- फोड़े और फुंसी (boils and pimples Introduction)
- फोड़ा और फुंसी क्या हैं? (What are boils and pimples)
- फोड़े एवं फुंसी के प्रकार (Types of boils and pimples)
- What are the causes of boils and pimples ? – फोड़ा फुन्सी होने के क्या कारण हैं ?
- What are the 13 Home Remedies for boils and pimples ? – फोड़ा फुन्सी ठीक करने के 13 घरेलु उपचार ?
- निष्कर्ष(Boils and Pimples Conclusion)
फोड़े और फुंसी (boils and pimples Introduction)
दोस्तों Boils and Pimples आजकल आम समस्या है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं fode aur funsi kya hai? इसके अलावा इसमें आप Fode aur funsi ke Karan और Fode aur funsi ke gharelu upay के बारे में भी जाने में जो काफी आसान और असरदार है।
यह कोई बीमारी नहीं वरन आम समस्या है जो गर्मी में या कभी भी हो सकता है। इसका कोई निमित्त समय नहीं यह कभी भी हो सकता है अथवा किसी भी वजह से हो सकता है मगर फुंसी होना या उसके दर्द को सहना कोई आम बात नहीं इस स्थिति में मनुष्य को बहुत असहनीय दर्द से गुजरना पड़ता है। फुंसी ज्यादातर बैक्टीरिया के वजह से आता है। इसलिए हमें अपने आप को और जहां फुंसी होती है उस जगह को अच्छे से साफ रखना होगा।
फुंसी एक छोटे से दाने के जैसा होता है जो कभी-कभी हमारे शरीर के किसी भी जगह पर आ जाता है। इसके लिए कोई निश्चित जगह नहीं होती है। सामान्यत: यह छोटा सा ही होता है जो देखने में एक छोटी सी गांठ की तरह होता है या फिर उसे हम लोग पिंपल्स के आकार का भी समझ सकते हैं।
फोड़े एवं फुंसी के प्रकार (Types of boils and pimples)
अब हम आपको बताने वाले हैं fode aur funsi kitne prakar ke hote Hain यानी कि types of boils and pimples. आइए हम जानते हैं फोड़े एवं फुंसी के प्रकार के बारे में जो निम्नलिखित है-
• चेहरे पर जो फुंसी(Pimples) होती है, वह सफेद रंग की होती है। यह नाक पर या आंख के नीचे यह गालों के ऊपर भी हो सकता है।
• घुटने अथवा जांघों के पास ज्यादातर मात्रा में पसीना होने की वजह से फुंसी एवं फोड़ा हो जाता है इस समय पर आप अपने घुटने एवं जांघों को अच्छे से साफ करें। इस से फुंसी और फोड़ा होने का खतरा कम रहेगा।
• नमी और पसीना लंबे समय तक बरकरार रहने से आपके underarms अथवा ब्रेस्ट के नीचे फुंसी हो जाती है।
• ज्यादातर बारिश के मौसम में भीगने के बाद आपकी आंखों के नीचे infection से भी आपको फुंसी हो सकती है इसे आम भाषा में हम गुहेरी कहते हैं।
What are the causes of boils and pimples ? – फोड़ा फुन्सी होने के क्या कारण हैं ?
