Home दवा और इलाज घरेलू उपचार अपने बालों को रेशम से मुलायम या सिल्की , मजबूत , लम्बा...

अपने बालों को रेशम से मुलायम या सिल्की , मजबूत , लम्बा और घना तथा मोटा और सीधा करने के 9 बेहतरीन घरेलू नुस्खे | 9 Best Homemade Tips for a Strong , Long , Thick and Silky Hair .

0
अपने बालों को रेशम से मुलायम या सिल्की , मजबूत , लम्बा और घना तथा मोटा और सीधा करने के 9 बेहतरीन घरेलू नुस्खे | 9 Best Homemade Tips for a Strong , Long , Thick and Silky Hair .
Balo Ko Silky Kaise Banayen Table of Contents :

Balo ko Silky Kaise Banaye – जानिए बालों की देखभाल करने के सही तरीके?

लंबे and Silky Hair को खूबसूरती की पहचान भी कहा जाता है, अक्सर जिन महिलाओं के लंबे बाल होते हैं, वह दूसरी महिलाओं की अपेक्षा और भी ज्यादा आकर्षक होती हैं, परंतु आजकल के समय में हमारा खानपान कुछ ऐसा हो गया है जिसके कारण हमारे बालों को वह उचित पोषण नहीं मिल पाता जिसकी उसे जरूरत है, इसीलिए आज हम आपके लिए यह पोस्ट लेकर आए हैं, ताकि आप अपने बालों का और भी ज्यादा ध्यान रख सके।

आज के समय में हमारी दिनचर्या ही ऐसी हो गई है, कि हमें अपने बालों का ध्यान रखने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं मिल पाता यदि हम चाहते हैं, हमारे बाल लंबे हो तथा वह झड़ने से रुक जाएं तो हमें इनका बहुत ज्यादा ख्याल रखना होता है इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही खास बातें तथा Hair Care Tips बताएंगे जिनकी सहायता से आप अपने बालों का ध्यान रख पाएंगे, आज हमारे इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि Balo Ko Silky Kaise Banaye? Balo Ko Lamba Kaise Kare? Balo Ko Majboot Kaise Kare? Balo Ko Mota Karne Ka Tarika? Balo Ko Sidha Kaise Kare

Balo Ko Silky Kaise Banaye – Balo Ke Liye Gharelu Nuskhe?

1. उलझे हुए बालों के लिए ‘अंडा’ – Use Egg for Tangled and Silky Hair

आप सभी भली-भांति जानते हैं कि अंडे में कितनी तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होते हैं, ऐसे ही अंडे में इस प्रकार के प्रोटीन भी पाए जाते हैं, जो कि हमारे बालों को काफी अधिक मजबूती तथा Silky भी बनाते हैं।

परंतु आपको अंडे का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए, अंडे का सही इस्तेमाल करने के लिए आपको एक कटोरी में अंडा फोड़ कर डाल लेना है, और उसके पश्चात इस अंडे में एक चम्मच जैतून का तेल डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है, उसके पश्चात आप इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाइए, और अपने बालों की जड़ों तक इस मिश्रण को लगाइए, यदि आपके बाल थोड़े ज्यादा बड़े हैं, तो आप दो अंडो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

बालों को Silky बनाने के लिए अंडा बहुत ही असरदार है।

2. बालों को कोमल बनाने के लिए शहद तथा दूध – Honey and milk for Soft and Silky hair

शहद के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं कि शहद कितनी प्राचीन औषधि है, शहद का इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से किया जाता है, बहुत सी ऐसी बीमारियां हैं जिनमें शहद काफी असरदार साबित भी होता है क्योंकि शहद के अंदर कई प्रकार के विटामिन तथा भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि किसी भी इंसान के शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते हैं।

यदि बात बालों की सुरक्षा की आती है, तो शहद भी आपकी बालों की सुरक्षा के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, परंतु इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी में दो से तीन चम्मच शहद तथा तीन से चार चम्मच कच्चा दूध लीजिए और आप इसे अच्छे से मिक्स कर ले, फिर इस मिश्रण को आप अपने सभी बालों में सही ढंग से लगा ले, आप ज्यादा देर तक इस मिश्रण को अपने बालों में लगाकर ना रखें क्योंकि ज्यादा देर तक लगाए रखने से आपके बालों का रंग थोड़ा फीका भी पड़ सकता है, इसीलिए आपको सिर्फ 10 से 15 मिनट ही इस मिश्रण को अपने बालों में लगाना है।

