- लिवर में Hepatitis B क्यों होता है ? जानिए इसके कारण , लक्षण , निदान , इलाज, बचाव और 3 घरेलु टिप्स in Hindi?
- Hepatitis B Kya Hai – What Is Hepatitis B In Hindi?
- Hepatitis B Ke Prakar – Types Of Hepatitis B In Hindi?
- Hepatitis B Ke Lakshan – Symptoms Of Hepatitis B In Hindi?
- Hepatitis B Ke Karan – Causes Of Hepatitis B In Hindi?
- हेपेटाइटिस बी के जोखिम कारक? – Hepatitis B Risk Factors in Hindi?
- Hepatitis B Se Bachne Ke Upay – Prevention Tips Of HepatitisB In Hindi?
- हेपेटाइटिस बी का परीक्षण – Diagnosis Of Hepatitis B In Hindi?
- Hepatitis B Ka ilaj – Treatment Of Hapatitis B In Hindi?
- Hepatitis B Conclusion: –
लिवर में Hepatitis B क्यों होता है ? जानिए इसके कारण , लक्षण , निदान , इलाज, बचाव और 3 घरेलु टिप्स in Hindi?
- आपको पता ही है कि हमारे शरीर में लीवर कितना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है यदि हमारे लीवर में कोई बीमारी हो जाए तो फिर हम ना तो कुछ खा पाते और ना ही अच्छे से कुछ काम कर पाते क्योंकि लीवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है इसीलिए हमें युवकों स्वस्थ रखना होता है परंतु आज के समय में हमारी जीवनशैली इतनी ज्यादा बेकार हो गई है जिसके कारण हमें लीवर की समस्या होना आम बात है आजकल तो छोटे-छोटे बच्चों को भी बचपन में ही लीवर की बीमारियां लग जाती हैं जिसके कारण वह बड़े होते होते इस बीमारी के कारण बुरी तरह से ग्रसित हो जाते हैं
- Hepatitis B Kya Hai?
- Hepatitis B के प्रकार?
- हेपेटाइटिस बी के लक्षण?
- हेपेटाइटिस बी के कारण?
- Hepatitis B Se Bachne Ke Upay?
- हेपेटाइटिस बी का परीक्षण?
- हेपेटाइटिस बी का इलाज?
Hepatitis B Kya Hai – What Is Hepatitis B In Hindi?
- हेपेटाइटिस बी एक तरह का वायरस होता है, जो कि मानव शरीर के लिवर को संक्रमित करता है, ज्यादातर लोग जो इस वायरस से ग्रस्त होते हैं वह उस समय तो काफी अच्छा महसूस करते हैं, परंतु उसके बाद उनमें लक्षण दिखने लगते हैं कभी-कभी तो यह संक्रमण काफी लंबे समय तक भी रह सकता है डॉक्टरों की भाषा में इसे क्रॉनिक हेपिटाइटिस बी भी कहा जाता है, यह समय के साथ-साथ आपके लीवर को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है, और वायरस से संक्रमित छोटे बच्चों को क्रॉनिक हेपिटाइटिस होने की संभावनाएं अधिक रहती हैं।
- इस संक्रमण की एक विचित्र बात यह है कि ऐसा भी हो सकता है, कि आपको हेपेटाइटिस बी के संक्रमण के बारे में पता ही ना चले क्योंकि किसी किसी व्यक्ति में हेपेटाइटिस बी के लक्षण नहीं दिखाई देते और यदि वह नजर भी आते हैं, तो लक्षण फ्लू के लक्षण की तरह ही होते हैं, परंतु इस स्थिति में भी आप अपने आसपास के लोग आपके द्वारा संक्रमित हो सकते हैं।
Hepatitis B Ke Prakar – Types Of Hepatitis B In Hindi?
हेपेटाइटिस बी अलग अलग तरह का होता है, चलिए हम इसके टाइप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं :-
Acute Hepatitis B
जब जहां तक लोगों को हेपेटाइटिस बी होता है, तो यदि वह कुछ ही समय में ठीक हो जाता है तो उसे हम Acute Hepatitis B कहते हैं, इस तरह के हेपेटाइटिस बी में आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि इसमें हमारे लिवर को नुकसान पहुंचने की संभावनाए बहुत ज्यादा कम होती हैं।
Chronic Hepatitis B
इस प्रकार का हेपेटाइटिस बी काफी लंबे समय तक हमारे शरीर में रहता है, और हमारे लीवर को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचाता है, परंतु इस प्रकार के वायरस से संक्रमित होने का खतरा छोटे बच्चों को बहुत ज्यादा होता है, हम काफी लंबे समय से इस वायरस से संक्रमित हैं तो इसके कारण हमारे लीवर को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है, और जिसके कारण हमारी जान भी जा सकती है।
Hepatitis B Ke Lakshan – Symptoms Of Hepatitis B In Hindi?
