Dexorange Syrup Kya Hai – उपयोग, फायदे, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Dexorange Syrup – Uses, Benefits, Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Pranav Bhardwaj
Dr. Pranav Bhardwajhttp://goodswasthya.com
Pranav Bhardwaj has been in health blogging for the last couple of years with writeups for different magazines and articles. He holds a Doctor of Pharmacy ( PharmD ) degree and having experience in drug administration and control drug delivery system. His hobbies include Reading magazines, Netflixing. Pranav is a very calming person and you will always enjoy his company and is a charm to talk to.
Dexorange Syrup Table of Contents:

Dexorange
Syrup के बारे में जानकारी?

Dexorange Syrup एक एलोपैथिक दवाई होती है जो मुख्य रूप से एनीमिया रोग के इलाज के लिए उपयोग की जाती है। Dexorange Syrup के मुख्य घटक ( Component ) फॉलिक एसिड, आयरन और स्यानोकोबलामीन है, जिनके गुणों के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे। Dexorange Syrup की खुराक मरीज की उम्र तथा उसके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर निर्भर करती है।

Dexorange Syrup कैसे काम करती है – How does Dexorange Syrup work In Hindi?

Dexorange Syrup मुख्य रूप से एनीमिया, आयरन तथा विटामिन बी की कमी के इलाज ( Treatment ) में दी जाती है।

Dexorange Syrup की सामग्री :

  • Ferric ammonium citrate (160 एमजी)
  • Cyanocobalamin (7.5 एमजी)
  • Alcohol (0.87 एमएल)
  • Folic Acid – (0.5 एमजी)
  • यह दवा एनीमिया का इलाज करने के अलावा शरीर को ऊर्जावान और स्वस्थ बनाने में भी सहायता करती है। Dexorange Syrup का इस्तेमाल रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Imunity ) को बढ़ाने, Anemia (आयरन की कमी), भूख न लगना तथा विटामिन बी 12 की कमी और विटामिन बी 12 का अवशोषण न हो पाना, गर्भावस्था तथा प्रसव के पश्चात खून की कमी, सर्जरी के पश्चात हमारे शरीर में खून की कमी या कमजोरी, रक्त में लाल कोशिकाओं की कमी और सामान्य कमजोरी को दूर करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।
  • इसके अतिरिक्त डॉक्टर आपको इसके सेवन की सलाह और भी समस्याओं में भी दे सकते हैं।

Dexorange Syrup का सामान्य डोज क्या है – What is the normal dose of Dexorange Syrup?

Dexorange Syrup की Dose डॉक्टर के द्वारा बताए अनुसार ही लेनी चाहिए। इस सिरप की खुराक डॉक्टर आपके स्वास्थ्य, उम्र और इलाज की प्रकिया के अनुसार ही तय करते हैं। वैसे तो आप विशेष रूप से ध्यान रखें कि दो खुराक के बीच हमेशा 2 से 3 घंटे के समय का अंतराल रखना बेहद जरूरी है।

Dexorange Syrup की ओवरडोज की स्थिति में क्या करें – What to do in case of an overdose of Dexorange Syrup?

वैसे तो इस दवाई को काफी ज्यादा सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है, और यह हमारे शरीर में जरूरी पोषक तत्व की कमी को पूरी करती है परंतु यदि हम डॉक्टर के बताए अनुसार इस दवाई को ना लेकर अपने हिसाब से ही इस दवाई की ओवरडोज ले लेते हैं, तो हमें बहुत से नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं, परंतु ओवरडोज की स्थिति में आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। मतलब कि जिस डॉक्टर ने आपको ही वह दवाई पीने की सलाह दी है, आपको उसी डॉक्टर की सलाह तुरंत लेनी चाहिए।

Dexorange Syrup Overdose Ke Nuksan – Disadvantages of Dexorange Syrup Overdose?

यदि आप इस दवाई की ओवरडोज ले लेते हैं, तो आपको कई प्रकार के नुकसान हो सकते हैं जैसे कि :-

  • इस दवाई के ओवरडोज के कारण आपका पेट भी दर्द हो सकता है, इसके साथ-साथ आपके पेट में एसिड भी बन सकता है।
  • इसके साथ-साथ आपको पेट में गैस भी बन सकती है, और आपका जी भी मचल सकता है और आपको तुरंत उल्टी भी आ सकती है।
  • इसके नुकसान स्वरूप आपको खट्टी डकारें भी आ सकते हैं।
  • दवाई के ओवरडोज के कारण आपके पूरे शरीर में खुजली भी हो सकती है, और खुजली के साथ-साथ लाल लाल दाने भी हो सकते हैं।
  • इस दवाई का अधिक मात्रा में सेवन करने से आपको कब्ज की समस्या भी हो सकती है, तथा थोड़ी देर के लिए आपका मस्तिष्क भी ढंग से काम करना बंद कर देता है, और आप कुछ भी अच्छे से कोई भी फैसला नहीं ले पाते।
  • इस दवाई के अधिक सेवन से आप को एकदम से ठंड लगने भी शुरू हो सकती है, ठंड लगने का मतलब है कि आपको अपने शरीर में बुखार के लक्षण भी देख सकते हैं।

Dexorange Syrup का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? – How should you use Dexorange Syrup In Hindi?

