- बालों की देखभाल के 7 बेस्ट घरेलू टिप्स | 7 Best Home Care Tips for Hair
- Homemade Tips for Hair Care in Hindi – बालों के लिए घरेलू उपाय?
- Home Care Tips for Hair No. 1 – हेयर ऑयल
- Home Care Tips for Hair No. 2 – कंडीशनर तथा अंडा
- Home Care Tips for Hair No. 3 – Honey and Olive Oil
- Home Care Tips for Hair No. 4 – Lemon and Olive Oil
- Home Care Tips for Hair No. 5 – Avocado
- Home Care Tips for Hair No. 6 – Beer व Eggs
- Home Care Tips for Hair No. 7 – Aloevira
- Home Care Tips for Hair Conclusion –
बालों की देखभाल के 7 बेस्ट घरेलू टिप्स | 7 Best Home Care Tips for Hair
आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से लोग अपने बालों को लेकर बहुत परेशान रहते हैं, क्योंकि उन्हें बालों के झड़ने से बहुत परेशानी होती है, प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तित्व की खूबसूरती उसके सिर के बालों से कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं पर, असंतुलित खान-पान, तनाव से भरी जिंदगी, धूल तथा मिट्टी, प्रदूषण तथा केमिकल वाले Hair Product’s ने लोगों के सिर के बालों का दम निकालकर रख दिया है।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि भागदौड़ भरी इस जिंदगी में अपने Balo
Homemade Tips for Hair Care in Hindi – बालों के लिए घरेलू उपाय?
यदि आप यह सोच रहें है कि Balo Ke Dekhbhal Kaise Kare, तो यह बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको किसी को पार्लर जाने की आवश्यकता नहीं है। यह काम आप अपने घर पर बैठकर भी बड़ी आसानी से कर सकते है। यहां हम आपको कुछ ऐसे 9 Hair Care Tips बताने जा रहे हैं, जो Balo Ki Dekhbhal Ke Liye काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Home Care Tips for Hair No. 1 – हेयर ऑयल
बालों की अच्छी देखभाल के लिए Hair Oil सबसे ज्यादा जरूरी है। नीचे हम आपको कुछ ऐसे तेलों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बालों के लिए काफी बेहतर साबित हो सकते हैं।
Olive Oil :
आप जानते ही होंगे कि ऑलिव ऑयल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह हमारे बालों से संबंधित कई प्रकार की समस्याओं में फायदेमंद साबित हो सकता है। वैज्ञानिकों के एक शोध के अनुसार जैतून का तेल बाल झड़ने, बालों की दो-मुंहे की समस्या तथा Hair Damage की समस्या में भी लाभकारी हो सकता है।
Virgin Coconut Oil:
हम आपको बता दें कि आपके बालों के लिए Virgin Coconut Oil भी लाभकारी माना जाता है। यह हमारे बालों को हाइड्रेट करता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड, विटामिन और खनिज बालों को पोषण देने का काम कर सकते हैं। यह हमारे बालों को झड़ने से रोकने के साथ-साथ हमारे बालों को सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचाने में भी काफी हद तक मदद करता है।
Almond Oil :
आपने बादाम के तेल के बारे में तो सुना ही होगा यह भी हमारे बालों के लिए काफी अच्छा माना जा सकता है। क्योंकि बादाम का तेल Fatty Acid के लिए एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत माना जाता है, और आपको पता ही है, कि फैटी एसिड बालों के बढ़ाने तथा उन्हें मजबूती देने में कितने मददगार माने जाते हैं।
Home Care Tips for Hair No. 2 – कंडीशनर तथा अंडा
Process Number -1
मुख्य सामग्री :
- दो अंडे
- दो चम्मच जैतून का तेल
- थोड़ा पानी
प्रयोग करने की विधि :-
- दो अंडे ले और उन दोनों अंडों को तोड़कर उनके पीले वाले हिस्से को कटोरी में डाल दें।
