Felicita OD Capsule Kya Hai – उपयोग, फायदे, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Felicita OD Capsule – Uses, Benefits, Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Nandita Sharma
Nandita Sharma
She is an experienced health and medicine blogger. She has done an MSc in Human Genetics. She is a profound health blogger. Her hobbies include different medicinal informative aspects of drug dealing and administration. She is known for her knowledge about drug interactions and usage with the human body.

Felicita OD Capsule Introduction

ऐसी बहुत सी दवाइयां होती हैं, जिनकी सिर्फ एक ही गोली काफी सारी बीमारियों में इस्तेमाल की जाती है और यह दवाई ज्यादातर असरदार भी साबित होती हैं आज के समय में दवाइयां हर एक इंसान के जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। क्योंकि आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग दो शुगर तथा हृदय आदि की बीमारियों से पीड़ित हैं, जिनके कारण वह दवाइयां खाते हैं और जो बचे हुए लोग हैं उनको हाथ पांव में दर्द या फिर मांसपेशियों में दर्द रहता है।

Felicita OD Capsule in Hindi – What Is Felicita OD Capsule In Hindi?

यह दवाई मुख्य तौर पर डॉक्टर के द्वारा कई तरह की बीमारियों में मरीज को दी जाती है, इस दवाई के फायदे अलग-अलग मरीज के हिसाब से अलग-अलग होते हैं। यदि किसी मरीज की मांसपेशियों में गंभीर रूप से जकड़न है या फिर हाथ पांव में दर्द है और यदि नेत्र रोग या फिर मधुमेह की समस्या है, तो इन सब बीमारियों में इस दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है इसके अतिरिक्त भी बहुत सी बीमारियां हैं।

जिनमें इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है परंतु इस्तेमाल सिर्फ डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही किया जाता है, आप अपनी मर्जी से दवाई का इस्तेमाल नहीं कर सकते आपको एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी होती है। इस दवाई का उपयोग एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में भी किया जा सकता है।

Felicita OD Capsule  की सामग्री – Active Ingredient In Felicita OD Capsule In Hindi?

Felicita OD Capsule में मुख्य रूप से बहुत सी सामग्री यहां पाई जाती हैं, जो कि अपने आप में ही अलग अलग महत्व रखती हैं, और इसीलिए यह दवाई बहुत अधिक बीमारियों में इस्तेमाल की जाती है, इस दवाई में मुख्य तौर पर 5 तरह के एक्टिव इनग्रेडिएंट पाए जाते हैं जैसे कि:-

  • Benfotiamine
  • Methylcobalamin
  • Alpha lipoic acid
  • Inositol 
  • Chromium picolinate

Benfotiamine विटामिन बी1 और एन्टीऑक्सिडेंट ( Anti – Oxident ) का सप्लीमेंट होता है। Methylcobalamin विटामिन बी12 का एक्टिव फॉर्म ( Active Form ) होता है। Chromium Picolinate टाइप-1 डायबिटीज ( Diabetes ) और टाइप-2 डायबिटीज ( Diabetes ) के लिए थेरेपी ( Therapy ) का काम करता है। Alpha lipoic Acid एंटीऑक्सिडेंट ( Anti Oxident ) और Inositol ब्लड शुगर लेवल ( Blood Sugar Level ) को कम करने में मदद करता है।

और पढ़ें – कोरोना वायरस के खिलाफ प्रयोग की जाने वाले इस दवाई को मिली अनुमति।

Felicita OD Capsule Ke Fayde – Benefits Of Felicita OD Capsule In Hindi?

इस दवाई के फायदे अनगिनत है यह डॉक्टर के द्वारा काफी ज्यादा बीमारियों में इस्तेमाल की जाने वाली दवाई है जैसे कि :-