आप यह मिश्रण हफ्ते में दो बार भी अपने बालों पर लगा सकते हैं।

3. बाल धोने से पहले तेल लगाएं – For a Silky Hair Apply oil before washing hair

आप जब कभी भी अपने बाल धोते हैं तो बाल धोने से 1 दिन पहले आपको अपने बालों में अच्छे तरीके से तेल से मालिश करनी चाहिए, ताकि आपके बालों की जड़ों तक तेल पहुंचे क्योंकि यदि आप बालों पर तेल लगाए बिना ही अपने बालों को शैंपू से धोते हैंष तो उसके पश्चात आपके बाल काफी रुके रुके से हो जाते हैं। जिसके कारण वह टूटने लगते हैं और इस प्रकार आपके बाल बेजान से होने लगते हैं।

तेल से मालिश करने के दौरान आपके बालों को सभी पोषक तत्व मिल जाते हैं, इसीलिए जब आप शैंपू से अपने बाल धोते हैं, तो फिर उसके पश्चात आपके बाल काफी Silky तथा सीधे हो जाते हैं।

4. बालों को Silky तथा लंबे बनाने के लिए Banana ( केला – Banana Helps a lot for Long and Silky Hair )

यदि आप वालों को लंबा और Silky करना चाहते हैं तो केला भी आपके बालों के लिए काफी ज्यादा असरदार साबित हो सकता है क्योंकि केला भी एक संपूर्ण आहार होता है इसमें सभी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं

केले का सही उपयोग करने के लिए आप अपने बालों की लंबाई के अनुसार दो से तीन के केलों ( Banana ) को एक Bowl में डाल लीजिए, और उसके पश्चात इसे अच्छे से मिक्स कर लें, आप इसमें जैतून का तेल भी डाल सकते हैं क्योंकि यह भी हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है, उसके पश्चात आप इन दोनों को मिक्स करके एक पेस्ट बना लीजिए, और उस पोस्ट को अपने बालों पर अच्छे से लगा लीजिए, फिर उसके पश्चात 10 से 15 मिनट तक की है, पेस्ट अपने बालों पर लगे रहने दीजिए। उसके पश्चात अपने बालों को शैंपू की सहायता से धो लीजिए, यदि आप हफ्ते में एक से दो बार ऐसा करते हैं, तो यह आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

5. बालों को मजबूत तथा घने बनाने के लिए Aloevera – Aloe Vera For a Thick, Strong and Silky Hair

यह तो आप भली-भांति जानते ही हैं, कि एलोवेरा में कितने अधिक औषधीय गुण पाए जाते हैं एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसका इस्तेमाल सदियों से दवाई के रूप में किया जाता है, यदि हम एलोवेरा जेल का उपयोग अपने बालों के लिए करें तो यह बालों को काफी मजबूत बनाता है और बालों को घने भी बनाता है।

इसके लिए आपको एलोवेरा के पौधे से एलोवेरा जेल निकालना है, यदि आपके घर में एलोवेरा का पौधा नहीं है, तो आप एलोवेरा जेल बाजार से भी प्राप्त कर सकते हैं उसके पश्चात आपको एक कटोरी में 3 चम्मच एलोवेरा जेल लेना है, और उसके पश्चात इसमें दो से तीन चम्मच अरंडी का तेल डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है, उसके पश्चात आप यह मिश्रण अपने बालों में ठीक ढंग से लगाएं यह मिश्रण आपको बालों में इस तरह से लगाना है कि आप की बालों की जड़ों तक गया है मिश्रण पहुंच सके।

आप एक हफ्ते में दो से तीन बार यह मिश्रण अपने बालों में लगाएं, और 15 से 20 मिनट बालों में लगा रहने दें, उसके पश्चात आप अपने बालों को शैंपू से धो लें उसके पश्चात कंडीशनर भी करें यदि आप नियमित रूप से यह मिश्रण अपने बालों में लगाते हैं, तो आपके बाल मजबूत होंगे और घने भी होंगे।

6. मेथी के दाने तथा नारियल तेल – Fenugreek seeds and coconut oil For a Strong and Silky Hair

बालों को मजबूत बनाने के लिए मेथी के दाने तथा नारियल तेल काफी मददगार साबित होता है, आपको भली-भांति पता ही है कि नारियल तेल में कितने अधिक औषधीय गुण पाए जाते हैं यदि आप भी बालों के टूटने की समस्या से परेशान हैं, तो आप को नियमित रूप से इस मिश्रण की मालिश अपने बालों पर करनी होगी।

इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको एक सौ ग्राम की कांच की शीशी में नारियल का तेल लेना है, और उसके पश्चात इसमें तीन से चार चम्मच मेथी के दाने डालकर इस कांच की शीशी को बंद कर देना है, आप इस शीशी को कम से कम 15 दिन तक बंद ही रहने दीजिए उसके बाद बहुत ही चमत्कारी तेरी बनकर तैयार हो जाएगा।

फिर इस तेल से आपको हफ्ते में दो से तीन बार अपने बालों की अच्छे से मालिश करनी है, और यह तेल आपके बालों की जड़ों तक पहुंचना चाहिए तभी यह बालों के लिए असरदार साबित होगा, आप देखेंगे कि 1 महीने में ही आपको असर दिखने लगेगा आपके टूटते हुए बाल टूटने बंद हो जाएंगे।

7. बालों को लंबा करने के लिए प्याज का रस – Onion Juice for a Long and Silky Hair

यदि आप अपने बालों को लंबा करना चाहते हैं, तो यह नुस्खा भी बहुत ही फायदेमंद है यह नुस्खा बनाने के लिए आपको दो प्याज का रस एक कटोरी में निकाल लेना है, उसके पश्चात इस कटोरी में जैतून का तेल डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।

उसके पश्चात आपको इस मिश्रण को अपने बालों में हफ्ते में दो से तीन बार लगाना है, यदि आप इस मिश्रण को नियमित रूप से अपने बालों में लगाते हैं, तो आपके बाल लंबे होने शुरू हो जाएंगे इसके अतिरिक्त भी यह आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है।

8. बालों को लंबे घने और मजबूत करने के लिए सेब का सिरका ( Apple Vinegar for a Strong , Thick, Long and Silky Hair )

सेब का सिरका भी बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है, आपको एक कटोरी में अपने बालों की लंबाई के अनुसार सेब का सिरका लेना है और फिर इस सेब के सिरके में थोड़ा पानी मिला लेना है उसके पश्चात आप इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें।

फिर इस मिश्रण से आप हफ्ते में एक से दो बार अपने बालों की मालिश कीजिए, और कम से कम आप को 15 से 20 मिनट इस मिशन से अपने बालों की मालिश करनी है उसके पश्चात आप अपने बालों को शैंपू की सहायता से धो लें।

यदि आप नियमित रूप से ऐसा करते हैं, तो आपको बहुत ही जल्दी असर दिखने लगेगा आपके बाल लंबे भी होंगे, और घने भी होंगे उसके साथ-साथ सिल्की भी होंगे।

9. बालों को मजबूत तथा मुलायम बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी – Multani mitti for a strong, soft and Silky Hair

आप भली-भांति जानते हैं, कि मुल्तानी मिट्टी पूरे विश्व में कितनी ज्यादा प्रसिद्ध है, पूरे विश्व में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल अलग-अलग रूप में किया जाता है यदि आप भी अपने बालों को मुलायम तथा मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको मुल्तानी मिट्टी का उपयोग अपने बालों में भी करना होगा।

इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको एक कप मुल्तानी मिट्टी लेनी है और फिर सिर पर आपको इसमें अंडे का सफेद भाग अच्छे से मिला लेना हैस अपने बालों के अनुसार आप दो अंडे का सफेद भाग भी मुल्तानी मिट्टी मिट्टी में मिला सकते हैं, फिर आपको इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लेना है, उसके पश्चात इसे अपने बालों में ठीक ढंग से लगाना है।

और यह मिश्रण आप अपने बालों में कम से कम 1 घंटे तक लगा रहने दें, उसके पश्चात आप अपने बालों को शैंपू की सहायता से ठीक ढंग से धो लें यदि आप 1 हफ्ते में दो बार ऐसा करते हैं, तो 1 महीने के अंदर अंदर आपको अपने बालों में काफी फर्क दिखेगा आपके बाल काफी मुलायम होने शुरू हो जाएंगे, और इसके साथ-साथ आपके बाल घने तथा मजबूत भी होंगे।

Conclusion For a Strong, Long, Soft , Thick and Silky Hair-

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएं हैं, जिनसे आप अपने बालों का प्राकृतिक रूप से ध्यान रख सकते हैं, इस आर्टिकल में आपने जाना है कि Balo Ko Majboot Kaise Kare, Balo Ko Silky Kaise Kare, Balo Ke Liye Gharelu Nuskhe यदि अब भी बालों की सुरक्षा से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हो, तो आप हमसे कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं। धन्यवाद

Exit mobile version