- अब आप इसमें जैतूल का तेल डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें।
- यदि जरूरत लगे, तो आप इसमें थोड़ा सा पानी भी मिक्स कर सकते हैं।
- फिर आप एक ब्रश ले और उस ब्रश की मदद से इस पैक को अपने सभी बालों पर अच्छे से लगाएं और करीब दो घंटे के लिए छोड़ दें।
- इसके पश्चात आप ठंडे पानी और शैंपू से अपने बालों को धो लें।
- आप हफ्ते में दो बार ऐसे कर सकते हैं, आपको काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा आपके बालों की मजबूती बढ़ेगी। और यदि आपके बाल टूटते हैं तो टूटने बहुत ही ज्यादा कम हो जाएंगे और एक समय ऐसा आएगा, कि आपके बाल बिल्कुल स्वस्थ हो जाएंगे।
Process – 2
मुख्य सामग्री :-
- दो अंडे
- चार चम्मच म्योनीज
- जैतून का तेल
प्रयोग करने की विधि :-
- सबसे पहले आप एक कटोरी लीजिए और इस कटोरी में अंडा तथा म्योनीज को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। और थोड़ा सा जैतून का तेल भी आप इसमें मिक्स कर सकते हैं।
- ब्रश की सहायता से आप इस पेस्ट को अपने बालों में अच्छी तरह लगाएं, और बालों में आपको यह पोस्ट इस तरीके से लगाना है, कि आपके बालों की जड़ों तक यह पेस्ट पहुंचे, क्योंकि जब यह पेट आपकी बालों की जड़ों तक पहुंचेगा, तभी है बालों को लाभ भी पहुंच जाएगा।
- इस पेस्ट को तकरीबन आधे घंटे तक अपने बालों में लगे रहने दें, और फिर उसके पश्चात शैंपू की सहायता से ठंडे पानी से अपना सिर धो लें।
- यह पेस्ट आप हफ्ते में कम से कम एक बार तो अवश्य यूज कीजिए, आपको बहुत ही जल्दी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
Home Care Tips for Hair No. 3 – Honey and Olive Oil
मुख्य सामग्री :-
- दो चम्मच शहद
- दो चम्मच जैतून का तेल
प्रयोग करने की विधि :-
- सबसे पहले आप एक कटोरी में और उस कटोरी में दो चम्मच शुद्ध शहद तथा दो चम्मच जैतून का तेल डालें।
- अब आप एक चम्मच की सहायता से इन दोनों को अच्छे से मिक्स करें, और उसके पश्चात अपने बालों में इस पेस्ट को धीरे धीरे लगाएं और बालों की हर एक जड़ तक यह पेस्ट पहुंचना चाहिए, तभी यह असरदार साबित होगा।
- इस पेस्ट को कम से कम 25 मिनट तक अपने बालों में ही लगे रहने दें, और उसके पश्चात एक शैंपू की सहायता से अपने बालों को अच्छी तरह धो लें, आप तकरीबन हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा कीजिए आपको बहुत ही जल्दी काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा, यदि आपके बाल टूटते हैं और काफी झड़ने भी लगे हैं या फिर आपके दो मुहे बाल हैं, तो यह उन सभी समस्याओं का इलाज है।
Home Care Tips for Hair No. 4 – Lemon and Olive Oil
यदि आपके सिर में बहुत ज्यादा खुजली रहती है या फिर आपके बालों में बहुत ज्यादा Dandruff हो गया है, तो आपको इसका प्रयोग करना चाहिए
मुख्य सामग्री :-
- दो चम्मच नींबू का रस
- दो चम्मच जैतून का तेल
प्रयोग करने की विधि
- आप एक कटोरी ले और उस कटोरी में दो चम्मच नींबू का रस डालें तथा दो चम्मच जैतून का तेल डालें उसके पश्चात एक चम्मच की सहायता से इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
- इन दोनों को अच्छे से विश करने के पश्चात आप अपने बालों में एक ब्रश की सहायता से यह पोस्ट अच्छी तरीके से लगाएं और इस पेस्ट को आपको बालों की जड़ों तक लगाना है, तभी आप को इसका फायदा मिलेगा।
- आप यह पेस्ट कम से कम 25 से 30 मिनट तक अपने बालों में लगाकर रखिए, और उसके पश्चात आप शैंपू की सहायता से अपना सिर धो लीजिए।
- ऐसा करने से आपको बहुत ही जल्दी आराम मिलेगा, और आपके बालों में बहुत ज्यादा खुजली होती है, तो इससे काफी हद तक आराम मिलेगा, क्योंकि नींबू में विटामिन सी होता है, जो बालों के लिए काफी अच्छा साबित होता है।
