- पीलिया का परिचय – Jaundice Introduction ?
- What is Jaundice in hindi- पीलिया क्या होता है ?
- Jaundice Causes In Hindi- वह कौन से कारण है जिनसे पीलिया हो जाता है l
- Jaundice Symptoms In Hindi Full Information- पीलिया के लक्षण कौन से हैं ?
- Who Is At High Risk Of Jaundice- ऐसे कौन से व्यक्ति हैं जिन्हें पीलिया बहुत जल्दी हो सकता है l
- Jaundice Ki Vaja Ce Dusri Konsi Bimari Ho Skti Hai – पीलिया के कारण व्यक्ति को कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं ?
- Home Remedies To Prevent Body From Jaundice- पीलिया से छुटकारा पाने के लिए Home Remedies For Jaundice In Hindi.
- पीलिया या Jaundice Conclusions:-
पीलिया का परिचय – Jaundice Introduction ?
आज का समय ऐसा है, कि हमारा खान-पान इतना बदल चुका है l जिस वजह से हमारे शरीर में बीमारियां भी अधिक होने लगी हैं l आपने देखा होगा, कि जो पुराने समय के लोग होते थे उनके शरीर में किसी भी तरह की बीमारियां बहुत कम देखने को मिलती थी l परंतु आज के समय में हर व्यक्ति के शरीर में कोई ना कोई बीमारी अवश्य ही होती है l बीमारियों के होने का मुख्य कारण यही है, कि हमारा खान-पान बहुत बदल गया है l
आज के समय में लोग घर के खाने से ज्यादा बाहर का फास्ट फूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं l हमारा खान-पान हमारे शरीर को बहुत प्रभावित करता है, क्योंकि यदि हम अपनी रोजाना डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर भोजन ना लें, तो हमारे शरीर में अलग-अलग तरह की बीमारियां हो सकती हैं l हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक भोजन का एक अहम रोल है l आज के समय में लोगों के शरीर में ताकत कम और मोटापा ज्यादा होता जा रहा है l वैसे तो सभी बीमारी खतरनाक होती हैं, लेकिन आज हम Jaundice full information in hindi , Jaundice Kya Hota Hai आपको बताने वाले हैं l इसी के साथ आज हम आपको बताएंगे कि –
- Jaundice Full Information in hindi
- What is Jaundice in hindi- पीलिया क्या होता है ?
- Jaundice Causes In Hindi- वह कौन से कारण है जिनसे पीलिया हो जाता है l
- Jaundice Symptoms In Hindi Full Information- पीलिया के लक्षण कौन से हैं ?
- Who Is At High Risk Of Jaundice- ऐसे कौन से व्यक्ति हैं जिनको पीलिया बहुत जल्दी हो सकता है l
- Jaundice Symptoms In Hindi Full Information- पीलिया के लक्षण कौन से हैं ?
What is Jaundice in hindi- पीलिया क्या होता है ?
हमारे शरीर में बिलुरुबिन नामक एक पदार्थ होता है l जब शरीर में बिलुरुबिन नामक पदार्थ की मात्रा अधिक होनी शुरू हो जाती है, तो इसका हमारे लीवर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है l बिलुरुबिन नामक पदार्थ कि शरीर में अधिकता के कारण ही हमारा लीवर बहुत कमजोर हो जाता है l Liver के काम करने की क्षमता निरंतर घटती जाती है l जैसे-जैसे समय बीतता है, बिलुरुबिन हमारे पूरे शरीर में फैल जाता है, इसी वजह से हमारे शरीर में पीलिया रोग हो जाता है l यह एक बहुत ही खतरनाक रोग है l अगर सही समय पर इसका treatment ना किया जाए, तो इससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है l
Jaundice Causes In Hindi- वह कौन से कारण है जिनसे पीलिया हो जाता है l
अभी हमने आपको बताया कि पीलिया क्या होता है l अब हम आपको यह बताते हैं, कि ऐसे कौन से कारण है जिनके कारण हमारे शरीर में पीलिया हो जाता है l
हमारे शरीर में रक्त कोशिकाएं पाई जाती हैं इन रक्त कोशिकाओं का मुख्य कार्य शरीर में रक्त का परिवहन करना है l इन रक्त कोशिकाओं के कारण हमारे पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेट होता है l इन्हीं रक्त कोशिकाओं में बिलुरुबिन नामक एक पीले रंग का पदार्थ पाया जाता है l
जब यह रक्त कोशिकाएं मृत हो जाती है, तो लीवर इनको रक्त से छान देता है l परंतु लीवर में जब कोई परेशानी होती है तो यह प्रक्रिया सही से नहीं हो पाती जिस वजह से हमारे शरीर में बिलुरुबिन नामक पीले रंग का पदार्थ बढ़ने लगता है l इसीलिए मरीज की त्वचा बिल्कुल पीली हो जाती है l जैसे-जैसे बिलुरुबिन शरीर से बाहर निकलेगा, वैसे- वैसे ही पीलिया होने लगता है l इसके इलावा भी कुछ कारण है जिस कारण पीलिया हो सकता है l आइए जानते हैं –
- सड़क के किनारे किसी दूषित स्थान पर, दूषित वस्तु एवं गंदे पानी की वजह से ही पीलिया हो सकता हैl
- यदि कोई व्यक्ति अल्कोहल का अधिक प्रयोग करता है, तो उसे भी लिवर से संबंधित बीमारी हो सकती है और पीलिया होने के आसार भी बढ़ जाते हैं l
- यदि कोई ऐसा व्यक्ति जिसे पैक्रियाटिक का कैंसर है, तो उसे भी बहुत जल्दी पीलिया होता है l
- यदि किसी व्यक्ति के शरीर में हेपेटाइटिस से संबंधित समस्या है, तो उसे भी पीलिया बहुत जल्दी होता है l
और पढ़ें – कोरोना वायरस के खिलाफ प्रयोग की जाने वाले इस दवाई को मिली अनुमति।
Jaundice Symptoms In Hindi Full Information- पीलिया के लक्षण कौन से हैं ?