  • आपको डेक्सोरेंज सिरप की खुराक डॉक्टर के अनुसार बताए गए तरीके से ही लेनी चाहिए। क्योंकि यदि आप अपने आप ही अपने तरीके से की खुराक लेते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
  • आप जब भी डेक्सोरेंज सिरप का सेवन करें तो इसके सेवन से पहले आप बोतल को अच्छे से हिला लें।
  • यदि आप आयरन की कमी या फिर एनीमिया के इलाज के लिए डेक्सोरेंज सिरप का सेवन कर रहे हैं, तो आपको उसका सेवन खाना खाने से 1 घंटे बाद करना चाहिए, इसके अतिरिक्त यदि डॉक्टर आपको किसी और तरीके से इस सिरप का सेवन करने के लिए कहता है तो आपको वह तरीका मानना चाहिए।
  • डेक्सोरेंज सिरप का सेवन रोजाना सिर्फ दो चम्मच ही करना चाहिए
  • यदि आपको डॉक्टर नहीं इस दवाई को लेने का कोई तरीका बताया हुआ है, तो आप वही तरीका इस्तेमाल करें अपनी मर्जी से आप इस दवाई का सेवन ना करें।

किन बीमारियों में Dexorange Syrup का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए – What diseases should not be used in Dexorange Syrup?

अब हम आपको कुछ ऐसी बीमारियां बताने जा रहे हैं जिसमें आपको डेक्सोरेंज सिरप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वह बीमारियां इस प्रकार है :-

  • यदि आपको लीवर संबंधी बीमारियां हैं, तो उनमें आपको डेक्सोरेंज सिरप का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि लीवर संबंधी बीमारियों में यह है आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है।
  • यदि किसी व्यक्तियों को किडनी से संबंधित बीमारी है, तो उन्हें भी डेक्सोरेंज सिरप का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपकी किडनी पर बुरा प्रभाव डालेगी।
  • यदि आपको शराब पीने की लत है तो शराब पीने के बाद डेक्सोरेंज सिरप का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि आप मधुमेह की बीमारी से ग्रसित हैं तो भी आपको डॉक्टर की सलाह लिए बिना डेक्सोरेंज सिरप का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह आपके शरीर में शुगर की मात्रा को अनियंत्रित कर सकता है।
  • इसके अतिरिक्त यदि गर्भवती महिलाएं तथा स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस सिरप का सेवन कर रही हैं, तो पहले उन्हें डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।

Dexorange Syrup Ke Side Effect In Hindi – Side Effect Of Dexorange Syrup In Hindi?

डेक्सोरेंज सिरप में मौजूद एक्टिव इनग्रेडिएंट ( Active Ingredient ) कुछ लोगों पर बुरा प्रभाव भी डाल सकते हैं, वैसे तो अधिकतर मामलों में यही देखा गया है कि जो लोग डॉक्टर के बताए अनुसार डेक्सोरेंज सिरप का सेवन करते हैं, उनमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता परंतु 100 में से एक व्यक्ति को दुष्प्रभाव हो सकता है और वह दुष्प्रभाव इस प्रकार है :-

  • आपके शरीर में कमजोरी आ सकती है या फिर आप का पाचन तंत्र भी खराब हो सकता है और आपके पेट में भी गैस बन सकती है
  • इसके अतिरिक्त आपको नींद ना आने की समस्या भी हो सकती है और उल्टी चक्कर भी आ सकते हैं और इसके अतिरिक्त आपको बहुत ज्यादा थकान भी महसूस हो सकती है
  • ज्यादातर डेक्सोरेंज सिरप का प्रभाव मधुमेह के रोगियों में देखा जाता है क्योंकि यह हमारे शरीर में शुगर का स्तर बढ़ा देती है जिसके कारण शुगर के मरीजों को डेक्सोरेंज सिरप से परेशानी हो सकती है
  • कई व्यक्तियों को दुष्प्रभाव के रूप में पेट दर्द का सामना भी करना पड़ सकता है, तथा उनकी सास भी फूल सकती है
  • डेक्सोरेंज सिरप के नुकसान के रूप में आपके मुंह का स्वाद भी बिगड़ सकता है।

Dexorange Syrup का इस्तेमाल करने से पहले हमें क्या जानना चाहिए?