Home Care Tips for Hair No. 5 – Avocado
यदि आपके बाल बहुत ही ज्यादा उलझे हुए रहते हैं तो यह भी दी सिर्फ आपके लिए ही है, क्योंकि उलझे हुए बालों के लिए यह फायदेमंद साबित होता है।
मुख्य सामग्री :-
- एक एवोकाडो
- योगर्ट – एक कप
प्रयोग करने की विधि :-
- सबसे पहले आप एक एवोकाडो लाएं, जो कि आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा, फिर उस एवोकाडो को काटकर उसमें से बीज निकाल लें।
- अब आप इसे अच्छी तरह से मसल लें, और फिर इसमें योगर्ट को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को आपको अपने बालों में लगाना है, और इस पेस्ट को अपने बालों में कम से कम 40 से 45 मिनट तक लगाकर रखें, और यह सभी बालों पर एक समान लगाएं तभी आप को फायदा मिलेगा।
- इसके पश्चात आप अपने सिर को शैंपू के साथ धो ले, और उसके पश्चात अपने बालों में कंडीशनर भी लगाएं, इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा।
- यदि आप महीने में चार से पांच बार ऐसा करते हैं, तो आपको जल्दी ही उलझे हुए बालों से राहत मिलेगी।
Home Care Tips for Hair No. 6 – Beer व Eggs
मुख्य सामग्री :-
- फ्लैट बियर – आधा कप
- एवोकाडो ऑयल – एक चम्मच
- अंडा – एक
प्रयोग करने की विधि :-
- आप सभी सामग्री को एक कटोरी में एकत्रित कर लीजिए और उसके बाद इसे अच्छे से मिक्स कर ले आपको इसे बिल्कुल पतला Paste बनाना है
- जब आप यह पेस्ट बना लें तो उसके पश्चात आपको इसे अपने बालों में लगाना है और आपको यह पेस्ट बालों में अच्छे तरीके से लगाना है ताकि आपके सभी वालों पर यह पेस्ट लग जाए
- इस पेस्ट हो आप तकरीबन 30 मिनट तक अपने वालों पर लगा कर रखी है उसके पश्चात शैंपू से अपने बालों को धो लीजिए, और फिर कंडीशनर भी कीजिए
- यदि आप ऐसा हफ्ते में एक बार करते हैं, तो आपको घने बालों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा
Home Care Tips for Hair No. 7 – Aloevira
- यदि आपके बाल बहुत अधिक टूटते हैं, तो आप इस Process को Follow कर सकते हैं।
मुख्य सामग्री :-
- प्याज तीन से चार
- एलोवेरा जेल
प्रयोग करने का तरीका :-
- सबसे पहले आप एक कटोरी लीजिए, और उसमें तीन से चार प्याज का रस निचोड़ लीजिए, उसके पश्चात आप उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाइए अब आप इसे अच्छे से मिक्स कर लीजिए, और एक पेस्ट के रूप में तैयार कीजिए।
- अब आपको इस पेस्ट को अपने बालों में ठीक ढंग से लगाना है, ताकि आपके हर एक बालों की जड़ों तक यह पेस्ट पहुंचे सके।
- आपको इस पेस्ट को 25 से 30 मिनट तक अपने बालों में लगाकर रखना है, उसके पश्चात जब यह सूखने लगे तो आप अपना सिर शैंपू से धो लीजिए, और शैंपू से धोने के साथ-साथ आप अपने बालों में कंडीशनर भी लगाइए।
- यदि आप ऐसा एक हफ्ते में दो बार करते हैं, तो आपको बहुत ही कम समय में बाल टूटने की समस्या का समाधान मिल जाएगा।
Home Care Tips for Hair Conclusion –
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बालों की हर एक प्रकार की समस्या से निजात कैसे पाएं यह बताया है, इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना है, कि Balo Ki Care Kaise Kare तथा Balo Ki Health Care और Balo Ki Dekhbhal Kaise Kare तथा Balo Ko Lambe Kaise Kare यदि अब भी कोई ऐसा सवाल रह गया हो, जिसका आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से जवाब ना मिला हो, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, हम आपको उसका जवाब अवश्य देंगे। धन्यवाद