इस पोस्ट के माध्यम से हम Jaundic full information in hindi बता रहे हैं इसी पोस्ट के जरिए अब हम जानते हैं कि Jaundice Symptoms in hindi kya hai.
- यदि कोई व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित हो जाता है, तो उसके हाथों में बार-बार खुजली होने जैसी समस्या होती है l
- यदि किसी को पीलिया है, तो उसे बार-बार बुखार होता है और उसके पेट में दर्द होता है l पीलिया रोगी को भूख भी बहुत कम लगती है l
- जिस व्यक्ति को पीलिया हो जाता है उसे लगातार अपने शरीर में थकान महसूस देती है और उसका पेशाब गाड़े पीले रंग का आता है l
- व्यक्ति कमजोर होने लगता है और व्यक्ति का वजन बहुत तेजी से घटने लगता है l
- पीलिया बीमारी का एक लक्षण और भी है, कि इसमें मरीज का पेट दर्द होता है और उसे खाना हजम नहीं होता है l
- पीलिया रोगी के शरीर में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं l इसमें व्यक्ति के नाखून , त्वचा और आंखों का रंग पीला होने लगता है l
- यदि किसी व्यक्ति को यह लक्षण दिखाई देते हैं,तो उसमें इस रोग के होने की संभावना हो सकती है l इसीलिए जितना जल्दी हो सके डॉक्टर से सलाह अवश्य लें और डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार ही दवाइयों का सेवन करें l
Who Is At High Risk Of Jaundice- ऐसे कौन से व्यक्ति हैं जिन्हें पीलिया बहुत जल्दी हो सकता है l
जब हमारे शरीर में किसी पोषक पदार्थ या फिर किसी महत्वपूर्ण तत्वों की कमी होती है, तो हमारा शरीर बीमार होना शुरू हो जाता है l हम आपको यह बताएंगे , कि ऐसे कौन से व्यक्ति हैं जिनमें पीलिया रोग होने की संभावना सबसे अधिक होती है l
- Jaundice रोग सबसे अधिक शिशु मैं होताहोनाl आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि शिशु में जब पोलियो की शुरुआत होती है तो पोलियो की शुरुआत बच्चे के सिर से होती है l सबसे पहले बच्चे के चेहरे का रंग पीला होना शुरू हो जाता है l
- बच्चों के पेट एवं सीने में यह धीरे-धीरे फैलने लगता है l जब यह बच्चे के पेट वाले हिस्से तक फैल जाता है, तो बच्चे की पसलियां बहुत अधिक चलने लगती है l बच्चा दर्द के मारे बहुत ज्यादा रोता है l
- पेट के बाद नीचे के हिस्से की तरफ आते हुए यह पीलिया बच्चों के पैरों में फैल जाता है l यदि कोई ऐसा बच्चा है जिसे पीलिया हुए 14 दिन से अधिक समय बीत चुका है और उसका इलाज नहीं करवाया गया, तो इसके परिणाम बहुत ज्यादा भयानक हो सकते हैंl
- आपने अक्सर देखा होगा कि नवजात शिशु को पीलिया बहुत जल्दी हो जाता है l ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब बच्चा गर्भ से बाहर आता है, बच्चे का जन्म होता है, तो बच्चे की लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या अधिक होती हैं l जब लाल रक्त कणिकाओं के Cells टूटने शुरू हो जाते हैं, तो नवजात शिशु को पीलिया हो जाता है l
- वैसे पीलिया शिशु के अलावा किसी को भी हो सकता है l यह उम्र पर आधारित नहीं है, परंतु सबसे ज्यादा बच्चों को ही पीलिया होता है l
Jaundice Ki Vaja Ce Dusri Konsi Bimari Ho Skti Hai – पीलिया के कारण व्यक्ति को कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं ?