  • यदि किसी व्यक्ति को गंभीर रूप से मांसपेशियों में जकड़न है, तो इस प्रकार की बीमारी में भी यह दवाई काफी ज्यादा असरदार साबित होती है, और डॉक्टर के द्वारा दी जा सकती है।
  • बहुत से लोगों को अकेले महसूस करने पर काफी डर लगता है और उन्हें काफी ज्यादा घबराहट भी होती है, इस प्रकार की बीमारी में भी यह दवाई दी जा सकती है क्योंकि घबराहट भी एक बीमारी होती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को हाथ पांव में काफी दर्द रहता है, तो फिर भी यह दवाई काफी फायदेमंद साबित होती है।
  • यदि किसी व्यक्ति के शरीर का वजन नियंत्रित रहता है, तो डॉक्टर की सलाह के पश्चात इस दवाई का सेवन किया जा सकता है, यह दवाई वजन कम करने में भी सहायता करती है।
  • आंखों से संबंधित बीमारियों में भी यह दवाई डॉक्टर के द्वारा दी जाती है, और इसी के साथ-साथ यदि किसी व्यक्ति के मुंह के अंदर जलन हैं, तो इस प्रकार के विकार में भी है दवाई दी जाती है।
  • मधुमेह से संबंधित बीमारियों में भी यह दवाई काफी दादा फायदेमंद साबित होती है, इसीलिए यह दवाई मधुमेह के रोगियों को भी दी जाती है।
  • थायमीन ( Thamein ) की कमी होने पर भी यह दवाई काफी ज्यादा लाभदायक से दोस्ती और डॉक्टर के द्वारा दी जाती है।
  • यदि किसी व्यक्ति की सांसे काफी तेज चलती हैं, तो इस प्रकार की समस्या में भी यह दवाई दी जा सकती है।
  • रजोनिवृत्ति के दौरान महिलाओं की हड्डियों में कमजोरी आने पर भी महिला डॉक्टर के द्वारा मरीजों को यह दवाई दी जाती है।
  • यदि कोई बच्चा समय से पहले ही पैदा हो जाता है और उसको सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो इस प्रकार की बीमारी में बच्चे को या दवा दे दी जाती है।
  • संवेदना में कमी होने पर भी यह दवाई डॉक्टर के द्वारा अक्सर दी जाती है, क्योंकि इस प्रकार के रोगों में भी यह दवाई फायदेमंद साबित होती है।

Felicita OD Capsule की खुराक – Dosage Of Felicita OD Capsule In Hindi?

Felicita OD Capsule डॉक्टर के द्वारा ही मरीज को दिया जाता है, और इस की खुराक भी डॉक्टर ही मरीज के लिए निर्धारित करता है। क्योंकि डॉक्टर मरीज की पिछली समस्याओं को देखते हुए तथा मरीज की आयु वजन और लिंग के आधार पर ही इस दवाई की खुराक भी मरीज को बताता है इसीलिए यह दवाई डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लेनी चाहिए।

और जिस हिसाब से डॉक्टर आपको इस दवाई की खुराक बताएगा आपको बिल्कुल वैसे ही इस दवाई को खाना भी है, ताकि आप साइड इफेक्ट से बस सके क्योंकि बहुत से साइड इफेक्ट भी इस दवाई की वजह से आपको हो सकते हैं, जो की अधिक मात्रा में सेवन करने से या फिर गलत ढंग से दवाई का सेवन करने के कारण होते हैं।

Felicita OD Capsule Ke Nuksan – Side Effect Of Felicita OD Capsule In Hindi?

बहुत सी परिस्थितियों में इस दवाई के साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं, जो कि इस दवाई का अधिक मात्रा में सेवन करने के कारण या फिर गलत ढंग से सेवन करने के कारण ही होते हैं जैसे कि :-

  • दवाई का गलत ढंग से सेवन करने पर आपके शरीर के किसी एक अंग पर या फिर संपूर्ण शरीर पर भी सूजन आ सकती है।
  • इस दवाई के नुकसान के रूप में आप को दस्त भी लग सकते हैं, इसी के साथ-साथ आपको पेट दर्द भी हो सकता है तथा लगातार कई घंटों तक उल्टियां भी लग सकती हैं।
  • इस दवाई के साइड इफेक्ट के रूप में आपको चक्कर भी आ सकते हैं या फिर सिर दर्द भी होना आम बात है।
  • इस दवाई के साइड इफेक्ट के रूप में त्वचा संबंधित बीमारी भी हो सकती हैं, जैसे की त्वचा पर खुजली होना या फिर त्वचा पर लाल लाल दाने होना या फिर लाल चकत्ते होना।
  • फेलिसिटा दवाई के साइड इफेक्ट के रूप में आपको भूख से संबंधित बीमारी भी हो सकती है, जैसे कि भूख बहुत कम लगना या फिर भूखी ना लगना और कुछ खाने काम मन भी ना करना।
  • इस दवाई को अधिक मात्रा में खाकर आप की मनोदशा में भी परिवर्तन हो सकता है, और आपका दिमाग भी कुछ समय तक काम करना बंद कर सकता है। मतलब कि आप की सोचने और समझने की शक्ति बिल्कुल कम हो जाएगी जिसके कारण आप कोई भी निर्णय नहीं ले पाएंगे, इसीलिए डॉक्टर आपको जिस प्रकार कहता है। बिल्कुल वैसे ही फेलिसिटा ओडी कैप्सूल का सेवन करना है ताकि आप साइड इफेक्ट से बच सकें।

Read More :WHO ने COVID – 19 की नई लहर से बचने के लिए जारी किया Covid Diet Plan.