  • Dexorange Syrup का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से अपनी सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को लेकर विचार-विमर्श करना चाहिए। यदि आपको कोई भी गंभीर है और उस बीमारी का इलाज चल रहा है, तो आप एक बार डॉक्टर को जरूर बताएं।
  • यदि कोई महिला गर्भवती है तो डॉक्टर से गर्भावस्था में होने पर आपके बच्चे पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव और अन्य स्थिति के विषय में भी पूछें। लेकिन अगर आप किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे हैं तो उनके विषय में भी डॉक्टर से एक बार जरूर पूछना चाहिए।
  • Dexorange Syrup में मौजूद किसी भी पदार्थ के कारण एलर्जी होने पर इसका सेवन बिल्कुल भी न करें और कोई अन्य विकल्प चुनने की कोशिश करें।

क्या प्रेगनेंसी के दौरान Dexorange Syrup का सेवन करना ठीक है – Is it Ok To Consume Dexorange Syrup During Pregnancy?

यदि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाएं डेक्सोरेंज सिरप का सेवन करना चाहती हैं, तो वह डॉक्टर की सलाह अवश्य लें क्योंकि बिना डॉक्टर की सलाह लिए बिना गर्भवती महिलाओं को डेक्सोरेंज सिरप का सेवन नहीं करना चाहिए। वैसे तो यह प्रेगनेंसी के दौरान फायदेमंद होता है परंतु कुछ महिलाओं को यह नुकसान पहुंचा सकता है इसीलिए डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक है।

कौन-सी दवाइयां Dexorange Syrup के साथ रिएक्शन कर सकती हैं – Which Medicines Can Reaction With Dexorange Syrup?

वैसे तो डेक्सोरेंज सिरप का सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर से पूछ लेना चाहिए कि हमें यह बीमारी है और क्या हम इस बीमारी की दवाइयों के साथ-साथ डेक्सोरेंज सिरप का सेवन कर सकते हैं यदि डॉक्टर आपको कहता है कि आप सेवन कर सकते हैं तो आप सेवन करें यदि आपको डॉक्टर मना करता है तो आपको सेवन नहीं करना चाहिए परंतु हम आपको बता देते हैं कि किन किन दवाइयों के साथ डेक्सोरेंज सिरप आपके ऊपर दुष्प्रभाव डालती हैं

  • एपोटिन (Epoetin)
  • कोलेस्टीरामिन (Cholestyramine)
  • क्लोरैम्फेनिकोल (Chloramphenicol)
  • कोलकाइसिन (Colchicine)
  • मिथोट्रेक्सेट (Methotrexate)
  • नियोमायसीन (Neomycin)
  • ग्लूकोस (Glucose)
  • हेपरिन (Heparin)

क्या Dexorange Syrup भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है – Does Dexorange Syrup react with food or alcohol?

  • आप किसी भी प्रकार के सामान्य भोजन के साथ डेक्सोरेंज सिरप का सेवन बेइज्जत कर सकते हैं, यह आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी परंतु यदि आप ज्यादा तले हुए भोजन या फिर ज्यादा मसालेदार भोजन के साथ इसका सेवन करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है, इसलिए आपको डॉक्टर भी इसका सेवन करने से पहले यही कहता है कि आप सामान्य भोजन की करें।
  • आप शराब का सेवन करते हैं तो आपको बिल्कुल भी डेक्सोरेंज सिरप का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि शराब के साथ इसका दुष्प्रभाव बहुत ही ज्यादा हो सकता है।

Dexorange Syrup हेल्थ पर क्या असर डालती है – What is the effect on Dexorange Syrup on health?

  • यदि आप डेक्सोरेंज सिरप का सेवन डॉक्टर के बताए गए तरीके अनुसार करते हैं, तो आपकी सेहत पर इसका कोई भी बुरा असर नहीं पड़ेगा अपितु आपको जिस फायदे के लिए डेक्सोरेंज सिरप दिया जा रहा है आपको सिर्फ वही फायदा होगा।
  • और यदि आप डॉक्टर के बताए गए तरीके के अनुसार डेक्सोरेंज सिरप का सेवन नहीं करते बल्कि अपने अनुसार ही इसका सेवन कर रहे हैं, तो आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि आपको लीवर संबंधी बीमारियां हो सकती हैं या फिर आपको भी संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं यदि आपको शुगर है तो आपके शरीर में शुगर का लेवल भी बढ़ सकता है, और और अपनी अनुसार किया गया संतति संवेदनशीलता का कारण भी बन सकता है इसीलिए तो डर के अनुसार ही चलें।

Conclusion :

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Dexorange Syrup के बारे में विस्तार से बताया है, कि Dexorange Syrup Ke Fayde? Dexorange Syrup Ke Side Effect In Hindi? Dexorange Syrup Overdose Ke Nuksan? Dexorange Syrup हेल्थ पर क्या असर डालती है? यदि अब भी आपको  डेक्सोरेंज सिरप के बारे में कोई भी प्रश्न पूछना हो, तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं हम समय मिलते ही इस प्रश्न का उत्तर आपको जरूर देंगे। धन्यवाद !

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This