यदि आप यह जानना चाहते हैं, कि पीलिया के रोगी को और कौन सी दूसरी बीमारी लग सकती है l आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यदि किसी व्यक्ति को पीलिया है, तो उसे काफी तरह की भयंकर बीमारियां हो सकती हैं l आइए जानते हैं-
- पीलिया के रोगी को Faty Liver लीवर जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है l जिस व्यक्ति को पीलिया होता है उसके लिवर में वसा अधिक जमने का खतरा बहुत अधिक होता है l
- फैटी लीवर की समस्या वसा युक्त भोजन करने से और दिनचर्या से होता है l अगर हमारी दिनचर्या अच्छी नहीं है, हम यदि अपनी रूटीन में एक्सरसाइज को नहीं करते हैं तो यह हमारे लिए बहुत चिंता का विषय बन सकता है l
- शराब का सेवन अत्यधिक करने से एवं मोटापे की वजह से भी फैटी लीवर हो जाता है l यदि कोई व्यक्ति किसी लंबे समय तक किसी अन्य बीमारी की लगातार दवाई लेता है, तो उसको भी यह समस्या हो सकती है l
- यदि किसी का फैटी लीवर हो जाए तो उसका एक मात्र इलाज ट्रांसप्लांट का ही होता है l फैटी लीवर होने के कारण सिरोसिस भी हो सकता है, सिरोसिस रोग गलत खान-पान के कारण हमारी कोशिकाओं को ब्लॉक कर देता है l
- इसके अलावा पीलिया से पीड़ित रोगी को अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं जैसे कि –
- कॉनिक लिवर – यह एक प्रकार की अंग से जुड़ी भयानक बीमारी होती है इसका भी एकमात्र इलाज यही ट्रांसप्लांट है l
Home Remedies To Prevent Body From Jaundice- पीलिया से छुटकारा पाने के लिए Home Remedies For Jaundice In Hindi.
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पीलिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं l अब हम आपको यह बताते हैं कि पीलिया से छुटकारा पाने के लिए Home Remedies For Jaundice In Hindi.
गन्ने का रस – Sugarcane Juice in Jaundice
यदि आपको यह बीमारी है, तो आप को रोज गन्ने का रस पीना चाहिए l यदि आप 1 दिन में तीन से चार बार गन्ने के रस का सेवन करते हैं, तो इससे आपके शरीर पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा l
यदि रोगी व्यक्ति गेहूं के दानों के बराबर सफेद चूना गन्ने के रस में मिलाता है और उसका सेवन करता है, तो यह उसके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक सिद्ध होगा l ऐसा करने से रोगी का पीलिया बहुत जल्दी दूर हो जाएगा l
पीलिया रोगी को सूत खाकर गन्ने का रस पीना चाहिए l यदि व्यक्ति तीन-चार दिन तक ऐसे ही सेवन करेगा, तो उसे निश्चित ही पीलिया से छुटकारा मिल जाएगा l
पीले वस्त्र का उपयोग ना करना – Don’t Use or Wear Yellow Cloths in Jaundice
यदि किसी छोटे बच्चे को पीलिया हो जाता है, तो उसे पीलिया से बचाने के लिए पीले वस्त्र नहीं पहनाने चाहिए l यह बात ध्यान रखना अगर घर में कोई छोटा बच्चा है और उसे पीलिया हो जाता है, तो उसे पीले वस्त्र यदि पहनाई जाए तो उसका पीलिया और भी भयंकर हो सकता है l
हल्दी का उपयोग करना – Use of Turmeric for Jaundice
यदि आप रोजाना एक चम्मच हल्दी का आधा गिलास पानी में मिलाकर रोजाना दो से तीन बार पीते हैं, तो इससे आपके शरीर में चुस्ती फुर्ती आएगी l यह उपाय आपके शरीर के खून के रक्त को भी अच्छे से साफ कर देगा l
पीलिया यदि किसी व्यक्ति को है, तो वह संतरे का उपयोग भी कर सकता है इससे भी उसका पीलिया कम होगा l
पीलिया या Jaundice Conclusions:-
इस पोस्ट के माध्यम से आज हमने आपको बताया है कि Jaundice Kya Hai , Jaundice Full information in hindi. यदि आपको हमारे द्वारा बनाए गए पोस्ट अच्छी लगी है, तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करना l अगर आपके कुछ भी Qes है तो कमेंट सेक्शन में कमेंट कीजिएगा ताकि हम आपके प्रश्नों का जवाब दे पाए l धन्यवाद!