किस बीमारी के बहुत से लक्षण भी होते हैं, जिनसे इस बीमारी का आसानी से पता लगाया जा सकता है, तो चलिए Hapatitis B Ke Lakshan जानते हैं :-
- हेपेटाइटिस बी के रोगियों को बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है, और इतनी ज्यादा थकान महसूस होती है कि वह कुछ भी काम नहीं कर पाते।
- इस बीमारी के रोगियों को वायरस के कारण हल्का सा बुखार भी रहता है और यह इस तरह का बुखार होता है, कि आप दवाई लेते हैं तो यह बुखार ठीक हो जाता है, परंतु कुछ समय पर जाती है बुखार दोबारा से हो जाता है, इसीलिए इस प्रकार का लक्षण दिखने पर तुरंत ही चेकअप कराएं।
- इस बीमारी के लक्षण के रूप में आपका सिर भी बहुत ज्यादा दर्द हो सकता है और ऐसा भी हो सकता है, कि आपको उल्टी भी आने लगे तथा खाना खाने की भी बिल्कुल भी इच्छा ना करें।
- यदि आपके पेट में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है तो यह भी इसी बीमारी का लक्षण है।
- यदि आप के मूत्र का रंग गहरा पीला आ रहा है, तो यह भी इस बीमारी का मुख्य लक्षण है, इस प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत ही जांच कराएं।
- यदि आपकी आंखें तथा त्वचा पीली पड़ रही है, तो भी आपको तुरंत इस बीमारी की जांच करा लेनी चाहिए क्योंकि त्वचा पीली पढ़ना पीलिया के रोग में तो होता ही है, और पीलिया रोग के साथ-साथ इस बीमारी का खतरा भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
Hepatitis B Ke Karan – Causes Of Hepatitis B In Hindi?
आपको पता ही है कि यदि कोई भी बीमारी हमें होती है, तो उसका कोई ना कोई कारण जरूर होता है, ऐसे ही हेपेटाइटिस बी होने के भी कुछ कारण होते हैं जो कि इस प्रकार हैं :-
- यदि आप बिना कंडोम के किसी हेपेटाइटिस बी के संक्रमित रोगी के साथ योन संबंध बनाते हैं, तो भी आपको इस बीमारी के होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
- यदि हेपेटाइटिस बी के संक्रमित व्यक्ति को कोई इंजेक्शन लगाया गया है, और यदि वही इंजेक्शन आपको भी किसी बीमारी में लगाया जाए तो इस प्रकार भी यह रोग आपको आसानी से हो सकता है।
- यदि आप हेपेटाइटिस बी के संक्रमित व्यक्ति के साथ रेशमिया टूथब्रश जैसी चीजें साझा करते हैं, तो फिर भी इस बीमारी का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ सकता है।
- यदि किसी गर्भवती महिला को हेपेटाइटिस बी है, और वह इस बीमारी के दौरान ही बच्चे को जन्म देती है तो फिर बच्चे को भी यह रोग हो सकता है, इसीलिए यीशु को इस प्रकार की बीमारी से बचाने के लिए तुरंत थी टीका लगवाएं।
हेपेटाइटिस बी के जोखिम कारक? – Hepatitis B Risk Factors in Hindi?
हेपेटाइटिस बी इस बीमारी से संक्रमित व्यक्ति के रक्त वीर्य तथा शरीर के अन्य तरल पदार्थों के द्वारा फैल सकता है जैसे कि :-
- यदि आप बहुत सारे लोगों के साथ यौन संबंध बनाते हैं, या हेपेटाइटिस बी से संक्रमित महिला के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाते हैं, तो इसके कारण यह रोग आपको आसानी से हो सकता है।
- यदि आप कोई नशा करते हैं, जैसे कि यदि इंजेक्शन के माध्यम से आप नशीली दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं, तो इस प्रकार भी हेपेटाइटिस बी आपको हो सकता है यदि आप कोई नशा करते हैं जैसे की यदि इंजेक्शन के माध्यम से आप नशीली दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं, तो इस प्रकार भी हेपेटाइटिस बी आपको हो सकता है।
Hepatitis B Se Bachne Ke Upay – Prevention Tips Of HepatitisB In Hindi?