Fode aur funsi hone ke Karan कई प्रकार के होते हैं, जिसके कारण हमारी त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है और कहीं ना कहीं सुंदरता छिप जाती है। तो दोस्तों यहां हम आपको बताने वाले हैं कि फोड़े और फुंसी के प्रमुख कारण क्या है तथा किस प्रकार से हमारी दैनिक दिनचर्या से होने वाली परेशानियां हमें फोड़े फुंसी जन्म देती है।
Boils and Pimples होने के निम्नलिखित कारण है-
• अत्याधिक प्रदूषण:
हमलोग जानते हैं कि आजकल हमारे आसपास बहुत ज्यादा प्रदूषण रहता है जिसकी वजह से हमारी त्वचा पर बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाते हैं। इसी वजह से हमारी त्वचा पर दाने और फुंसी(Boils and Pimples) हो जाते हैं।
• मसालेदार भोजन का सेवन:
कभी बहुत ज्यादा तेल मसाले वाले खाने को खाने से भी हमारी त्वचा पर फुंसी निकल जाते हैं। ज्यादातर दाना और फुंसी(Boils and Pimples) युवा वर्ग के लोगों के त्वचा पर ज्यादा ही होता है। हमारी जो आजकल की पीढ़ी है वह अपने खानपान पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती हैं।
उन्हें घर का खाना के अलावा बाहर कहीं भी खाद पदार्थ जैसे बर्गर, पिज्जा, कोल्ड ड्रिंक्स इत्यादि चीजें बहुत अच्छी लगती हैं। खासकर युवा लड़कियां जो होती हैं, वह ज्यादा तीखी, चटपटी और मसालेदार खाने को पसंद करती हैं जिसकी वजह से उन्हें पेट में में काफी दर्द का सामना करना पड़ता है और उनकी त्वचा पर दाने और फुंसी निकल आते हैं।
• अस्वस्थ भोजन का प्रयोग:
कई बार आ स्वस्थ भोजन हमारे चेहरे के लिए घातक होते हैं क्योंकि इससे फोड़े और फुंसी निकल आते हैं। यह दाने और फुंसी(Boils and Pimples) हमारे युवा वर्ग की लड़कियों की त्वचा की खूबसूरती को बर्बाद करके रख देती है। कभी-कभी तो उनकी त्वचा पर उनके निशान भी रह जाते हैं, जो कि फुंसी ठीक होने के बावजूद भी उनकी त्वचा पर से नहीं जाते हैं।
अब हम लोग जानते हैं फुंसियों को ठीक करने के घरेलू उपचार या इनकी रोकथाम के लिए हम अपने घर पर क्या इस्तेमाल कर सकते हैं। फोड़े और फुंसी को ठीक करने के लिए सबसे पहले तो हमें यह जानना होगा और यह निश्चित करना होगा कि हमें अपनी त्वचा पर से फुंसियों को मिटाना है जिसके लिए हमें थोड़ी मेहनत भी करनी होगी।
What are the 13 Home Remedies for boils and pimples ? – फोड़ा फुन्सी ठीक करने के 13 घरेलु उपचार ?
fode aur funsi Ko dur karne ke gharelu upay कुछ इस तरह से हैं-
- फुंसियों को ठीक करने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि हमें अपनी त्वचा की सफाई का खास ध्यान रखना होगा।
- फुंसियों को ठीक करने के लिए हमें हमारी त्वचा पर ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि हमारी त्वचा को थोड़ी शीतलता प्रदान करे।
- अगर त्वचा पर फुंसी होगया हो तो गुलाब जल का इस्तेमाल करने से भी हमारी त्वचा को राहत मिलती है।
- चेहरे पर हुए फुंसी के लिए अगर चंदन का लेप लगाया जाए उससे फुंसी का आकार छोटा होकर धीरे-धीरे खत्म हो जाता हैं।
- जिस त्वचा पर फुंसी हुआ हो वहां पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाने से भी फुंसी में राहत मिलती है और फुंसी धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं,और उसका जलन भी कम हो जाता है क्योंकि मुल्तानी मिट्टी का जो तासीर होता है वह हमारी त्वचा को ठंडक प्रदान करती है जिससे फुंसी के कारण होने वाली जो जलन है जो खुजली होती है वह धीरे-धीरे मुल्तानी मिट्टी लगाने से खत्म हो जाती हैं और हमें सुकून मिलता है।
- कभी-कभी यह जो फुंसी होते हैं वह हमारी त्वचा पर घाव का रूप ले लेते हैं जिसके लिए अगर तूत मलंगा को फूलाकर एक सूती कपड़े में लगाकर उसे उस जाने वाले स्थान पर या फिर कह सकते हैं फुंसी वाली जगह पर लगा दिया जाए तो वह फुंसी 24 घंटे के अंदर पक्के फूट जाती है जिससे हमें काफी राहत मिलती है।
