सकता है।
- जापान में बहुत से लोग अपने चेहरे को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए जापानी खुबानी का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर भी लगाते हैं, यह चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है।
6. कैंसर में है फायदेमंद(Japanese Apricot stops the growth of Cancer Cells)
- जापानी खुबानी में एंटी कैंसर गुण पाए जाते हैं, जो कि हमारे शरीर में पनप रहे कैंसर की कोशिकाओं के विकास में काफी बाधा डालते हैं, यदि आप जापानी खुबानी का इस्तेमाल रोजाना करते हैं या फिर हफ्ते में तीन से चार बार करते हैं तो आप उम्र भर कैंसर जैसी समस्याओं से दूर रहेंगे।
- इतना ही नहीं जापानी खूबानी का इस्तेमाल कैंसर के मरीज भी कर सकते हैं क्योंकि हमने आपको बताया ही है यह कैंसर की कोशिकाओं को आगे बढ़ने से रोकता है, और यदि कैंसर के मरीज इसका सेवन करें तो कैंसर की वजह से जितना नुकसान उनका हो चुका है उससे ज्यादा नहीं होगा कैंसर की परिस्थिति जहां पर है वह वहीं पर रुक जाएगी।
- परंतु इसका सेवन करने से पहले आपको एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए क्योंकि कैंसर में दवाइयों की भी अहम भूमिका होती है।
7. फेफड़ों के लिए है फायदेमंद(Apricot Strengthen the Lungs)
- जापानी खुबानी हमारे फेफड़ों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है, यदि आपको फेफड़ों से संबंधित कोई भी रोग है तो आप जापानी खुबानी का सेवन अवश्य करें क्योंकि इसके सेवन से फेफड़ों से संबंधित सभी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
- इतना ही नहीं यदि आप अपने बच्चों को बचपन में जापानी खुबानी का सेवन कराते हैं, तो जिंदगी भर उनको फेफड़ों से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं होगी क्योंकि जापानी खुबानी के अंदर मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण हमारे फेफड़ों को बिल्कुल साफ कर देते हैं इसके साथ-साथ यदि आप धूम्रपान करते हैं तो धूम्रपान करने वाले लोगों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए। क्योंकि धूम्रपान करने वाले लोगों के फेफड़ों में काफी मात्रा में धुआ तथा विषैले पदार्थ हम जाते हैं।
8. अस्थमा के रोगियों के लिए फायदेमंद(Japanese Apricot is beneficial for Asthma Patients)
जापानी खुबानी अस्थमा के रोगियों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है यदि अस्थमा के रोगी जापानी खुबानी का सेवन करें तो वह अस्थमा की बीमारी में ताकि आराम महसूस कर सकते हैं, इसके साथ ही यदि एक स्वस्थ इंसान भी जापानी खुबानी का सेवन करता है तो उस व्यक्ति को जिंदगी में कभी भी अस्थमा जैसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
9. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है(Japanese Apricot is Immunity Booster)
हमने आपको जापानी खुबानी के इतने सारे फायदे बताए हैं, उन सभी फायदों को पढ़कर आपको इतना तो पता लग ही गया होगा कि यह हमारे शरीर में सभी पोषक तत्वों की पूर्ति करता है और यदि हमारे शरीर को सभी पोषक तत्व उचित मात्रा में मिलते रहेंगे तो उसके कारण हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है, इसीलिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी जापानी खुबानी का सेवन जरूर करना चाहिए।
Japanese Apricot Ke Nuksan In Hindi – Side Effect Of Japanese Apricot In Hindi?
- यदि कोई महिला गर्भवती है या फिर अपने शिशु को स्तनपान कराती है, तो उन महिलाओं को जापानी को पानी का सेवन नहीं करना चाहिए या फिर वह इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य लें क्योंकि इसमें कुछ ऐसे गुण भी पाए जाते हैं, जो कि गर्भवती महिला तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- यदि आपको कोई गंभीर बीमारी है और आप डॉक्टर से उस गंभीर बीमारी की दवाइयां ले रहे हैं, तो भी जापानी खुबानी सेवन करने से पहले डॉक्टर से अवश्य पूछें।
- यदि आपके शरीर पर एलर्जी है तो आप इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- यदि किसी व्यक्ति ने अपने शरीर के किसी भी अंग की सर्जरी करवाई है तो उस व्यक्ति को जापानी खुबानी का सेवन नहीं करना चाहिए।
- यदि आपका पेट खराब है या फिर आपको उल्टी लगी हुई है, तो उस परिस्थिति में जब पानी को पानी का सेवन ना करें, क्योंकि जापानी खुबानी की तासीर गर्म होती है और यह पेट दर्द तथा उल्टी में आपको और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है इसीलिए जब आप स्वस्थ महसूस करें तभी इसका सेवन करें।
Japanese Apricot Conclusion :-
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Apricot Ke Fayde तथा Apricot Ke Nuksan बताए हैं, जो कि आपके लिए भविष्य में काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाले हैं आप इसका बिल्कुल भी गलत उपयोग ना करें इसीलिए हमने आपको यह भी बता दिया है, कि Japanese Apricot Ko Kaise Khaye यदि अब भी आपको Japanese Apricot से संबंधित कोई भी प्रश्न हम से पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं। धन्यवाद