अब हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनकी सहायता से आप हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारी से बच सकते हैं :-
- यदि आप किसी महिला के साथ सेक्स कर रहे हैं, तो उस सेक्स करते समय कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि कंडोम का इस्तेमाल करने के कारण हम उस महिला के साथ संपर्क में नहीं आ पाएंगे, जिसके कारण हम किस बीमारी से बच पाएंगे।
- यदि आप किसी भी डॉक्टर के पास जाते हैं, और वह आपको इंजेक्शन लगाता है तो आप उसको कहिए कि वह सिर्फ नई सूई का ही इस्तेमाल करें या फिर यदि आप घर पर ही इंजेक्शन लगा रहे हैं तो एक ही सूई का उपयोग बार-बार ना करें, या फिर पहले से ही किसी के द्वारा इस्तेमाल की गई सूई का प्रयोग ना करें।
- आपको किसी भी व्यक्ति के साथ अपना टूथब्रश शेयर नहीं करना चाहिए, अक्सर बहुत से लोग अपने दोस्तों के साथ या फैमिली मेंबर के साथ टूथ ब्रश शेयर कर लेते हैं। जिसके कारण आपको यह बीमारी हो सकती है, इसलिए किसी के भी साथ टूथब्रश साझा ना करें।
- आपको किसी के भी रक्त को खाली हाथों से नहीं छूना चाहिए। यदि आप किसी के रखो तू भी रहे हैं, तो पहले आपको प्लास्टिक के दस्ताने पहन लेने चाहिए।
- यदि आप अपने हाथों पर गर्दन पर टैटू छपवाते है, तो उसके कारण भी हर होगा आपको हो सकता है, क्योंकि टैटू बनाने में भी एक ही सूई का इस्तेमाल अलग-अलग व्यक्तियों पर किया जाता है, जिसके कारण आप बड़ी आसानी से हेपेटाइटिस बी बीमारी से संक्रमित हो सकते हैं।
हेपेटाइटिस बी का परीक्षण – Diagnosis Of Hepatitis B In Hindi?
रक्त परीक्षण(Blood Test)
यदि आपको अपने शरीर में इस बीमारी का कोई भी लक्षण दिख रहा है, तो आप डॉक्टर से सलाह लेने के पश्चात अपना ब्लड टेस्ट भी करा सकते हैं, ब्लड टेस्ट के दौरान इस बीमारी का आसानी से पता लग सकता है।
Liver Biopsy
यदि डॉक्टर को ऐसा लगता है कि हेपेटाइटिस बी से आपके लीवर की क्षति भी हो सकती हैं, तो इस परिस्थिति में लीवर के प्रशिक्षण के लिए एक छोटे से नमूने को निकालने के लिए भी सोने का उपयोग कर सकता है और इसी को हम लिवर बायोप्सी कहते हैं।
Hepatitis B Surface Antigen Test
इस बीमारी की जांच के रूप में हेपेटाइटिस बी सर्फेस एंटीजन जांच से भी पता लग सकता है, कि आप इस बीमारी से संक्रमित हैं या नहीं है, यह जांच आप किसी भी लीवर के अस्पताल में से करा सकते हैं।
Heptitis B Core Antigen test
हेपेटाइटिस बी कोर एंटीजन टेस्ट बताता है, कि आप वर्तमान समय में हेपेटाइटिस बी से संक्रमित है या नहीं है, इसीलिए यदि आपको अपने शरीर में इस बीमारी का कोई भी लक्षण दिखता है, तो आप यह टेस्ट भी डॉक्टर के द्वारा करवा सकते हैं।
Hepatitis B Ka ilaj – Treatment Of Hapatitis B In Hindi?
- यदि आपको इस बीमारी का इलाज करवाना है, तो इस बीमारी का उपचार इस वायरस से संक्रमण होने के 2 सप्ताह के भीतर ही करवाना काफी जरूरी होता है, क्योंकि जितनी जल्दी आप उपचार कराते हैं उतना जल्दी ही आपके लिए बेहतर होता है और आपका लीवर भी स्वस्थ रहता है इसके लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
- यदि आप की जांच में इस बीमारी का पता लग जाता है, तो फिर मैं आपको एंटीवायरल दवा के साथ-साथ कुछ और दवाइयां भी देगा जिनका उसको सेवन करना है, और उन दवाइयों से आप आसानी से ठीक हो जाएंगे परंतु आपको खाने का भी ध्यान रखना है, तरल पदार्थ का सेवन आपको ज्यादा करना है, और हरी सब्जियां तथा दाले ज्यादा खानी है और शराब तथा नशीली दवाइयों का सेवन नहीं करना है।
Hepatitis B Conclusion: –
आशा है कि आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हेपेटाइटिस बी बीमारी के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा की Hepatitis B Kya Hai, Hepatitis B के प्रकार, हेपेटाइटिस बी के लक्षण तथा हेपेटाइटिस बी के कारण इन्हीं के साथ-साथ हमने आपको Hepatitis B Se Bachne Ke Upay भी बताए हैं ताकि आप समय पर हेपेटाइटिस बी का परीक्षण करवा सकें और फिर इसके पश्चात हेपेटाइटिस बी का इलाज करवा सकें, यदि आपको हमारी पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं, हम आपको उसका जवाब जरूर देंगे। धन्यवाद