- फुंसी पर दाब का पानी जिसे हम लोग नारियल पानी भी बोलते हैं लगाने से फुंसी में काफी राहत मिलता है।
- फुंसी वाले स्थान पर बर्फ का टुकड़ा एक सूती कपड़ा में लपेट कर उस जगह को सेकने से भी फुंसी से जो जलन हमारी त्वचा पर होती है उस से त्वचा को राहत मिल जाती है और फुंसी भी धीरे-धीरे छोटा होकर खत्म हो जाता है।
- फोड़ा और फुंसी पर नारियल का तेल लगाने से भी काफी लाभ मिलता है क्योंकि नारियल के तेल में बैक्टीरियल इनफेक्शन को खत्म करने की क्षमता होती है जो कि काफी हद तक फोड़े और फुंसी में राहत देता है अगर नारियल के तेल में कपूर को मिलाकर फोड़े और फुंसी पर लगाया जाए कम से कम दिन में 2 बार तो 1 हफ्ते में फोड़े और फुंसी लगभग लगभग जड़ से खत्म हो जाते हैं।
- दही में हल्दी मिलाकर फोड़े और फुंसी पर अगर लगाया जाए तो वह भी काफी हद तक फोड़े और फुंसी से काफी हद तक आराम मिलता हैं।
- एलोवेरा जेल भी Boils and Pimples को ठीक करने में हमारी बहुत मदद करता है फोड़े और फुंसी वाले स्थान पर अगर एलोवेरा जेल लगाया जाए तो वहां के फोड़े और फुंसी तो खत्म हो ही जाते हैं साथ ही साथ त्वचा में नमी भी आ जाती है और त्वचा की स्वास्थ्य में काफी असर पड़ता है त्वचा का स्वास्थ्य काफी हद तक अच्छा हो जाता है और त्वचा में चमक भी आ जाती है।
- अगर घरेलू उपचार से फुंसी में कोई आराम ना मिल रहा हो तो हमें तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए क्योंकि कभी-कभी Boils and Pimples कई बीमारियों के लक्षण भी होते हैं क्योंकि जैसा कि आप लोग सभी जानते हैं कि आजकल कई तरह की नई नई बीमारियां आ रही हैं जिनके लक्षण को पहचानना बहुत मुश्किल होता है इसीलिए अगर घरेलू उपचार करने के बाद भी अगर हमारी त्वचा पर से फोड़े और फुंसी सही नहीं हो पा रहे हो तो हमें डॉक्टर की सहायता लेनी चाहिए उनके देखरेख में दवाइयां लेनी चाहिए जिससे हमारी त्वचा पर होने वाली फुंसियों में हमें काफी राहत मिलता है।
- कभी-कभी फुंसी हमारे शरीर के प्राइवेट पार्ट्स में भी हो जाते हैं जो कि हमें काफी दर्द देते हैं और काफी तकलीफ देते हैं इसीलिए इनको कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और अपने प्राइवेट पार्ट की हमेशा साफ सफाई करती रहनी चाहिए ताकि वहां पर किसी भी तरह की बैक्टीरियल इनफेक्शन ना हो और वहां पर फोड़े फुंसी ना निकले अगर यह ज्यादा हो जाए तो हमें डॉक्टर से परामर्श लेकर कुछ दवाइयों का इस्तेमाल करके उसे जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए। कभी-कभी तो स्किन जब बहुत ज्यादा सुखी हो जाती है तो उससे भी फोड़े और फुंसी निकल आते हैं इसीलिए हमें अपनी त्वचा पर नमी को हमेशा बरकरार रखना चाहिए और उसके लिए हमें हमेशा घरेलू चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि बाहरी चीजें जैसे कि कॉस्मेटिक्स की चीजें क्रीम पाउडर फाउंडेशन इन चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा में बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है
और इनकी प्राकृतिक ज्योतिष का टेक्चर होता है प्राकृतिक बैलेंस होता है हमारी त्वचा का वह बिगड़ जाता है जिसकी वजह से वजह से त्वचा पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है इसीलिए हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि हम कम से कम में सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल करें ताकि हमारी त्वचा स्वस्थ और सुंदर दिखे।
निष्कर्ष(Boils and Pimples Conclusion)
आज हमने जाना Boils and Pimples के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है और हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा। फिर आपकी कोई भी यह किसी प्रकार की जानकारी हो तो हमें कांटेक्ट के जरिए कमेंट के जरिए हमसे जुड़ें और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके बताएं और हम आशा करते हैं की हमने जो कुछ भी आपको बताया है वह सब आप घर पर ही इस्तेमाल करेंगे।