Felicita OD Capsule की और ओवरडोज की स्थिति में क्या करें – What To Do in Case of Overdose of Felicita OD Capsule In Hindi?

यदि आप फेलिसिटा ओडी कैप्सूल की ओवर डोज खा लेते हैं, तो फिर आपको बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए। आपको तुरंत ही अपने नजदीकी किसी डॉक्टर के पास पहुंचना चाहिए और उसे बोलना चाहिए कि आपने फेलिसिटा ओडी कैप्सूल की ओवरडोज खाई है, और फिर वह डॉक्टर आपको तुरंत ही कुछ अच्छा उपाय बता देगा, जिससे कि आप साइड इफेक्ट से बस सके।

  • सबसे पहली बात तो यह है की जब आप डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार फेलिसिटा ओडी कैप्सूल को मेडिकल से खरीदते हैं, या फिर डॉक्टरी आपको देता है तो सबसे पहले आपको इसकी एक्सपायर डेट ( Expire Date ) चेक करनी चाहिए, क्योंकि एक्सपायर डेट दवाई खाने से आपको काफी नुकसान हो सकते हैं यहां तक की जान भी जा सकती है।
  • गर्भवती महिलाओं को इस दवाई का सेवन करने से नुकसान भी हो सकते हैं, इसीलिए डॉक्टर को पहले ही बता देना चाहिए कि आप गर्भवती हैं ताकि डॉक्टर अपने हिसाब से दवाई दे सकें।
  • इस दवाई का सेवन खाना खाने के साथ साथ नहीं किया जाता, या तो आपको खाना खाने से 2 घंटे पहले यह दवाई लेनी है या फिर खाना खाने के 2 घंटे बाद यह दवाई लेनी है, और इस दवाई का सेवन आप चाय के साथ नहीं कर सकते इसीलिए गुनगुने पानी के साथ ही इस दवाई का सेवन करें तो बेहतर होगा।
  • यदि किसी व्यक्ति को शराब पीने की लत लगी हुई है, तो वह व्यक्ति इस दवाई को ना खाएं क्योंकि शराब के साथ यह दवाई आपके शरीर पर उल्टा प्रभाव डाल सकती है, जिसके कारण काफी नुकसान भी आपके शरीर में हो सकता है।

किन बीमारियों में Felicita OD Capsule का सेवन नहीं करना चाहिए – What diseases should not be consumed in Felicita OD Capsule In Hindi?

  • यदि आप गुर्दे की बीमारियों से पीड़ित हैं, तो फिर आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि गुर्दे की बीमारियों के साथ हम और भी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं और उन दवाइयों के साथ यह दवाई मिलकर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं।
  • लीवर की बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को भी इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। और पहले डॉक्टर को बता देना सही है कि वह लीवर की बीमारी से पीड़ित है, ताकि डॉक्टर उस मरीज के लिए दूसरा विकल्प देख सके।
  • दमा या फिर अन्य स्वास्थ संबंधी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को भी इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि किसी व्यक्ति को नशा करने की आदत है, और वह व्यक्ति इंजेक्शन से नशा करता है, या फिर दूसरे रूप से नशा करता है तो उस प्रकार के व्यक्तियों को भी है दवाई नहीं खानी चाहिए।

Felicita OD Conclusion :

हम उम्मीद करते हैं कि आपको Felicita OD Capsule से संबंधित हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Felicita OD Capsule Uses In Hindi तथा Felicita OD Capsule  Ke Fayde In Hindi बताए हैं, और इसी के साथ साथ हमने आपको Felicita OD Capsule Ke Side Effect In Hindi तथा How To Work Felicita OD Capsule In Hindi यह भी बताया है यदि अब भी आप को Felicita OD Capsule In Hindi से संबंधित कुछ प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं, हम आपको उत्तर जरूर देंगे। धन्यवाद !

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This